Panjab University, Chandigarh Makes Significant Improvement in QS University Asia 2025 Rankings

Panjab University, Chandigarh Makes Significant Improvement in QS University Asia 2025 Rankings

Chandigarh November 06, 2024

For Detailed


Panjab University has made significant progress by achieving rank 269 in the QS Asia Rankings this year. The university has surpassed 72.7% Asian institutions in terms of rank. Last year, PU was ranked in the 301-350 bracket. This rank of Panjab University is its highest since QS Asia Ranking 2018 edition.

Furthermore, in the QS Southern Asia Rankings 2025, Panjab University has advanced from 73rd rank to 59th position this year, marking a notable achievement.

The overall ranking has published data from 984 institutions spread across all over Asia. 

Universities have been ranked according to their performance across a set of widely accepted 11 indicators grouped under parameters: Research & Discovery, Learning Experience, Employability, Global Engagement, Sustainability.

Indicator Scores (1-100)202520242023
Overall Score31.317.517.1
International Research Network44.425.534.1
Papers per Faculty43.129.129.9
Citations per Paper35.124.030.0
Employer Reputation30.712.110.8
Academic Reputation28.714.814.6
Faculty Student Ratio15.68.811.3
Staff with PhD76.831.716.0
International Student Ratio6.95.04.9
Inbound Exchange Students1.91.41.3
Outbound Exchange Students1.11.11.3

Panjab University has made noteworthy improvements in most of the indicators. 

Responding to the significant improvement in PU’s QS University Asia 2025 Rankings, the PU Vice Chancellor Prof. Renu Vig has congratulated the faculty and the staff of the university for the achievement. She has attributed the consistent improvements in rankings to the focussed approach of identifying areas needing attention, especially global engagements, perception as well as improving quality of research output.

https://propertyliquid.com

Panjab University, Chandigarh Makes Significant Improvement in QS University Asia 2025 Rankings

अपने परिवारों और समुदायों की सेहत में सुधार लाने के लिए न्यूट्री गार्डन को अपनाएं-डाॅ श्रीदेवी

कृषि विज्ञान केंद्र, चैधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय ने बेहलो गांव में किया कार्यक्रम का आयोजन’

For Detailed

पंचकूला, 6 नवंबर- कृषि विज्ञान केंद्र, चैधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार ने इफको और महिला एवं बाल विकास विभाग, हरियाणा के सहयोग से बेहलो गांव में न्यूट्री गार्डन के आर्थिक और पोषणात्मक महत्व पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में 55 किसानों और महिलाओं ने भाग लिया और उन्नत कृषि प्रणाली सहित मानव स्वास्थ्य के लिए पोषक तत्वों के महत्व  पर जानकारी प्राप्त की।

कृषि विज्ञान केंद्र पंचकूला की समन्वयक डॉ श्रीदेवी तल्लप्रगड़ के दिशा निर्देशन में कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. गुरनाम सिंह, ने की, जिन्होंने सभी अतिथियों और उपस्थित किसानों का स्वागत किया। डॉ. गुरनाम ने किसानों से अपील की कि वे न्यूट्री गार्डन को अपनाकर अपने परिवारों और समुदायों की सेहत में सुधार ला सकते हैं।

डॉ. बहादुर सिंह गोदारा, डिप्टी मैनेजर, मार्केटिंग, इफको, हरियाणा चंडीगढ़ ने मिट्टी की सेहत के लिए जरूरी पोषक तत्वों के बारे में बताया। उन्होंने किसानों को सलाह दी कि वे अपने खेतों में उचित उर्वरकों का प्रयोग करें  और नैनो यूरिया के इस्तेमाल पर जोर दें ताकि मिट्टी की उर्वरता बनी रहे और उपज में वृद्धि हो।

डॉ. राजेश लाठर, हॉर्टिकल्चर विशेषज्ञ ने फल और सब्जियों के महत्व पर बात की। उन्होंने बताया कि ताजे फल और सब्जियाँ सेहत के लिए अत्यंत लाभकारी हैं और उन्हें अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।

