MCC is  unwavering in its commitment to welfare of Safaimitras*

ट्रस्ट ने गांव जोधकां के राजकीय स्कूल में 75 गरीब बच्चों को स्कूल ड्रेस की वितरित

For Detailed

सिरसा – 31 मई हारे का सहारा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बुधवार को गांव जोधकां के राजकीय स्कूल में गरीब परिवारों के 75 बच्चों को स्कूल ड्रेस वितरित की है। उड़ीसा के महामहिम राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल के निजी सचिव डा. विनोद स्वामी ने ट्रस्ट के प्रधान मनीष सिंगला के मार्गदर्शन में स्कूली बच्चों को ड्रेस वितरित की।

डा. स्वामी ने कहा कि स्कूल शिक्षा के मंदिर है और इनमें पढ़ने वाले विद्यार्थी समाज की अमूल्य धरोहर हैं। इनकी जरूरतों का ख्याल रखना शिक्षकों के साथ समाज की भी जिम्मेदारी है। इसलिए छात्रों की मदद करने के लिए सभी को आगे आना चाहिए, इससे बेहद आत्मिक खुशी मिलती है। उन्होंने कहा कि बिना शिक्षा के किसी समाज व देश की तरक्की नहीं हो सकती, जरूरतमंद की सेवा करना ही पुनीत कार्य है। बच्चे देश का भविष्य है, यदि इन बच्चों को सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जाए तो वे समाज में बड़ा बदलाव ला सकते हैं।

इस अवसर पर प्रिंसिपल जगदीश राय, सरपंच आनंद, नंबरदार जगदीश गिरी, गिरधारी अग्रवाल, दिनेश बागरिया, कुलवीर पटीर, बलवीर ब्यौत, डा. बलजीत, नवजीत सिंह, गुरचरण, मनप्रीत, मनदीप, चरनजीत सहित स्कूल के स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com/

MCC is  unwavering in its commitment to welfare of Safaimitras*

पांच दिवसीय अन्त्योदय मेले में चिन्हित लाभार्थियों ने उठाया सरकारी योजनाओं का लाभ

डबवाली, 31 मई।

For Detailed


बीडीपीओ संदीप शर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से डबवाली के श्री गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में चल रहे पांच दिवसीय अंत्योदय परिवार उत्थान मेला के तीसरे दिन चिन्हित लाभार्थियों को योजनाओं बारे में पूर्ण रुप से जानकारी दी गई तथा उन द्वारा योजनाओं के लिए दिए आवेदनों को सभी औपचारिकताओं के साथ पूरा करते हुए संबंधित विभागों द्वारा स्वीकृत किया गया।


उन्होंने बताया कि लाभपात्रों ने विभिन्न विभागों से संंबंधित योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन प्रस्तुत किए, जिन्हें संबंधित विभागों द्वारा स्वीकृत कर लिया गया। उन्होंने कहा कि मेले के लिए चिन्हित आमंत्रित पात्र परिवार या व्यक्ति इन मेलों में जरूर आए और सरकार की अंत्योदय की भावना को चरितार्थ करें।


बीडीपीओ ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा हर गरीब परिवार को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाते हुए सम्मान से जीवनयापन का अधिकार देने के उद्देश्य से इन मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इनके माध्यम से पात्र व्यक्तिों तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाया जा रहा है। अंत्योदय मेले में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों पर ज्यादातर लोग रोजगार, स्किल डेवलपमेंट तथा स्वरोजगार हेतु ऋण लेने के लिए आगे आ रहे हैं। स्टॉलों पर संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा पात्र व्यक्ति को विभिन्न विभागों की स्कीमों में किसी न किसी स्कीम से लाभान्वित किया गया।

https://propertyliquid.com/

MCC is  unwavering in its commitment to welfare of Safaimitras*

MCC collects Rs. 42.47 crores as Property Tax for the assessment Year 2023-24

For Detailed

Chandigarh, May 31:- The Municipal Corporation Chandigarh collected over Rs. 42.47 crores as Property Tax for the Assessment Year 2023-24, during the rebate period, for which the timeline ended today.

