मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

मुख्यमंत्री के जन संवाद कार्यक्रम के मद्ïदेनजर ड्रोन उड़ाए जाने पर रहेगी पूर्णत पाबंदी, धारा 144 लागू

सिरसा, 12 मई।

For Detailed


जिलाधीश पार्थ गुप्ता ने आपराधिक प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत आदेश पारित कर मुख्यमंत्री हरियाणा के 13 से 15 मई को सिरसा के विभिन्न क्षेत्रों में होने वाले जन संवाद कार्यक्रम के मद्देनजर निर्धारित क्षेत्र में ड्रोन को उड़ाए जाने पर पूर्णत: पाबंदी रहेगी।


आदेशों के तहत नगर परिषद सिरसा के क्षेत्र, गांव खैरेकां, बढागुढा, कालांवाली, जगमालवाली, चोरमार खेड़ा, डबवाली, लंबी, गंगा, अबूबशहर, आशा खेड़ा, बणी, संतनगर व ओटू के तीन किलोमीटर की परिधि में, के साथ-साथ विभिन्न स्थानों पर मुख्यमंत्री द्वारा दौरा किए जाने की संभावना है, में मुख्यमंत्री की सुरक्षा कारणों के मद्देनजर क्षेत्र में ड्रोन (यूएवी) की उड़ान प्रतिबंधित रहेगी। निर्धारित क्षेत्र को ड्रोन नियम, 2021 के तहत अस्थाई रेड जोन घोषित किया गया है। आदेशों की उल्लंघना करने वाले व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 और अन्य लागू धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। 

https://propertyliquid.com/

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

Kirron Kher lays foundation stone of providing and fixing paver blocks in internal streets at village Daria

*Formally starts construction of phirni road of village Daria*

For Detailed

Chandigarh, May 12:- Keeping in view the overall development of villages, Smt. Kirron Kher, Member Parliament, Chandigarh today laid the foundation stone of providing and fixing paver blocks on internal streets and construction of phirni road at village Daria in the presence of Sh. Anup Gupta, Mayor, Sh. Kanwarjeet Sing Rana, Senior Deputy Mayor, Smt. Bimla Dubey, area councilor, other councillors and other prominent persons of the area.

While addressing the gathering, the MP said that the Municipal Corporation Chandigarh is developing the infrastructure and basic amenities in the villages in very fast manner. She said that roads are being repaired and carpeted besides providing and fixing paver blocks in internal narrow streets.

She said that the MCC has also got these villages included in the prestigious 24×7 water supply project of the city so that these villages also get uninterrupted water supply round the clock for which the work is expected to start this year.

The Mayor said that the work of providing and fixing paver blocks has been allotted at the cost of Rs. 33 lacs and construction of phirni road at the cost of Rs. 39 lacs. Recently the work of laying of Sewer and Storm was completed at the cost of Rs 1.98 crores and augmentation of water supply network at the cost of Rs. 1.66 crores.

He further said that the 13 villages were transferred to MCC in the year 2018 and Municipal Corporation has took up the work of laying sewer storm and water supply in these villages at the cost of Rs 50 crores and the works are near completion .The roads will be constructed and repaired at cost of Rs 17 cores in these villages, he added.

https://propertyliquid.com/

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

शहीद मेजर अनुज राजपूत राजकीय संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 20 पंचकूला का बोर्ड परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन

For Detailed

पंचकूला मई 12: शहीद मेजर अनुज राजपूत राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 20 पंचकूला के छात्रों ने बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर परिणाम दिखाया है केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं और बारहवीं के परिणामों में संस्कृति विद्यालय के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है । उल्लेखनीय है कि इस विद्यालय को गत वर्ष सीबीएसई से मान्यता प्राप्त हुई।


आर्ट्स में माहिका सैनी ने 473 अंक लेकर प्रथम स्थान, सिया गोयल ने 465 अंक प्राप्त कर कर दूसरा स्थान तथा शिवम गोयल ने 464 अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान प्राप्त किया । विद्यालय के प्राचार्य डॉ राजवीर सिंह ने बताया कि यह परिणाम बच्चों की मेहनत और अध्यापकों के मार्गदर्शन का नतीजा है । 12वीं कक्षा में विद्यालय का ओवरआल परिणाम 94.28 प्रतिशत रहा ।12वीं कक्षा में 175 बच्चों ने परीक्षा दी जिनमें से 165 बच्चों ने परीक्षा को अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण किया ।विद्यालय के छात्रों में 44 बच्चों ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया और 99 छात्रों ने प्रथम श्रेणी से 12वीं परीक्षा पास की ।


