SKILLING IS IMPERATIVE FOR VIKSIT BHARAT 2047

SKILLING IS IMPERATIVE FOR VIKSIT BHARAT 2047

Chandigarh November 16, 2024

For Detailed

UIAMS, Panjab University concluded 30 hours Skill Enhancement Course on “Data Visualization with Excel, Tableau, and Power BI” today. The course was organised in association with Centre for Skill Development and Entrepreneurship, Panjab University. The chief guest of the valedictory function was Prof. Savita Bhatnagar, Director (RD&C). In her valedictory address she said that such courses are crucial for MBA students because it equips them with essential skills to navigate the data-driven landscape of modern business. In today’s competitive environment, businesses generate vast amounts of data, and the ability to interpret and present this data in a clear, actionable format is invaluable for decision-making. MBA students, who are future business leaders and managers, need to understand not only how to analyze data but also how to communicate insights effectively to stakeholders across different functional areas. She further said skilling, upskilling and reskilling is the mandate for Skill India program and such skilling courses will  contribute towards the Viksit Bharat 2047.

Prof. Monika Aggarwal, Director, UIAMS extended formal welcome and highlighted that the basic premise for initiating this course was to give a student’s a hands-on experience with three of the most widely used data visualization tools in the business world: Excel, Tableau, and Power BI as these skills are particularly important when dealing with senior management, clients, or investors, where clear and impactful data presentation can drive business strategies. The course will enable the participants to turn complex datasets into strategic insights empowers students to take a more analytical and evidence-based approach in their roles, giving them a competitive advantage in the job market.

Prof. Suveera Gill, Honorary Director, CSDE, Panjab University read the report of the course Participants delved into Excel formulas and functions, explored the interactive Tableau interfaces, and mastered the capabilities of Power BI. She said in each session the resource persons ensured hands-on training, providing practical exposure that complements theoretical understanding. This holistic approach has equipped participants with skills that are not only relevant but also critical for effective decision-making in today’s fast-paced world.

Prof. Sarbjit Singh, Dr. Monika Sharma, UIET, Prof. Veenu Mangat and Dr. Akashdeep from UIET and Dr. Vandita kakkar from Centre for Skill Development and Entrepreneurship were the resource persons. Dr. Naveen Kumar, Dr. Manjushri Sharma and Dr. Rachita Sambyal were the course coordinators from UIAMS. Ms. Kanika, Ms. Mona and Mr. Arshdeep were the research scholars coordinators from UIAMS.

The participants felt that the course will help them in all domains wherever they will be employed, whether in marketing, finance, operations, HR, supply chain or strategy. They learnt how to make sense of data to identify trends, forecast outcomes, and solve real-world business problems. Ultimately, mastering data visualization will enable them to make more informed decisions, contribute to their organizations’ success, and excel in leadership positions.

https://propertyliquid.com

SKILLING IS IMPERATIVE FOR VIKSIT BHARAT 2047

The 7th International Medical Olympiad Conference (IMOA) commenced at Panjab University.

Chandigarh November 16, 2024

For Detailed

The Centre for Nuclear Medicine is organising the conference on “Global Health: Emerging Trends and Future Challenges,”. It is aimed to highlight recent advancements and pressing issues in the healthcare sector.

The Chief Guest of the occasion, Prof. A. Ravinder Nath, Vice Chancellor, Central University of Kashmir, delivered an insightful address highlighting current challenges in healthcare and emphasised the necessity for innovative solutions and global collaboration.

In the keynote address by Prof. Ashish Gulia, Director of the Homi Bhabha Cancer Hospital and Research Centre, the role of Tata Memorial Centre in Improving Cancer Care in India was highlighted.

The event was graced by Prof. Y.P. Verma, Registrar, Panjab University, whose presence underscored the institution’s commitment to advancing medical research and education.

Over the next three days, the conference will host scientists and researchers from various countries, including the United States, Serbia, Greece, Japan, Oman, and Mauritius and shall engage in thematic discussions.

“This conference is not just limited to scientific advancements but shall also serve as a platform for collaborations and fostering connections” said Dr. Vijayta D. Chadha, the Organizing Secretary and Chairperson of the Centre for Nuclear Medicine.

Dr. Suresh Sharma, President IMOA encouraged the participants to engage in meaningful discussions that can inspire new solutions and promote equity across the world.


https://propertyliquid.com

SKILLING IS IMPERATIVE FOR VIKSIT BHARAT 2047

SC Judges Mr. Justice B.R. Gavai and Mr. Justice Surya Kant address 6th PU Law Convocation

Chandigarh November 16, 2024

For Detailed

Panjab University (PU), Chandigarh successfully organised its 6th Law Convocation at Gymnasium Hall, PU Campus, here today, where more than 650 students were awarded law degrees.

