*MC Commissioner Amit Kumar leads intensive sanitation challan drive to boost City Cleanliness* 

खेल नीति की बदौलत हरियाणा बड़े-बड़े खेलों की कर रहा मेजबानी – कृष्ण कुमार बेदी

15वीं हॉकी इंडिया सीनियर वूमेन नेशनल चैंपियनशिप 2025 का किया शुभारंभ

For Detailed

पंचकूला 1 मार्च – हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि हरियाणा सरकार की खेल नीति की बदौलत हरियाणा न केवल बड़े-बड़े खेलों की मेजबानी कर रहा है बल्कि देश एवं विदेश में भी विश्व स्तर पर मेडल जीत कर खेलों में अपनी विशेष पहचान कायम की है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में 15वीं हॉकी इंडिया सीनियर वूमेन नेशनल चैंपियनशिप 2025 का शुभारंभ कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल तथा वर्तमान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की नीतियों के। सुखद परिणाम आ रहे है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की इस पावन धरा पर आज देश भर की 30 महिलाओं की टीम में भाग ले रही है और यह टूर्नामेंट लगातार 12 मार्च तक चलेंगे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने 15वीं नेशनल सीनियर महिला हॉकी टूर्नामेंट के शुभारंभ की घोषणा की और गुब्बारा हवा में उड़ाकर आगाज किया। उन्होंने इस मैच का देखकर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की और फेडरेशन और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।

उन्होंने पांडिचेरी और जम्मू कश्मीर के बीच मुकाबला भी शुरू करवाया और खिलाड़ियों से परिचय लिया।

इस दौरान फेडरेशन की ओर से पटाखे चलाकर, ढोल नगाड़ों के साथ खेलों की बहुत ही शानदार शुरुआत हुई। हॉकी खेलो के पहले दिन हुए मुकाबले में तेलंगाना ने राजस्थान को तीन – एक से हराया। इसके अलावा उत्तराखंड ने बिहार को 3- 0 दिल्ली ने चंडीगढ़ को 4 – 1, छत्तीसगढ़ ने हिमाचल को पांच – एक , केरल ने गुजरात को 10 – एक तथा आंध्र प्रदेश में अरुणाचल को 9- 0 से हराया।
इस अवसर पर हरियाणा हॉकी फेडरेशन के बलदेव सिंह, मुख्यमंत्री के ओ एस डी पब्लिसिटी गजेन्द्र फोगाट, जनरल सेक्रेट्री सुनील मालिक, इवेंट कोड़ीनेटर पुनीत सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner Amit Kumar leads intensive sanitation challan drive to boost City Cleanliness* 

नकल रहित परीक्षाएं संचालित करवाने के लिए मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

परीक्षाओं की पवित्रता बनाएं रखना और बच्चों का भविष्य सुनिश्चित करना मुख्य उद्देश्य – मोनिका गुप्ता

परीक्षाएं पूर्ण रूप से बाह्य हस्तक्षेप मुक्त होनी चाहिए

For Detailed

पंचकूला 1 मार्च – हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित करवाई जा रही 10वीं 12वीं और डीएलएड की वार्षिक परीक्षाओं को सुचारू ढंग से संपन्न करवाने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने वो सी के माध्यम से सभी उपायुक्तों एवं पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

वी सी के बाद उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने अधिकारियों की बैठक लेकर कहा कि परीक्षा की पवित्रता बनाए रखते हुए और युवाओं का भविष्य बनाने के लिए नकल रहित परीक्षाएं करवाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी हर स्तर पर बाह्य हस्तक्षेप मुक्त परीक्षाएं करवाना सुनिश्चित करें इसके लिए हर केंद्र पर सख्त निगरानी रखी जाए और और ज्यादा से ज्यादा पुलिस की ड्यूटी लगाई जाए।

उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी नकल करवाने में संलिप पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र के 100 मीटर के दायरे में कोई भी बाह्य व्यक्ति प्रवेश न करें पुलिस यह पूर्ण रूप से सुनिश्चित करें।

