हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने अंजली गर्ग को सिविल सेवा परीक्षा में 79वां स्थान प्राप्त करने पर उनके निवास पर पहंुचकर लडडू खिलाकर दी बधाई

बीडीपीओ कार्यालय बडागुढा में तीन दिवसीय अंत्योदय परिवार उत्थान मेला सम्पन्न, 533 चिन्हित लाभार्थियों के आवेदन स्वीकृत

सिरसा, 06 मई।

For Detailed


मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत बीडीपीओ कार्यालय बड़ागुढा में आयोजित तीन दिवसीय मेले में खंड के 533 चिन्हित लाभार्थियों के आवेदन योजनाओं का लाभ देन के लिए स्वीकार किए गए। इस मेले में पहले दिन 243, दूसरे दिन 158 तथा तीसरे दिन 132 पात्र व्यक्तियों ने योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन किया था। इस तीन दिवसीय मेले में 19 विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर विभाग से संबंधित योजनाओं के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं।


अतिरिक्त उपायुक्त डा. विवेक भारती ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव की श्रंृखला में जिला में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का आयोजन गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्ति की आय के साधन बढ़ाने के लिए ही किया जा रहा है। मेलों के माध्यम से मौके पर ही पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं लाभ प्रदान किया जा रहा है। मेले के लिए चिन्हित आमंत्रित पात्र परिवार या व्यक्ति इन मेलों में जरूर आए और सरकार की अंत्योदय की भावना को चरितार्थ करें। उन्होंने बताया कि मेले में विभागों द्वारा काउंसलिंग स्टॉल भी लगाई जा रही है, साथ ही विभागों द्वारा स्टॉलों के माध्यम से भी मेले में आने वाले चिन्हित लाभपात्रों को योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।


मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का शैड्यूल


उन्होंने बताया कि खंड ऐलनाबाद व नगर पालिका ऐलनाबाद क्षेत्र के लाभपात्रों के लिए 8 मई से 10 मई तक बीडीपीओ कार्यालय ऐलनाबाद में, कालांवाली नगर पालिका क्षेत्र के लाभपात्रों के लिए 11 मई को एमसी कार्यालय कालांवाली में, खंड ओढां क्षेत्र के लाभपात्रों के लिए 12 व 13 मई को कम्यूनिटी सैंटर सिरसा रोड़ ओढां में, खंड रानियां व नगर पालिका रानियां क्षेत्र के लाभपात्रों के लिए 15 से 18 मई तक बीडीपीओ कार्यालय रानियां में, सिरसा नगर परिषद क्षेत्र के लाभपात्रों के लिए 19 व 20 मई को श्री दलबीर सिंह स्टेडियम डबवाली रोड़ सिरसा में, खंड नाथूसरी चोपटा क्षेत्र के लाभपात्रों के लिए 23 व 24 मई को बीडीपीओ कार्यालय नाथूसरी चौपटा में, खंड सिरसा क्षेत्र के लाभपात्रों के लिए 25 से 27 मई तक श्री दलबीर सिंह स्टेडियम सिरसा में तथा खंड डबवाली व नगर परिषद डबवाली क्षेत्र के लाभपात्रों के लिए 29 मई से 2 जून तक स्टेडियम सिरसा रोड़ डबवाली में कैंप लगाए जाएंगे।

https://propertyliquid.com/

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने अंजली गर्ग को सिविल सेवा परीक्षा में 79वां स्थान प्राप्त करने पर उनके निवास पर पहंुचकर लडडू खिलाकर दी बधाई

हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सिविल हस्पताल सैक्टर-6 का किया दौरा

*जिला में अवैध रूप से चलाए जा रहे तीन पुर्नवास केंद्रों से मुक्त करवाए गए मरीजों से की मुलाकात*

*श्री गुप्ता ने गांव मडावाला में नशा मुक्ति एवं पुर्नवास केंद्रों में अनियमितांए के मामलें में गृह और स्वास्थ्य मत्री श्री अनिल विज से  की मुलाकात, श्री विज ने दिया विजिलैंस जांच का आश्वासन*

*मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से भी शीघ्र करेंगे मुलाकात*

*प्रत्येक जिले में 100 बेड का नशा मुक्ति एवं पुर्नवास केंद्र खोलने का करेंगे अनुरोध- श्री गुप्ता*

For Detailed

पंचकूला- 6 मई हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पिंजौर के गांव मडावाला में नशा मुक्ति एवं पुर्नवास केंद्रों में भारी अनियमितांए पाए जाने के मामलें में कल उन्होने हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज से मुलाकात की और उन्हे इस संबंध में अपनी रिपोर्ट सौंपी। श्री विज ने उन्हे पूरे मामलें की विजिलैंस जांच करवाने का आश्वासन दिया है। 

श्री गुप्ता ने यह जानकारी आज सिविल हस्पताल सैक्टर-6 में जिला में अवैध रूप से चलाए जा रहे तीन पुर्नवास केंद्रों से मुक्त करवाए गए मरीजों से मुलाकात करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी। इससे पूर्व उन्होनें मरीजों से बातचीत की और उनका हालचाल जाना।कल ही बरवाला, मौली और बतौड में संचालित अवैध पुर्नवास केंद्रों पर छापेमारी कर 43 मरीजों को रिहा करवाया गया।  

*एक विशेष अभियान चलाकर प्रदेश में संचालित सभी नशा मुक्ति एवं पुर्नवास केंद्रों  का किया जाए निरिक्षण*