The 6th Law Convocation was honoured by the captivating presence of legendary Guests. It commenced with the arrival of distinguished guests Chief Guest Hon’ble Mr. Justice B.R. Gavai, Judge, Supreme Court of India, Hon’ble Mr. Justice Surya Kant, Judge, Supreme Court of India; Hon’ble Mr. Justice Sheel Nagu, Chief Justice, Punjab and Haryana High Court and was followed by Academic Procession and University Anthem.

Director, UILS, Prof. Shruti Bedi, and Prof. Dr. Vandana Arora, Chairperson, Department of Laws felicitated the eminent guests of honour and extended a warm welcome to all.

PU Vice Chancellor Prof. Renu Vig inaugurated the 6th Law Convocation with her opening address, declared the convocation open and elaborated on the purpose of education, building strong character, handling various challenges of life and becoming financially independent.

Thereafter, the Chief Guest, Hon’ble Mr. Justice B.R. Gavai, Judge, Supreme Court of India, added distinction to this occasion with his opening speech, The Chief Guest elevated the spirit of this event with his awe-inspiring dialogue with listeners. Hon’ble Mr.  Justice Surya Kant congratulated the students on the culmination of years of hard work and focused on the importance of working at the grassroots level, especially the district courts, in cultivating better professional skills.

Hon’ble Mr. Justice B.R. Gavai, Judge, Supreme Court of India in his convocation address focused on Championing justice for marginalised, the importance of hardwork and motiviated the students to aim for higher goals in life. He also highlighted the possibility of working in the new emerging areas where lawyers can hone their skills.

This remarkable event was carry forwarded by (DUI nominee) Professor Davinder, former Chairperson Department of Laws, who awarded the degrees to the Post graduate & graduate students. Special awards & Honours were conferred by the Chief Guest Hon’ble Mr. Justice B.R. Gavai, Judge, Supreme Court of India.

Like every sunset brings the promise of a new dawn; It was concluded by a formal vote of thanks by well-regarded director, UILS. This high-standing Convocation of Panjab University, well thought-out by highly regarded Director/Professor of UILS, Panjab University, Prof. Shruti Bedi; reflected her commitment in nurturing skillful individuals; prepared to excel in every field and contribute in the holistic growth of society.

6th Law Convocation was successfully declared closed by Honourable Vice Chancellor Prof. Renu Vig in high spirits; it was solemnised with National Anthem.

The convocation ceremony became a momentous occasion where students, faculty, family, and friends celebrated the academic achievements of students. Panjab University expressed many congratulations to their accomplishments. Panjab University celebrated the Academic excellence and achievement of over 650 graduating students from the University Institute of Legal Studies; Department of Laws and the Regional Centers of Panjab University, Chandigarh.

https://propertyliquid.com

SKILLING IS IMPERATIVE FOR VIKSIT BHARAT 2047

*हरियाणा के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री ने आज सेक्टर-5 के राष्ट्रीय सरस मेले का किया विधिवत उद्घाटन*

*श्री पंवार ने लगभग 63 करोड रुपये की राशि  के चैक  सैल्फ हैल्प ग्रुप को किए वितरित* 

*विकास मंत्री ने लखपति दीदी के स्टाल का अवलोकन कर उनकी प्रशंसा की और उनके साथ फ़ोटो  करवाया*

– श्री पंवार ने दस राज्यों से आए स्वयं सहायता समूह की बहनों द्वारा तैयार किया गया पारंपरिक भोजन का भी चखा स्वाद

For Detailed

प्ंाचकूला, 16 नवंबर- हरियाणा के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री डाॅ कृष्ण लाल पंवार ने आज सेक्टर-5 के परेड ग्राउंड में 15 नवंबर से 26 नवंबर 2024 तक चलने वाले राष्ट्रीय सरस मेले का विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर श्री पंवार ने  लगभग 63 करोड रुपये की राशि के चैक चार जिला के 1354 सैल्फ हैल्प ग्रुप को वितरित किए। 

इस अवसर पर पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल, कालका की विधायक शक्ति रानी शर्मा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता मौजूद थे।

हरियाणा के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री डाॅ कृष्ण लाल पंवार ने मेले में लगे सभी स्टाॅलों का निरीक्षण किया और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों की तारीफ की। 

