MCC is  unwavering in its commitment to welfare of Safaimitras*

“Shishu Memorial Lecture” in commemoration of Late Professor Shishu organized by UIPS, PU

Chandigarh May 4, 2023

For Detailed

University Institute of Pharmaceutical Sciences (UIPS) organized the second ‘Shishu Memorial Lecture’ to commemorate Late Professor Shishu, on 3rd May 2023. Dr Shishu was an alumnus of UIPS (B.Pharm. (1987); M.Pharm.  (1989) and Ph.D (2002) who later joined as Professor of Pharmaceutics at UIPS in the year 1991.

Professor Indu Pal Kaur, Chairperson, UIPS commenced the event by reminiscencing fond memories of Professor Shishu, in which she highlighted her sincere contribution to the pharmacy profession and revisited her through the lens of her loved ones by sharing the glimpses and messages received from her batchmates, colleagues and students. She beautifully expressed her heartfelt views for Professor Shishu and also gave an overview about the genesis of the endowment fund Shishu Memorial Lecture series created by Late Prof. Darshan Singh, a renowned Punjabi litterateur, a Panjab University faculty and syndic, and father of Professor Shishu. She thanked all the dignitaries, family members and colleagues to have been a part of the event. She also remembered the beautiful soul and appreciated her positive outlook towards life, her dedication towards her profession despite her illness, as known from the commemorations.

Professor Rumina Sethi, Dean of University Instruction, Panjab University presided over the event. She very expressively connected her forte with the topic of the lecture.  She very gracefully amalgamated the science and language department keeping in view the NEP 2020.

The invited speaker Professor Mandip Singh Sachdeva, Professor and Section Leader, FAMU College of Pharmacy, Tallahassee, FL, USA delivered the talk on “CARP-1 mimetics in overcoming resistance in lung cancer.” He highlighted the role of lipidic nanoparticles of anti-cancer drugs as therapeutics for treatment of lung cancer. Further in his informative talk, he explained the role of exosomes in tumor progression and biomarker detection. With his vast experience in the field, he elaborated that all the genetic information is contained in exosomes, communicating cells; they can mimic natural delivery systems in humans. He aptly emphasized the significance of the combination of the selected drugs telmisartan (pretreaten) alongwith CFA and Osimertinib. His talk was very informative and illuminating in the field of cancer research.

The lecture was quite enlightening for the budding minds of UIPS and also the most justified tribute to the late faculty.

Professor Poonam Piplani, Dean, Faculty of Pharmaceutical Sciences, delivered the concluding remarks.

Around 200 participants joined the event and included family members, alumni, students and researchers.

https://propertyliquid.com/

MCC is  unwavering in its commitment to welfare of Safaimitras*

Joint Secretary MoHUA appreciates the emerging SHGs in Chandigarh

MCC engaged SHGs in bringing sustenance to city beautiful*

For Detailed

Chandigarh, May 4:- Sh. Rahul Kapoor, Joint Secretary-cum-Mission Director DAY NULM/PM SVANidhi appreciated the efforts led by Municipal Corporation Chandigarh under Social Mobilization and Institutional Development (SMID) component of DAY-NULM in convergence with Swachh Bharat Mission (SBM) for taking up extensive outreach among urban poor women in developing women based RRR based (Recycle, Reuse and Reduce) social enterprises for their livelihood generation.

The Joint Secretary was in city beautiful to jointly review the progress of Chandigarh, Haryana and Punjab under PM SVANidhi scheme of Ministry of Housing and Urban Affairs (MoHUA), Government of India at Municipal Corporation, Chandigarh.

Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, Municipal Corporation, Chandigarh welcomed the Joint Secretary and briefed about the progress done under the DAY-NULM and PM SVANidhi schemes in Chandigarh.

He visited and interacted with various performing and non-performing bank branches along with ULB officials under PM SVANidhi to know the issues faced at ground level while mobilizing beneficiaries, sanctioning and disbursement.

