Panjab University, Chandigarh Makes Significant Improvement in QS University Asia 2025 Rankings

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम सर्कल फोरम जिला के उपभोक्ताओं की शिकायतों की 5 नवम्बर को करेगा सुनवाई

For Detailed

पंचकूला, 2 नवम्बर– उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम सर्कल फोरम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही दिनांक 05 नवम्बर, 2024 (मंगलवार) को सुबह 11.30 बजे से अधीक्षण अभियंता, पंचकूला के कार्यालय, एससीओ नंबर-96, पहली मंजिल, सेक्टर-5, पंचकूला में की जाएगी । इस दौरान केवल पंचकूला जिला के उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई की जाएगी।


मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं । बहरहाल, मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।


सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया जाता है कि अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं ।

https://propertyliquid.com

Panjab University, Chandigarh Makes Significant Improvement in QS University Asia 2025 Rankings

तृतीय पंचकूला पुस्तक मेले का उद्घाटन करेंगे मुख्यमंत्री हरियाणा श्री नायब सिंह सैनी

एक भारत श्रेष्ठ भारत का वाहक बनेंगी किताबें
इन्द्र धनुष आडिटोरियम परिसर में तृतीय पंचकूला पुस्तक मेला 4 से 10 नवम्बर ज्ञान की रोशनी से रोशन होता हरियाणा।
8 से अधिक विभाग का संयुक्त प्रयास है ये पुस्तक मेला: पी के दास
इतिहास साहित्य और कला का संगम होगा तृतीय पंचकूला मेला।
किताबें बुला रही है चलो इन्द्र धनुष नारे के साथ लगेगा पंचकूला पुस्तक मेला।

पंचकूला 02 नवम्बर, 2024

For Detailed


माननीय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी का सपना एक भारत श्रेष्ठ भारत की अवधारणा को साकार करने के लिए ऊर्जा संस्कृति समिति की पहल पर ऊर्जा विभाग हरियाणा, पर्यावरण विभाग, पुलिस विभाग एवं एच एस वी पी, के सानिधय में अक्षय ऊर्जा विभाग पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, संस्कृति विभाग, महिला बाल विकास, परिवहन विभाग, जिला प्रशासन एवं नगर निगम पंचकूला की संयुक्त पहल पर हिन्दी, अंग्रेजी, पंजाबी भाषा के 100 से अधिक प्रकाशको की किताबों की दुनिया पंचकूला के नागरिक समाज के लिए प्रदर्शित की जा रही है। हरियाणा एवं ऊर्जा संस्कृति समिति के संरक्षक श्री पी के दास ने पुस्तक मेले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि किताबें श्रेष्ठ समाज की रचना का आधार है। आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर समाज के सभी आयु समूह के लिए किताबों को जीवन का हिस्सा बनाना आज़ादी के रंग किताबों के संग की अवधारणा को साकार करने जैसा है। उन्होने कहा कि हरियाणा दिवस एवं दीपावली जैसे उत्सवों के अवसर पर मेले में प्रतिदिन विमर्श कार्यशाला और रंगमंच के माध्यम से समाज को चिन्तनशील बनाने के लिए कई आयोजन किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि इस 7 दिवसीय पुस्तक मेले का उद्घाटन हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी सोमवार को सुबह 10:00 बजे करेगे। ऊर्जा संरक्षण, प्रकृति रक्षा का संस्कार, साईबर युग में किताबें, सडक सुरक्षा जीवन रक्षा, महिला सशक्तिकरण में साहित्य की भूमिका जैसे विषयो के माध्यम से प्रतिदिन युवाओं से संवाद होगा। बाल मंडप पवेलियन में चित्रकला पुस्तक प्रश्नोत्तरी, समूह गीत, नृत्य, रागनी, कवि गोष्टी जैसी गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। आर्ट एजुकेशन में प्रसिद्ध चित्रकार विशेष हिस्सेदारी निभा रहे है। पंचकूला पुस्तक मेले में हरियाणा की क्रिएटिव ब्यूरोक्रेसी की कृतियों के साथ प्रकृति रक्षा में किताबें विशेष रूप से प्रदर्शनी है। मेले में लेखक से मिलिए साहित्य चौपाल फिल्म प्रदर्शन विशेष आकर्षण के केन्द्र रहेगे। भारत की साहित्य अकादमी, नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के साथ हरियाणा की साहित्य अकादमी, ग्रन्थ अकादमी, पंजाबी अकादमी, संस्कृति अकादमी, उर्दू अकादमी विशेष गतिविधियों के आयोजन के साथ अपने.अपने स्टाल के माध्यम से पुस्तक प्रदर्शनी में विशेष हिस्सेदारी निभा रहे है। इतिहास एवं संस्कृति अकादमी की तरफ से इतिहास के पन्ने पर हरियाणा के सेनानी विषय पर युवाओं के लिए रचनात्मक शिविर आयोजित किया जा रहा है। नेशनल बुक ट्रस्ट एवं एनसीईआरटी द्वारा शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा युवाओं एवं विद्यार्थियों के लिए युवा लेखन एवं बाल लेखन शिविर का आयोजन हरियाणा के लिए विशेष उपहार जैसा है। मेले में देश भर से हिन्दी, अंग्रेजी, पंजाबी एवं उर्दू के विभिन्न प्रकाशकों की एक लाख से अधिक शीर्षक की किताबें पंचकूला की धरा पर महकेंगी। मेंले में प्रतिदिन उपस्थित समाज से संवाद के लिए प्रतिदिन विषय विशेषज्ञ हिस्सा ले रहे है। आज की तैयारी बैठक में समीक्षा हेतु एचपीजीसीएल, एचवीपीएनएल, डीएचबीवीएनएल, यूएचबीवीएनएल, संस्कृति विभाग, शिक्षा विभाग, शहरी एवं स्थानीय विकास विभाग एवं एचएसवीपी के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने दायित्वों के निर्वहन की प्रतिबद्धता दोहराई।

https://propertyliquid.com