*Chandigarh Gears Up for Swachhata Hi Seva 2024 Campaign*

उपायुक्त ने जिलावासियों से 10 वर्ष से अधिक समय से बने आधार कार्ड को अपडेट करने की करी अपील

For Detailed

-भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआइई) ने आधार में आगामी 14 सितम्बर तक मुफ्त ऑनलाइन आधार दस्तावेज अपडेशन की सुविधा की मुहैया

पंचकूला, 30 जून- जिला उपायुक्त ने जिले के ऐसे सभी निवासियों को अपने आधार में डॉक्यूमेंट अपडेट करवाने की अपील की है, जिनके आधार को बने 10 वर्ष से अधिक का समय हो गया है। विभिन्न प्रकार की सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आधार अनिवार्य है। ऐसे में किसी भी प्रकार की परेशानी से बचने के लिए जल्द से जल्द अपने आधार में दस्तावेज अपडेट करवाएँ।


उपायुक्त डाॅ. प्रियंका सोनी ने बताया कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआइई) ने आधार में आगामी 14 सितम्बर 2023 तक मुफ्त ऑनलाइन आधार दस्तावेज अपडेशन की सुविधा मुहैया की है। इस दौरान आधार में पहचान के प्रमाण और पते के प्रमाण के ऑनलाइन अपडेशन के लिए निवासियों का किसी प्रकार का शुल्क नहीं लगेगा। ऐसे में निवासी खुद भी आधार पोर्टल से अपने डॉक्यूमेंट अपडेट करवा सकते हैं। इससे पहले लोगों को आधार पोर्टल पर अपने दस्तावेज को अपडेट करने के लिए 25 रुपए का भुगतान करना पड़ता था। यह सेवा केवल आधार पोर्टल पर मुफ्त है। वही आधार केंद्र पर 50 रुपए का शुल्क देना होगा।  


उन्होंने बताया कि निवासी अपने आधार नंबर का प्रयोग करते हुए https://myaadhaar.uidai.gov.in/  लॉगिन कर सकते हैं। उनके अधिकृत मोबाइल नंबर पर एक One Time Password (OTP) भेजा जाएगा, निवासी को ‘डॉक्यूमेंट अपडेट’ पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद निवासी की मौजूदा जानकारी दिखने लगेगी। यदि विवरण सही है तो आधार नंबर धारक को उसे सत्यापित करना आवश्यक है। उसके बाद अगले हाइपरलिंक पर क्लिक करना होगा। अगले स्क्रीन पर, निवासी को पहचान तथा पते का प्रमाण दस्तावेज ड्रॉपडाउन सूची में से चुन कर उनकी प्रतियां अपलोड करनी होगी ताकि उनके दस्तावेज अपडेट की प्रक्रिया पूरी हो सके। स्वीकार्य PoA तथा PoI दस्तावेजों की सूची यूआईडीएआई की आधिकारिक वैबसाइट पर उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि यदि जनसांख्यिकीय विवरण (नाम, जन्मतिथि, पता आदि) में बदलाव की आवश्यकता है तो निवासी ऑनलाइन अपडेट सेवा का इस्तेमाल कर सकते हैं या अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र जा सकते हैं। ऐसे मामलों में सामान्य शुल्क लगेगा। उन्होंने बताया कि ऐसे में वे सभी निवासी जिनके आधार 10 साल पहले बने थे, अपने आधार में दस्तावेज अपडेट जरूर करवाएँ और myaadhaar पोर्टल पर जाकर यूआईडीएआई द्वारा चलाई गई इस मुफ्त सेवा का अधिक से अधिक लाभ उठाएँ।

https://propertyliquid.com/

*Chandigarh Gears Up for Swachhata Hi Seva 2024 Campaign*

पंचकूला जोन की उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच की कार्यवाही 03, 10, 17 और 24 जुलाई को यू.एच.बि.वि.एन के मुख्यालय, विद्युत सदन, इंडस्ट्रियल प्लाट-3 और 4, सेक्टर-14, पंचकूला में की जाएगी