 The property tax amount has been collected from both commercial and residential properties of the city beautiful. As per the records, total amount of Rs. 42.47 crores was collected up to 31st May 2023 from 80520 assesses. Total Rs. 26.89 crores have been collected from 16185 commercial properties and Rs. 12.56 crores have been collected from residential properties.

Total Rs. 1.07 crores have been collected from book entries and 1.95 crores have been collected as garbage charges.

Major receipts of the current year’s collection are on the properties of PGI-0.88 crores, Punjab University-1.00 crores, Chandigarh Admn-1.38 crores.

The MCC had calculated property tax for the assessment year 2023-24 under clause 2 (ix) of the MC property Bye-laws 2003 under Self Assessment Scheme and notice issued for collection of property tax dues from 1.42 lacs assesses from which 80520 have paid their statutory dues of property tax. Now the rebate period has been ended on 31st May 2023 and the owners of properties who have failed to deposit their dues shall invite 25% penalty and interest @ 12% per annum from the date of issue of the bill to the date of actual payment. In addition to that, action will be initiated in order to recover the arrears under section 138 of the Municipal Corporation Act.

https://propertyliquid.com/

MCC is  unwavering in its commitment to welfare of Safaimitras*

हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने भगवान श्री वैंकेटेश्वर स्वामी मंदिर, पंचकूला द्वारा आयोजित तीन दिवसीय मूर्ति प्रतिष्ठा एवं राजागोपुरम कुंभ अभिषेकम एवं कलश प्रतिष्ठा समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की

 मंदिर पहुंचने पर तिरुमला से आए विद्वान ब्राह्मणों द्वारा मंत्रोच्चारण और स्वस्तीवाचन से किया राज्यपाल का भव्य स्वागत*

49 फीट उंचा राजागोपुरम ट्राईसिटी का सबसे उंचा द्वार

For Detailed

पंचकूला  31 मई- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज श्री वैंकेटेश्वर स्वामी मंदिर, पंचकूला में मूर्ति प्रतिष्ठा एवं राजागोपुरम अभिषेकम एवं कलश प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

मंदिर में पहुंचने पर सबसे पहले तिरुमला से आए विद्वान ब्राह्मणों द्वारा मंत्रोच्चारण और स्वस्तीवाचन से राज्यपाल का स्वागत किया गया। श्री बंडारू दत्तात्रेय ने भगवान स्वामी वैंकेटेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना कर भगवान का आशीर्वाद लिया।

मंदिर में राजागोपुरम की स्थापना और मूर्ति प्रतिष्ठा का कार्य श्री वैंकेटेश्वर स्वामी मंदिर ट्रस्ट के प्रधान एवं हरियाणा के गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री टी.वी.एस.एन प्रसाद द्वारा करवाया गया है। 49 फीट उंचा राजागोपुरम ट्राईसिटी का सबसे उंचा द्वार है। यह द्वार 51 लाख बार राम नाम लिखी नींव पर प्रतिष्ठित किया गया है।

पंचकूला में स्थापित श्री वैंकेटेश्वर स्वामी का भव्य मंदिर दक्षिण भारत के तिरूपति बालाजी मंदिर की तर्ज पर बनाया गया है और इस मंदिर में स्वामी वैंकेटेश्वर साक्षात विराजमान हैं। स्वामी वैंकेटेश्वर में लोगों की अपार आस्था है और देश के विभिन्न क्षेत्रों से यहां लोग दर्शन के लिए आते हैं।

श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे आज भगवान श्री वैंकटेश्वर स्वामी मंदिर, पंचकूला में आयोजित गरिमापूर्ण भव्य-पावन एवं पवित्र कुभ अभिषेकम पूजा में शामिल होकर तथा भगवान श्री वैंकटेश्वर स्वामी जी की पूजा अर्चना करके उनका आशीर्वाद लेने का अवसर प्राप्त हुआ है।

उल्लेखनीय है कि भारतीय पौराणिक काल से ही हम भगवान श्री वैंकटेश्वर स्वामी जी की पूजा अर्चना दक्षिण भारत के साथ-साथ उत्तर भारत में भी करते आ रहे हैं।

