*MC Commissioner Amit Kumar leads intensive sanitation challan drive to boost City Cleanliness* 

*Backlane beautification work boosts cleanliness drive in Chandigarh*

For Detailed

*Chandigarh, March 17:-* Chandigarh Municipal Corporation has taken up transformation of around 126 km-long network of 566 backlanes, a feat attributed not only to the cleanliness of its public roads but also to the effective cleaning and improvement of residential backyard.

Following the directions of Sh. Amit Kumar, IAS, Commissioner, MC Chandigarh the B&R wing has launched a special campaign to clean and beautify approximately 566 backlanes across the city. He said that these paved backlanes, which are concrete or cement pathways, are undergoing beautification.

The Municipal Corporation is enhancing these areas by cleaning the lanes, implementing 3R (Reduce, Reuse, Recycle) activities, improving lighting and repairing the damaged areas. These efforts are aimed at making these areas clean, tidy, and aesthetically pleasing, said the Commissioner.

He said that this initiative underscores the civic body’s commitment to comprehensive cleanliness and its focus on improving the quality of the life for its residents. Some prominent concepts of the backlane transformation include general beautification, environmental orientation and special repair of the damaged areas besides pruning of trees approaching these backlanes, he added.

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner Amit Kumar leads intensive sanitation challan drive to boost City Cleanliness* 

बाढ, भूचाल, आग, ट्रेफिक, हवाई हमले जैसी आपदाओं के बारे में बेसिक ट्रेनिंग शुरू

17 से 21मार्च तक
इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में
सेक्टर 14 में होगी ट्रेनिंग

पंचकूला, 17 मार्च-

For Detailed


उपायुक्त मोनिका गुप्ता  के मार्गदर्शन में सरकारी इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट सेक्टर 14 पंचकुला में आपदाओं जैसे बाढ, भूचाल, आग, ट्रेफिक, हवाई हमले के बारे में बेसिक ट्रेनिंग शुरू की गई जो  17 से 21/03/25 तक चलेगी|

 सिविल डिफेंस के कंपनी कमांडर अधीक्षक श्री सुखदीप सिंह द्वारा हवाई हमले और भूचाल से अपने आप को कैसे बचाना तथा दूसरे को कैसे बचाना हैं | जिसमें 8 तरीके बताए गये है तरीकों में एक आदमी द्वारा और दो आदमियों द्वारा रेस्क्यू तरीके करके दूसरों को कैसे बचाना हैं | इस दौरान अधीक्षक श्री सुखदीप सिंह ने बताया कि इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के टीचरों ने भी बढ़-चढ़  कर सभी तरीके सीखे | बच्चों को जिंदगी में काम आने वालीं  ज्ञान की बाते भी बतायी गयी | इस दौरान टीम में रवीन्द्र सिंह और दिलबाग सिंह भी शामिल रहे |

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner Amit Kumar leads intensive sanitation challan drive to boost City Cleanliness* 

योगोत्सव कार्यक्रम का सफलतापूर्वक हुआ आयोजन

दैनिक जीवन में योग अच्छे स्वास्थ्य के लिए जरूरी

For Detailed

पंचकूला, 17 मार्च- राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान पंचकूला में आयुष मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के लिए ‘योगोत्सव’ नामक काउंटडाउन इवेंट 17 मार्च 2025 को मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान, नई दिल्ली के सहयोग से सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस आयोजन के माध्यम से आईडीवाई 2025 के लिए 96 दिन शेष रहने का संकेत दिया गया और योग के दैनिक जीवन में महत्व को बढ़ावा दिया गया।
यह आयोजन कुलपति प्रो. संजीव शर्मा, डीन प्रो. गुलाब चंद पमनानी, एवं डीन-इन-चार्ज प्रो. सतीश गंधर्वे के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में श्री अश्विनी शर्मा, सह राज्य प्रभारी एवं योग शिक्षक, युवा भारत इकाई, चंडीगढ़, पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार, और डॉ. गौरव कुमार गर्ग, डीएमएस, की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके बाद डॉ. शिन्शा पी, मेडिकल ऑफिसर द्वारा पतंजलि वंदना का सस्वर गायन किया गया। डॉ. पूजा हसन जी, सहायक प्रोफेसर, स्वस्थवृत्त एवं योग विभाग, ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। प्रो. सतीश गंधर्वे ने कार्यक्रम की पृष्ठभूमि और योग के महत्व पर प्रकाश डाला।
सामान्य योग प्रोटोकॉल (सीवाईपी) का अभ्यास श्री अश्विनी शर्मा के नेतृत्व में किया गया, जिसमें श्री ईश्वर दत्त जोशी, योग शिक्षक एवं सदस्य, युवा भारत इकाई, पंचकूला, और श्री जितेंद्र, राष्ट्रीय स्तर के योग खिलाड़ी, ने योग अभ्यास का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में 100 से अधिक प्रतिभागियों, जिनमें संकाय सदस्य, कर्मचारी, छात्र और स्वास्थ्य साधक शामिल थे, ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके अतिरिक्त, श्री जितेंद्र ने उन्नत योग आसनों का प्रदर्शन कर प्रतिभागियों को प्रेरित किया।
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया। डॉ. गौरव कुमार गर्ग, डीएमएस, ने समापन उद्बोधन दिया और योग के निरंतर अभ्यास के महत्व को रेखांकित किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अपर्णा दिलीप, सहायक प्रोफेसर, कौमारभृत्य विभाग द्वारा प्रस्तुत किया गया और कार्यक्रम राष्ट्रगान के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner Amit Kumar leads intensive sanitation challan drive to boost City Cleanliness* 