For Detailed

पंचकूला, 30 जून-  उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को विश्वसनीय, अच्छी वोल्टेज और निर्बाध बिजली की आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है। ‘पूर्ण उपभोक्ता संतुष्टि’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बिजली निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारंभ किये गए हैं ताकि उपभोक्ताओं की समस्याओं को त्वरित रूप में सुलझाया जा सके।  
         इस संबंध में जानकारी देते हुए बिजली निगम के प्रवक्ता ने बताया कि जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच रेगुलेशन 2.8.2 के अनुसार प्रत्येक मामले में 1 लाख रुपये से अधिक और 3 लाख रुपये तक की राशि के वित्तीय विवादों से संबंधित शिकायतों की सुनवाई करेगा। पंचकूला जोन के अंतर्गत आने वाले जिलों (कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकूला, कैथल और यमुनानगर) के उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण 03, 10, 17 और 24 जुलाई को जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच, पंचकूला में उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
        उन्होंने बताया कि पंचकूला जोन के अंतर्गत आने वाले जिलों के उपभोक्ताओं के गलत बिलों, बिजली की दरों से सम्बंधित मामलों, मीटर सिक्योरिटी से जुड़े मामलों, खराब हुए मीटरों से सम्बंधित मामलों, वोल्टेज से जुड़े हुए मामलों का निस्तारण किया जाएगा। इस दौरान बिजली चोरी, बिजली के दुरूप्योग और घातक गैर-घातक दुर्घटना आदि मामलों पर विचार नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता और निगम के बीच किसी भी विवाद के निपटान के लिए फोरम में वित्तिय विवादों से संबंधित शिकायत प्रस्तुत करने से पहले पिछले छह महीनों के दौरान उपभोक्ता द्वारा भुगतान किए गए बिजली के औसत शुल्क के आधार पर गणना की गई प्रत्येक माह के लिए दावा की गई राशि या उसके द्वारा देय बिजली शुल्क के बराबर राशि, जो कम है, उपभोक्ता को जमा करवानी होगी। इस दौरान उपभोक्ता को प्रमाणित करना होगा कि यह मामला अदालत, प्राधिकरण या फोरम के समक्ष पेंडिंग (लंबित) नहीं है क्योंकि इस न्यायालय या फोरम में विचाराधीन मामलों पर बैठक के दौरान विचार नहीं किया जाएगा।
उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील करते हुये कहा कि वे अपनी बिजली से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए 03, 10, 17 और 24 जुलाई यू.एच.बि.वि.एन के मुख्यालय, विद्युत सदन, इंडस्ट्रियल प्लाट-3 और 4, सेक्टर-14, पंचकूला में सुबह 11.30 बजे से 1.30 तक होने वाली कार्यवाही में सम्मिलित होकर अपनी समस्याओं का समाधान अवश्य करवाएं।

https://propertyliquid.com/

*Chandigarh Gears Up for Swachhata Hi Seva 2024 Campaign*

खड्डा मेन रोड पर खुदा हुआ, कोई भी इंसान उसमें गिरकर मौत का शिकार हो सकता है

पंचकुला, 30 जून –

हुड्डा सेक्टर 25-

हुड्डा सेक्टर 25, 26 आज आजकल ऐसा लगता है कि बेसहारा हो चुका है कहने के लिए तो हुड्डा का सेक्टर है लेकिन सुविधाओं के नाम पर यहां किसी की सुनवाई नहीं है सेक्टर की रखरखाव का काम नगर निगम के पास है नगर निगम हमसे टैक्स लेता है
मकान नंबर 980 के सामने यह खड्डा मेन रोड पर खुदा हुआ है मैंने नगर निगम के je मनदीप जी को कॉल किया था उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया उनको मैंने व्हाट्सएप पर सारी फोटोग्राफ्स भेज दिए
25, 26 डिवाइडिंग रोड पर यह हाल है?
तो इस बात से अंदाजा लगाइए कि हुड्डा की अंदर की सड़कों का क्या हाल होगा करीबन 2 महीने से इस रोड पर इस खड्डे का यह हाल है एचएसवीपी और नगर निगम लगता है किसी अनहोनी की इंतजार कर रहा है आने वाले दिनों में बारिशों का मौसम है, पानी जमा होने के बाद सड़क और उस में फर्क नजर नहीं आता जीव जंतु और कोई भी इंसान उसमें गिरकर मौत का शिकार हो सकता है प्रशासन की लापरवाही की वजह से किसी की भी जान को खतरा है मेरी नगर निगम के उच्च अधिकारियों से विनम्र प्रार्थना है इसकी जल्दी से जल्दी समाधान किया जा सके!

