29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

उपायुक्त डाॅ. प्रियंका सोनी ने 21 मई को एचसीएस और अन्य अलाइड सर्विस की परीक्षा को निश्पक्ष और पारदर्शी तरीके से आयोजित करवाने के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता 

दो चरणों में किया जाएगा परीक्षा का आयोजन

For Detailed


 
पंचकूला, 19 मई-                  उपायुक्त डाॅ. प्रियंका सोनी ने जिला सचिवालय के सभागार मे 21 मई को एचसीएस और अन्य अलाइड सर्विस की परीक्षा को निश्पक्ष और पारदर्शी तरीके से आयोजित करवाने तथा परीक्षा के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता की तथा संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर हरियाणा लोक सेवा आयोग के सचिव श्री मुकेश कुमार आहूजा भी उपस्थित थे।


    पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खांगवाल, आयोग के उप सचिव सतीष सैनी तथा नगराधीश गौरव चैहान ने भी बैठक में भाग लिया।  
इस अवसर पर आयोग के उप सचिव सतीष सैनी ने बताया कि एचसीएस की परीक्षा दो चरणों में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक तथा दोपहर 3 बजे से सायं 5 बजे तक आयोजित करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक सामान्य ज्ञान तथा दोपहर 3 बजे से सायं 5 बजे तक सीसैट की परीक्षा होगी। परीक्षार्थी प्रातः 8.30 बजे से परीक्षा केन्द्र में प्रवेश कर सकते हैं तथा प्रातः 9.50 तक ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में केवल रोल नंबर, आईडी तथा पैन लेकर जाने की अनुमति होगी। उन्होंने बताया  दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए पंचकूला में 5 परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए हैं और उनका परीक्षा हाॅल भूतल पर ही बनाया गया है।
 
पंचकूला में 39 परीक्षा केन्द्रों पर 10 हजार 56 विद्यार्थी देंगे एचसीएस की परीक्षा


     एचसीएस की परीक्षा के लिए पंचकूला में 39 परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए हैं जिनमें राजकीय माॅडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 26, बीएन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 12 ब्लाॅक ए व बी, भवन विद्यालय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 ब्लाॅक ए व बी, ब्लू बर्ड हाई स्कूल सेक्टर 16, चमन लाल डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 11 ब्लाक ए व बी, डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक पब्लिक स्कूल सेक्टर 8 ब्लाॅक ए व बी, डीसी माॅडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 7 ब्लाॅक ए व बी, दून पब्लिक स्कूल सेक्टर 21, हंस राज पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 ब्लाॅक ए व बी, हरियाणा माॅडल सीनियर सैकंडरी स्कूल, सेक्टर 10, द ब्रिलियंस वल्र्ड स्कूल, सेक्टर 12, जैनेन्द्रा पब्लिक स्कूल सेक्टर 1, मानव मंगल स्कूल सेक्टर 11 ब्लाॅक ए व बी, मोती राम आर्या माॅडल पब्लिक स्कूल सेक्टर 7, सतलुज पब्लिक स्कूल सेक्टर 4, शिशु निकेतन पब्लिक स्कूल एमडीसी सेक्टर 5, सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल, सेक्टर 16, द गुरूकुल सेक्टर 20, राजकीय पोलिटैक्निक सेक्टर 26, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6, सार्थक इंटिग्रेटिउ राजकीय माॅडल सीनियर सैकंडरी स्कूल सेक्टर 12ए ब्लाॅक ए व बी, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15, राजकीय माॅडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 20 ब्लाॅक ए व बी, डीएवी पुलिस लाई सेक्टर 25, राजकीय उच्च विद्यालय सेक्टर 17, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 19, राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 1 ब्लाॅक ए व बी और राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर 14 ब्लाॅक ए व बी शामिल हैं।

https://propertyliquid.com/

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

सेक्टर-15 में पंचकूला का सबसे बड़ा आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित सामुदायिक केंद्र जल्द ही पंचकूलावासियों को होगा समर्पित*

– हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने सामुदायिक केंद्र  के निर्माण कार्य की प्रगति की करी समीक्षा

-* 30 जून 2023 तक कार्य  पूरा करने के दिये निर्देश*

-सामुदायिक केंद्र में 500 लोगों की क्षमता वाला होगा बैंकेटहाॅल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, जिम और लाईब्रेरी की भी होगी सुविधा

For Detailed

पंचकूला, 19 मई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर-15 में निर्माणाधीन पंचकूला के सबसे बड़े और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित सामुदायिक केंद्र का दौरा कर निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की और इसे 30 जून 2023 तक पूरा करने के निर्देश दिये। लगभग 1.30 एकड़ में बनाये जा रहे इस सामुदायिक केंद्र में बैडमिंटन, टेबल टेनिस, जिम और लाईब्रेरी की भी सुविधा होगी।

इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।

लगभग 5 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है सामुदायिक केंद्र

श्री गुप्ता ने बताया कि यह सामुदायिक केंद्र लगभग 5 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है। नगर निगम के इस सामुदायिक केंद्र में डिपोजिट वर्क का कार्य हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा हैं। उन्होंने प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सामुदायिक केंद्र के शेष बचे कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाया जाये ताकि स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिल सके।

नगर निगम द्वारा इस सामुदायिक केंद्र को फूली एसी बनाने की  योजना है

इस दो मंजिला सामुदायिक केंद्र में 500 लोगों की क्षमता वाला बैंकेटहाॅल बनाया गया हैं। इसके अलावा केंद्र में टेबल टेनिस, जिम, लाईब्रेरी के अलावा बैडमिंटन कोर्ट का प्रावधान भी किया गया है। सामुदायिक केंद्र सेक्टर-21, 23, 17, 31 और 6 एमडीसी में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा एक-एक बैडमिंटन कोर्ट की व्यवस्था की गई है जबकि इस सामुदायिक केंद्र में 4 बैडमिंटन कोर्ट का प्रावधान किया गया हैं। पंचकूला में अभी तक एसी की सुविधा वाला कोई सामुदायिक केंद्र नहीं परंतु नगर निगम द्वारा इस सामुदायिक केंद्र को फूली एसी बनाने की  योजना है। इस सामुदायिक केंद्र में बैडरूम, ड्राईंग रूम, डायनिंग रूम, पैंटरी और ड्रैसिंग रूम की सुविधा वाले दो सूटस भी होंगे। इसके अलावा प्रत्येक सूट में बालकनी की व्यवस्था भी है।

इन सुविधाओं की करी गई है व्यवस्था

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता श्री एनके पायल ने श्री गुप्ता को अवगत करवाया कि सामुदायिक केंद्र का निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है और इसे 30 जून तक पूरा कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस सामुदायिक केंद्र में प्रथम तल पर मल्टीपर्पज हाॅल, कमेटी रूम, आॅफिस रूम, किचन, पैंटरी और लिफ्ट की व्यवस्था की गई है। इसी तरह प्रथम तल पर सूटस के साथ साथ टेबल टेनिस रूम, लाईब्रेरी और जिम की व्यवस्था की गई है।

सामुदायिक केंद्र सेक्टर-31 पंचकूला का निर्माण कार्य पूरा
 
श्री एनके पायल ने बताया कि सेक्टर-31 में सामुदायिक केंद्र के भवन का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। यह भवन लगभग 4.42 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया हैं। इस दो मंजिलीय भवन में बैडमिंटन हाॅल, मल्टीपर्पज हाॅल, कमेटी रूम, ब्राईडल रूम, जिम, टेबल टेनिस रूम, रीडिंग रूम व लाईब्रेरी की व्यवस्था है। इसके अलावा सामुदायिक केंद्र में 50 वाहनों की पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है।
   