विद्यालय प्राचार्य डॉ राजवीर सिंह ने दसवीं के परिणामों के बारे में बताया कि दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों का परिणाम 99 प्रतिशत  रहा । दसवीं कक्षा में रचित पांडे प्रथम शिवांगी पांडे द्वितीय और मुकेश कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया दसवीं कक्षा में कुल 102 बच्चे परीक्षा में अपीयर हुए जिनमें से 101 ने परीक्षा को अच्छे नंबरों से पास किया इनमें 15 मेरिट तथा 48 प्रथम श्रेणी से पास हुए ।

https://propertyliquid.com/

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने पंचकूला को सुंदर बनानें के लिए चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा बैठक की करी अध्यक्षता

श्री गुप्ता ने संबंधित अधिकारियों को 5 जून तक कार्य को पूरा करने के दिए निर्देश
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को अवैध अतिक्रमण के खिलाफ ड्राइव चलाकर अवैध अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश

पंचकूला-12 मई हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज लोक निर्माण विभाग के  विश्राम ग्रह सैक्टर-1 में पंचकूला को सुंदर बनानें के लिए चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। श्री गुप्ता ने संबंधित अधिकारियों को 5 जून तक कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए।
बैठक मे नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल और नगर निगम कमिश्नर वीरेंद्र लाठर भी उपास्थित थे।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों को कहा कि 5 जून तक विकास कार्य पूरे हो जाने चाहिए और सभी नगर निगम के पार्षदों को अपने अपने क्षेत्र में किए जाने वाले कार्य को स्वयं निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए।
श्री गुप्ता ने ग्रिल और पैंटिंग की मरम्मत, लाईट और तिरंगा लाईट, रोड गुली, कर्ब स्टोन और पैंटिंग अर्थ फिलिंग, गोल चक्कर, शहर की प्रत्येक सडक से कूडा ककर्ट साफ करना, सडक किनारे लगे हुए वक्र्षो की कंटिंग करना, बीएसएनएल के टूटे हुए बाक्स  और इनका रख रखाव, पोल पर लटकी हुई तारों को हटाना, शहर के विभिन्न चैंको पर लगे सीसीटीवी कैमरों को दुरूस्त करना, सडक के किनारे फुटपाथ पर ईंटर लोकिंग टाइल लगाना, बस स्टाप की रिपेयर करना, दीवारों  पर पैंटिंग को दुरूस्त करना, शहर में लगे स्वागत द्वार की मरम्मत, शहर से अवैध अतिक्रमण हटाना, सडक को साफ करने वाली मशीन का शैडयूल बनाना, श्हर मे लगे फववारों की मरम्मत करना, सडकों की रिर्कापेटिंग और पैस वर्क, साईकिल स्टैंडों की मरम्मत करना, पब्लिक टायलेट को दुरूस्त करना, सडक किनारे  वृक्ष लगाना, रोड हिस्ट्री को राजिस्टर करना तथा अन्य मुददों पर विशेष रूप से समीक्षा की।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को पंचकूला के प्रत्येक सैक्टर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ ड्राइव चलाकर अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। उन्होने हार्टिकल्चर के अधिकारियों को भी प्राथमिकता के आधार पर शहर से कुडा कर्कट उठवाने व शहर को साफ सुथरा बनाने की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए।
उन्होने कहा कि पंचकूला को साफ सुंदर, स्वच्छ व हरा भरा बनाना हमारा लक्ष्य हैं। इसके सौंदर्यीकरण के लिए किए जा रहे कार्यो में सभी अधिकारी तेजी लाए और प्राथमिकता के आधार पर तय समय सीमा पर कार्यों को पूरा करें। हम सभी के सहयोग से ही पंचकूला साफ सुथरा व देश का नंबर वन शहर बन पाएगा।
इस अवसर पर नगर निगम के संयुक्त आयुक्त श्रीमती ऋचा राठी, नगर निगम के अधीक्षक विजय गोयल, एचएसवीपी के ईओ मानव मलिक, नगर निगम केएसडीओ राजंेश, मनोज, नगर निगम के पार्षद हरेंद्र मलिक, सुरेश वर्मा, ऋतु गोयल, नरेंद्र लुबाना, सोनिया सूद, जय कौशिक, सोनू बिडला, सुनित सिंगला, राकेश बालमिकी, सतबीर चैधरी, सहित  नगर निगम व अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही  16 मई को सुबह 11:30 बजे की जाएगी आयोजित

For Detailed

पंचकूला, 12 मई: उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही  16 मई को सुबह 11:30 बजे से अधीक्षण अभियंता, पंचकूला के कार्यालय, एससीओ नंबर-96, पहली मंजिल, सेक्टर-5, पंचकूला में की जाएगी।              

    इस संबंध में जानकारी देते हुए निगम के प्रवक्ता ने बताया की उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।  

