*MC Commissioner Amit Kumar leads intensive sanitation challan drive to boost City Cleanliness* 

*British Deputy High Commissioner Caroline Rowett Meets Chandigarh Mayor Harpreet Kaur Babla to Discuss Collaboration on City Development*  

For Detailed

*Chandigarh, March 11:-* British Deputy High Commissioner Caroline Rowett met with Chandigarh Mayor Smt. Harpreet Kaur Babla to discuss key initiatives for city development and sustainability. The meeting, held in the presence of MC Commissioner Sh. Amit Kumar, IAS focussed on strengthening cooperation between the UK and Chandigarh for urban development projects.

Caroline Rowett appreciated the Municipal Corporation’s efforts in implementing the Reduce, Reuse, Recycle (RRR) initiatives, emphasizing their positive impact on sustainability and waste management. She lauded the city’s commitment to environmental responsibility and innovation in municipal governance.

A significant part of the discussion revolved around potential UK-based investments in Municipal Corporation projects. The talks aimed at exploring funding solutions and collaborative opportunities for infrastructure development, waste management, and cleanliness drives in Chandigarh. The Mayor welcomed the idea of global partnerships, highlighting the need for strategic investments to enhance city services.

With a positive and constructive approach, the meeting concluded with a mutual agreement to explore further collaborations between the Chandigarh Municipal Corporation and UK-based organizations. The initiative is expected to bring long-term benefits to the city, promoting sustainable urban development and improving civic amenities.

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner Amit Kumar leads intensive sanitation challan drive to boost City Cleanliness* 

तीन महीने में डुप्लिकेट ईपीआईसी नंबरों के दशकों पुराने मुद्दे का समाधान करेगा चुनाव आयोग- जिला निर्वाचन अधिकारी

एक मतदाता जिस विशेष मतदान केंद्र की मतदाता सूची से जुड़ा हुआ है, वह केवल उसी मतदान केंद्र पर अपना वोट डाल सकता है, कहीं और नहीं – मोनिका गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 11 मार्च – जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि चुनाव आयोग ने डुप्लिकेट ईपीआईसी नंबरों के मामले का संज्ञान ले लिया है। ईपीआईसी नंबर चाहे जो भी हो, एक मतदाता जो किसी विशेष मतदान केंद्र की मतदाता सूची से जुड़ा हुआ है, वह केवल उसी मतदान केंद्र पर अपना वोट डाल सकता है, कहीं और नहीं।

उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग ने तकनीकी टीमों और संबंधित मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श के बाद अगले तीन महीनों में इस लंबे समय से लंबित मुद्दे को हल करने का निर्णय लिया है, जिसके तहत डुप्लिकेट ईपीआईसी नंबर वाले मौजूदा मतदाताओं और भावी मतदाताओं के लिए भी एक अद्वितीय राष्ट्रीय ईपीआईसी नंबर सुनिश्चित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग मतदाता सूचियों के अपडेट के लिए हर साल वार्षिक विशेष सारांश संशोधन अभ्यास भी करता है, जो हर साल अक्टूबर-दिसंबर की अवधि के दौरान होता है और जनवरी के अगले महीने में अंतिम सूची प्रकाशित की जाती है। वर्ष 2025 के लिए विशेष सारांश संशोधन शेड्यूल 7 अगस्त 2024 को जारी किया गया था और अंतिम सूची 6 से 10 जनवरी, 2025 के दौरान प्रकाशित की गई थी। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के अनुसार प्रदेश में 2,06,32,503 वोटर हैं, 20,031 बीएलओ और 90 बीएलए हैं।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक बूथ पर राज्य सरकार के अधिकारियों में से निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी (ईआरओ) द्वारा एक बूथ स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) नियुक्त किया जाता है। प्रत्येक बूथ पर राजनीतिक दलों को बूथ स्तरीय एजेंट (बीएलए) नियुक्त करने का भी अधिकार है।

उन्होंने बताया कि सभी बीएलए को संबंधित बूथ की मतदाता सूची का सत्यापन करने तथा विसंगति, यदि कोई हो, के लिए शिकायत दर्ज करने का अधिकार है। उन्होंने बताया कि घर-घर जाकर सत्यापन करने के बाद संबंधित बीएलओ संबंधित ईआरओ को सिफारिशें प्रस्तुत करता है। ईआरओ मतदाता सूचियों को अद्यतन करने के लिए प्रत्येक मतदाता के विवरण का सत्यापन करता है। उन्होंने बताया कि तैयार किए गए मतदाता सूची को वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाता है तथा राजनीतिक दलों और आम जनता को भी उपलब्ध कराया जाता है।

उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों के सत्यापन और एक महीने की अवधि के दौरान प्राप्त किसी भी दावे और आपत्तियों के निपटारे के बाद ही अंतिम नामावलियां प्रकाशित की जाती हैं, जिन्हें राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराया जाता है और मतदान केंद्रवार ईसीआई वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/download-eroll पर भी उपलब्ध कराया जाता है।

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner Amit Kumar leads intensive sanitation challan drive to boost City Cleanliness* 

सीएम विंडो, जन संवाद, सरल पोर्टल और सीपी ग्राम पोर्टल पर आई शिकायतों का जल्द करें निपटान – उपायुक्त

For Detailed

उपायुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ सरकारी योजनाओं को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक की करी अध्यक्षता

पंचकूला, 11 मार्च – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम विंडो, जन संवाद, सरल पोर्टल और सीपी ग्राम पोर्टल पर आई शिकायतों का जल्द से जल्द निपटान करें। इन शिकायतों पर सप्ताह में एक बार समीक्षा की जा रही है।

उपायुक्त मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि सरल पोर्टल पर आई आरटीएस की विभिन्न विभागों ने कुछ शिकायतों का निपटान किया है। अधिकतर विभागों को ओर अधिक काम करने की जरूरत है। उन्हांने बताया कि सीएम विंडो पर आई शिकायतों में तहसील बरवाला ने 12 शिकायतों का निपटान किया। नगर परिषद कालका ने 17 शिकायतों का समाधान किया है।

उपायुक्त ने कहा कि सीएम विंडो, जन संवाद कार्यक्रम, और सीपी ग्राम पोर्टल पर जिला के लोगों की जो शिकायतें आई हैं। उनकी सरकार द्वारा भी समीक्षा की जा रही है। अधिकारी-कर्मचारी द्वारा इन शिकायतों को अपने स्तर से जल्द निपटान करना चाहिए। जो शिकायतें पॉलिसी से सम्बन्धित है, उन्हें अपने उच्च अधिकारियों को भेजें और साथ ही एक कॉपी उपायुक्त कार्यालय को भेजें।

उन्होंने कहा कि उपरोक्त विषयों पर अधिकारियों-कर्मचारियों की किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी कार्यालयों के हेड इन मीटिंगों में स्वयं उपस्थित हों। जो मीटिंग में उपस्थित नहीं होगा, उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ, जिला राजस्व अधिकारी डा. कुलदीप सिंह, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या, एलडीएम गजल शर्मा, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी विशाल पराशर, तहसीलदार कालका विवेक गोयल सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner Amit Kumar leads intensive sanitation challan drive to boost City Cleanliness* 

लोगों की समस्याओं का समाधान करने में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी – उपायुक्त

समाधान शिविर में आई शिकायतों की उपायुक्त ने बैठक में की समीक्षा

For Detailed

पंचकूला, 11 मार्च – उपायुक्त मोनिका गुप्ता की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपायुक्त ने जिलावासियों की समस्याओं को सुना और उनको प्राथमिकता के आधार पर समाधान के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिए। मंगलवार को 10 लोगों ने अपनी समस्याओं को रखा। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों से समाधान शिविर में आई अब तक की सभी समस्याओं का समीक्षा भी की।

उपायुक्त ने सभी जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करवाने की अपील की। उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने जिले की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्यदिवस को सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। लोगों की समस्याओं का समाधान करने में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने बताया कि पंचकूला जिला में तीन स्थानों पर समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शहरी लोगों की समस्याओं को नगर निगम के सेक्टर-4 स्थित कार्यालय में सुना जा रहा है। वहीं कालका विधानसभा के लोगों के लिए एसडीएम कार्यालय कालका में समाधान शिविर लगाया जा रहा है। इसके अलावा जिला स्तर पर लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर प्रत्येक कार्यदिवस में आयोजित हो रहा है।

उपायुक्त ने बताया कि इन समाधान शिविरों में परिवार पहचान पत्र, प्रॉपर्टी आईडी, जमीन की रजिस्ट्री, शहरी निकाय विभाग से एनडीसी लेने, नक्शे की मंजूरी, पेंशन, राशन कार्ड एवं सार्वजनिक वितरण व्यवस्था, अपराध, बिजली-पानी संबंधी आदि शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया जा रहा है।