He also interacted with more than 9 SHGs comprising of 90 women at Maloya and Dhanas, which are manufacturing incense sticks, cones, samrani cups, candles, cloth bags, eco-friendly soaps and running NAYA Sa venture in addition to BartanBhandar.

https://propertyliquid.com/

MCC is  unwavering in its commitment to welfare of Safaimitras*

हरियाणा पर्यटन मंत्री की उपस्थित में हरियाणा में रोपवे ट्रांजिट सिस्टम की सुविधा शुरू करने के लिए साईन किया गया एमओयू

– हरियाणा पर्यटन विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग रसद प्रबंधन लिमिटेड के बीच किया गया एमओयू

-आरंभ में रोपवे परियोजना नारनौल की ढोसी हिल्स पर की जायेगी विकसित

-रोपवे ट्रांजिट सिस्टम परियोजना हरियाणा में पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में साबित होगी मील का पत्थर -कंवर पाल

For Detailed

पंचकूला, 4 मई- हरियाणा में पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुये हरियाणा पर्यटन मंत्री श्री कंवर पाल की उपस्थिति में आज सेक्टर-1 स्थित रेड बिशप में हरियाणा पर्यटन विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग रसद प्रबंधन लिमिटेड (एनएचएलएमएल) के बीच राज्य में विभिन्न गंतव्यों में रोपवे ट्रांजिट सिस्टम की सुविधा शुरू करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये।

 हरियाणा पर्यटन विभाग की ओर से पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक डाॅ नीरज कुमार और राष्ट्रीय राजमार्ग रसद प्रबंधन लिमिटेड की ओर से उतर क्षेत्र के प्रमुख सेवानिवृत कर्नल अनिल सेन ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये।

इस मौके पर हरियाणा पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव श्री एमडी सिन्हा और हरियाणा पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक डाॅ नीरज भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर संबोधित करते हुये हरियाणा पर्यटन मंत्री श्री कंवर पाल ने कहा कि रोपवे ट्रांजिट सिस्टम परियोजना हरियाणा में पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में यह अपनी तरह की पहली परियोजना है। आरंभ में रोपवे परियोजना नारनौल की ढोसी हिल्स पर विकसित की जायेगी।  इस पहाड़ी पर च्यवन ऋषि जी का आश्रम होने से लोगों में इस स्थान की काफी मान्यता है । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने निर्देश दिये थे कि इस धार्मिक स्थान पर आने वाले लोगों की सुविधा के लिये यहां रोपवे की सुविधा शुरू की जाये। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग रसद प्रबंधन लिमिटेड द्वारा इस सुविधा को शुरू करने की पेशकश की गई और आज इसे मूर्त रूप देने के लिये समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये है।

पर्यटन मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग रसद प्रबंधन लिमिटेड द्वारा ढोसी हिल्स पर इस परियोजनाओं को दो वर्षो में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया परंतु इसे एक वर्ष के अंदर पूरा करने का प्रयास किया जायेगा। इस रोपवे सुविधा के शुरू होने से इस क्षेत्र में धार्मिक गतिविधियों   के साथ साथ पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। आने वाले समय में यहां पैराग्लाईडिंग और पैरा जंपिंग जैसी साहसिक गतिविधियां को शुरू करने की योजना है। उन्होंने कहा कि ढोसी हिल्स के साथ साथ रोपवे परियोजना को पंचकूला के मोरनी और राज्य के अन्य स्थानों पर भी शुरू किया जायेगा।

राष्ट्रीय राजमार्ग रसद प्रबंधन लिमिटेड के उतर क्षेत्र प्रमुख सेवानिवृत कर्नल अनिल सेन ने रोपवे परियोजना के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि इस रोपवे की अनुमानित लंबाई 875 मीटर होगी और  इसमें 250 यात्रि प्रतिघंटा प्रतिदिशा की क्षमता होगी । यह एक तरफ की दूरी 4 मिनट में तय करेगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग रसद प्रबंधन लिमिटेड की हरियाणा में यह पहली परियोजना है। इससे पूर्व वाराणसी में रोपवे परियोजना का कार्य शुरू हो चुका हैं। इसका शिलान्यास प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया है।

इस अवसर पर हरियाणा पर्यटन विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

MCC is  unwavering in its commitment to welfare of Safaimitras*

अब तब पंचकूला की तीनों मंडियों में 33339 मिट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद

26425 मीट्रिक टन गेहूं का किया जा चुका है उठान

For Detailed

पंचकूला, 4 मई- जिला में रबी सीजन 2023-24 के दौरान गेंहू सरसों की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा अब तब जिला की मंडियों में अब तक 33339 मिट्रिक टन गेंहू की खरीद की गई है और 26425 मीट्रिक टन गेंहू का उठान किया गया है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजंसियों हैफेड और हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाजमंडियों में गेंहू व सरसों की खरीद की जा रही है।


