हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने अंजली गर्ग को सिविल सेवा परीक्षा में 79वां स्थान प्राप्त करने पर उनके निवास पर पहंुचकर लडडू खिलाकर दी बधाई

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर अग्रसेन चैरीटेबल ट्रस्ट सेक्टर 20 पंचकूला में शशि महेश्वरी डायलेसिस सैंटर का किया उदघाटन

-डायलेसिस सेंटर में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा

-इस सैंटर के खुलने से लोगों को रिआयती दरों पर उपलब्ध होगी डायलेसिस की सुविधा-ज्ञानचंद गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 25 मई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज अपने जन्म दिवस के अवसर पर अग्रसेन चैरीटेबल डायग्नोस्टिक एण्ड हैल्थकेयर सैंटर सेक्टर 20 पंचकूला में शशि महेश्वरी डायलेसिस सैंटर का उदघाटन किया। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने डायग्नोस्टिक सैंटर का दौरा किया और वहां उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन किया।

इस मौके पर ट्रस्ट द्वारा श्री गुप्ता का बड़ी फूल माला पहना स्वागत किया गया।  

इस अवसर पर पंचकूलावासियों और अग्रवाल समाज के लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि अग्रसेन चैरीटेबल डायग्नोस्टिक एण्ड हैल्थकेयर सैंटर का उदघाटन उनके द्वारा लगभग 2 वर्ष पूर्व किया गया था और उन्हें प्रसन्नता है कि आज उनके द्वारा यहां डायलेसिस सैंटर की शुरूआत हुई है जिससे इस क्षेत्र के लोगों को रिआयती दामों पर डायलेसिस की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में यह डायलेसिस सेंटर उत्तर भारत का सबसे बड़ा डायलेसिस सैंटर बनेगा। श्री गुप्ता ने कहा कि अग्रसेन चैरीटेबल सैंटर की स्थापना के समय  यहां 200 मरीजों की ओपीडी थी जो आज बढ कर 400 हो गई है। उन्होंने कहा कि ऐसे गरीब व्यक्ति जो धन के अभाव में निजी अस्पतालों में अपना इलाज करवाने में सक्षम नहीं हैं उन्हें इस चैरीटेबल सैंटर में बेहतर और रिआयती दरों पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

श्री गुप्ता ने अग्रसेन चैरीटेबल ट्रस्ट की सराहना करते हुए कहा कि ट्रस्ट द्वारा समाज सेवा के कार्य बढ-चढ कर किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के साथ-साथ गैर सरकारी संगठन और समाज सेवी संस्थाओं ने आवश्यकता पड़ने पर अपना सराहनीय योगदान देती हैं। कोरोना काल में भी एनजीओ और समाज सेवी संस्थाओं ने घर-घर जाकर राशन, दवाईयां और अन्य आवश्यक वस्तुएं पहुंचा कर लोगों की सहायता की।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि केन्द्र और हरियाणा सरकार का प्रयास है कि गरीब और जरूरतमंद लोगों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाए इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आयूषमान भारत योजना लागू की जिसमें गरीब और बीपीएल परिवार के लोगों को सालाना 5 लाख रूपए तक निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाइ गई है। हरियाणा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में आयूषमान योजना का दायरा बढाते हुए चिरायु हरियाणा योजना लागू की गई है जिसके तहत 1.80 लाख रूपए तक की सालाना आय वाले प्रदेश के 29 लाख लाभार्थियों को सरकारी व निजी अस्पतालों में 5 लाख रूपए तक की निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा दी जा रही है।

इस अवसर पर अग्रसेन चैरीटेबल ट्रस्ट के प्रेजिडैंट सतप्रकाश अग्रवाल, महासचिव जगमोहन गर्ग, वित्त सचिव अशोक जिंदल, अरूण सिंघल, नितिन अग्रवाल, अशोक जिंदल, मुकेश बंसल, जनक राज गर्ग, सज्जन जिंदल, डाॅ. अजय गोयल, अजय गर्ग, राकेश गर्ग, ओपी गोयल, बृज लाल गर्ग, कैलाश मित्तल, तेजपाल गुप्ता, श्यामलाल गुप्ता सहित ट्रस्ट के अन्य सदस्य और भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने अंजली गर्ग को सिविल सेवा परीक्षा में 79वां स्थान प्राप्त करने पर उनके निवास पर पहंुचकर लडडू खिलाकर दी बधाई