उपायुक्त ने कहा कि जिला में वार्षिक परीक्षाओं को लेकर 24 केंद्र बनाए गए हैं और इनकी मॉनिटरिंग के लिए चार टीम में गठित की गई है जो नियमित रूप से परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए सेंट्रो का दौरा कर रही है। इन परीक्षाओं में जिला के लगभग 12500 हजार विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं।

वी सी में एडीसी निशा यादव जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक सहित कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner Amit Kumar leads intensive sanitation challan drive to boost City Cleanliness* 

पंचकूला के मेयर श्री कुलभूषण गोयल ने पंचकूला में चोखी ढाणी ट्रॉफी के लिए स्वर्गीय लाला अमरनाथ अग्रवाल अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट के 5वें संस्करण की ट्रॉफी का किया अनावरण

For Detailed

पंचकूला 1 मार्च – मेयर श्री कुलभूषण गोयल और श्रीमती अंजू गोयल
ने आज होटल क्लार्क इन, अमरावती, पंचकूला में चोखी ढाणी ट्रॉफी के लिए स्वर्गीय लाला अमरनाथ अग्रवाल अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट के 5वें संस्करण की ट्रॉफी का अनावरण किया। पंचकूला के सामाजिक कार्यकर्ता स्वर्गीय लाला अमरनाथ अग्रवाल की याद में 5वां क्रिकेट टूर्नामेंट लगातार आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर चंडीगढ़ के पूर्व मेयर श्री मनोज सोनकर,श्रीमती अंजू गोयल
कैप्टन सुशील कपूर, हरियाणा खेल कल्याण संघ (पंजीकृत) के महासचिव अमरजीत कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष श्री आशीष कुमार राय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री बलबीर सिंह, उपाध्यक्ष श्री अश्विनी कुनार, संयुक्त सचिव श्री विवेक जांगड़ा,
श्री विजय कुमार, प्रेस सचिव,
श्री दलजीत सिंह, श्री विनोद कुमार एवं श्री विक्रम गर्ग
और सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया भी उपस्थित थे।

महापौर श्री कुलभूषण गोयल ने मीडिया को संबोधित किया और कहा कि मैं वास्तव में हरियाणा खेल कल्याण संघ (पंजीकृत) के सदस्यों की सराहना करता हूं और उन्हें बधाई देता हूं, जो जमीनी स्तर पर क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और शहर के ग्रामीण/पिछड़े क्षेत्रों के उभरते क्रिकेटरों को एक मंच प्रदान करने में लगे हुए हैं। मैं आयोजकों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं क्योंकि वे पिछले 17 वर्षों से बड़े पैमाने पर राष्ट्रीय स्तर और ट्राई सिटी में लड़कों और लड़कियों के क्रिकेट को नियमित रूप से बढ़ावा दे रहे हैं।

हरियाणा खेल कल्याण संघ (पंजीकृत) के महासचिव श्री अमरजीत कुमार के अनुसार, ट्राई सिटी और उत्तर भारत की कुल 10 टीमों ने स्वर्गीय लाला अमरनाथ अग्रवाल अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट के आगामी 5वें संस्करण में अपनी भागीदारी की पुष्टि की है। चोखी ढाणी ट्रॉफी ट्राई सिटी के 4 क्रिकेट मैदान में बाबा बालक नाथ क्रिकेट मैदान, कैंबवाला, चंडीगढ़, जेपीएसए क्रिकेट ग्राउंड, डेराबस्सी और चैंप्स क्रिकेट अकादमी, पीरमुछल्ला में खेली जाएगी। जबकि फाइनल मैच 8 अप्रैल को टीडीएल क्रिकेट स्टेडियम, पंचकूला में खेला जाएगा। सभी मैच लाल गेंद और सफेद ड्रेस के साथ खेले जाएंगे। सभी मैच 30 ओवर के खेले जाएंगे और प्रत्येक टीम 4 लीग मैच खेलेगी। हरियाणा खेल कल्याण संघ (पंजीकृत) के महासचिव अमरजीत कुमार के अनुसार इस टूर्नामेंट को लगातार आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य जूनियर क्रिकेटरों को तैयार करना और उन्हें अपने कौशल को निखारने और अपनी प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने के लिए उपयुक्त मंच प्रदान करना है और साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों/पिछड़े वर्ग/समाज की युवा पीढ़ी को नशे की लत से बचाना है। अपनी स्थापना के बाद से, हरियाणा खेल कल्याण संघ (पंजीकृत) पिछले 17 वर्षों से लगातार हरियाणा और भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में जमीनी स्तर से पुरुषों और महिलाओं के लिए क्रिकेट खेल के प्रचार और विकास की दिशा में काम कर रहा है।

