गवर्मेंट पॉलीटेक्निक, पंचकूला में खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा व्यकितगत कारोबार स्थापित करने के लिए महिलाओं को बैंको के माध्यम से 3 लाख रूप्ये तक का उपलब्ध करवायी जाती है ऋण सुविधा *

18 से 60 वर्ष तक की महिलांऐ  उठा सकती हैं इस ऋण संुविधा का लाभ

For Detailed

पंचकूला, 15 मई- हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए व्यकितगत कारोबार स्थापित करने हेतु बैंको के माध्यम से 3 लाख रूप्ये तक के ऋण दिलवाने की योजना शुरू की गई है , जिसमें जिला पंचकूला के लिए 20 केसों का लक्ष्य रखा गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए निगम के जिला प्रबंधक, श्री विजय सैनी ने बताया कि योजना के अंर्तगत जिन महलिाओं की वार्षिक आय 3 लाख रूप्ये तक तथा आयु 18 से 60 वर्ष है, वो इस योजना के लिए पात्र होंगी।

उन्होने बताया कि कुल ऋण का 10 प्रतिशत हिस्सा महिला  को स्वयं वहन करना होगा तथा शेष राशि बैकों के माध्यम से दी जाएगी। बैंक ऋण के उपर लगे ब्याज की प्रतिपुर्ति हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा सब्सिडी के रूप में अदा की जाएगी। जिसकी अधिकतम सीमा 50,000 रूप्ये व अवधि 3 वर्ष जो भी पहले होगी।

उन्होने बताया कि विभिन्न गतिविधियों के लिए जैसे कि बुटिक, सिलाई कढाई, आटो, ई-रिक्शा, मसाला, आचार ईकाइयां , खाद्य प्रसंसकरण, कैरी बैग का निर्माण , बेकरी , रेडीमेड गारमेंटस, कम्पयूटर जांच वर्कस इत्यादि तथा अन्य किसी भी कार्य जिसको महिलाएं करने में सक्षम हो उन सभी कार्यों को ऋण देने से पूर्व ट्रेनिंग भी करवाई जाएगी ताकि महिला अपने कारोबार या लघु उद्योग स्थापित करने में कार्य कुशलता की कमी महसूस न हो।  अधिक जानकारी के लिए निगम के जिला कार्यालय हरियाणा महिला विकास निगम, एससीओ 30, प्रीत काॅम्प्लैक्स सैक्टर 12ए रैली पंचकूला तथा दूरभाष नंबर 0172-2585271 पर संपर्क कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com/

गवर्मेंट पॉलीटेक्निक, पंचकूला में खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

जवाहर नवोदय विद्यालय में ग्यारहवीं कक्षा के प्रवेश हेतु ऑनलाइन पंजीकरण शुरू 

For Detailed

पंचकूला, 15 मई-         नवोदय विद्यालय समिति द्वारा सत्र 2023-24 में कक्षा 11वीं में प्रवेश हेतु होने वाली चयन परीक्षा के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमन्त्रित किये गए हैं।


इस संबंध में जानकारी देते हुए नवोदय विद्यालय मौली के प्राचार्य रूप चंद ने बताया कि प्रवेश परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों की जन्म तिथि 01 जून 2006 से 31 जुलाई 2008 (दोनों तिथियों को मिलाकर) के मध्य होनी चाहिए तथा अभ्यर्थी द्वारा कक्षा 10 वीं सत्र 2022-23 में सम्बन्धित जिला के सरकारी/सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय से उतीर्ण होनी चाहिए। ऑनलाइन पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 31 मई  2023 निर्धारित की गई है।
उन्होंने बताया कि कक्षा 11 वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा का आयोजन 22 जुलाई को किया जायेगा। योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण कर सकते है। वे नवोदय विद्यालय की वेबसाईट के लिंक https://cbseitms.nic.in/2023/jnvxi पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पहली बार कक्षा 11वीं में चयन के लिए पेपर के माध्यम से विद्यार्थी का चयन होगा। जिन विद्यार्थियों ने सत्र 2022-23 में कक्षा 10वीं  पास  की है वे फॉर्म भर सकते है। ऑनलाइन फॉर्म में विद्यार्थी का फोटो और हस्ताक्षर, आधार कार्ड तथा विद्यार्थी के पिता के हस्ताक्षर  अपलोड होंगे।


उन्होंने अभिभावकों से आहवान करते हुए कहा कि अपने प्रतिभावान बच्चों के सर्वांगीण विकास व उज्ज्वल भविष्य के लिए नवोदय की प्रवेश  परीक्षा में प्रविष्ट करवाकर उसे प्रवेश का अवसर प्रदान करें।

https://propertyliquid.com/

गवर्मेंट पॉलीटेक्निक, पंचकूला में खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

सार्थक राजकीय इंटिग्रेटिड माॅडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 12ए का 10वीं और 12वीं का परिणाम रहा शानदार

-10वीं कक्षा में 42 विद्यार्धियों तथा 12वीं कक्षा में 60 विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक किए प्राप्त