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 एवं विश्व पाचन दिवस के अवसर पर पीजीआई चंडीगढ़ में संगोष्ठी का हुआ आयोजन

-हरियाणा राज्य योग, आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत – डॉ जी0 अनुपमा

For Detailed

पंचकूला- 25 मई हरियाणा योग आयोग एवं पीजीआईएमईआर और योग विभाग के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 एवं विश्व पाचन दिवस के अवसर पर पीजीआई चंडीगढ़ में राष्ट्रीय स्तर की विचार गट स्वास्थ्य के लिए एकीकृत दृष्टिकोण विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।


डॉ जी0 अनुपमा अतिरिक्त मुख्य सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और हरियाणा एवं डॉ सुनील कुमार जोशी, माननीय कुलपति महोदय, उत्तराखंड आयुर्वेदविश्विद्यालय, उतराखंड ने  मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। मुख्यअतिथि ने राष्ट्रीय स्तर की विचार संगोष्ठी का दीप प्रज्वलन कर शुभारम्भ किया। एक दिवसीय विचार गोष्ठी में देश भर से ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से योग एवं विज्ञान के विशेषज्ञ मुख्य वक्ता के रूप में जुड़े  कार्यक्रम की शुरुआत चंडीगढ़ योगासन की टीम द्वारा योगासन की संगीतमय प्रस्तुति द्वारा की गई कार्यक्रम का लाइव प्रसारण टेलीमेडिसिन विभाग के माध्यम से  हरियाणा योग आयोग एवं पीजीआईएमईआर के  फेसबुकए यूट्यूब के साथ साथ जूम पर भी किया गया ।


डॉ जयदीप आर्य, चेयरमैन, हरियाणा योग आयोग ने योग द्वारा किस प्रकार स्वास्थ्य को बेहतर किया जा सकता है, इस विषय पर सभी को जागरूक किया, साथ ही हेल्थ के लिए सबसे लाभदायक आसन बताने के साथ- साथ व्यवहारिक रूप से आसनों का  अभ्यास भी करवाया। डॉ जयदीप आर्य जी ने सभी को दैनिक जीवन में योग को अपनाने के लिए प्रेरित किया ।


डॉ जी0 अनुपमा, अतिरिक्त मुख्य सचिव ने हरियाणा योग आयोग एवं पीजीआईएमईआर को विचार संगोष्ठी के सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए बताया कि भारत में पारम्परिक संस्कृति के अंतर्गत आयुर्वेद को भी प्राथमिकता दी जाती है और हरियाणा राज्य योग, आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है। स्वास्थ्य सचिव, हरियाणा- डॉ जी अनुपमा जी  ने बताया कि दिनचर्या, ऋतुचर्या एवं स्वस्थवृत्त के नियम सीख कर हम अपने जीवन को स्वस्थ रख सकते हैं!


उन्होंने हरियाणा  योग आयोग द्वारा अनुसंधान कार्य करने पर उनको बधाई दी और सूर्य नमस्कार के क्षेत्र में वर्ल्ड रिकॉर्ड प्राप्त करने पर भी अभिनंदन किया


श्री कुमार गौरव धवन, डिप्टी डायरेक्टर, पीजीआई, श्री संजीव दोसांझ, निदेशक, ऑल इंडिया रेडियो, डॉ सपना नंदा, प्राचार्या, राजकीय शिक्षा संस्थान, डॉ महेंद्र सिंह, प्राचार्य, राजकीय योग शिक्षा एवं स्वास्थ्य संस्थान, चंडीगढ़ एवं डॉ जे0 एस0 ठाकुर, विभागाध्यक्ष सार्वजनिक स्वास्थ्य और सामुदायिक चिकित्सा विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ।


