*MC Commissioner Amit Kumar leads intensive sanitation challan drive to boost City Cleanliness* 

पी एम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15   में दिन विद्यालय द्वारा सफलतापूर्वक आयोजित  एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण (Exposure Visit) का आयोजन किया गया।

पंचकूला, 23 मार्च

For Detailed

पी एम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15   में दिन विद्यालय द्वारा सफलतापूर्वक आयोजित  एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण (Exposure Visit) का आयोजन किया गया।

 यह कार्यक्रम हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद (HSSPP) के सहयोग से आयोजित किया गया।

इस भ्रमण में छात्राओं को चंडीगढ़ स्थित सुखना लेक एवं रोज़ गार्डन जैसे प्रकृति से भरपूर और शैक्षणिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलों का भ्रमण करवाया गया।

 छात्राओं के लिए ब्रेकफास्ट, स्नैक्स एवं लंच की सम्पूर्ण व्यवस्था विद्यालय प्रशासन द्वारा परिषद के सहयोग से की गई, जिससे बच्चों को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।

यात्रा का शुभारंभ विद्यालय की इंचार्ज श्रीमती मीना गल्होत की अध्यक्षता में हुआ, जिसमें समस्त स्टाफ सदस्यों ने सहयोग प्रदान किया। हर बस में संबंधित कक्षा अध्यापक के साथ एक सहयोगी स्टाफ सदस्य को भी नियुक्त किया गया, जिससे यात्रा सुरक्षित, अनुशासित और आनंददायक रही।

यह भ्रमण बच्चों के लिए न केवल एक मनोरंजन का माध्यम था, बल्कि उनके सामाजिक, मानसिक और व्यवहारिक विकास के लिए भी अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुआ। विद्यार्थियों ने इस अवसर पर सरकार एवं विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की शैक्षणिक यात्राएँ उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देती हैं।

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner Amit Kumar leads intensive sanitation challan drive to boost City Cleanliness* 

ITBP लगातार चौथी बार  चैंपियन 

43वीं अखिल भारतीय पुलिस  एवं घुड़सवार पुलिस ड्यूटी मीट  2024-25 मे ITBP की टीम बनी चेम्पियन । 

पंचकूला, 23 मार्च 

For Detailed

घुड़सवारी प्रतियोगिता समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. श्रीमती सुमिता मिश्रा, भारतीय प्रशासनिक सेवा अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) हरियाणा सरकार थी। मुख्य अतिथि ने आई टी बी पी चैंपियन टीम ओर अन्य विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेला जाना चाहिए, हार जीत खेल का हिस्सा है।

43वीं अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता एवं घुड़सवार पुलिस ड्यूटी मीट 2024-25 का आयोजन ITBP के प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र भानू में किया गया है। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ 15 मार्च को किया गया था जिसमे देशभर से 19 राज्यों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) की टीमों के साथ 588 महिला एवं पुरुष घुड़सवारों ने भाग लिया। 

 तरफ से सभी प्रतिभागियों, ITBP के  सेवानिवृत पदाधिकारियों, मीडिया बंधुओं, सभी दर्शकों व हिमवीरों का आभार  व्यक्त किया।   

सर्वप्रथम श्री संजय कुमार चौधरी, अपर महानिदेशक पश्चिमी कमान आईटीबीपी ने मुख्य अतिथि, महानिदेशक महोदय, जूरी मेम्बर्स, उपस्थित सभी पदाधिकारियों का तथा मेहमानो एवं मीडिया बंधुओं का तथा इस प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा की इस प्रकार की जिम्मेवारी मिलना बल के लिए  गर्व का विषय है। श्री चौधरी ने इस प्रतियोगिता को सफल बनाने मे सहयोग के लिए हरियाणा पुलिस, चंडीगढ़ पुलिस, पंजाब पुलिस तथा स्थानीय प्रशासन का आभार व्यक्त किया। 

इसके उपरांत श्री बिदु शेखर भा.पु.से., Joint Director (AIPSB) ने अपने सम्बोधन  में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा  इस प्रतियोगिता को सफलता पूर्वक सम्पन्न करवाने हेतु प्रशंसा की ।

इस प्रतियोगिता में Police Horse Test, Medley Relly Test, Quadrill Contest, Syces Test, Farrier Test, Mental Hazard Test, One Day Pre Novice, One Day Novice, Dressase Contest, Show jumping & Tent Pegging  आदि प्रतियोगिताएं कारवाई गई। 

महिला वर्ग में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की कांस्टेबल प्रियदर्शनी ने 1 गोल्ड, 1 सिल्वर तथा 2  कांस्य जीत कर  बेस्ट महिला घुड़सवार का स्थान प्राप्त किया।  इसके लिए इनको ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया । 

पुरुष वर्ग में श्री रामेश्वर राणा द्वितीय कमान, ITBP ने कुल 8 मेडल जीत कर  बेस्ट घुड़सवार का स्थान अपने नाम किया है, जिसके लिए इनको मेवाड़ चेलेंज ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।

इस प्रतियोगिता में कुल 25 मेडल जीत कर सर्वश्रेष्ठ टीम रही ITBP की जिसको छत्रपती चेलेंज ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। 

सीमा सुरक्षा बल की टीम घुड़सवार पुलिस ड्यूटी मीट की चेम्पियन रही। इसके लिए इनको दोर्जी मेमोरियल ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।   

बेस्ट अश्व में  ITBP के अश्व मारुति ने बेस्ट घोड़े का स्थान प्राप्त किया है, इसके लिए इनको चेतक ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।  

रनर उप ट्रॉफी राजस्थान पुलिस के नाम रही । 

इस भव्य समारोह में सभी विजेताओं को मेडल व प्रमाण पत्र देने के उपरांत प्रतियोगिता की यादगार को बनाए रखने के लिए एक समारिका का विमोचन किया । मुख्य अतिथि महोदया ने अपने सम्बोधन में इस प्रतियोगिता तथा भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की भरपूर प्रशंसा की।

https://propertyliquid.com