       उन्होंने बताया कि  मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की  सुनवाई करेंगे जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग  के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। बहरहाल, मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के  मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं  की जाएगी।  

          उन्होंने बताया कि  सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ अवश्य उठाएं।

https://propertyliquid.com/

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

युवाओं को निजी क्षेत्रों में अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिये उद्योगों की मांग के अनुरूप नये कोर्स किये जाये तैयार -डाॅ प्रियंका सोनी

उपायुक्त ने अप्रेंटिस एक्ट के तहत जिला अप्रेंटिशिप आत्मनिर्भर कमेटी की आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

सरकारी विभागों और निजी कंपनियों में कार्यरत आईटीआई पास युवा की सूची आगामी बैठक से पूर्व उपलब्ध करवाने के दिये निर्देश

-* 1 अप्रैल 2022 से 12 मई 2023 तक लगाये गये 994 अप्रेंटिस*

For Detailed

पंचकूला, 12 मई- उपायुक्त डाॅ प्रियंका सोनी ने निर्देश दिये कि आईटीआई युवाओं को निजी क्षेत्रों में अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिये उद्योगों की मांग के अनुरूप नये कोर्स तैयार किये जाये। इसके अलावा ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रतिष्ठित उद्योगपतियों द्वारा लेक्चर का आयोजन किया जाये ताकि युवाओं को सरकारी विभागों के साथ साथ निजी क्षेत्र में भी रोजगार के लिये प्रेरित किया जा सके।
डाॅ प्रियंका सोनी आज लघु सचिवाल के सभागार में अप्रेंटिस एक्ट के तहत जिला अप्रेंटिशिप आत्मनिर्भर कमेटी की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। बैठक में विभिन्न ओद्यौगिक संस्थानों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।


उपायुक्त ने आईटीआई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे ओद्यौगिक संस्थानों के साथ बैठक कर आधुनिक तकनीक को देखते हुये उद्योगों की मांग के अनुरूप नये कोर्स शुरू करने की संभावनायें तलाशे। उन्होनंे कहा कि आज सरकारी के साथ साथ निजी क्षेत्र में भी रोजगार की आपार संभावनायें है और अपने कौशल के दम पर युवा निजी कंपनियों में कार्य कर बेहतर सैलरी प्राप्त कर सकते है। उन्होंने सरकारी विभागों और निजी कंपनियों में कार्यरत आईटीआई पास युवाओं की सूची आगामी बैठक से पूर्व उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये।


डाॅ प्रियंका सोनी ने कहा कि युवाओं का निजी क्षेत्र की ओर रूझान बढ़ाने के लिये आईटीआईज द्वारा युवाओं को विभिन्न ओद्योगिक संस्थानों में दौरा करवाया जाये ताकि वे जान सके कि ओद्योगिक क्षेत्र में उनके लिये रोजगार की क्या क्या संभावनायें हैं । उन्होंने कहा कि इससे युवाओं का मनोबल भी बढ़ेगा और वे पढ़ाई के साथ साथ उद्योगों की कार्य प्रणाली को भी बारीकी से जान सकेंगे। उन्होंने निर्देश दिये कि कक्षाओं में बच्चों को अपनी ट्रेड के साथ साथ अन्य तकनीकी ज्ञान भी दिया जाये ताकि वे ओद्यौगिक संस्थानों की मांग को पूरा कर सके।


आईटीआई सेक्टर-14 के सहायक अप्रेंटिस सलाहकार/प्रिंसीपल यशपाल ढांडा ने बताया कि 1 अप्रैल 2022 से 12 मई 2023 तक 994 अप्रेंटिशिप लगाये गये है, जिसमें 911 सरकारी क्षेत्र, 83 प्राईवेट सेक्टर में और 45 सार्वजनिक क्षेत्र में शामिल है। उन्होंने बताया कि राजकीय आईटीआई पंचकूला 12 सितंबर को जाॅब फेयर और मेले का आयोजन किया गया था, जिसमें विभिन्न कंपनियों द्वारा 133 उम्मीदवारों का चयन किया गया था।


इस मौके पर आईटीआई सेक्टर-14 के सहायक अप्रेंटिस सलाहकार/प्रिंसीपल यशपाल ढांडा, जेएपीओ राजबाला, जेएपीओ कालका रजनी, अप्रेंटिस इन्सट्रक्टर सुमन, हरियाणा चेंबर आॅफ काॅमर्स इंड्रस्टी के प्रधान रजनीश गर्ग, सीबी गोयल, रमेश सहित विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने गांव बतौड़ में बरवाला से बतौड़ तक सड़क के निर्माण कार्य का नारियल फोड़ कर किया विधिवत शुभारंभ