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ, जिला राजस्व अधिकारी डा. कुलदीप सिंह, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या, एलडीएम गजल शर्मा, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी विशाल पराशर, तहसीलदार कालका विवेक गोयल सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner Amit Kumar leads intensive sanitation challan drive to boost City Cleanliness* 

जिले के लिए बाढ नियंत्रण को लेकर 14 परियोजनाएं की जा रही हैं तैयार-उपायुक्त

7.67 करोड रूपये की राशि होगी परियोजनाओं पर खर्च

For Detailed

पंचकूला, 11 मार्च- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि पंचकूला जिलें में आपदा प्रबंधन को रोकने के लिए 14 परियोजनाएं तैयार की जा रही हैं, जिनके लिए प्रस्तावित बजट लगभग 7.67 करोड रूपये है। उन्होने बताया कि इन 14 परियोजनाओं को पूरा करके प्रशासन जिलें में बाढ नियंत्रण पर कार्य कर सकता है।

उपायुक्त आज लघु सचिवालय के सभागार में अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन हरियाणा डाॅ सुमिता मिश्रा द्वारा चंडीगढ से आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुडकर बाढ नियंत्रण परियोजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दे रही थी। उन्होने बताया कि जिले के चारों खंडों रायपुररानी, कालका, मोरनी, बरवाला में बाढ नियंत्रण को लेकर 14 परियोजनाओं पर कार्य होना है। इसके लिए लगभग 7.67 करोड रूपये का बजट खर्च होना है।

अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन हरियाणा डाॅ सुमिता मिश्रा ने आज चंडीगढ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के आयुक्त एवं सभी उपायुक्तों को जिलों में बाढ रोकने के लिए ठोस प्रबंध को लेकर उचित दिशा निर्देश दिए।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, जिला राजस्व अधिकारी डाॅ कुलदीप सिंह, कार्यकारी अभियंता सिंचाई विभाग अनुराग अग्रवाल, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner Amit Kumar leads intensive sanitation challan drive to boost City Cleanliness* 

स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों के रूप में  बाधाओं को तोड़ें, समान अवसरों का  करें समर्थन

For Detailed

पंचकूला 12 मार्च – राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन कर संस्थान की लैंगिक समानता और स्वास्थ्य व शिक्षा में महिलाओं के सशक्तिकरण की प्रतिबद्धता का प्रमाण था।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती शारदा कथपालिया, अध्यक्ष, इनर व्हील्स एनजीओ, एवं डॉ. अनुराग विजयवर्गीय, वरिष्ठ आयुर्वेदिक सलाहकार, हिमाचल प्रदेश सरकार रहे। मुख्य वक्तव्य में श्रीमती कथपालिया ने स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में बाधाओं को तोड़ने और महिलाओं के लिए समान अवसर सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि महिलाओं को “स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों के रूप में अपनाएं और बाधाओं को तोड़ें,। महिलाओं के लिए समान अवसरों का समर्थन करें और प्रत्येक महिला को आगे बढ़ने और नेतृत्व करने के लिए सशक्त बनाएं। लैंगिक समानता एक स्वस्थ और मजबूत समाज बनाने की कुंजी है।

उन्होंने इस चर्चा को आगे बढ़ाते हुए, महिलाओं के लिए आयुर्वेद पुस्तक के लेखक डॉ. अनुराग विजयवर्गीय ने महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “महिला का मानसिक स्वास्थ्य उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि उसका शारीरिक स्वास्थ्य, मजबूत मन, मजबूत समाज का निर्माण करते हैं।”

इस कार्यक्रम में प्रथम बीएएमएस बैच (2024-25) की छात्राओं और संस्थान की समर्पित महिला कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उनकी सक्रिय भागीदारी ने इस आयोजन को सशक्तिकरण, उत्कृष्टता और प्रेरणा का सच्चा प्रतिबिंब बना दिया।

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, पंचकूला, आयुर्वेद में महिलाओं के लिए एक समावेशी और सहयोगी वातावरण बनाने के अपने दृष्टिकोण को बनाए रखता है। इस वर्ष के महिला दिवस समारोह ने संस्थान की इस प्रतिबद्धता को और मजबूत किया कि महिलाएं आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें और स्वास्थ्य सेवा सहित अन्य क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दें।

https://propertyliquid.com