उन्होंने बताया कि पंचकूला, बरवाला तथा रायपुररानी अनाज मंडियों  से हैफेड और हरियाणा वेयरहाउसिंग कार्पाेरेशन द्वारा 3 मई को कुल 615 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई जिसमें 340 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा बरवाला अनाज मंडी से, 215 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा रायपुररानी अनाज मंडी से तथा 60 मीट्रिक टन पंचकूला अनाज मंडी से शामिल है। इसी प्रकार हरियाणा वेयरहाउसिंग कार्पाेरेशन तथा हैफेड द्वारा 967 मीट्रिक टन गेहूं का उठान किया गया जिसमें से 740 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहाउसिंग कार्पाेरेशन द्वारा रायपुररानी अनाज मंडी से, 202 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा बरवाला अनाज मंडी द्वारा और 25 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा पचकूला अनाज मंडी से से उठान शामिल है।

https://propertyliquid.com/

MCC is  unwavering in its commitment to welfare of Safaimitras*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने हरियाणा रोडवेज के पंचकूला डीपो के 5 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर का किया उदघाटन

स्वैच्छिक रक्तदान एकजुटता का कार्य है, जो किसी भी धर्म, जाति और सम्प्रदाय से ऊपर उठकर मानवता के प्रति समर्पित होने की देता है प्रेरणा – ज्ञानचंद गुप्ता

रक्तदान शिविर में 60 यूनिट रक्त किया गया एकत्रित

For Detailed

पंचकूला,  4 मई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज हरियाणा रोडवेज के पंचकूला डीपो के 5 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में औधिगिक क्षेत्र फेज 2  स्थित हरियाणा रोडवेज वर्कशॉप में आयोजित स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर का उदघाटन किया और रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया।

हरियाणा रोडवेज वर्कशॉप पहुंचने पर हरियाणा रोडवेज पंचकूला के महाप्रबंधक श्री अशोक कौशिक ने पुष्प गुच्छ देकर विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता का स्वागत किया। श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने मंत्रोच्चारण के बीच दीप प्रजव्लित कर स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर का उदघाटन किया। इस अवसर पर पंचकूला के महापौर श्री कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।

श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर में रक्तदाताआ और स्वास्थ्य जांच करवाने आए लोगों और चिकित्सकों से बातचीत की। उन्होने रक्तदाताओं का मनोबल बढाते हुए कहा कि उनके द्वारा आज दान की गई रक्त की एक बूंद भी किसी जरूरतमंद के लिए जीवन रक्षक साबित हो सकती है।

उन्होने रक्तदान को महादान बताते हुए कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान एकजुटता का कार्य है, जो किसी भी धर्म, जाति और सम्प्रदाय आदि से ऊपर उठकर मानवता के प्रति समर्पित होने की प्रेरणा देता है। श्री गुप्ता ने कहा कि उन्हें यह जानकर खुशी का अनुभव हो रहा है कि हरियाणा रोडवेज के पंचकूला डीपो के 5 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया , जंहा लोगों की निशुल्क सामान्य स्वास्थ्य जांच की गई।

श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि शिविर में  लक्ष्य से अधिक रक्त एकत्रित किया गया, जिसके लिए वे रक्तदाताओं को बधाई देते हैं। उन्होने कहा कि इस  एकत्रित किय गए रक्त से बहुमूल्य जीवन को बचाकर मानवता की सेवा की जाती है। उन्होने लोगों से विशेषकर युवाओं का आहवाहन किया की वे इस दिशा में आगे आएं और बढचढ कर रक्तदान करे ताकि  लोगों की जान बचाई जा सके। आज के इस रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं के उत्साह से पता चलता है कि हमारा प्रदेश रक्तदान के क्षेत्र में काफी जागरूक है।

 रक्तदान शिविर का आयोजन विश्वास फाउंडेशन के सहयोग से किया गया, जिसमें पारस हास्पिटल की टीम द्वारा 60 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। स्वास्थ्य जांच शिविर में पारस हास्पिटल के डाक्टरों की टीम द्वारा लोगों की निशुल्क सामान्य स्वास्थ्य जांच की गई, जबकि क्लोव डेंटल द्वारा लोगों के दांतो की और मिर्चिया हस्पताल द्वारा आंखो की जांच की गई।

इस अवसर पर हरियाणा रोडवेज पंचकुला के महाप्रबंधक श्री अशोक कौशिक, ट्रैफिक मेनैजर व्योम शर्मा, अधीक्षक रतन कुमार जांगडा, लेखधिकारी सुनील टंडन, पार्षद हरेंद्र मलिक और जय कौशिक, प्रदेश युवा मोर्चा के महामंत्री योगेंद्र शर्मा के अलावा रामकुमार गुप्ता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

https://propertyliquid.com/