श्री वैंकेटेश्वर स्वामी मंदिर ट्रस्ट के प्रधान एवं हरियाणा के गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री टी.वी.एस.एन प्रसाद ने हरियाणा के राज्यपाल को भगवान श्री वैंकटेश्वर स्वामी जी के मंदिर के भव्य निर्माण के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा इससे पूर्व उन्होंने श्री बंडारू दत्तात्रेय को शाल उढ़ाकर तथा भगवान श्री वैंकटेश्वर स्वामी जी का चित्र भेंट कर उनका भव्य स्वागत किया।

इस अवसर पर हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन श्री पी. राघवेन्द्र राव, आईएएस (सेवानिवृत), उपायुक्त डॉ.प्रियंका सोनी, पुलिस उपायुक्त डॉ. सुमेर प्रताप सिंह, आईपीएस अधिकारी श्रीमती नीरजा, श्री टीवीएसएन प्रसाद की धर्मपत्नी श्रीमती श्रीदेवी, श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार बंसल, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी विरेन्द्र पुनिया, श्री वैंकेटेश्वर स्वामी मंदिर से श्री संजीव कुमार व भक्तजन भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

MCC is  unwavering in its commitment to welfare of Safaimitras*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने चार्टेड अकाउंटेंट के एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का दीप प्रजवल्लित कर किया शुभांरभ

चार्टिड अकाउंटेंट देश की अर्थव्यवस्था की धुरी है – श्री गुप्ता

भारत के प्रधानमंत्री ने जीएसटी को प्राथमिकता के आधार पर देश में किया लागू- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष

For Detailed

पंचकूला, 31 मई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने पीर रिव्यू बोर्ड  द्वारा चार्टेड अकाउंटेंट के एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रजवल्लित कर शुभांरभ किया और कहा कि चार्टिड अकाउंटेंट देश की अर्थव्यवस्था की धुरी है व सीए का देश की अर्थव्यवस्था में अहम योगदान है।


श्री गुप्ता ने यह बात आज सेक्टर 1 एमडीसी के जिमखाना क्लब में एक दिन की ट्रेनिंग कार्यक्रम में आए प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि भारत की जीडीपी और अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे मजबूत हो और इसके लिए वे पिछले नो सालों से लगातार कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में उद्यौगों की ग्रोथ करने के लिए नई नई और बड़ी-बड़ी योजनाएं लागू की जा रही है। श्री गुप्ता ने आगे कहा कि जीएसटी की कल्पना भारत के कई पूर्व  प्रधानमंत्रियों ने की थी परंतु जीएसटी लागू नहीं हो पाया।


भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जीएसटी को प्राथमिकता के आधार पर निर्णय कर लागू किया। श्री गुप्ता ने अपने अनुभव सांझा करते हुए कहा कि उनकी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात 1991 में हुई जब पीएम कन्याकुमारी से कश्मीर लाल चैंक तक एकता तिरंगा यात्रा कर रहे थे। उन्होंने आतंकवादियों की धमकी के बावजूद भी गोलियों की गड़गड़ाहट के बीच लाल चैंक पर तिरंगा यात्रा समाप्त कर तिरंगा फहराया। प्रधाानमंत्री की यह खूबी है कि वे देश के उन्नति व तरक्की के लिए जो मन में ठान लेते हैं उसको लागू करने में वे पूरी ताकत लगा देते हैं। उन्होंने देश हित के लिए कश्मीर से धारा 370 हटाने का बहुत बड़ा निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि जी-20 देशों का डेलिगेशन भारत में अलग-अलग स्थानों पर जाकर वहां की कार्यशैली और अलग-अलग राज्यों में चलने वाली सरकारी योजनाओं और विकास को बारीकी से देख रहे हैं। अभी जी-20 डैलीगेशन ने श्रीनगर की यात्रा की और वहां पर भारत का स्वर्ग कहा जाने वाले श्रीनगर की वादियों का लुत्फ उठाया। उन्होंने वहां पर सरकार द्वारा हो रहे विकास कार्यों और नई-नई योजनाओं का लाभ उठा रहे लोगों से बातचीत भी की। सभी जी-20 देशों के मेहमान कश्मीरी लोगों की मेहमाननवाजी व उनके द्वारा की गई बातचीत से संतुष्ट और खुश नजर आए।


भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के प्राचीन मंदिरों काशी विश्वनाथ धाम केदारनाथ, बदरीनाथ और अन्य क्षेत्रों में प्राचीन मंदिरों व संस्कृति के उत्थान के लिए अभूतपूर्व कार्य किया।