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner Amit Kumar leads intensive sanitation challan drive to boost City Cleanliness* 

किसानों को सस्ता और आसान ऋण उपलब्ध कराने के लिए सरकार की नई पहल

संशोधित ब्याज सहायता योजना के तहत ऋण सीमा बढ़ाकर 3 लाख से 5 लाख की गई

For Detailed

पंचकूला 1 मार्च- केंद्रीय बजट 2025-26 में भारत के अन्नदाता पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया है, जिससे सरकार की कृषि विकास और उत्पादकता को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता स्पष्ट होती है। कृषि को दस प्रमुख विकासात्मक क्षेत्रों में शामिल किया गया है, जो भारत की आर्थिक प्रगति को गति देने वाला एक महत्वपूर्ण इंजन है।

केंद्रीय बजट 2025-26 घोषणाओं के कार्यान्वयन पर चर्चा करने के लिए “कृषि और ग्रामीण समृद्धि पर बजट के बाद वेबिनार” (Post-Budget Webinar on Agriculture & Rural Prosperity) आयोजित किया गया। उद्घाटन भाषण में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिया गया और कृषि और किसान कल्याण विभाग के विभिन्न विभागों के सचिवों की अध्यक्षता में किया गया।

प्रतिभागियों में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के विभिन्न प्रतिनिधियों के साथ-साथ आरबीआई , नाबार्ड , अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक , क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक , राज्य सहकारी और जिला केंद्रीय सहकारी बैंक (एसटीसीबी और डीसीसीबी- , राज्य स्तरीय बैंकर्स समितियां , कृषि विकास केंद्र और देश के कोने-कोने से आए किसान शामिल रहे।

जैसा कि आर्थिक सर्वेक्षण 2024 में भी बताया गया है, 31.3.2024 तक 7.75 करोड़ किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी-KCC) के खाते हैं। अल्पकालिक ऋण जरूरतों को पूरा करके केसीसी योजना ने कृषि उत्पादकता बढ़ाने और किसानों की आय बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

केसीसी-संशोधित ब्याज अनुदान योजना (केसीसी-एमआईएसएस ) किसानों को 4 प्रतिशत की प्रभावी रियायती ब्याज दर पर ऋण दे रही है। किफायती ऋण तक आसान पहुंच सुनिश्चित करने के लिए, भारतीय रिजर्व बैंक ने जमानत-मुक्त के सी सी ऋण को 1.6 लाख से बढ़ाकर 2 लाख रुपए कर दिया है। एक बड़े कदम के रूप में, केंद्रीय बजट 2025-26 ने संशोधित ब्याज सहायता योजना के तहत ऋण सीमा को 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दिया है। इस कदम से छोटे और सीमांत किसानों पर वित्तीय तनाव कम होने के साथ-साथ कृषि में अधिक निवेश को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

इससे फसल उत्पादन, बागवानी, पशुपालन और मत्स्य पालन के लिए किसानों की बढ़ी हुई कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने में काफी मदद मिलेगी।
सरकार ने पिछले दशकों में ब्याज सहायता योजना के माध्यम से किसानों को 1.44 लाख करोड़ रुपये प्रदान किए हैं। इन पहलों के माध्यम से, सरकार का लक्ष्य 2023-24 में कृषि अल्पकालिक ऋण को 9.81 लाख करोड़ रुपये से बढ़ाकर 2029-30 तक 20 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचाना है।