श्री गुप्ता ने कहा कि श्री विज से मुलाकात में उन्होंने कहा है कि इस पूरें मामलें की तह तक जांच होनी चाहिए और इसमें जो भी दोषी पाया जाता है, उस पर सख्त कारवाई की जानी चाहिए। इन केंद्रों के संचालकों को किसका संरक्षण मिल रहा है , इसके जाँच होनी चाहिए। श्री गुप्ता ने कहा कि एक विशेष अभियान चलाकर प्रदेश में संचालित सभी नशा मुक्ति एवं पुर्नवास केंद्रों  का निरिक्षण किया जाए। उन्होने कहा कि वे शीघ्र ही मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से भी मुलाकात कर आग्रह करेंगे कि राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक जिले में 100 बेड का नशा मुक्ति एवं पुर्नवास केंद्र खोला जाये और ऐसे निजी केंद्रों पर बैन लगाया जाए। 

*अवैध नशा मुक्ति केंद्र लोगों को नशे से मुक्त करवाने की बजाय उन्हे नशे का  आदि बना रहे हैं*

श्री गुप्ता ने कहा कि उन्हें दुख है कि अवैध नशा मुक्ति केंद्रों में लेागों को नशे से मुक्त करवाने की बजाय उन्हे नशे का  आदि बनाने का कार्य किया जा रहा है। इसी प्रकार रिहेबिलिटेशन सैटर्स  को टार्चर सैंटर्स बनाया जा रहा है, जंहा मरीजों के साथ अमानवीय व्यवहार किया जाता है और उन्हे  यातनाएं दी जाती हैं। उन्होने बताया कि पिंजौर के गांव मडावाला में नशा मुक्ति एवं पुर्नवास केंद्रों में औचक निरिक्षण के दौरान उन्होने पाया कि वंहा मरीजों  को ऐसी दवाईयां दी जा रही थी, जिससें वे इन दवाईयों के आदि हो जाते थे। इसके अलावा बिना किसी चिकित्सक के परामर्श के प्रतिबंधित दवाईया दी जा रही थी। मार्किट में जो दवाई 140 रुपये में उपलब्ध है, इस केंद्र में 390 रूप्ये में बेची जा रही थी। श्री गुप्ता ने कहा कि उन्होने यह भी पाया कि वंहा उपस्थित 20 से 25 व्यक्ति इन दवाईयों को लेने के आदि हो चुके हैं। इनमें ट्रक ड्राईवर व मजदूर भी शामिल हैं।

*जिला में संचालित सभी नशा मुक्ति एवं पुर्नवास केंद्रों का नियमित निरिक्षण किया जाए*

श्री गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 2030 तक भारत को नशा मुक्त बनाने का अभियान शुरू किया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कल ही हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के कार्यक्रम की शुरूआत की हैं। श्री गुप्ता ने कहा कि उन्होने पंचकूला के लिए जो सात सरोकार दिए हैं उनमें पंचकूला को नशा मुक्त बनाना सर्वोपरी है। उन्होने कहा कि इस अभियान की सफलता के लिए जिला प्रशासन विशेषकर पुलिस की अहम भूमिका है। उन्होने निर्देश दिए कि जिला में संचालित सभी नशा मुक्ति एवं पुर्नवास केंद्रों का नियमित निरिक्षण किया जाए। यदि फिर भी इन केंद्रों  में अनियमितता पाई जाती है तो संबंधित अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। 

*पुर्नवास केंद्रों से मुक्त करवाए गए मरीजों ने श्री ज्ञानचंद गुप्ता का धन्यवाद किया*

अवैध पुर्नवास केंद्रों से मुक्त करवाए गए मरीजों ने श्री ज्ञानचंद गुप्ता का धन्यवाद किया। उन्होनें कहा कि वंहा से निकल कर उन्हें एक नया जीवन मिला हैं। अपनी  आपबीती सुनाते हुए उन्होने श्री गुप्ता को बताया कि पुर्नवास केंद्रों की आड में उन्हे मारपीटा जाता था और अनेकों यातनांए दी जाती थी। इसके अलावा उनसे खाना बनाने से  लेकर साफ सफाई तक का कार्य करवाया जाता था। एक ही कमरे में लगभग 20 लोगों को रखा जाता था, ना बाहर जाने की इजाजत थी और ना ही किसी से मिलने दिया जाता था। उन्हे ताला लगाकर कमरे में ही कैद रखा जाता था। ना ही कोई चिकित्सक था और ना ही किसी प्रकार की कोई दवा उन्हें दी जाती थी।

*किसी भी तरह की स्वास्थ्य संबंधि समस्या होने पर  अपने नजदीकी सरकारी हस्पताल में जाए*

श्री गुप्ता ने मरीजों से बातचीत की और उन्हें नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होने कहा कि युवा अपनी उर्जा को खेलों में लगााकर नशे से दूर रह सकते हैं। नशा न केवल सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है, बल्कि जिंदगी तबाह कर देता हैं। उन्होने मरीजों के परिजनों से भी बातचीत की। उन्होने कहा कि किसी भी तरह की स्वास्थ्य संबंधि समस्या होने पर वे अपने नजदीकी सरकारी हस्पताल में जाए। उन्होने कहा कि सरकारी हस्पतालों में मरीजों को निशुल्क दवाईयां उपलब्ध करवाई जाती है। 

इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त  श्री सुमेर प्रताप सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त  वर्षा खांगवाल, सिविल सर्जन पंचकूला डाक्टर मुक्ता कुमार, डाक्टर गगन सिंगला, पार्षद हरेंद्र मलिक, जिला कष्ट निवारण समिति के सदस्य श्री बीबी सिंघल सहित सिविल हस्पताल के डाक्टर व अन्य स्टाफ के सदस्य उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/