डॉ मंजीत सिंह, डॉ अनुराग वार्ष्णेय, डॉ ज्योति आर्य, डॉ विनोय सिंह, डॉ नैंसी सहनी, डॉ अतुल पेद्नेकर, हरविंदर तिवाना एवं डॉ अनुपमा बातिश ने अपने वयाख्यान से सबको योग आयोग को जीवन में अपनाने पर बल दिया।

https://propertyliquid.com/

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने अंजली गर्ग को सिविल सेवा परीक्षा में 79वां स्थान प्राप्त करने पर उनके निवास पर पहंुचकर लडडू खिलाकर दी बधाई

राजकीय बहुतकनीकी नानकपुर में रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

-ब्लड डोनेट करने से किसी प्रकार की नहीं होती हानि बल्कि स्वास्थ्य के लिए लाभदायक

– रक्तदान शिविर में कुल 106 यूनिट रक्त किया गया एकत्रित

For Detailed

पंचकूला, 25 मई- राजकीय बहुतकनीकी नानकपुर में  रोटरी ब्लड बैंक संसाधन केंद्र सेक्टर-37 चंडीगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर का शुभारंभ संस्थान के विभागाध्यक्ष कंप्यूटर श्री महेंद्र सिंह ने किया।


इस मौके पर रोटरी क्लब संस्थान की तरफ से डॉ विजय कुमार सूदन व डॉ रोली अग्रवाल ने कहा कि मेडिकल साइंस के अनुसार ब्लड डोनेट करने से किसी प्रकार की हानि नहीं होती बल्कि यह स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है। इस शिविर में संस्थान के विद्यार्थियों के अलावा स्टाफ सदस्यों ने भी उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर में कुल 106 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।


 आज के शिविर की आयोजका  व संस्थान की ट्रेनिंग व प्लेसमेंट अधिकारी श्रीमती सूक्ष्म गोयल ने इस रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों को बधाई दी व रोटरी क्लब की तरफ से सभी डॉक्टर्स व अन्य स्टाफ का धन्यवाद किया।


इस रक्तदान शिविर के सफल आयोजन के मौके पर डॉ प्रधानाचार्य सुनील गुप्ता ने कहा कि इस तरह के रक्तदान शिविर का आयोजन  नियमित रूप से हर वर्ष किया जाएगा।


इस अवसर पर गांव नानकपुर के पूर्व सरपंच श्री धर्मपाल नेगी, श्री हितेश अरोड़ा विभागाध्यक्ष मैकेनिकल, श्री धर्मवीर सैनी, श्री गौरव बिश्नोई, श्री गुलविंदर, श्री शैलेंद्र सिंह मोर, श्री मनोज, श्री रीजुल, श्री दिनेश, सपना,  सुमन, नीरज सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।

https://propertyliquid.com/

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने अंजली गर्ग को सिविल सेवा परीक्षा में 79वां स्थान प्राप्त करने पर उनके निवास पर पहंुचकर लडडू खिलाकर दी बधाई

प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान के तहत “टीबी  हारेगा देश जीतेगा“ थीम पर निक्षय दिवस समारोह का किया गया आयोजन

-नुक्कड़ नाटक“ कालिया खायेगा डॉट्स की गोली “ का किया गया आयोजन

-टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत सभी को अपना योगदान देने की दिलाई गई शपथ

For Detailed

पंचकूला, 25 मई- जिला क्षय रोग कार्यालय पंचकुला द्वारा आज राजकीय पोलिटेकनिक नानकपुर में  प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान के तहत “टीबी  हारेगा देश जीतेगा“ थीम के साथ सिविल सर्जन डॉ. मुक्ता  कुमार के दिशा निर्देशानुसार निक्षय दिवस समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे सिविल सर्जन कार्यालय की तरफ से  विभिन्न कार्यक्रमों के स्क्रीनिंग कैंप लगाये गये।