डॉ. सरोज देवी, गृह विज्ञान विशेषज्ञ ने रबी फसलों के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी और बताया कि न्यूट्री गार्डन से पोषक तत्वों की उपलब्धता बढ़ती है। उन्होंने किसानों को अपने घरों और खेतों में पोषक तत्वों से भरपूर सब्जियाँ उगाने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में विशेष रूप से मौजूद रहीं श्रीमती सविता ने किसानों को प्रेरित किया और अपने अनुभव सांझा किए। उन्होंने न्यूट्री गार्डन की खेती को लेकर अपने खेतों में किए गए प्रयोगों के बारे में बताया और अन्य किसानों को भी इस दिशा में कदम बढ़ाने के लिए उत्साहित किया।

इस कार्यक्रम के दौरान, किसानों को न्यूट्री गार्डन की खेती के आर्थिक लाभों के बारे में भी बताया गया। कृषि विशेषज्ञों ने यह समझाया कि इससे न केवल पोषण स्तर में सुधार होता है, बल्कि यह छोटे पैमाने पर खेती करने वालों के लिए एक अच्छा आर्थिक साधन भी साबित हो सकता है।

https://propertyliquid.com

Panjab University, Chandigarh Makes Significant Improvement in QS University Asia 2025 Rankings

जिला महोत्सव में भाग लेने के लिए 5 नवंबर तक पंजीकरण किया जा सकता है

महोत्सव का आयोजन जानेंद्र पब्लिक स्कूल सैक्टर- 1 के आडिटोरियम में किया जाएगा

महोत्सव का थीम ‘‘इनोवेशन इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी साइंस‘‘ पर  होगा आधारित-श्रीमती गीता

For Detailed

पंचकूला, 6 नवंबर-  आईटीआई पंचकूला की प्रिंसिपल एवं जिला युवा समन्व्य अधिकारी गीता आर सिंह ने बताया कि युवा महोत्सव की तैयारियों को लेकर आईटीआई सेक्टर-14 पंचकूला में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में महोत्सव पर विशेष चर्चा की गई।

उन्होने बताया कि 21 और 22 नवंबर को जिला महोत्सव का आयोजन जानेंद्र पब्लिक स्कूल सैक्टर-1 के आडिटोरियम में किया जाएगा। श्रीमती गीता ने बताया कि महोत्सव का थीम ‘‘इनोवेशन इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी साइंस‘‘ पर  आधारित होगा।  

उन्होंने बताया कि साइंस मेले में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की तैयारी हेतु तकनीकी सहायक/ मार्गदर्शन हेतु  जिले में मंटोर भारत भूषण लेक्चर मैकेनिकल इंजीनियरिंग सेक्टर 26 पॉलिटेक्निक, दूरभाष नंबर 9466171589 एवं कोमंटोर, सुनील अरोड़ा लेक्चरर केमिस्ट्री सार्थक गवर्नमेंट इंटीग्रेटेड मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 12ए पंचकूला, दूरभाष नंबर 9416323860 को नामित किया गया है।

उन्होने बताया कि साइंस मेले में प्रदर्शित किए जाने वाला इनोवेशन नया होना चाहिए जो पहले से किसी भी प्रतियोगिता में पुरस्कृत  ना हो। युवा महोत्सव में 15 से 29 वर्ष के युवक युवतियों भाग ले सकते हैं जिसमें हरियाणवी संस्कृति पर आधारित लोकगीत( एकल) लोकगीत (ग्रुप) ,भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, फोटोग्राफी ग्रुप फोक डांस , (सोलो) फोक डांस, कहानी लेखन, पेंटिंग इत्यादि इवेंट रखे गए हैं।