इस अवसर पर सीए पीर रिव्यू बोर्ड के चेयरमेन विशाल पुरी ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष को सम्मान के रूप में मोमेंटो भैंट किया।  


इस अवसर पर सीए पीर रिव्यू बोर्ड चंडीगढ ब्रंाच के वाइस चेयरमेन अभिेषेक चैहान, पोस्ट चेयरमेन चंडीगढ बोर्ड उमाकांत मेहता, चंडीगढ बोर्ड के वरिष्ठ सदस्य हर्ष हंजित सिंह, सीसीएम सदस्य पीर रिव्यू बोर्ड चंडीगढ सीए हंसराज, चंडीगढ बोर्ड के सचिव सीए प्रमोद वत्स, रिव्यू बोर्ड चंडीगढ के खंजांची सीए वीनसी चडड्ा, सीसीएम सदस्य सीए चरणजोत सिंह नंदा सहित अन्य सदस्य और टेªनिंग प्रोग्राम में आए विभिन्न प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

https://propertyliquid.com/

MCC is  unwavering in its commitment to welfare of Safaimitras*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने अंजली गर्ग को सिविल सेवा परीक्षा में 79वां स्थान प्राप्त करने पर उनके निवास पर पहंुचकर लडडू खिलाकर दी बधाई

श्री गुप्ता ने डाक्टर के रूप में अजंली द्वारा कोविड रोगियों के ईलाज के लिए भी करी उनकी प्रशंसा

For Detailed

पंचकूला – 27 मई, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता आज सैक्टर 20 के नो नंबर सोसाइटी में रहने वाली अंजली गर्ग को सिविल सेवा परीक्षा में 79वां स्थान प्राप्त करने पर उनके निवास पर पहंुचकर लडडू खिलाकर बधाई व शुभकामनाएं दी।


उनहोने बताया कि अंजली गर्ग का सिविल सेवा परीक्षा में  चयन होने से पहले वे एक डाक्टर भी रही हैं और अंजली गर्ग ने कोविड काल मे दिल्ली के सफदरजंग हास्पिटल में कोविड रोगियों की दो साल सेवा की। उन्होने बताया कि कोविड महामारी ने सुपर पावर कहे जाने वाले अमेरिका की चुल हिला कर रख दी थी और अमेरिका का मृत्यु दर भारत से कई गुना अधिक थी। भारत जैसे बडी आबादी वाले देश में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में कोविड जैसी बडी महामारी पर विजय प्राप्त की और कई देशों की कोविड काल में दवाईयों और इंजेक्शनों से मदद की।


श्री गुप्ता ने अंजलि के पिता विनोद गर्ग व माता राजेश गर्ग को प्रतिभावान बेटी के सिविल सेवा परीक्षा में 79वां स्थान प्राप्त करने व  जिसने पंचकूला ही नही पुरे हरियाणा का नाम रोशन किया  उसके लिए बधाई व शुभकामनाएं दी।


अंजलि गर्ग के पिता विनोद गर्ग ने बताया कि उनकी बेटी अभी गुडगांव में एसडीएम की ट्रेनिंग प्राप्त कर रही थी। उन्होने बताया कि बेटी अंजली ने सैक्टर 15 के डीएवी चंडीगढ से अपनी शिक्षा प्राप्त की और एमबीबीएस में मेहनत और लगन अव्वल रहकर  एडमिशन लिया। उन्होने बताया कि एमबीबीएस करने के उपरांत अंजली ने दिल्ली के सफदरजंग हास्पिटल में दो साल तक मरीजों की सेवा कीं।हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने गांव रिहोड की नेहा शर्मा को बीडीपीओ का चयन होने पर बधाई व शुभकामनाएं दी

दसवीं की परीक्षा में टापर रहने वाली गांव नग्गल की जिया को भी बधाई व शुभकामनाएं दी और अपने स्वैच्छिक कोष से 11000 रूप्ये की राशि देने की करी घोषणा

https://propertyliquid.com/

MCC is  unwavering in its commitment to welfare of Safaimitras*

आर.के. चौधरी, डीईटीसी , पंचकूला ने कहा की आगामी दिनों में भी विशेष चेकिंग अभियान जारी रहेगा