कार्यक्रम की अध्यक्षता उप  सिविल सर्जन डॉ. मोनिका कौरा (जिला क्षय रोग अधिकारी), पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य श्री सुनील गुप्ता, डॉ परविंदर जीत सिंह व डॉ. सुनील दहिया चिकित्सा अधिकारी ने की।
जिला क्षय रोग पंचकुला डीपीसी  श्रीमती ललिता ने निक्षय दिवस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य वर्ष 2025 तक देश को टीबी  मुक्त बनाना है। डॉ. सुनील दहिया चिकित्सा अधिकारी कालका ब्लाक ने टीबी रोग पर विस्तार से जानकारी साझा करते हुए कहा कि मुजौदा जन समूह को टीबी रोग की गम्भीरता को समझने व जिले को टीबी मुक्त बनाने में अपना योगदान देना चाहिये।  डॉ सुनील ने टीबी के लक्षण, उपचार, रोकथाम व विभिन्न सरकारी योजनायों के बारे में सभी को अवगत कराया। इस संदर्भ में और अधिक जानकारी के साथ डॉ. मोनिका कौरा ने टीबी, एचआईवी कोरिलेशन और कुष्ठ रोग के बारे में सभी को विस्तार से बताया। इस अवसर पर  बच्चों के प्रोत्साहन के लिए टीबी पर क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमे प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को इनाम भी दिए गये।
 श्री सुनील प्राचार्य राजकीय पोलिटेकनिक की तरफ से बच्चों के लिये नुक्कड़ नाटक“ कालिया खायेगा डॉट्स की गोली “ आयोजित कराया गया।  इस अवसर पर टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत सभी को अपना योगदान देने की शपथ दिलाई गई।


डीपीसी श्रीमती ललिता द्वारा प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान में कम्युनिटी स्पोर्ट के तहत टीबी रोगियों को गोद लेकर पोषण किट प्रदान करने की अपील करते हुए जनभागीदारी से समाज के महत्व को दर्शाया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. मोनिका ने नुक्कड़ नाटक के प्रतिभागियों को सम्नानित करते हुए “टीबी हारेगा देश जीतेगा” के नारे के साथ निक्षय  दिवस का समापन किया।


 इस मौके  पर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डॉ शिल्पा (डीपीसी), सुश्री उषा, सुश्री नेहा, श्री दिनेश, श्री मानसिंह, श्री जसबीर समेत टीबी, एचआईवी तथा एनसीडी के जाँच कर्मचारियों के अलावा श्री महेंदर सिंह एचओडी, श्रीमती सूक्षम गोयल (टीपीओ) तथा श्री मनोज कुमार (प्रवक्ता सिविल इंजीनियरिंग) व सभी बच्चों ने भाग लिया।

https://propertyliquid.com/

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने अंजली गर्ग को सिविल सेवा परीक्षा में 79वां स्थान प्राप्त करने पर उनके निवास पर पहंुचकर लडडू खिलाकर दी बधाई

MCC committed to welfare of its door to door waste collectors

For Detailed

Chandigarh, May 25:– Keeping in view the welfare of its door to door waste collectors, the Municipal Corporation Chandigarh committed to provide all kind of safety tools to its 926 registered door to door waste collectors.

In a meeting with the office bearers of door to door waste collector’s associations held here today, Ms. Anindita Mitra thanked all the door to door waste collectors for their services towards a clean and green Chandigarh. She also exhorted them to encourage citizens to segregate their waste into 4 types so that the same can be processed separately.

During the meeting the Commissioner directed the Medical Officer of Health to provide all safety tools including masks and hand gloves to all the door to door waste collectors. She said that the MCC has already started distribution of 2 Kg jaggery, 2 litter mustered oil and 4 soap to each door to door waste collector. She said that this will not only help them to maintain their health and hygiene during the job but also strengthen the bond between institution and employees.

The Commissioner asked the door to door waste collectors to ensure proper collection of waste from the first and second floors of houses and visit their respective areas on fixed time so that the citizens may hand over their waste to the vehicles.

https://propertyliquid.com/