For Detailed


 
पंचकूला, 15 मई-              सार्थक राजकीय इंटिग्रेटिड माॅडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 12ए के शैक्षणिक सत्र 2022-23 का 10वीं और 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शानदार रहा।


सार्थक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 12ए के प्रिंसीपल पवन गुप्ता ने बताया कि 10वीं कक्षा में 158 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए जिसमें से 42 छात्रों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए तथा 102 विद्यार्थियों ने 60 प्रतिशत से अधिक अंकों के साथ फस्ट डिवीजन हासिल की।


उन्होंने बताया कि 12वीं कक्षा में 205 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए जिसमें से 60 विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए तथा 117 विद्यार्थियों ने 60 प्रतिशत से अधिक अंकों के साथ फस्ट डिवीजन हासिल की।
     उन्होंने बताया कि कक्षा 10वीं की बेदिका ने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए जबकि रोहन राय ने 95.6 प्रतिशत तथा सानिया व आंचल ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।


     उन्होंने बताया कि कक्षा 12वीं की साईंस स्ट्रीम में शुभम ने 93.2 प्रतिशत, गीतांजलि गर्ग ने 89.6 प्रतिशत तथा निधि ने 88.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसी प्रकार काॅमर्स स्ट्रीम में अरचित शर्मा ने 90.6 प्रतिशत, सुरवीन ने 89.6 प्रतिशत तथा मयंक ने 88.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। आर्टस स्ट्रीम में नेहा ने 91.6 प्रतिशत, दिव्या ने 90.8 प्रतिशत तथा आशुतोष ने 90.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

https://propertyliquid.com/

गवर्मेंट पॉलीटेक्निक, पंचकूला में खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

Mayor lays foundation stone of providing, laying & strengthening SWD system in sector 37-C and 38-C

For Detailed

Chandigarh, May 15:- Sh. Anup Gupta, Mayor, Chandigarh today laid the foundation stone for the commencement of work including providing, laying and strengthening of SWD system with new pipes and road gullies & construction of machine hole chamber at sector 37-C and Sector 38-C, here in the presence of area Councillor Sh. Yogesh Dhingra, other councilors of MCC and prominent persons of ward No. 25.

While addressing the area residents, the Mayor said that this project aims to address the issue comprehensively by providing and laying RCC pipelines with varying diameters and lengths and constructing machine hole chambers and road gully chambers. He said that the implementation of this project aims to ensure that the residents of Ward No. 25 no longer have to suffer from water logging issues during heavy rains.

The Mayor said that the existing storm water drainage system in Sector 37 and 38 was inadequate to handle the amount of rainwater, leading to water logging in the Wool Market area of Sector 38-C. He said that the SWD system was also inadequate for disposal of rain water near Gurudwara Sec-37C, near Sanatan Mandir Sec-38 C, near #901 Sec-38 A, near Valmiki Mandir Sec-38 A, in parking of Jewellery market Sec-37 C and backside of Sanatan Mandir Sec-37C, Chandigarh.

He said that the works in Sector 37-C (Near Gurudwara; Parking of Jewellery Market; Backside of Sanatan Mandir), Sector 38-C (Wool Market; Near Sanatan Mandir) Chandigarh will be completed within six months of time period at a cost of Rs.1.30 crore.

https://propertyliquid.com/

गवर्मेंट पॉलीटेक्निक, पंचकूला में खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

Municipal Corporation is committed to the welfare of Safai Karamcharis 

*Commissioner meets with the newly elected safaikarmachari union, takes note of their grievances*

For Detailed

*Chandigarh, May 15*:- Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh, on Monday had an interaction with the newly constituted safai karamchari union and its office bearers in a coordination meeting at the MCC.

The meeting was part of an exercise to study the socio-economic, health and hygiene, safety equipments to the safai karamcharis and take stock of grievances or gaps in welfare measures from personal interactions and through representations.

The Commissioner appreciated the Safai Karamcharis for their devotion to duty and contribution in helping the Corporation to upgrade in the Swacchh Bharat Ranking and for maintaining cleanliness in the city.

Applauding the efforts of the Safai Karamcharis, she expressed hope that they will continue the good work and assured that their genuine demands/concerns would be addressed by the Corporation.

She exhorted the Safai Karamcharis present during the meeting to make full use of the welfare schemes such as health and hygiene camps, uniforms, safety kits and health insurance etc. She particularly emphasized on the need for Safai Karamcharis to give good education to their children so that they can lead respectable life.

The Commissioner apprised the office bearers of union about various schemes being run by the Corporation for the welfare of Safai Karamcharis and their children. She said that their demands of appointing children of deceased safaikarmacharis on compassionate grounds will be ensured.

She assured the union that all efforts shall be made make GPF payment on the day of retirement.

It was discussed that health check ups need to be a constant process. 

It was also assured that very soon, Safai booths shall be set up for the convenience of the Safai karamcharis especially the women .

https://propertyliquid.com/