*Chandigarh Gears Up for Swachhata Hi Seva 2024 Campaign*

सेवा का अधिकार अधिनियम के कार्यान्वयन का आकलन करने के लिए महाराष्ट्र प्रतिनिधिमंडल ने किया पंचकुला का दौरा

सरल केन्द्र में जाकर जानी कार्यप्रणाली

For Detailed

पंचकुला, 30 जून – महाराष्ट्र राज्य सेवा का अधिकार आयोग के मुख्य आयुक्त श्री बलदेव सिंह के नेतृत्व में महाराष्ट्र से एक तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने जिले में हरियाणा सेवा का अधिकार अधिनियम के दायरे में प्रदान की जाने वाली विभिन्न सेवाओं की जानकारी लेने के लिए उपायुक्त कार्यालय का दौरा किया।

प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी के साथ बैठक की, जिसके दौरान डीसी ने सेवा का अधिकार आयोग के अधिकार क्षेत्र के तहत आने वाली सेवाओं के बारे में जानकारी दी। प्रतिनिधिमंडल को अवगत कराया गया कि भूमि और राजस्व संबंधी सभी अन्य सेवाएं नागरिकों को निर्धारित समय सीमा के भीतर प्रदान की जा रही हैं। सेवा का अधिकार आयोग की सक्रिय भागीदारी ने सेवाओं की औसत डिलीवरी समय को काफी कम कर दिया है, जिससे पारदर्शिता और दक्षता सुनिश्चित हुई है।

डीसी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि संबंधित विभाग द्वारा सेल डीड रजिस्टर करने के बाद उसी दिन ही लाभार्थियों को प्रदान की जा रही है।  इसके अलावा, उन्होंने बताया कि सभी डेटा को परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) प्रणाली के साथ एकीकृत किया गया है, जो केवल एक क्लिक के साथ जाति और आय जैसे प्रमाणपत्रों को तत्काल बनाने में सक्षम बनाता है। इस सुव्यवस्थित प्रक्रिया से आवेदकों को आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करने में काफी सुविधा हुई है।

इसके अतिरिक्त, प्रतिनिधिमंडल ने डीसी कार्यालय के परिसर में स्थित सरल केंद्र का दौरा किया और इसकी कार्यप्रणाली और नागरिकों को दी जाने वाली सेवाओं का मूल्यांकन किया। इससे पहले, प्रतिनिधिमंडल ने यूएचबीवीएन (उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम) और एचएसवीपी (हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण) के कार्यालयों का भी दौरा किया, जहां संबंधित अधिकारियों ने उन्हें सेवा का अधिकार आयोग के दायरे में प्रदान की जाने वाली ऑनलाइन सेवाओं के बारे में जानकारी दी।

इस अवसर पर श्री दिलीप शिंदे, आयुक्त पुणे, श्री अभय यावलकर, आयुक्त नागपुर, एडीसी पंचकुला श्रीमती वर्षा खांगवाल, एसडीएम पंचकुला श्रीमती ममता शर्मा और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

*Chandigarh Gears Up for Swachhata Hi Seva 2024 Campaign*

National Statistics Day was celebrated at PU

Chandigarh Jun 29, 2023

For Detailed

The Department of Statistics at Panjab University, Chandigarh celebrated National Statistics Day in collaboration with University School of Open Learning, Panjab University. The event was graced by the presence of Director Nidhi Satija from the Statistics Division, Ministry of Health and Family Welfare, Government of India, New Delhi, who Present as the keynote speaker. Prof. Harsh Gandhar, Chairperson, USOL welcomed the guest and then Introduction of the Speaker to the Participants was done by Programme Convenor Dr. Richa Sharma from USOL. During the event the keynote speaker delivered a lecture on the role of the National Family Health Survey and Sustainable Development Goals in strengthening the healthcare sector in India. She emphasized that for India to progress, it is essential for all citizens to be in good health. The speaker also discussed the third major goal of the Sustainable Development Goals, which emphasizes the responsibility of every country to prioritize the health of its citizens and guide them on leading a healthy lifestyle in the future. Additionally, she highlighted the importance of the National Family Health Survey. She Says it’s a Duty of Every Citizen to informing the government about citizens’ health conditions During the Health Survey, which would be helpful in formulating effective health policies of the Country. The students engaged in a question and answer session with the speaker, seeking ways to promote the National Family Health Survey and Sustainable Development Goals to improve citizen health in society.