उन्होने बताया कि जिला महोत्सव में भाग लेने हेतु पंजीकरण की अंतिम तिथि 5 नवंबर 2024 है जिसके लिए प्रतिभागियों को अपने नजदीकी, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मे नियुक्त जेवाईसीओ से संपर्क करते हुए  फॉर्म जमा करवा सकते हैं। श्री सुखबीर सिंह मोरनी ब्लॉक जेवाईसीओ दूरभाष नंबर 7988284441, श्री शिवचरण गौतम जेवाईसीओ बरवाला ब्लॉक , दूरभाष नंबर 9467935622, श्री संदीप सियान जेवाईसीओ रायपुरानी  ब्लॉक दूरभाष नंबर 9813466619, श्री राधेश्याम  जेवाईसीओ पिंजौर ब्लॉक दूरभाष नंबर  9466556509 के लिए नियुक्त किए गए हैं।

इस अवसर  पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कालका  एट बिटना के प्रधानाचार्य मनदीप बेनीवाल, शिवचरण जेवाईसीओ, सैनिक परिवार भवन के वर्ग अनुदेशक इंचार्ज एवं जेवाईसीओ, सुखबीर सिंह, नेहरू युवा केंद्र संगठन के डिप्टी डायरेक्टर प्रदीप कुमार, सुमन रानी व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

Panjab University, Chandigarh Makes Significant Improvement in QS University Asia 2025 Rankings

मोनिका गुप्ता ने उपायुक्त पंचकूला का पदभार किया ग्रहण

For Detailed

पंचकूला, 6 नवंबर- मोनिका गुप्ता 2014 बैच की भारतीय प्रशासनिक अधिकारी ने आज उपायुक्त पंचकूला श्री माता देवी श्राईन बोर्ड की मुख्य प्रशासक का विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। मोनिका गुप्ता महेंद्रगढ के उपायुक्त पद से ट्रांसफर होकर आई हैं।

उद्योग एवम वाणिज्य विभाग के विशेष सचिव एवम निदेशक  डाॅ यश गर्ग, पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक,  अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता, एसडीएम पंचकूला गौरव चौहान, एसडीएम कालका राजेश पूनिया, जिला परिषद के सीईओ गगनदीप सिंह, जिला विकास एवम पंचायत अधिकारी राजन सिंगला, नगराधीश विश्वनाथ, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौके पर मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

Panjab University, Chandigarh Makes Significant Improvement in QS University Asia 2025 Rankings

अब गांव-शहर के लिए प्रोजेक्टों को आगामी 20-25 साल तक सुविधा देने के लिए किया जाए तैयार – जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री

प्रदेश में 1695 करोड़ रूपये की 73 परियोजनाओं पर चल रहा है काम – रणबीर गंगवा

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने पंचकूला के रेड बिशप में आयोजित विभाग के अधिकारियों की बैठक की करी अध्यक्षता

For Detailed

पंचकूला, 6 नवम्बर – जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री  रणबीर गंगवा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अब गांव-शहर के लिए बनाए जाने वाले प्रोजेक्टों को आगामी 20-25 साल तक सुविधा दिए जाने की व्यवस्था के साथ तैयार किया जाए, ताकि समय के साथ आबादी बढ़ने पर भी सीवर-पानी के लिए नागरिकों को परेशानी ना हो।

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री पंचकूला के सेक्टर-1 स्थित रेड बिशप में आयोजित विभाग के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उनके साथ अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री एके सिंह, ईआईसी असीम खन्ना, डायरेक्टर देवेन्द्र दहिया सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

बैठक में श्री रणबीर गंगवा ने अधिकारियों से विभाग के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की और विभाग परेशानियों को जाना। साथ ही उनके समाधान के लिए सीएम से बातचीत करने का आश्वासन दिया।

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने कहा कि प्रदेश में हर बार बरसात के समय में सीवर बंद रहने की समस्याएं आम होती है। इस बार बरसात के सीजन में ऐसा नहीं होना चाहिए। समय से पहले सीवरों की सफाई करवाई जाए। इस काम के लिए ली गई मशीनों का ठीक ढंग से प्रयोग किया जाए।  