श्री पंवार ने दस राज्यों से आए स्वयं सहायता समूह की बहनों द्वारा तैयार किया गया पारंपरिक भोजन का भी स्वाद चखा। उन्होंने कहां कि ग्रामीण महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पाद उनकी मेहनत, रचनात्मकता व स्वालंबन का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि हरियाणा में लगभग 60 हजार स्वयं सहायता समूह कार्य कर रहे है, जिनके माध्यम से 6 लाख परिवार अपनी आजीविका चला रहे है। इन समूहों के माध्यम से ग्रामीण परिवारों की आर्थिक  स्थिति में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। उन्होनंे बताया कि एचआरएमएल का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को स्वालंबी और उनके उत्पादों को व्यापक बाजार उपलब्ध कराना हैं। सरस मेले के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को एक बडा प्लेटफार्म सरकार उपलब्ध करवा रही है ताकि वे अपने उत्पादों का देश व प्रदेशभर में दिखा सके व बिक्री कर सके। उन्होंने बताया कि इन महिलओं का हुनर और मेहनत राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत करने का सरस मेला एक महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने बताया कि सरस मेले का आयोजन ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करता है और शहरी उपभोक्ताओं को ग्रामीण क्षेत्र के अनूठे उत्पादों से भी परिचित कराता हैं। उन्होंने बताया कि स्वयं सहायता समूह की महिलाएं प्रदेश में हरियाणा सरकार द्वारा  234 कैंटिने चला कर उपभोक्ताओं को सस्ते दामों पर व्यंजनों को खिला रही है।  श्री पंवार ने जिन गांवों में स्वयं सहायता समूह की संख्या कम हैं उनमें और महिलाओं को जोडकर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की संख्या बढाने की अपील करी। 

उन्होंने बताया कि अब तक 1700 करोड रुपये की राशि स्वयं सहायता समूह को उपलब्ध करवाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि हरियाणा में 3 लाख लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से एक लाख लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि सभी पंचायतों में सांस्कृतिक मंडल खोलने का भी निर्णय लिया हैं। पानीपत हैंडलूम में राज्य स्तरीय मेले के माध्यम से ग्रामीण महिलओं को  ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्होंने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 28 जुलाई 2024 को पूरे देश के राज्यों की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से सीधे बात की थी और उनकी मंन्सा है स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को नए नए उत्पादों की टेनिंग देकर उनको स्वालंबन की ओर अग्रसर करना है। 

इस अवसर पर हरियाणा ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री डाॅ कृष्ण लाल पंवार ने हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की लखपति दीदीयो मीना, मानता शर्मा, परमजीत, उषा रानी, राधा रानी, सुलोचना की भूरी भूरी प्रशन्नसा की और उनके साथ एक सामुहिक फोटो भी खिचवाया। हरियाणा के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री डाॅ कृष्ण पंवार ने सम्मान समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिलाओं का पुरस्कार देकर सम्मान किया। इस अवसर पर हरियाणा लोक संस्कृति उत्थान ट्रस्ट की टीम द्वारा हरियाणा की सांस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की उपस्थिति ने सभी दर्शकों की ताडियां बटौरी। 

श्री पंवार ने सौरभ अत्री को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। मेले में चार जिला की महिलाओं ने अपने उत्पाद के अनुभव और सफल आजीविका बारे साझा किए।

हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ अमरेंद्र कौर ने विस्तार से हरियाणा के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री को स्वयं सहायता समूह के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डाॅ अमरेंद्र कौर ने बताया कि इस मेले में देशभर से 10 राज्य के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने भाग लिया और सरस मेले के लगभग 200 स्टाॅलों के माध्यम से अलग अलग राज्य की महिलाओं ने अपने प्रोडैक्ट लांच किए। मेले के मुख्य आकर्षण हस्तशिल्प और हस्तनिर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी ग्रामीण महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पाद जैसे हैंडीग्राफ्ट, जैविक उत्पाद, पारंपरिक परिधान, घरेलू सजावट की वस्तुए, फूडकाॅट, विभिन्न राज्यों से आए स्वादिष्ट पारपरिक व्यजनों का स्वाद लेने का अवसर, सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोकनृत्य, संगीत और नाटक प्रस्तुतियां ग्रामीण भारत की समृद्ध संस्कृति धरोहर का दर्शाती है। मेले लोगो को कश्मीर के सूखे मेवे भी उपलब्ध करवाए जा रहे है। 

