हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने अंजली गर्ग को सिविल सेवा परीक्षा में 79वां स्थान प्राप्त करने पर उनके निवास पर पहंुचकर लडडू खिलाकर दी बधाई

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष और हरियाणा बैडमिंटन ऐसोसिएशन के मुख्य संरक्षक श्री ज्ञानचंद गुप्ता और अध्यक्ष श्री देवेन्द्र सिंह आईएएस (सेवानिवृत) की अध्यक्षता में एनुअल जर्नल बाॅडी की बैठक की गई आयोजित

-ताउ देवी स्टेडियम सेक्टर 3 में सेंटर आॅफ एक्सीलेंस फाॅर बैडमिंटन खुलने पर श्री ज्ञानचंद गुप्ता का जताया आभार

श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने हरियाणा बैडमिंटन ऐसोसिएशन की वैबसाईट की लॉंच

For Detailed

पंचकूला, 7 मई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष और हरियाणा बैडमिंटन ऐसोसिएशन के मुख्य संरक्षक श्री ज्ञानचंद गुप्ता और अध्यक्ष श्री देवेन्द्र सिंह आईएएस (सेवानिवृत) की अध्यक्षता में आज पंचकूला के एक निजी होटल में हरियाणा बैडमिंटन ऐसोसिएशन की एनुअल जर्नल बाॅडी की बैठक आयोजित की गई।


हरियाणा बैडमिंटन ऐसोसिएशन  के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र सिंह ने बैठक में पहुंचने पर श्री ज्ञानचंद गुप्ता का स्वागत किया और हरियाणा बैडमिंटन ऐसोसिएशन की गतिविधियों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने हरियाणा बैडमिंटन ऐसोसिएशन की वैबसाईट भी लॉंच की।


बैठक में निर्णय लिया गया कि सीनियर स्टेट चैंपीयनशिप अंडर-19 और महिला और पुरूष स्टेट चैंपीयनशिप का आयोजन बहादुरगढ़ में किया जाएगा। इसके अलावा अंडर-15 और अंडर 17 सब जुनियर बैडमिंटन चैंपीयनशिप रेवाड़ी में और अंडर-11 और अंडर-13 बैडमिंटन चैंपीयनशिप रोहतक में खेली जाएगी। मास्टर्स बैडमिंटन चैंपीयनशिप का आयोजन फरीदाबाद में किया जाएगा।


बैठक में हरियाणा की प्रतिभाशाली महिला खिलाड़ी गोल्डन गर्ल अनुपमा उपाध्याय, उन्नति हुड्डा, देविका सिहाग की उनके बेहतर प्रदर्शन और उपलब्धियों के लिए प्रशंसा की गई। इसके साथ-साथ ऐसोसिएशन ने ताउ देवी लाल स्टेडियम सेक्टर 3 पंचकूला में सेंटर आॅफ एक्सीलेंस फाॅर बैडमिंटन खुलने पर श्री ज्ञानचंद गुप्ता के प्रयासों के लिए उनका धन्यवाद किया।


इस अवसर पर हरियाणा बैडमिंटन ऐसोसिएशन के संरक्षक डाॅ. अमित भल्ला, महासचिव अजय कुमार सिंघानिया, खजांची विनय कुमार, संयुक्त सचिव जतिंदर महाजन सहित हरियाणा बैडमिंटन ऐसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने अंजली गर्ग को सिविल सेवा परीक्षा में 79वां स्थान प्राप्त करने पर उनके निवास पर पहंुचकर लडडू खिलाकर दी बधाई

9 मई को की जाएंगी उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही

For Detailed

पंचकूला, 7 मई, – उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 9 मई, 2023 को सुबह 11.30 बजे से अधीक्षण अभियंता, पंचकूला के कार्यालय, एससीओ नंबर-96, पहली मंजिल, सेक्टर-5, पंचकूला में की जाएंगी।


इस संबंध में जानकारी देते हुए निगम के प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। बहरहाल, मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।


उन्होंने कहा कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध करते हुए कहा कि वे अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं।

https://propertyliquid.com/

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने अंजली गर्ग को सिविल सेवा परीक्षा में 79वां स्थान प्राप्त करने पर उनके निवास पर पहंुचकर लडडू खिलाकर दी बधाई

पानी चोरी की रोकथाम के साथ जल संरक्षण का चलायेगे अभियान- राजेन्द्र कुमार

बिजली पानी थाने बनेगे जल संरक्षण अभियान के वाहक-पुलिस महानिरीक्षक

For Detailed

पंचकूला, 7 मई- जलवायु परिवर्तन के दौर में वैश्विक जल संकट बढता जा रहा है, वन क्षेत्र कम हो रहा है। वर्षा कम हो रही है, भू-जल स्तर लगातार नीचे जा रहा है। ऐसे में खेती-किसानी का राज्य हरियाणा जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से कैसे निपटे? इसके लिए सकारात्मक पहल करनी होगी। मुख्यमंत्री हरियाणा श्री मनोहर लाल ने जल संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का ऐलान कर दिया है। अमृत सरोवरों का जीर्णोंद्धार, नदियों के महत्व के प्रति जागरण अभियान, जल स्रोतों को धार्मिक महत्व से जोडना, नई पीढी को जागृत करने के लिए ज्ञान के मंदिरों में प्रकृति ज्ञान केन्द्र का संचालन जैसी गतिविधियां निश्चित ही नयी पीढ़ी को प्रकृति प्रहरी व जल प्रहरी बनाने में महती भूमिका निभाएगें।