श्री रणबीर गंगवा ने बताया कि प्रदेश की जनता ने तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर भरोसा जताया है। चाहे नेता हो, अधिकारी हो या कर्मचारी हो, हम सबको जनता की सेवा के लिए काम करना करना है। हम जनता के चौकीदार और सेवादार के तौर पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की पहचान बिना भेदभाव के काम कर रही है। जो भी बजट आता है उसमें से सभी जिलों को उनकी रेसो के अनुसार बजट देकर काम करवाया जाए। ताकि जनता के साथ भेदभाव ना हो।
उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार को सहन नहीं किया जाएगा। यदि कोई अधिकारी-कर्मचारी की कोई कमी मिली तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति किसी भी जिला में अपनी शिकायत देता है तो उसकी शिकायत को दर्ज किया जाए और उस शिकायत का 7 दिनों में समाधान किया जाए। यदि सात दिन में समस्या का समाधान ना हो तो शिकायतकर्ता की संतुष्टि करवाई जाए।

144 गांवों में महाग्राम योजना के तहत काम

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने कहा कि हमारा महकमा ही ऐसा है, जो प्रदेश के हर नागरिक के साथ जुड़ा हुआ है। हर व्यक्ति को पीने का पानी मुहैया करवाता है। हमारी जिम्मेदारी है ये है कि हम स्वच्छ पानी की सप्लाई दी जाए। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा 10 हजार से ज्यादा आबादी वाले गांवों को महाग्राम योजना में शामिल किया गया। इस योजना के तहत 14 गांवों में सीवर-पानी का काम पूरा हो चुका है। 30 गांवों का कार्य चल रहा है। प्रदेश के 144 गांवों के लिए सीवर-पानी की योजना को दिसम्बर 2027 तक तैयार किया जाएगा।

1443 करोड़ से 48 जल आपूर्ति परियोजनाओं को मंजूरी मिली

उन्होंने कहा कि अमरूत-2 योजना के तहत प्रदेश में काम किया जाएगा। इसके लिए करीब 1443 करोड़ की लागत से 48 जल आपूर्ति परियोजनाओं को मंजूरी मिली है। इस वर्ष में अमरूत शहरों में जल आपूर्ति के लिए 656 करोड़ रूपये और सीवरेज सुविधाओं के लिए 144 करोड़ रूपये हैं। इसमें केन्द्र और प्रदेश सरकार का हिस्सा शामिल है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में लगभग 1695 करोड़ रूपये की 73 परियोजनाएं प्रगति पर हैं।

प्रोजेक्टों का उच्च क्वालिटी के साथ हो काम

श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि अब जिस भी प्रोजेक्ट पर काम होगा या रिपेयर की जाएगी, उसकी क्वालिटी में कमी नहीं होनी चाहिए। भारत सरकार का क्वालिटी पर पूरा जोर है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि हर घर में नल और हर नल में जल हो। जल जीवन मिशन के तहत पुरानी पाइपों को बदला जाए। साथ ही जिस प्रोजेक्ट में जो कार्य तय हुआ है उनको पूरा करवाया जाना चाहिए। कहीं पर सीवर डालने के बाद गलियों में अव्यवस्था सामने आ रही है। आगे ऐसा नहीं होना चाहिए।

https://propertyliquid.com

Panjab University, Chandigarh Makes Significant Improvement in QS University Asia 2025 Rankings

समाधान शिविर में 7 समस्याओं में से 2 का मौके पर किया समाधान- श्री सिंगला

डीडीपीओ ने ग्रामीणों से स्वामित्व योजना से संबंधित समस्याओं को शिविर में आकर मौके पर समाधान करवाने की करी अपील

For Detailed

पंचकूला, 6 नवंबर- हरियाणा सरकार द्वारा निर्देशित जिले के चारों ब्लाॅकों पिंजौर, रायपुररानी, बरवाला मोरनी में समाधान शिविर का 22 अक्तूबर से लगातार आयोजन किया जा रहा है। जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजन सिंगला ने ग्रामीणों से समाधान शिविरों में पहंुचकर अपनी समस्याओं का शीघ्रता और मौके पर समाधान करवाने की अपील की। उन्होने सभी अधिकारियों से प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।

