*MC Commissioner Amit Kumar leads intensive sanitation challan drive to boost City Cleanliness* 

Panjab University’s SAIF/CIL Unveils Cutting-Edge X-Ray Photoelectron Spectroscopy Instrument

Chandigarh, March 10, 2025

For Detailed

The Sophisticated Analytical Instrumentation Facility (SAIF) at Panjab University is set to inaugurate its latest high-end analytical instrument, the X-Ray Photoelectron Spectroscopy (XPS) system. This state-of-the-art equipment, worth ₹5 crores, has been procured through a generous grant from the Department of Science and Technology (DST), New Delhi, reinforcing SAIF’s commitment to advancing scientific research.

The inauguration ceremony will be graced by the esteemed Dr. Gurtej Singh Sandhu, Principal Fellow and Vice President at Micron Technology, who will officially unveil the XPS instrument. Dr. Sandhu, a distinguished figure in the semiconductor industry, holds an impressive 1,382 U.S. utility patents, placing him among the top inventors globally.  His pioneering work in thin-film processes and semiconductor device fabrication has significantly advanced memory chip technologies.

The event will take place in the august presence of Honorable Professor Renu Vig, Vice Chancellor, Panjab University, along with several former Directors of SAIF, whose invaluable contributions have played a pivotal role in shaping the facility into a premier research hub.

X-Ray Photoelectron Spectroscopy (XPS) is an indispensable tool in materials science, enabling precise analysis of surface chemistry, elemental composition, and chemical states. Its applications span diverse fields, device fabrication, nanotechnology, environmental science, and advanced materials research.

Under the leadership of Prof. Gaurav Verma, Director of SAIF/CIL, the facility continues to expand its research capabilities, fostering innovation and excellence in scientific exploration.

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner Amit Kumar leads intensive sanitation challan drive to boost City Cleanliness* 

अतुलया हेल्थकेयर महिला उद्यमियों के लिए एक सशक्त और प्रेरणादायक वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध

For Detailed

पंचकूला 10 मार्च – अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में अतुल्य हेल्थकेयर और एसएसी इंडिया द्वार संचलित स्टार्टअप इनक्यूबेटर की महिला उद्यमियों ने प्रदर्शनी सह बिक्री कार्यक्रम का आयोजन किया। यह प्रदर्शनी सह बिक्री अतुल्य हेल्थकेयर द्वारा पंचकूला के विभिन्न सरकारी कॉलेजों की महिला उद्यमियों को समर्थन और प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित की गई थी।  

इस प्रदर्शनी का उद्देश्य महिला उद्यमियों के व्यापार को प्रमोट करने के लिए एक मंच प्रदान किया गया। प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के हस्तनिर्मित उत्पादों का प्रदर्शन किया गया, जिनमें हस्तनिर्मित मसाले, हाथ से बनाई गई चित्रकारी, अनूठी हाथ से बनाई गई ज्वैलरी, हैंडमेड हैंगिंग बैग्स और कपड़े जैसे उत्पाद शामिल थे। इन सभी उत्पादों का निर्माण महिला उद्यमियों द्वारा बड़े उत्साह और समर्पण से किया गया था।

 इस कार्यक्रम में विभिन्न कॉलेजों की महिला छात्राओं ने भी भाग लिया, जिनमें सरकारी कॉलेज सेक्टर 1 से सिमरन, शीतल, अचल और महिला कॉलेज सेक्टर 14 से डिंपल, याशिका, श्रेया, सानिया, और मेहताब  ने अपनी-अपनी स्टॉल्स लगाई और अपने उत्पादों का प्रदर्शित किया। इन युवा उद्यमियों ने अपने हुनर को प्रदर्शित कर कार्यक्रम को और भी प्रेरणादायक बना दिया।

अतुलया हेल्थकेयर कॉर्पोरेट सेक्टर ने इस अवसर पर महिला उद्यमियों की उपलब्धियों को सराहा और उन्हें प्रेरित किया, ताकि वे अपने व्यवसायों में और भी सफलता प्राप्त कर सकें। यह आयोजन बहुत ही सफल रहा, और महिला उद्यमियों द्वारा दिखाए गए उत्साह और रचनात्मकता ने सभी उपस्थित लोगों पर गहरा प्रभाव डाला। अतुलया हेल्थकेयर कॉर्पोरेट सेक्टर महिला उद्यमियों के लिए एक सशक्त और प्रेरणादायक वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि वे अपने व्यवसायों को आगे बढ़ा सकें और सफलता की ऊँचाइयों तक पहुँच सकें।