पुलिस महानिरीक्षक श्री राजेन्द्र कुमार ने समीक्षा बैठक में बताया माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा श्री मनोहर जी के मार्गदर्शन में विभिन्न विभाग जल संरक्षण के लिए एकजुट होकर कार्य कर रहे हैं। हम सबको विदित ही है कि एक युनिट बिजली बनाने में 850 ग्राम कोयला और 1.8 लीटर पानी की जरूरत होती है। इसलिए हम सबका भी नैतिक दायित्व है कि बिजली-पानी थानों के माध्यम से बिजली-पानी का दुरूपयोग होने से रोककर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें। उन्होंने बताया कि 1 जनवरी, 2023 से 30 अप्रैल, 2023 तक हरियाणा के सभी जिलों में 311 शिकायते दर्ज की गई। जिसमें सर्वाधिक 149 शिकायतें हिसार बिजली पानी थाना में दर्ज हुई। दूसरे नम्बर पर फरीदाबाद बिजली-पानी थाना के अन्तर्गत कुल 135 शिकायतें दर्ज हुई है, वहीं रोहतक बिजली पानी-थाना क्षेत्र में 16 शिकायतें और जींद क्षेत्र में 5 एवं करनाल तथा रेवाड़ी क्षेत्रों में 3-3 शिकायतें दर्ज हुई है। अम्बाला और गुरूग्राम क्षेत्र मंे पानी की एक भी शिकायत दर्ज नहीं हुई है।  इससे यह महसूस किया गया कि हिसार और फरीदाबार क्षेत्र में पानी की महत्ता को लेकर विशेष अभियान चलाना होगा।
इसी प्रकार बिजली चोरी की रोकथाम के अभियानो का समीक्षा करते हुए उन्होने कहा कि 1 जनवरी, 2023 से अब तक बिजली के कुल 24187 मामले दर्ज किये गये है, जिनमें से अंबाला-1641, करनाल-1619 रोहतक-2349, जींद-2711, हिसार-4637, रेवाड़ी-4528, गुरूग्राम-4216 और फरीदाबाद-2486 है। इस संदर्भ में यह बताना आवश्यक है कि उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन  में सभी बिजली पानी थाना ðारा 1 जनवरी, 2023 से 30 अप्रैल, 2023 तक 64.47 करोड़ का राजस्व संग्रह सराहनीय पहल है। बढ़ती गर्मी की वजह से बिजली अपूर्ति की चुनौती बढ़ेगी, ऐसे में उपभोक्ताओं, नागरिकों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए बिजली के महत्व एवं उसके संरक्षण पर  विशेष जोर देना होगा।  इस अवसर पर  श्री करण गोयल पुलिस अधीक्षक एवं अधीक्षण अभियंता श्री वैभव अरोड़ा सहित हरियाणा के बिजली-पानी थानों के निरीक्षक एवं उपनिरीक्षक उपस्थित थे।

बिजली संरक्षण के लिए विद्यार्थियों के लिए चलेगा विशेष अभियान


इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक श्री राजेन्द्र कुमार ने बताया कि ग्रीश्मकालीन अवकाश मई, जून में विद्यार्थियों से एजुसेट, विद्युत प्रवाह यु- टयूब चैनल एवं गुगल मीट के माध्यम से वेबिनार श्रृंखला एवं संवाद आयोजित किया जाएगा। स्कूली शिक्षा, उच्च शिक्षा विभाग, तकनीकी शिक्षा के संस्थाओं से समन्वय स्थापित कर श्रृंखलाबद्ध विमर्श का आयोजन किया जाएगा। इस प्रयास में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, अभियंता, वैज्ञानिक क्रमशः हरियाणा की नई पीढ़ी से संवाद करेंगे। रागिनी, नुक्कड़ नाटक एवं अन्य विधाओं के माध्यम से बिजली एवं प्रकृति रक्षा के लिए जन- जागरण  अभियान चलाया जाएगा।

https://propertyliquid.com/

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने अंजली गर्ग को सिविल सेवा परीक्षा में 79वां स्थान प्राप्त करने पर उनके निवास पर पहंुचकर लडडू खिलाकर दी बधाई

8 मई को विश्व रेडक्रास दिवस के अवसर पर पंचकूला के सेक्टर 14 स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का किया जाएगा आयोजन

-हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय मुख्य अतिथ के रूप में करेंगे शिरकत

-हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता होंगे कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि

कार्यक्रम में राज्य के 22 जिलों की रेडक्रास शाखा के सचिव उपस्थित होंगे तथा प्रत्येक जिला की ओर से उनकी गतिविधियों से संबंधित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी

For Detailed

पंचकूला, 7 मई- भारतीय रैडक्रास समिति, हरियाणा राज्य शाखा द्वारा 8 मई को विश्व रेडक्रास दिवस के अवसर पर पंचकूला के सेक्टर 14 स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय मुख्य अतिथ के रूप में शिरकत करेंगे जबकि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि होंगे।


यह जानकारी हरियाणा राज्य रेडक्रास सोसायटी के महासचिव श्री मुकेश अग्रवाल ने आज पंचकूला के सेक्टर 14 स्थित किसान भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए दी। इस अवसर पर हरियाणा रेडक्रास शाखा की उपाध्यक्ष श्रीमती सुशमा गुप्ता भी उपस्थित थी।


उन्होंने बताया कि इस अवसर पर राज्य के 22 जिलों की रेडक्रास शाखा के सचिव उपस्थित होंगे तथा प्रत्येक जिला की ओर से उनकी गतिविधियों से संबंधित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले जिलों की स्टालों को क्रमशः 1 लाख, 75 हजार तथा 50 हजार रूपए का पुरस्कार दिया जाएगा।


उन्होंने बताया कि 8 मई कसे रैडक्रास आन्दोलन के जन्मदाता सर जीन हेनरी ड्यूना की वार्षिक जयन्ती होती है। सैलफ्रीनों की युद्व भूमि में हजारों सैनिकों की दुःखभरी कराहट को सुन कर ड्यूना के मन में यह प्रश्न बार बार उठा – ‘क्या कोई ऐसी संस्था नही बनाई जा सकती जो घायल सैनिकों की बिना किसी भेदभाव के सहायता कर सकें ताकि सैनिकों के अमूल्य जीवन को बचाया जा सके। इसी के परिणाम स्वरूप 1863 में रैडक्रास का शुभारम्भ हुआ। तभी से रैडक्रास मानव सभ्यता से जुडें लोगो के दुःखों को कम करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।


उन्होंने बताया कि कोरोना काल के दौरान रैडक्रास व सैंटजाॅन के स्वयंसेवकों द्वारा यूथ रैडक्रास व जुनियर रैडक्रास के साथ मिलकर मानवता की सुरक्षा के लिए किया गया कार्य प्रशंसनीय है। स्वैच्छिक रक्तदान सेवा के क्षेत्र में हरियाणा राज्य रैडक्रास हमेशा अग्रणीय रही है और इसका मुख्य उद्देश्य है की  हरियाणा राज्य में कोई भी व्यक्ति जरुरत पड़ने पर खून की कमी महसूस न करें। वर्ष 2021-22 में 2992 स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों के आयोजन द्वारा 1,59,000 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। वर्ष 2022-23 में 4,568 स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों के आयोजन द्वारा आज तक के सर्वाधिक 3,20,993 यूनिट रक्त एकत्रित किए गए।


उन्होंने बताया कि आपदा के समय जरुरतमन्द/पीड़ित व्यक्तियों की मदद करने के उद्देष्य से सैंटजान द्वारा शैक्षिणक व अन्य संस्थाओं में ब्रिगेड डिविजनों, आपदा प्रबन्धन टीमों का गठन किसी भी आपदाग्रस्त व्यक्ति के जीवन को बचाने में कारगर सिद्ध हो रहा है। वर्ष 2021-22 में चालक का लाईसैंस बनवाने वाले 4,59,513 अभ्यर्थियों, उद्योगों में कार्यरत 15,713 कर्मचारियों को तथा 9,021 सामान्य लोगों को प्राथमिक सहायता एवं गृहपरिचर्या का प्रषिक्षण प्रदान किया गया है। इसके साथ ही हृदय की गति रुकने पर हृदय को पुनः चालू करने की विधि सीआरपी में 317 व्यक्तियों को प्रशिक्षित किया गया।


उन्होंने बताया कि हरियाणा रैडक्रास द्वारा प्रदेश में दिव्यांगों के कल्याण हेतु 11 जिलों में पुर्नवास केन्द्र एवं कृत्रिम अंगों व उपकरणों को बनाने के लिए कार्यशालाएं चलाई जा रही है। दिव्यांग लोगों को निःशुल्क कृत्रिम अंगों एवं उपकरणों का वितरण अल्मिको कानपुर के सहयोग से तथा रैडक्रास द्वारा स्वयं के संसाधनों से किया जाता है।  वर्ष 2022-23 में जिला रैडक्रास शाखाओं के माध्यम से 10,73,85,235 रुपए की राशि के कृत्रिम अंग 27,622 दिव्यांगजनों को वितरित किए गए।

https://propertyliquid.com/