श्री राजन सिंगला ने बताया कि आज चारों ब्लाॅको में से रायपुररानी में ग्रामीणों द्वारा समाधान शिविर में 7 समस्याएं सुनी गई, जिनमें से दो का मौके पर समाधान किया गया बाकि संबंधित अधिकारी को जल्दी से जल्दी  समाधान के लिए भेजी गई।

जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी ने बताया कि मुख्य रूप से स्वामित्व योजना से जुडी समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्यदिवस को हर ब्लाॅक के बीडीपीओ कार्यालय पर 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। डीडीपीओ ने बताया कि विशेषतौर पर स्वामित्व स्कीम से जुडी हुई ग्रामीणों की समस्या का समाधान शिविर में प्राथमिकता के आधार पर निवारण किया जा रहा है। प्रतिदिन समाधान शिविर में किए गए कार्यो की रिपोर्ट मुख्यालय पर सीनियर अधिकारियों को भेजी जाएगी, इसमें किसी भी किस्म की कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी। समाधान शिविर में बीडीपीओ, एसईपीओ, ग्राम सचिव, पटवारी तथा संबंधित अधिकारी मौके पर ही मौजूद रहकर समस्याओं का निपटारा करेंगे। श्री सिंगला ने निर्देश दिए कि ब्लाॅक स्तर पर ब्लाॅक कर्मचारी व अधिकारी अपने अपने ब्लाॅकों में ग्रामीण आंचल के लोगों को समाधान शिविर के बारे में जागरूक करें ताकि ग्रामीण इन शिविरों में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवा सके।

https://propertyliquid.com

Panjab University, Chandigarh Makes Significant Improvement in QS University Asia 2025 Rankings

सारी भाषाएं अपनी, सभी का भारतीय संस्कृति के संबर्द्धन में बड़ा योगदान-माधव कौशिक

साहित्य का सृजन वही करता है जो सोचता है और परिवर्तन लाने की इच्छा रखता है-पी के दास
मातृभाषा से ही नौनिहालों में त्वरित ज्ञान का संचार होगा न कि उधार की भाषा में-देव शंकर नवीन
साहित्य अकादमी भारत सरकार के सहयोग से तृतीय पंचकूला पुस्तक मेले के मंच पर इन्द्रधनुष आडिटोरियम के कान्फेंन्स हाल में ‘‘भारतीय भाषाओ में अन्तर्सम्बन्ध‘‘ विषय पर हुआ विमर्श