उपायुक्त ने जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाने की करी अपील

-उपायुक्त ने मोरनी के ग्रामीणों की डंगे लगाने की मांग पर संज्ञान लेते हुए जिला वन अधिकारी को मौके का मुआयना कर जल्द से जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देश

जिलावासियों की समस्याओं का संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर निवारण करने के दिए निर्देश

For Detailed



पंचकूला, 17 मार्च- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज लघु सचिवालय के सभागार में सरकार द्वारा निर्देशित समाधान शिविर में मोरनी की सरपंच सुषमा रानी व ग्रामीणों की भूमि कटाव को रोकने के लिए डंगे लगाने की मांग पर संज्ञान लेते हुए जिला वन अधिकारी को मौके का मुआयना कर जल्द से जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।  
उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने जिले की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्यदिवस को जिला में प्रातः 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर  आयोजित करने का निर्णय लिया हैं। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य जिला  की जनता की समस्याओं का मौके पर व जल्द से जल्द समाधान करना हैं।
उपायुक्त ने अधिकारियों को कहा कि हम सभी यहां जिलावासियों की समस्याओं के समाधान के लिए एकत्रित हुए है। उन्होने निर्देश दिए कि जिले की जनता को बार बार अपने कार्यो के लिए चक्कर न काटने पडें। उन्होंने आज जिला के 8 लोगों की समस्याएं सुनी व संबंधित अधिकारियों से प्राथमिकता के आधार पर लोगांेें की समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए।
उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण करवाने की अपील की।

इस अवसर पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, राजस्व विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, बाल कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, मत्सय विभाग, पुलिस विभाग, माईनिंग, पीडब्लयूडी बीएंड आर, सिंचाई विभाग, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, यूएचबीवीएन, नगर निगम कालका व पंचकूला के अधिकारी  मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner Amit Kumar leads intensive sanitation challan drive to boost City Cleanliness* 

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने ‘‘जल शक्ति अभियान कैच द रेन’’ 22 मार्च को होने वाले कार्यक्रम को लेकर करी बैठक

श्री अग्रवाल ने ताऊ देवीलाल स्टेडियम का दौरा कर तैयारियों का लिया जायजा

एसीएस ने संबंधित अधिकारियों को आयोजन को सफल बनाने के लिए दिए दिशा निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 17 मार्च- सिंचाई एवं जल संसाधान के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग अग्रवाल ने ‘‘जल शक्ति अभियान कैच द रेन’’ को लेकर 22 मार्च को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम बैठक की अध्यक्षता की व ताऊ देवीलाल स्टेडियम सेक्टर-3 का दौरा कर कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर तैयारियों का जायजा लिया।

बैठक में हरियाणा जल ससांधन प्राधिकरण की चेयरपर्सन केशनी आनंद अरोड़ा भी उपस्थित थी।

श्री अग्रवाल ने बताया कि पंचकूला के सेक्टर-3 स्थित ताउ देवी लाल स्टेडियम के मल्टीपर्पज हाल में 22 मार्च को जल शक्ति अभियान कैच दी रेन कार्यक्रम का राज्य स्तरीय आयोजन किया जाएगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री सीआर पाटिल मुख्यातिथि के रूप में व हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी विशिष्ठ अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जल शक्ति अभियान-कैच द रेन को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जल शक्ति अभियान कैच दी रेन विशेष थीम के साथ 22 मार्च से 30 नवंबर तक मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 में विश्व जल दिवस का थीम ‘नारी शक्ति से जल शक्ति’ था। विभिन्न प्रयासों द्वारा भूजल पुनर्भरण, वर्षा जल संचयन और समग्र जल स्थिरता में बहुत योगदान प्राप्त किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोई भी कार्यक्रम जनभागीदारी के बिना सफल होना मुश्किल है, अभियान को सफल बनाने के लिए हम सभी को सार्वजनिक भागीदारी बढाना आवश्यक है।

श्री अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के जिन लोगों ने जल संचय व जल शक्ति अभियान से जुड़कर उत्कृष्ट कार्य किया है, उनको भी समारोह में मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

बैठक में एसडीएम श्री चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ, पब्लिक रिलेशन के अतिरिक्त निदेशक (फील्ड) रणबीर सिंह सांगवान, सिंचाई विभाग के इंजीनियर इन चीफ डाॅ सतबीर सिंह, इंजीनियर इन चीफ बिरेंद्र सिंह, राकेश चैहान, डिप्टी सिविल सर्जन डाॅ विकास गुप्ता, जिला खेल अधिकारी नील कमल, नगर निगम, विकास एवं पंचायत विभाग, पीडब्ल्यूडी बी एंड आर, जनस्वास्थ्य एवं अभियंत्रिकी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com