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने गांव रिहोड की नेहा शर्मा को बीडीपीओ का चयन होने पर बधाई व शुभकामनाएं दी

दसवीं की परीक्षा में टापर रहने वाली गांव नग्गल की जिया को भी बधाई व शुभकामनाएं दी और अपने स्वैच्छिक कोष से 11000 रूप्ये की राशि देने की करी घोषणा

For Detailed

पंचकूला – 27 मई, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता आज जिलें के गांव रिहोड की नेहा शर्मा का बीडीपीओ के लिए चयन होने पर उनके निवास पहंुचकर पुरे परिवार को बधाई व शुभकामनाएं दी और नेहा को मिठाई खिलाकर उनका हौसला बढाया।


उनहोने बताया कि आज युवा लडके व लडकियां मेहनत कर एचसीएस और आईएएस बनकर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है।


इसके उपरांत हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने जिलें में दसवीं की परीक्षा में टापर रहने वाली गांव नग्गल की जिया को उनके घर जाकर बधाई व शुभकामनाएं दी। श्री गुप्ता ने अपने स्वैच्छिक कोष से 11000 रूप्ये की राशि देने की घोषणा की। उन्होने कहा कि आज लडकियां अपनी मेहनत और पढाई के दम पर आर्मी में आफिसर, पायलट, राजनीतिज्ञ, वैज्ञानिक और बडे बडे पदों पर आसिन हो रही है। उन्होने कहा कि देश व प्रदेश की बेटियां लडकों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के पानीपत से बेटी पढाओ , बेटी बचाओ का नारा देकर हरियाणा को ही नही , पूरे देश को संदेश दिया था। उस समय हरियाणा में बेटियांे की संख्या बेटों के मुकाबले में काफी कम थी। आज हरियाणा मे लिंगानुपात में सभी के प्रयासों से अभूतपूर्व वृद्वि हुर्ह हैं।

इस अवसर पर बरवाला के मंडल अध्यक्ष गौतम राणा, पुर्व चैयरमैन अशोक शर्मा, पुर्व सरंपच मधुबाला, रिहोड के संरपंच गुरप्रीत व गोगी शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, पुर्व चेयरमेन जगदीश, रणबीर सिंह व अन्य गणमान्य उपस्थित थे।हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने अंजली गर्ग को सिविल सेवा परीक्षा में 79वां स्थान प्राप्त करने पर उनके निवास पर पहंुचकर लडडू खिलाकर दी बधाई

https://propertyliquid.com/

MCC is  unwavering in its commitment to welfare of Safaimitras*

आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम ने जिला में संचालित एल-4/5 बार लाइसेंसी के परिसरों का किया निरीक्षण

जांच दल ने बिना होलोग्राम और आयातित विदेशी शराब की बोतलें की  बरामद*

For Detailed

पंचकूला मई 27: उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त (आबकारी), पंचकूला श्री आर.के. चौधरी के निर्देशानुसार श्री सुनील सीले, एईटीओ , श्री राजीव कुमार, आबकारी निरीक्षक, श्री बाल किशन, आबकारी निरीक्षक और आबकारी कर्मचारियों के  एक विशेष जाँच दल  ने आज जिला में संचालित एल-4/5 बार लाइसेंसी के परिसरों का निरीक्षण किया।

जाँच दल  द्वारा जिन एल-4/5 बार लाइसेंसी के परिसरों का निरीक्षण किया गया उनके  मैसर्स अलीफ लैला , मैसर्स द स्टेज (फॉग बार), मैसर्स माता कालका होटल्स और क्लब्स प्राइवेट लिमिटेड (प्ले एन पॉज) शामिल है।

निरीक्षण के दौरान विशेष जांच दल द्वारा आबकारी कानूनों की  उल्लंघना पाई गई। मैसर्स अलीफ लैला, मैसर्स माता कालका होटल्स एंड क्लब्स प्राइवेट लिमिटेड (प्ले एन पॉज) और द स्टेज (फॉग बार) समय सीमा से अधिक यानी रात 2.00 बजे के बाद अपने क्लब चलाते पाए गए।