पंचकूला 5 नवम्बर 2024

For Detailed

साहित्य अकादमी भारत सरकार के सहयोग से तृतीय पंचकूला पुस्तक मेले के मंच पर इन्द्रधनुष आडिटोरियम के कान्फेंन्स हाल में ‘‘भारतीय भाषाओ में अन्तर्सम्बन्ध‘‘ विषय पर विमर्श का आयोजन किया गया। इस अवसर पर माधव कौशिक, अध्यक्ष साहित्य अकादमी भारत सरकार ने कहा कि सारी भाषायें ही हमारी हैं किसी न किसी रूप में भारतीय संबर्द्धन का माध्यम हैं। वर्तमान में आवश्यक है कि हम अपनी मातृभाषा के साथ-साथ दूसरी भाषााओं को भी सीखने का प्रयास करें जिससे हमारी सोच का दायरा बढ़े।
  विमर्श के मार्गदर्शक पी के दास ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि साहित्य का सृजन वही करता है जो सोचता है और परिवर्तन लाने की इच्छा रखता है। इस साहित्य को समझने के लिए पाठकों को भी अपनी तरफ से प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा कि साहित्य के क्षितिज के विस्तार के लिए आवश्यक है कि पाठक साहित्य से जुड़ने के लिए बाहरी परत को तोड़े।
अध्यक्षता करते हुए प्रख्यात साहित्यकार चन्द्र त्र्रिखा ने कहा कि हमारे लिये ये जानना आवश्यक है कि भाषायें ईट की तरह होती है आपके अच्छे विचार तभी एक अच्छे मकान का रूप लेंगे जब आपके पास  शब्दरूपी ईटें होंगी।
अपने आधार वक्तब्य में जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली से आये प्रोफेसर देव शंकर नवीन जी ने कहा कि अंग्रेजी भारत के अंदर औपनिवेशिक एवं सामराज्यवादी ताकतों का प्रतीक रही हैं।
संगोष्ठी में भाग लेते हुए प्रख्यात साहित्यकार दिनेश दधिचि ने कहा कि अगर दूसरी भाषाओं से कुछ नया सीखने का अवसर है तो हमें उसे खोना नहीं चाहिए परन्तु हमें अपनी भाषा को अधिक महत्व देना चाहिए।
विमर्श में भूपिन्द्र अजीज परिहार ने भाषाएं सोच का अक्स होती हैं और एक दूसरे से जुड़ी रहती हैं।
इस अवसर पर अंकित नरवाल, डा. महासिंह पुनिया, मनमोहन, पंजाबी कवि, विशाल खुल्लर, सरबजीत सोहल, अश्वनी शाडिल्य, चन्द्रभान खयाल ने भारतीय भाषाओं में अन्तर्सम्बन्ध विषय पर विस्तार से चर्चा की।
विमर्श का संचालन करते हुए शम्स तबरेजी ने कहा कि सृजन हमेशा मादरी ज़बान में होता है, सपने कभी भी उधार की भाषा में नहीं आते।  
विमर्श के सफल संयोजन में शिक्षा के भाषा विभाग के शिक्षकों की भारी समूह की विशेष भागीदारी रही।

इन्द्रधनुष आडिटोरियम के सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रस्तुत हुआ उड़ीया नृत्य
संचारी फाउन्डेशन नृत्यांजलि क्रियेशन की ओर से उड़ीया नृत्य की प्रस्तुति की गई। विदुषी गुरू कविता द्विवेदी के तत्वाधान में एवं विदुषी गुरू पुष्पांजलि मोहंती के सहयोग से कार्यक्रम का संचालन किया गया। सर्वप्रथम प्रस्तुति उड़ीसी नृत्य के माध्यम से सूर्य अष्ठकम की हुई। दूसरी प्रस्तुति शिव पंचाक्षर की थी जहां भगवान शिव के स्वरूप एवं शक्ति का वर्णन है। तत्पश्चात उड़ीसा का लोकनृत्य की प्रस्तुति में जहां डाल खायी एवं रंगवती लोकनृत्य की प्रस्तुति संयोजित की गई।
निम्न कलाकारों की रही सक्रिय भूमिका
श्रीमती कविता द्विवेदी, संतोष मोहंती, श्रीमोई गंगोपाध्याय, नेहा भारद्वाज, राशि गुप्ता, आंकाक्षा महाराणा, जान्हवी गांधी, श्वेतलीना मोहन्ती।

कल इन्द्रधनुष सभागार में ‘यूथ डॉयलाग’ विषय पर पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री शत्रुजीत कपूर करंेगे युवाओं से संवाद
राष्ट्ीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली के रंगकर्मियों का समूह करेगा प्रेमचंद की अमर कहानी चोरी एवं बड़े भाई साहब की नाट्य प्रस्तुति
विमर्श में प्रोफेसर शम्भूनाथ और डा. गुरमीत और डा. नरेश होगें साहित्य समाज से रूबरू।

https://propertyliquid.com

Panjab University, Chandigarh Makes Significant Improvement in QS University Asia 2025 Rankings

खिलाड़ी नशे से दूर रहकर खेलों में ले रुचि, विदेशों में करें नाम रोशन – गौरव गौतम

खेल मंत्री ने पंचकूला उन के स्टेडियम से क्रिकेट प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