The event concluded with Dr. Anju Goel, Head of the Department of Statistics, Panjab University, expressing gratitude to the chief guest. Dr. Savita Jain, from the Department of Statistics, Panjab University was also present in the event.

https://propertyliquid.com/

*Chandigarh Gears Up for Swachhata Hi Seva 2024 Campaign*

Residents of Daddumajra visit South Goa Plant. To visit the North Goa Plant tomorrow

*Mayor accompanies the delegation, addresses key issues regarding setting up of the Integrated Solid Waste Management Plant in Chandigarh*

For Detailed

*Chandigarh, June 29:-* A delegation led by Mayor, Sh. Anup Gupta, Commissioner Municipal Corporation with Smt. Anindita Mitra, IAS, Councillors of Municipal Corporation, officers and residents of Daddumajra, visited the Solid Waste Management Plants situated at North and South Goa respectively.

The study tour was undertaken to understand the system and process for municipal solid waste management at Goa and learn from the good practices being followed at the plant. Sh Anup Gupta, Mayor Chandigarh said that Goa was selected for the study tour as both the Plants have been designed by NEERI and both are also monitored till date by the premier Research Institute. It is pertinent to mention that the proposed Integrated Solid Waste Management Plant in Chandigarh has been designed as per technology recommendations made by NEERI. The DPR and RFP have also been vetted by NEERI. 

The ISWM plant at North Goa is of a capacity of 250 TPD whereas the one situated at South Goa is of 100 TPD. Both the plants process their wet waste to produce compressed Biogas which is used for producing electricity. Ms Anindita Mitra IAS Municipal Corporation Chandigarh said that Biogas so produced can either be used to produce Compressed Natural Gas(CNG) or Electricity. She further clarified that the design of proposed ISWM plant at Chandigarh also allows further processing of by product from the Bio CNG, if Concessionaire desires. 

At both the Goa Plants, dry waste after intensive secondary segregation into 14 categories of seperate recyclable fractions is processed to produce RDF and other recyclables, which is supplied as fuel to Cement Plants and authorised recyclers.

Allaying the fears of residents of Daddumajra, Sh Anup Gupta said that both the Plants of Goa are situated on erstwhile dumping grounds. The legacy waste lying there was bio remediated. Thereafter, the Waste processing plants and Sanitary Land fill sites were set up on the land reclaimed as such.  

Further, both Plants are very close to human habitation. The human settlement of 50000, starts from 100 mtrs from the boundary wall of the North Goa Plant. Similarly, the 30000 strong human settlement starts within 20 mtrs from the boundary wall of the South Goa Plant. The plant at South Goa is also adjacent to a Government polytechnic college and the Civil Court. 

The Residents of Daddumajra visited the State of Art Plant in South Goa today and found that there was no foul odour even within the premises of the Plant. A natural choe which flows through the area, which used to have leachate flowing through it, now has clean water flowing. 

All the runoff as well as effluent produced from the plant is treated onsite with ETP of 0.5MLD Capacity. Treated water is then used in wet waste processing, watering plants , and floor washing inside the plant.

Composting is done from the residual sludge. It was found that the compost this produced was odour free and of good quality. 

Ms Anindita Mitra IAS, Municipal Commissioner, further clarified that as Environmental Clearance is mandatory as per Government of India, the same shall be taken before setting up the plant. This shall ensure that all norms wrt emissions are met with.

Finally, Sh Anup Gupta said that the setting up of this Integrated Solid Waste Management Plant in Chandigarh, shall give the residents of Daddumajra and the city, a much needed relief from the problems created due to dumping of unprocessed waste. 

https://propertyliquid.com/

*Chandigarh Gears Up for Swachhata Hi Seva 2024 Campaign*

26-year-old woman with urethral tumour gets second lease of life after robot-aided

— Urethral Leiomyoma tumour successfully removed with world’s most advanced 4th Generation Robot – Da Vinci Xi at Fortis Mohali

— Dr Rohit Dadhwal surgically removed the tumour situated deep in the pelvis through robot-assisted surgery which ensures minimal blood loss, less pain, less scarring, shorter hospital stay and faster recovery

Yamunanagar, June 28

For Detailed

A 26-year-old woman, suffering from a rare disease known as Urethral Leiomyoma, got a second lease of life after she was treated at Fortis Hospital Mohali with the world’s most advanced 4th Generation Robot – Da Vinci Xi. Urethral Leiomyoma – an extremely rare condition is when a fibroid arises from the smooth muscle of the urethra in women(urine pipe connecting the urinary bladder to the posterior).

“The tumour was situated deep in the pelvis and required robot-assisted surgery. The Patient was undergoing a challenging time due to obstruction in her urine flow, recurrent urinary tract infections, increased frequency and nocturia (increased frequency to urinate at night). She was taking treatment from a local hospital but after her condition failed to improve, she approached Fortis hospital Mohali”, said Dr Rohit Dadhwal, Consultant, Department of Urology, Andrology and Robotic Surgery, Fortis Hospital Mohali.