विशेष जांच दल ने मैसर्स प्ले एन पॉज से बिना होलोग्राम/ईएएल की 21 बोतल आयातित विदेशी शराब और मैसर्स अलीफ लैला से आयातित विदेशी शराब की 3 बोतलें भी बरामद की हैं। बार लाइसेंसधारियों के खिलाफ शिकायत मिलने पर विशेष अभियान चलाया गया था।

https://propertyliquid.com/

MCC is  unwavering in its commitment to welfare of Safaimitras*

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, हरियाणा द्वारा योग शिविर का किया गया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 27 मई: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, हरियाणा द्वारा पिरामिड हॉल, आयुष निदेशालय सेक्टर 3 में योग शिविर का आयोजन किया गया। योग शिविर का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के डायरेक्टर फाइनेंस एंड अकाउंट्स श्री चंद्रशेखर ने किया । शिविर में डॉक्टर सुबे सिंह डिप्टी डायरेक्टर, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भी उपस्थित थे। योग शिविर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, स्वास्थ्य विभाग, हरियाणा मेडिकल सर्विस कॉरपोरेशन लिमिटेड, आयुष विभाग, ऐड्स कंट्रोल सोसायटी के अधिकारी और कर्मचारियों ने भाग लिया।


योग शिविर का संचालन श्रीमती रितु मित्तल योगा स्पेशलिस्ट ने किया । उन्होंने श्वास की क्रियाएं और योग आसन करवाए । उन्होंने बताया कि अनुलोम विलोम करने से हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से काफी लाभ मिलता है। कपालभाति पेट की समस्या, भूख ना लगना, कब्ज से निजात दिलाता है । इसके बाद उन्होंने ताड़ासन, कटिचक्रासन, पद्मासन, मंडूकासन, सेतुबंधासन, उत्तनपतनासन, भुजंगासन करवाए।


डॉक्टर सुबे सिंह डिप्टी डायरेक्टर, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हरियाणा, ने योग शिविर में भाग लेने के लिए सभी अधिकारी और कर्मचारियों का धन्यवाद किया।

https://propertyliquid.com/

MCC is  unwavering in its commitment to welfare of Safaimitras*

 हरियाणा के राज्यपाल ने किया सौरव शर्मा की पुस्तक का विमोचन

For Detailed

पंचकूला मई 27: हरियाणा रागनी लोकगायक व पंचकूला निवासी श्री सौरव शर्मा अत्रि  की पुस्तक- हरियाणवी संस्कृति के प्रति पत्र- पुष्प, कार्यक्षेत्र ,योगदान एवं उपलब्ध्यिों का विमोचन हरियाणा के  राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय  द्वारा हरियाणा राजभवन में किया गया। सौरव शर्मा हरियाणा नागरिक उड्डयन विभाग में वरिष्ठ आशुलिपिक के पद पर कार्यरत हैं और एक सरकारी कर्मचारी के पद पर रहते हुए उन्होने ये उपलब्धि प्राप्त की है। सौरव शर्मा मूल रूप से करनाल जिला के बाहरी गांव के हैं और बचपन से ही पंचकूला जिलें में रह रहे हैं।


सौरव का कहना है कि उन्हें अपनी माता श्रीमती कमलेश शर्मा, पिता  श्री सतीश शर्मा ,  बडे भाई श्री गौरव शर्मा  और अपने संगीत गुरू श्री रजनीश भंडारी व श्री प्रदीप कुमार व अध्यापकों के आशिवार्द व सहयोग से अपनी हरियाणवी संस्कृति के प्रति कार्य करने की प्ररेणा मिली है। सौरव शर्मा ने अब तक हरियाणवी रागनी विधा में अनेंकों पुरूस्कार प्राप्त किए है और न केवल हरियाणा में बल्कि अन्य राज्यों में जाकर हरियाणवी रागनियों व हरियाणवी संस्कृति का प्रचार किया है और इस संस्कृति से लोगों को रूबरू करवाया है।


पंचकूला व चंडीगढ जहां लोग हरियाणवी रागनियों से अपिरिचत थे आज सौरव शर्मा ने अनेक  कार्यक्रमों के माध्यम से  यंहा हरियाणवी संस्कृति को अपनी रागनियों द्वारा एक नई पहचान दी है।

https://propertyliquid.com/