For Detailed

पंचकूला, 5 नवम्बर – खेल मंत्री श्री गौरव गौतम ने आज पंचकूला के सेक्टर 3 स्थित ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में अंडर-16 बलराम दास टंडन मेमोरियल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।
इस मौके पर श्री गौरव गौतम ने विजेता टीम चंडीगढ़ ए के मैन ऑफ द मैच रहे खिलाड़ी रणबीर आहूजा को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। चंडीगढ़ ए टीम ने पहले मैच में हिमाचल की टीम को 80 रनों से हराया। उन्होंने खेल ट्रॉफी का भी अनावरण किया।

मंत्री श्री गौरव गौतम ने कहा कि बलराम जी दास टंडन मेमोरियल द्वारा चंडीगढ़ के छोटे खिलाड़ी, बड़े खिलाड़ी, गरीब खिलाड़ी और अमीर वर्ग के खिलाड़ियों की प्रतिभा को उभारने के लिए बहुत अच्छा कदम उठाया है। हमारे चंडीगढ़ के यह खिलाड़ी जल्द ही चंडीगढ़ के साथ-साथ प्रदेश हरियाणा का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि बलरामजी दास टंडन राजनीति के साथ-साथ खेलों में रुचि रखते थे। वह खुद को अपने से छोटी उम्र के बच्चों के साथ खेलते हुए उम्र के प्रभाव को काम करते रहते थे। जो आज हमें उनसे सीखने को मिल रहा है।

खेल मंत्री ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं खिलाड़ियों को नशे से दूर रखती हैं। साथ ही अन्य कुरीतियों को भी फैलने से रोकते हैं और एक दिन यही खिलाड़ी देश का नाम विदेशों में रोशन करते हैं। उन्होंने कहा कि पंचकूला में कई प्रकार के खेलों को खेला जाता है, इनमें क्रिकेट के साथ-साथ कुश्ती, कबड्डी, बैडमिंटन जैसे खेल शामिल हैं। इन खेलों को लगातार आगे बढ़ाया जाएगा ताकि खिलाड़ी आगे बढ़कर प्रदेश व देश का नाम रोशन कर सकें।  
पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में खेल मंत्री ने कहा कि प्रदेश में डीएपी की कोई कमी नहीं रहेगी इसके लिए सरकार ने अतिरिक्त डिमांड की है और किसानों को पर्याप्त मात्रा में डीएपी उपलब्ध करवाई जाएगी।
17 नवंबर तक चलने वाली इस अंडर 16 क्रिकेट प्रतियोगिता में आठ टीम में भाग ले रही हैं इनमें त्रिपुरा दिल्ली पंजाब हिमाचल प्रदेश जम्मू कश्मीर एवं चंडीगढ़ की ए व बी टीमें शामिल है।
कार्यक्रम को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, संजय टंडन ने भी संबोधित किया। इस मौके पर रंजीता मेहता, हरपाल चीका, एसडीएम गौरव चौहान, जिला खेल अधिकारी नीलकमल, संजय आहूजा, जोगेंद्र शर्मा, सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

Panjab University, Chandigarh Makes Significant Improvement in QS University Asia 2025 Rankings

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा नवचयनित 2702 पटवारी पद के उम्मीदवारो के  दस्तावेजो का सत्यापन 11 नवंबर से 21 नवंबर तक होगा

For Detailed

पंचकूला, 5 नवंबर- हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सचिव ने बताया कि आयोग द्वारा 2702 पटवारी पद के उम्मीदवारो का चयन किया गया था। अब उन उम्मीदवारो की मूल दस्तावेजो का सत्यापन शैड्यूल 11 नवंबर से 21 नवंबर तक किया जाना है। सभी प्रार्थियों ने आवेदन करते समय जो दस्तावेज आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर अपलोड किए थे उन दस्तावेजों की दो-दो फोटोस्टेट काॅपी निर्देशालय भू-अभिलेख, हरियाणा, बेज नंबर  25-26 पंचकूला में प्रातः 9 बजे से अपने रोलनंबर अनुसार उपस्थित होवे।
उन्होंने बताया कि नवचयनित पटवारी के रोल नंबर 1-350 तक 11 नवंबर 2024 को चयन आयोग द्वारा निर्धारित वैन्यू पर पंहुचकर अपने दस्तावेजों का सत्यापन करवाए। इसी प्रकार 351-700  12 नवंबर को, 701-1055 13 नवंबर, 1056-1400  14 नवंबर को, 1401-1750  18 नंवबर को, 1751-2100   19 नवंबर को, 2101-2450   20 नवंबर को और 2451-2702 तक 21 नवंबर 2024 को निर्धारित स्थान पर पंहुचकर अपने-अपने दस्तावेजों का सत्यापन करवाए। उन्होनंे बताया कि इसके अतिरिक्त नव चयनित पटवारी दस्तावेज सत्यापन का शैड्यूल राजस्व विभाग की वेबसाईट-https://revenueharyana.gov.in पर भी देख सकते है।