“Medical investigations, including an MRI, revealed that the Patient had a mass originating from her urethra and it was exerting pressure on her urinary bladder. As this mass was localized, the most viable option was to remove it surgically. However, it posed a serious challenge as the mechanism to control the urine is present at this site in women. And, any damage to the mechanism could have resulted in severe urinary incontinence (leakage of urine)”, the doctor said.

Following careful assessment, the team of doctors led by Dr Dadhwal performed Robot-assisted excision of urethral tumor with bladder neck repair. The Patient had a smooth post-operative recovery and was discharged two days after the surgery. She was able to walk on the next day of the surgery and is leading a normal life today.

Dr Dadhwal, said, “Leiomyoma or fibroids commonly occur in the female genital organs like uterus and vagina. Having such a tumour in the urinary tract is extremely rare and less than 40 cases of urethral leiomyoma have been described in literature. Although open and laparoscopic techniques have been used in the past for its excision, only a handful of centres in the world have been able to remove it via Robot-aided Surgery. It is the latest form of minimally-invasive surgery and provides a 3D view of the operative field via a special camera inserted into the body of the patient. Parts of the body which are difficult to reach with the human hand can be accessed through robot-assisted arms that can rotate 360 degrees.“

https://propertyliquid.com/

*Chandigarh Gears Up for Swachhata Hi Seva 2024 Campaign*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष  सरदार उद्यम सिंह के शहीदी दिवस पर शहीद को देंगे श्रद्धांजलि

For Detailed

पंचकूला, 28 जून- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता सरदार उद्यम सिंह के शहीदी दिवस पर सेक्टर-6 के मनसा देवी सामुदायिक केंद्र में 31 जुलाई को सरदार उद्यम सिंह की प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि देंगे।


भारत माता के वीर सपूत सरदार उद्यम सिंह का नाम भारतवर्ष के इतिहास में धु्रव तारे की माफिक चमकता रहेगा और शहीद द्वारा दी गई कुर्बानी को देश सदा याद रखेंगा।


शहीद उधम सिंह का जन्म 26 दिसम्बर 1899 को पंजाब प्रांत के संगरूर जिले के सुनाम गाँव में एक कंबोज परिवार में हुआ था। सन 1901 में उधमसिंह की माता और 1907 में उनके पिता का निधन हो गया। इस घटना के चलते उन्हें अपने बड़े भाई के साथ अमृतसर के एक अनाथालय में शरण लेनी पड़ी। उधमसिंह के बचपन का नाम शेर सिंह कंबोज और उनके भाई का नाम मुक्तासिंह कंबोज था, जिन्हें अनाथालय में उधमसिंह और साधुसिंह के रूप में नए नाम मिले।


अनाथालय में उधमसिंह कंबोज की जिंदगी चल ही रही थी कि 1917 में उनके बड़े भाई का भी देहांत हो गया। वह पूरी तरह अनाथ हो गए। 1919 में उन्होंने अनाथालय छोड़ दिया और क्रांतिकारियों के साथ मिलकर आजादी की लड़ाई में शमिल हो गए। उधमसिंह अनाथ हो गए थे परंतु इसके बावजूद वह विचलित नहीं हुए और देश की आजादी तथा जनरल डायर को मारने की अपनी प्रतिज्ञा को पूरा करने के लिए लगातार काम करते रहे। वीर उधमसिंह जलियावाला बाग की घटना से काफी विचलित हो गये। उन्होनंे जलियांवाला बाग हत्याकांड के 21 साल बाद 13 मार्च 1940 को रायल सेंट्रल एशियन सोसायटी की लंदन के काक्सटन हाल में बैठक थी जहां माइकल ओश्डायर भी वक्ताओं में से एक था। उधम सिंह उस दिन समय से ही बैठक स्थल पर पहुँच गए। अपनी रिवॉल्वर उन्होंने एक मोटी किताब में छिपा ली। इसके लिए उन्होंने किताब के पृष्ठों को रिवॉल्वर के आकार में उस तरह से काट लिया था, जिससे डायर की जान लेने वाला हथियार आसानी से छिपाया जा सके। बैठक के बाद दीवार के पीछे से मोर्चा संभालते हुए उधम सिंह ने माइकल ओश्डायर पर गोलियां दाग दीं। दो गोलियां माइकल ओश्डायर को लगीं जिससे उसकी तत्काल मौत हो गई। उधम सिंह ने वहां से भागने की कोशिश नहीं की और अपनी गिरफ्तारी दे दी। उन पर मुकदमा चला। 4 जून 1940 को उधम सिंह को हत्या का दोषी ठहराया गया और 31 जुलाई 1940 को उन्हें पेंटनविले जेल में फांसी दे दी गई। शहीद भगत सिंह सरदार उद्यम सिंह के प्रेरणा स्त्रोत रहे। उद्यम सिंह सदैव भगत सिंह की फोटो अपने पास रखते थे। ऐसे शहीद कभी मरते नहीं है अमर हो जाते है और युवाओं के लिये एक मिसाल बन जाते हैं।