इस अवसर पर पार्षद जय कौशिक, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता एनके पायल और प्राधिकरण के अन्य कर्मचारियों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

जल शक्ति अभियान के केंद्रीय नोडल अधिकारी व वाणिज्य विभाग के निदेशक ने जल शक्ति अभियान के तहत जिले में चल कार्यों की आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

-तीन दिवसीय दौरे में केंद्रीय नोडल अधिकारी ने मोरनी, रायपुररानी, पंचकूला व अन्य क्षेत्रों के कार्यों का किया निरीक्षण

– जिला में जल शक्ति अभियान के तहत चल रहे कार्यों को मानसून आने से पहले स्वच्छ व अपडेट करने के दिये निर्देश

For Detailed



पंचकूला, 19 मई- जल शक्ति अभियान के केंद्रीय नोडल अधिकारी वाणिज्य विभाग के निदेशक श्री आलोक मालवीय की अध्यक्षता में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सेक्टर-1 में जल शक्ति अभियान के तहत जिले में चल कार्यों की बैठक का आयोजन हुआ। श्री आलोक मालवीय ने जल शक्ति अभियान के तहत चल रहे कार्यों की सराहना की और उन्हें बारिश आने से पहले रूफटाॅप रेनहारवेस्टिंग सिस्टम अपडेट करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर उपायुक्त डाॅ प्रियंका सोनी एवं पंचकूला की तकनीकी अधिकारी प्रियंका सिंह भी उपस्थित थी।
जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी ने सभी विभागों द्वारा चल रहे कार्यो को बारी बार जल शक्ति अभियान के केंद्रीय नोडल अधिकारी व वाणिज्य विभाग के निदेशक और उपायुक्त को अवगत करवाया।
श्री मालवीया ने पंचकूला जिला में चल रहे जल शक्ति अभियान के तहत कार्यों की मोरनी, रायपुररानी, पिंजौर व पंचकूला में दौरा कर निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि आज देश में 150 जिले जल तनाव को झेल रहे है। केंद्र सरकार का लक्ष्य है हर घर तक जल पंहुचाया जाये और जल तनाव से ग्रस्त क्षेत्रों को इस समस्या से मुक्त किया जाये। उन्होंने कहा कि मानसून आने वाला है। सभी अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में रूफटाॅप पर रेन वाॅटर हारवेस्टिंग सिस्टम की सफाई करवाकर उनको अपडेट करवायें ताकि बारिश के पानी को बेहतर प्रयोग कर जिला को वाॅटर स्ट्रेस से बाहर लाया जा सके। उन्होंने कहा कि मोरनी क्षेत्र में पानी के टैंकरों की सप्लाई खत्म करनेे के लिये जनस्वास्थ्य विभाग को बारिश के पानी का भंडारण कर  और उसे पीने योग्य बनाकर मोरनी क्षेत्र में वाॅटर सप्लाई के द्वारा ग्रामीण तक पहुचाया जा सके। उन्होंने मोरनी तथा अन्य क्षेत्रों में चैक डैम, शाॅकपिट बनाये ताकि जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने रायपुररानी खंड में विभिन्न विभागों द्वारा निर्मित रेड वाॅटर हारवेस्टिंग सिस्टम, अमृत सरोवर योजना के तहत बने तालाबों
और पंचकूला अर्बन में हो रहे कार्यों का दौरा कर उनको चैक किया। उन्होंने जिला के अधिकारियों द्वारा किये गये कार्यों की सराहना भी की। श्री मालवीय ने सभी अधिकारियों को जल शक्ति अभियान के लिये जीयो टैगिंग का प्रयोग करने के निर्देश दिये।
उन्होंने बताया कि जल शक्ति अभियान के तहत किये जा रहे कार्यों का आगे भी समय समय पर निरीक्षण किया जायेागा ताकि किये जा रहे कार्य बेहतर साबित हो सके।
उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को अपने अपने कार्यों में तेजी लाने और अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर तय समय सीमा में जल शक्ति अभियान के तहत चल रहे कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिये।
डाॅ सोनी ने जल शक्ति अभियान के केंद्रीय नोडल अधिकारी व वाणिज्य विभाग के निदेशक को आश्वासन दिलाया कि सभी कार्य संबंधित अधिकारियों द्वारा तय समय सीमा में पूरे कर लिये जायेंगे।
इस अवसर पर बैठक में जल शक्ति अभियान पंचकूला के इंचार्ज व सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता अनुराग गोयल, पंचायती विभाग के कार्यकारी अभियंता विकास राणा, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता एनके पायल, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा, जिला वन अधिकारी बीएस राघव, सहायक टाउन कंटरी प्लानर अशोक कुमार, नेहरू युवा केंद्र के उपनिदेशक प्रदीप कुमार, बीडीपीओ बरवाला विशाल पराशर, रायपुररानी परमनंदन, पिंजौर मारर्टीना महाजन, डीपीओ कालका आरू वशिष्ठ सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