इस सड़क के निर्माण से इस क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी- गुप्ता*

– वर्तमान सरकार के कार्यकाल में गांव में शहरों की तर्ज पर करवाये जा रहा है विकास कार्य

– पंचकूला को नशामुक्त बनाने में लोगों की सहभागिता आवश्यक-ज्ञानचंद गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 12 मई-                              हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज गांव बतौड़ में बरवाला से बतौड़ तक बनने वाली सड़क के निर्माण कार्य का नारियल फोड़ कर विधिवत शुभारंभ किया। लगभग 500 मीटर की है सड़क 51.86 लाख रुपये की लागत से लगभग 4 महीने में बनकर तैयार हो जायेगी।
                                          इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि इस सड़क के निर्माण से इस क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है और इससे आस पास के गांव के लोगों का आवागमन और सुगम होगा।

श्री गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सड़क के निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये और तय समय में सड़क का निर्माण कार्य पूरा किया जाये ताकि लोगों को इस सड़क का लाभ मिल सके। श्री गुप्ता ने कहा कि गांववासी स्वयं भी निर्माण कार्य की निगरानी रखें और यदि किसी भी प्रकार की कमी पाई जाती है तो इसकी सूचना संबंधित अधिकारियों को दें। इसके अलावा वे उन्हें भी इस संबंध में अवगत करवा सकते है। उन्होंने कहा कि एक लोकतंत्र में जनता का जागरूक होना आवश्यक है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि गांव बतौड में विकास की दृष्टि से अनेक कार्य करवायें गये है। उन्होंने बताया कि गांव बतौड़ के राजकीय स्कूल को दसवीं से बाहरवीं के संस्कृति माॅडल स्कूल के रूप में अपग्रेड करवाया गया।  उन्होंने कहा कि इस स्कूल ने गांव ही नहीं बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया है। दसवीं कक्षा का परिणाम 100 प्रतिशत रहा जबकि बाहरवीं कक्षा का परिणाम 95 प्रतिशत रहा है। उन्होंने कहा कि सीबीएसई का यह स्कूल आज निजी स्कूलों से किसी भी तरह से पीछे नहीं है। इसके लिये उन्होंने स्कूल के प्रिंसीपल श्री जितेंद्र शर्मा को बधाई दी। जिस समय यह स्कूल आरंभ हुआ था उस समय विद्यार्थियों की संख्या 300 थी जो अब बढ़कर 1200 हो गई।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में गांव में शहरों की तर्ज पर विकास करवाया जा रहा है। वर्ष 2014 से पूर्व गांव में केवल 8 से 10 घंटे बिजली आती थी परंतु आज गांव में भी 24घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है। इसके अलावा पीने के पानी की निर्बाध आपूर्ति के लिये 50 नये पानी के ट्यूब्वैल लगाये गये है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हाल ही में पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में नई सड़कों के निर्माण व मौजूदा सड़कों की मरम्मत के लिये 28 करोड़ रुपये स्वीकृत किये है, जिसके लिये वे उनका धन्यवाद करते है। इसी प्रकार बरवाला से डेराबस्सी की सडक का निर्माण कार्य भी अगले सप्ताह आरंभ हो जायेगा। टोका से खेत पराली तक सड़क के लिये टेंडर हो चुका है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने घोषणा की है कि प्रदेश के गांव में जितने भी गौहर है उन्हें पक्का किया जायेगा। श्री गुप्ता ने कहा कि उन्होंने गांव बतौड़ के 11 गौहरों को पक्का करने के लिये  भी कहा है।
श्री गुप्ता ने कहा कि उन्होंने पंचकूला को नशामुक्त बनाने का संकल्प लिया है और यह लोगों की सहभागीता के बिना पूरा नहीं हो सकता। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे यदि अपने आस पास किसी को नशा करते व बेचता पाये तो तुरंत इसकी सूचना दें ताकि युवाओं के जीवन से खेलने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाही की जा सके। उन्होंने कहा कि लोगों को ऐसे असामाजिक ताकतों से सावधान रहने की जरूरत है जो देश की युवा शक्ति को नशे में धकेल कर भारत को कमजोर करना चाहती है।
इस अवसर पर जेजेपी के जिला प्रधान दिलबाग सिंह नैन, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, उपाध्यक्ष सुशील सिंगला, बरवाला मंडलाध्यक्ष गौतम राणा, एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमरीक सिंह, बीडीसी बरवाला के चेयरमैन राजीव राठौर, मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बतौड के प्रिंसीपल जितेंद्र शर्मा के अलावा संदीप राणा, रविंद्र बतौड, लक्ष्मण बतौड, राजबीर राणा सहित गांव के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/