https://propertyliquid.com

Panjab University, Chandigarh Makes Significant Improvement in QS University Asia 2025 Rankings

डीडीपीओ ने ग्रामीणों से स्वामित्व योजना से संबंधित समस्याओं को शिविर में आकर मौके पर समाधान करवाने की करी अपील

प्रत्येक कार्य दिवस पर प्रातः 9 से 11 बजे तक एक महीने तक लगातार आयोजित किए जा रहे है समाधान शिविर

For Detailed

पंचकूला, 5 नवंबर- जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी श्री राजन सिंगला ने बताया कि आज चारों ब्लाॅको में से पिंजौर व रायपुररानी में ग्रामीणों द्वारा समाधान शिविर में 6 समस्याएं सुनी गई, जिनमें से एक का मौके पर समाधान किया गया बाकि संबंधित अधिकारियों को जल्दी से जल्दी  समाधान के लिए भेजी गई।
उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा निर्देशित जिले के चारों ब्लाॅकों पिंजौर, रायपुररानी, बरवाला व मोरनी में समाधान शिविर का 22 अक्तूबर से लगातार आयोजन किया जा रहा है। श्री सिंगला ने ग्रामीणों से समाधान शिविरों में पहंुचकर अपनी समस्याओं का शीघ्रता और मौके पर समाधान करवाने की अपील की। उन्होने सभी अधिकारियों से प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।
जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी ने बताया कि मुख्य रूप से स्वामित्व योजना से जुडी समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्यदिवस को हर ब्लाॅक के बीडीपीओ कार्यालय पर समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

श्री सिंगला ने बताया कि आज ब्लाॅक रायपुररानी में 4 लोगों की समस्याएं समाधान शिविर में प्राप्त हुई, जिनके शीघ्र समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को भेज दिया गया है। ब्लाॅक पिंजौर में दो ग्रामीणों की स्वामित्व से संबंधित समस्याएं सामाने आए, जिनमें से एक का मौके पर समाधान किया और दूसरी समस्या के शीघ्र समाधान के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए गए है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक कार्य दिवस पर ये शिविर प्रातः 9 से 11 बजे तक एक महीने तक लगातार आयोजित किए जा रहे है।
डीडीपीओ ने बताया कि विशेषतौर पर स्वामित्व स्कीम से जुडी हुई ग्रामीणों की समस्या का समाधान शिविर में प्राथमिकता के आधार पर निवारण किया जा रहा है। प्रतिदिन समाधान शिविर में किए गए कार्यो की रिपोर्ट मुख्यालय पर सीनियर अधिकारियों को भेजी जाएगी, इसमें किसी भी किस्म की कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी। समाधान शिविर में बीडीपीओ, एसईपीओ, ग्राम सचिव, पटवारी तथा संबंधित अधिकारी मौके पर ही मौजूद रहकर समस्याओं का निपटारा करेंगे। श्री सिंगला ने निर्देश दिए कि ब्लाॅक स्तर पर ब्लाॅक कर्मचारी व अधिकारी अपने अपने ब्लाॅकों में ग्रामीण आंचल के लोगों को समाधान शिविर के बारे में जागरूक करें ताकि ग्रामीण इन शिविरों में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवा सके।

https://propertyliquid.com