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner Amit Kumar leads intensive sanitation challan drive to boost City Cleanliness* 

एसडीएम ने ईओ नगर निगम को सफाई व सीवर व्यवस्था जल्द से जल्द दुरूस्त करने के दिए निर्देश

श्री कटारिया ने जिला के लोगों से समाधान शिविर में पंहुचकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाने की करी अपील

For Detailed

पंचकूला, 10 मार्च- एसडीएम श्री चंद्रकांत कटारिया ने कालका के अशोक कुमार की सीवरेज सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए ईओ नगर निगम को जल्द से जल्द सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए।
एसडीएम श्री चंद्रकांत कटारिया हरियाणा सरकार द्वारा निर्देशित लघु सचिवालय के सभागार में आज आयोजित समाधान शिविर में जिला के लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। उन्होंने जिला के 4 लोगों की समस्याएं सुनी व संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर उनका निवारण करने के निर्देश दिए।
श्री कटारिया ने बताया कि हरियाणा के सीएम श्री नायब सैनी ने लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए समाधान शिविर का आयोजन करने का निर्णय लिया है। ये समाधान शिविर प्रत्येक कार्य दिवस के 10 से 12 बजे उपायुक्त कार्यालय पर आयोजित किए जा रहे है। हरियाणा के मुख्यमंत्री समाधान शिविर से स्वयं जुडते है व उनकी कार्रवाही की मोनिटरिंग करते है। उन्होंने जिला के लोगों से समाधान शिविर में पंहुचकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाने की अपील की।
समाधान शिविर में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, हरियाणा रोडवेज, पीडब्यूडी बी एंड आर, सिंचाई, वन विभाग, मत्स्य विभाग, जनस्वास्थ्य एवं अभियंत्रिकी विभाग, पुलिस विभाग तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner Amit Kumar leads intensive sanitation challan drive to boost City Cleanliness* 

श्री माता मनसा देवी पर चोला अर्पित करने की ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया शुरू

For Detailed

पंचकूला, 10 मार्च – श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि श्री माता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड के मंदिरों में चोला अर्पित करने की  ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि 16 मार्च से 30 अप्रैल के दौरान चोला अर्पित करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

उन्होंने बताया कि श्री माता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड के श्री माता मनसा देवी मुख्य मंदिर, पटियाला मन्दिर व सती मंदिर पंचकूला, श्री काली माता मंदिर कालका व श्री चण्डीमाता मंदिर, चण्डी मंदिर में देवी को चोला अर्पित करने के लिये ऑनलाईन बुकिंग प्रक्रिया के माध्यम से माता को दिनांक 16 मार्च से 30 अप्रैल की अवधि के दौरान चोला अर्पित करने के लिये ऑनलाइन बुकिंग 10 अप्रैल प्रातः 10 बजे से “पहले आओ पहले पाओ“ के आधार पर शुरू की जा रही है।

उन्होंने बताया कि सभी इच्छुक श्रदालु लाभ उठाने के लिए पूजास्थल बोर्ड की वैबसाईट www.mansadevi.org.in पर रजिस्ट्रेशन कर प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते है। इस वैबसाईट के होम पेज पर ही ऑनलाइन चोला बुकिंग लिंक पर जा कर सीधा चोला बुक किया जा सकता है।

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner Amit Kumar leads intensive sanitation challan drive to boost City Cleanliness* 

नगर परिषद कालका क्षेत्र के आबादी देह लाल डोरा की संपतियों के अधिभोगियों को संपत्ति प्रमाण पत्र के दावे किये आमंत्रित

For Detailed

कालका/पंचकूला, 10 मार्च – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि नगर परिषद कालका क्षेत्र के आबादी देह लाल डोरा के अंतर्गत आने वाली संपतियों के अधिभोगियों को संपत्ति प्रमाण पत्र वितरित करना निश्चित किया है। उन्होंने पात्र आवेदकों से अपील की कि जरूरी दस्तावेजों के साथ नगर परिषद् कालका में कार्य समय के दौरान अपने आवेदन प्रस्तुत कर करें।

उन्होंने कहा कि नगर परिषद कालका के मौजूदा रिकॉर्ड के अनुसार नगर परिषद कालका के लाल डोरा सीमा में 3136 सम्पतिया है। सॉफट कॉपी एक्सेल शीट में नगर परिषद कार्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड की जा सकती है।