Panchkula’s largest Community Center equipped with modern facilities soon be dedicated to the people

*Haryana Vidhan Sabha reviews the progress of the construction work of Community Centre in Sector-15*

*Sh Gupta directs to complete the construction work by June 30, 2023*

*The Community Center is equipped with the  facility of banquet hall, badminton court, table tennis room, gym and a library* 

For Detailed

Panchkula, May 19- Haryana Vidhan Sabha Speaker, Sh Gian Chand Gupta today visited Panchkula’s largest community center being built in Sector-15 here today and reviewed the progress of the work. He directed the concerned officers of Haryana Shehri Vikas Pradhikaran (HSVP) to complete the construction work by June 30, 2023.

     Being built on an area of 1.30 acres, the Community Centre will be equipped with the facilities of a badminton court, table tennis room, gym and a library.

     Mayor, Municipal Corporation, Sh Kulbhushan Goyal was also present on this occasion.

*Community center is being built at a cost of about Rs 5 crore*

Sh Gupta said that the Community Center of Municipal Corporation is being built at a cost of about Rs. 5 crore. The deposit work in this Community Center is being done by the Haryana Shehri Vikas Pradhikaran (HSVP). He directed the concerned officers of HSVP to complete the remaining work on priority basis so the residents could get the benefit of the same. 

*The Municipal Corporation plans to make this Community Center fully Air Conditioned (AC)*

The two-storey building of the Community Centre has a banquet hall to accommodate 500 people at a time. Apart from this, provision for table tennis room, gym, library and badminton court has also been made in the Centre. An arrangement of four badminton courts has been made in this Community Centre as against the facility of one badminton court each in the Community Centre at Sector-21, 23, 17, 31 and 6 MDC. The Municipal Corporation has a plan to make this Community Center fully AC. At present there is no air conditioned Community Centre in Panchkula.  

*Construction work of the Community Center is going on at a fast pace*

XEN, Haryana Shehri Vikas Pradhikaran, Sh NK Payal apprised  Sh Gupta that the construction work of the Community Center is going on at a fast pace and it will be completed by June 30. He said that the ground floor of the building will have a multipurpose hall, committee room, office room, kitchen, pantry and lift whereas, on the first  floor provision of two bed rooms (suites), table tennis room, library and gym have been made.

*Construction work of Community Center Sector-31 Panchkula completed*

Sh Payal informed that the construction work of the building of Community Center, Sector-31 has been completed at a cost of about Rs 4.42 crore. This Centre is equipped with the facility of Badminton hall, multipurpose hall, committee room; bridal room, gym, table tennis room, reading room and library. Apart from this, a parking facility for 50 vehicles has also been made available in front of the Community Center.

Councilor Sh Jai Kaushik, XEN Haryana Shehri Vikas Pradhikaran (HSVP) Sh NK Payal and other concerned officers were also present on this occasion. 

https://propertyliquid.com/