https://propertyliquid.com/

*Chandigarh Gears Up for Swachhata Hi Seva 2024 Campaign*

खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने सेक्टर-14 व 5 में स्थित रेस्टोरेंट, ढाबा व दुकानों का औचक निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों के लिये सैंपल

For Detailed

पंचकूला, 28 जून- आयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, हरियाणा, पंचकूला द्वारा खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच करने के निर्देशानुसार जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी गौरव शर्मा ने अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ आज विभिन्न दूध की डेयरियों, किरयाणे की दुकानों व अन्य स्थानों जैसे कोल्ड स्टोर, खाद्य पदार्थ बनाने की फैक्टरियों आदि का औचक निरीक्षण किया।


जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी गौरव शर्मा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच हेतू खाद्य प्रयोगशाला करनाल में विश्लेषण के लिये भेजे गए।


उन्होंने बताया कि जो खाद्य पदार्थ खाने योग्य नहीं थे उन्हें मौके पर नष्ट करवा दिया गया तथा सभी विक्रेताओं एवं निर्माताओं व अन्य खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों को ताजा व शुद्ध खाद्य पदार्थ ही बेचने की सलाह दी गई। इसके अलावा सभी दुकानदारों को दूषित व बासी खाद्य पदार्थ न बेचने की चेतावनी भी दी गई कि यदि कोई भी दुकानदार ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।  

’इन दुकानों से लिए सैंपल’
उन्होंने बताया कि विभाग की टीम द्वारा होटल डिस्ट्रिक सेक्टर-5 से पनीर व दूध, होटल सेफरन सेक्टर-5 से टाटा नमक, पटियाला फूड हाउस सेक्टर-14 से तैयार कढ़ी और कटनी ढाबा सेक्टर-14 से तैयार चपाती के सैंपल लिए गए।

https://propertyliquid.com/

*Chandigarh Gears Up for Swachhata Hi Seva 2024 Campaign*

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 06 में प्रवेश हेतु होने वाली चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

-आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2023

For Detailed

पंचकूला, 28 जून- जवाहर नवोदय विद्यालय मौली में वर्ष 2024-25 में कक्षा छठीं के लिए प्रवेश हेतु चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरे जा रहे हैं। आवेदन-पत्र भरने की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2023 है। अभ्यार्थी नवोदय विद्यालय समिति की वेवसाइट www.cbseitms.rcil.gov.in/nvs  अथवा  www.navodaya.gov-in पर सीधे ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं।


इस संबंध में जानकारी देते हुये उपायुक्त एवं जवाहर नवोदय विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्षा डाॅ. प्रियंका सोनी ने बताया कि अभ्यार्थी जिला पंचकूला के सरकारी/सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 5 वीं में अध्ययनरत हो और जिला का निवासी हो। अभ्यार्थी का जन्म 01 मई 2012 से 31 जुलाई 2014 (दोनों दिवस शामिल) के मध्य होना चाहिए। आवेदन के लिये आधार नम्बर अनिवार्य है। अभ्यार्थी को संबंधित स्कूल से सर्टिफिकेट/प्रमाण-पत्र भरकर हैडमास्टर से सत्यापित करवाकर एवं अभ्यार्थी और अभिभावक के हस्ताक्षर कर अपलोड करना है।
उन्होंने बताया कि किसी भी परिस्थिति में कोई भी अभ्यार्थी दूसरी बार इस परीक्षा में सम्मिलित होने के योग्य नहीं होगा। परीक्षा की तिथि 20 जनवरी, 2024 (शनिवार) है । इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए परीक्षा प्रभारी श्री दलीप कुमार से मोबाइल नं. 9816159535 और श्री गुलबीर सिंह से मोबाइल नं. 9466360928 पर सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अभिभावकों की सहायता के लिए जनवि मौली, पंचकूला में हेल्पडेस्क बनाया गया है।

https://propertyliquid.com/