उन्होंने बताया कि उद्घाटन समारोह में हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, स्वयं सहायता समूह की 22 जिलों से आई 3 हजार से अधिक महिलाएं, मेले में विभिन्न राज्यों से आए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया, जिससे न केवल ग्रामीण महिलाओं को बाजार मिला बल्कि शहरी उपभोक्ताओं को भी ग्रामीण उत्पादों को  देखने व खरीदने का अवसर मिला। 

इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला गौरव चैहान, जिला परिषद के सीईओ गगनदीप सिंह, बीजेपी के वरिष्ट नेता एवं समाजसेवी श्यामलाल बंसल, मीडिया के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय आहुजा, श्रीमती अंजू, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष हरेद्र मलिक,  मंडल अध्यक्ष जेपी जांगडा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

SKILLING IS IMPERATIVE FOR VIKSIT BHARAT 2047

पत्रकारिता सच्ची व तथ्यों पर आधारित व लोगों की भलाई के लिए होनी चाहिए-श्यामलाल बंसल

-राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में प्रसिद्ध समाज सेवी एवं उद्योगपति ने मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत

-पत्रकारिता एक कठिन कार्य, पत्रकारों को जान जोखिम में डालकर भी करना पड़ता है कार्य- नगराधीश

For Detailed

प्ंाचकूला, 16 नवंबर- राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर आज लघु सचिवालय के सभागार में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में प्रसिद्ध समाज सेवी एवं उद्योगपति श्यामलाल बंसल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता सच्ची व तथ्यों पर आधारित व लोगों की भलाई के लिए होनी चाहिए।
इस अवसर पर नगराधीश श्री विश्वनाथ ने विशिष्ठ अतिथि के रूप में व प्रदेश मीडिया उपाध्यक्ष संजय आहुजा ने शिरकत की।
इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री बंसल ने सभी पत्रकार व छायाकारों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होनंे कहा कि 1 नवंबर 1966 को हरियाणा का उदय हुआ था और 16 नवंबर से हम लगातार प्रेस दिवस मना रहे है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले महर्षि नारद मुनि ने पत्रकारिता का आरम्भ किया था। उन्होंने दुराचारियों का विनाश करने के लिए खबरों को राक्षसों से देवताओं तक पंहुचाने का कार्य शुरू किया, जिससे की देवताओं ने बड़ी बड़ी मन्सा रखने वाले व देवताओं पर राज करने वाले राक्षसों का अंत किया। उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी ने आपातकाल घोषित किया था उस दौरान भी मीडिया बंधुओं ने निष्पक्षता और निर्भिकता से पत्रकारिता करते हुए लोगों तक सारी बाते पंहुचाने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान भी मीडिया बंधुओं ने किसानों के बीच में जो गलत लोग घुुस आये थे उन्हें चिन्हित कर पुलिस, प्रशासन व लोगों को अवगत करवाया था।
राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर नगराधीश श्री विश्वनाथ ने कहा कि पत्रकारिता एक कठिन कार्य है। कई बार पत्रकारों को जान जोखिम में डालकर भी पत्रकारिता करनी पड़ती है। वर्तमान समय में पत्रकारिता में काफी बदलाव आये है। आज सोशल मीडिया ब्लाॅग, डिजिटल व ब्राॅडकास्ट के उदय ने भौगोलिक बाधाओं को तोड़ते हुए समाचार के दायरे में विस्तार किया है। उन्होंने कहा कि प्रेस को विश्वनियता और स्टीकता व तथ्यों पर आधारित पत्रकारिता कर लोगों की भलाई के लिए कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आजादी के समय पत्रकारिता एक व्यवसाय न होकर लोगों में राष्ट्र की भावना को जागरूक करना पत्रकारिता का लक्ष्य था, जिससे देशभक्तों ने अंग्रेजों को भारत से खदेड कर स्वतंत्रता प्राप्त की।
इस मौके पर कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए जिला सूचना एवं लोक संपर्क अधिकारी श्री राजेश कुमार को मुख्यातिथि व नगराधीश ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर चेंजिंग नेचर आॅफ प्रेस थीम विषय पर वरिष्ठ पत्रकार श्री सत्यनारायण गुप्ता, केसी मलकानिया, एसके जैन एवं शिक्षाविद जयबीर सिंह ने अपने विचार एवं अनुभव संगोष्ठि में सांझा किये।
इस अवसर पर इलैक्ट्रोनिक व प्रिंट मीडिया संवाददाता उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com