उन्होंने बताया कि दावे के लिए अनिवार्य दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे, जिनमें राजस्व प्राधिकरण द्वारा विधिवत सत्यापित दावेदार का शपथपत्र जिसमें आबादी देह लाल डोरा में स्वामित्व कब्जे का स्पष्ट उल्लेख हो। उन्होंने बताया कि पिछले 10 वर्षों का बिजली बिल, पिछले 10 वर्षों का पानी का बिल, सरकार द्वारा जारी कोई भी दस्तावेज जैसे ईपीआईसी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, जीएसटी पंजीकरण प्रमाण पत्र आदि जिसमें पता हो जो पिछले 10 वर्षों के कब्जे का पता लगाए। पिछले 10 वर्षों के कब्जे का पता लगाने वाली संपत्ति कर की रसीदें। पिछले 10 वर्षों के कब्जे का पता लगाने वाला निर्मित संरचना प्रमाण।

उन्होंने बताया कि दावेदार को बिक्री विलेख/कन्वेयंस विलेख, हस्तांतरण विलेख/त्याग विलेख/रिलीज विलेख/जमाबंदी/फर्द, राजस्व अधिकारियों के साथ पंजीकृत न्यायालय का डिक्री, रजिस्ट्री/बिक्री विलेख में से जो भी प्रमाण पत्र हो। मूल स्वामी की मृत्यु होने पर सक्षम राजस्य अधिकारी/सिविल न्यायालय से जारी कानूनी उत्तराधिकारी प्रमाण पत्र उपयुक्त दस्तावेजों के साथ आवश्यक है।

उन्होंने बताया कि पात्र आवेदक उपरोक्त दस्तावेजों के साथ नगर परिषद् कालका में कार्य समय के दौरान अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner Amit Kumar leads intensive sanitation challan drive to boost City Cleanliness* 

सरकार पीएम मातृ वंदना योजना और सीएम मातृत्व योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को दे रही आर्थिक लाभ – उपायुक्त

8 लाख से कम वार्षिक आय वाले परिवार की गर्भवती महिलाएं हैं योजना की पात्र – मोनिका गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 10 मार्च – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि महिलाओं के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन्हीं योजनाओं में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना और मृख्यमंत्री मातृत्व सहायता योजना शामिल हैं।

उपायुक्त ने बताया कि प्रदेश में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत किसी भी परिवार में पहली बार गर्भवती हुई महिला को अच्छा स्वास्थ्य और सही खान-पान देने के लिए सरकार द्वारा किस्तों में सहायता राशि दी जा रही है। इस योजना का लाभ दूसरी बार लड़की के जन्म भी दिया जाता है। उन्होंने बताया कि इस योजना के लिए बीपीएल कार्डधारक, ईश्रम कार्डधारक, किसान सम्मान निधि, 8 लाख से कम वार्षिक आय वाले परिवार, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की महिला लाभार्थी, अनुसूचित जाति और जनजाति से सम्बन्धित महिलाएं, दिव्यांग महिलाएं, मनरेगा कार्डधारक, आंगनवाडी वर्कर, हेल्पर और आशा वर्कर आवेदन कर सकती हैं। आवेदन पत्र के साथ एमसीपी कार्ड, पहचान प्रमाण पत्र, पोस्ट आफिस या बैंक खाता की कॉपी शामिल करनी हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना में पहली बार तीन हजार और दूसरी बार दो हजार रूपये आवेदक के खाते में भेजे जाएंगे।

उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री मातृत्व सहायता योजना के तहत दूसरी संतान बेटा होने पर योग्य महिलाओं को डीबीटी के माध्यम से 5000 रूपये की राशि दी जा रही है। इस योजना के लिए बीपीएल कार्डधारक, ईश्रम कार्डधारक, किसान सम्मान निधि, 8 लाख से कम वार्षिक आय वाले परिवार, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की महिला लाभार्थी, अनुसूचित जाति और जनजाति से सम्बन्धित महिलाएं, दिव्यांग महिलाएं, मनरेगा कार्डधारक, आंगनवाडी वर्कर, हेल्पर और आशा वर्कर आवेदन कर सकती हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना के आवेदन के लिए परिवार पहचान पत्र, बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, एमसीपी कार्ड, बैंक खाते का विवरण (जो आधार कार्ड से लिंक हो), आधार कार्ड, शार्तों के अनुसार दस्तावेज शामिल हैं। बच्चे का टीकाकरण पूरा होने के बाद एक मुश्त किश्त में इस योजना का लाभ दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि दोनों योजनाओं की अधिक जानकारी के लिए अपनी आशा वर्कर, एएनएम, आंगनवाडी वर्कर, सीएससी केन्द्र से प्राप्त कर सकते हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी पंचकूला से संपर्क कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com