एल डी एम पीएनबी गजल शर्मा ने बताया कि इन उपायों के ज़रिए सरकार न केवल ग्रामीण क्षेत्रों में ऋण की सुलभता बढ़ा रही है, बल्कि किसानों को वित्तीय स्वतंत्रता भी दे रही है। जैसे-जैसे यह पहल पूरे देश में लागू होगी, इसमें भारत में कृषि ऋण को फिर से परिभाषित करने की क्षमता है, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि समय पर और किफ़ायती ऋण उन लोगों तक पहुंचे जिन्हें इसकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत है।

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner Amit Kumar leads intensive sanitation challan drive to boost City Cleanliness* 

विश्व श्रवण दिवस पर 3 मार्च को विशेष ई एन टी जांच शिविर

ओल्ड एज होम सेक्टर 15 में सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक आयोजित

For Detailed

पंचकूला 1 मार्च- विश्व श्रवण दिवस हर साल 3 मार्च को मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य सुनने की क्षमता की देखभाल को बढ़ावा देना और बहरेपन से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करना है।

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान से डा पूजा सिंह ने बताया कि यह दिन विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा शुरू किया गया था और हर साल एक अलग थीम के साथ मनाया जाता है। इसका मुख्य लक्ष्य लोगों को यह बताना है कि सही देखभाल से सुनने की समस्याओं को रोका जा सकता है और यदि समय रहते इलाज कराया जाए, तो श्रवण क्षमता को बनाए रखा जा सकता है।

सुनने की क्षमता हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। अच्छी श्रवण शक्ति हमें बातचीत करने, दूसरों को समझने और अपने आसपास के वातावरण से जुड़ने में मदद करती है। लेकिन आजकल बहुत से लोग शोर-प्रदूषण, तेज़ आवाज़ में संगीत सुनने, गलत आदतों और बढ़ती उम्र के कारण सुनने की समस्याओं का सामना कर रहे हैं। बुजुर्गों में उम्र बढ़ने के साथ सुनने की शक्ति कम होने लगती है, जिसे एज-रिलेटेड हियरिंग लॉस (Presbycusis) कहते हैं। बच्चों में भी जन्मजात सुनने की समस्या हो सकती है, जिससे उनके बोलने और सीखने की क्षमता पर असर पड़ सकता है।
सुनने की समस्याओं से बचने के लिए हमें कुछ ज़रूरी सावधानियां बरतनी चाहिए। बहुत तेज़ आवाज़ में संगीत सुनने से बचें और ईयरफोन या हेडफोन का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल न करें। हमेशा 60-60 नियम अपनाएं, यानी 60% वॉल्यूम पर 60 मिनट से ज्यादा न सुनें। कान की सफाई करते समय सावधानी बरतें और कान में कभी भी कोई नुकीली चीज न डालें, क्योंकि इससे कान के अंदर चोट लग सकती है। अगर कान में दर्द, सुनाई देने में कमी या कोई और समस्या हो, तो तुरंत डॉक्टर से जांच कराएं।

इस खास अवसर पर राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान पंचकूला का शालाक्य विभाग एक विशेष ईएनटी जांच शिविर का आयोजन कर रहा है।

यह शिविर 3 मार्च 2025 को सेक्टर 15, पंचकूला स्थित ओल्ड एज होम में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित किया जाएगा। शिविर में नाक, कान और गले (ENT) की जांच की जाएगी और जरूरतमंदों को मुफ्त दवाएं भी दी जाएंगी। यह शिविर खासतौर पर बुजुर्गों के लिए फायदेमंद होगा, जिससे उन्हें कान, नाक और गले से जुड़ी समस्याओं के बारे में जागरूक किया जाएगा और सही इलाज दिया जाएगा।

संस्थान इसके माध्यम से जनता से अनुरोध करता हैं कि इस निशुल्क जांच शिविर का लाभ उठाएं और अपने सुनने की क्षमता को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी कदम उठाएं। सही देखभाल से हम अपने कानों की सेहत को लंबे समय तक बनाए रख सकते हैं और एक खुशहाल जीवन जी सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (आयुष मंत्रालय, भारत सरकार), सेक्टर 5-डी, एमडीसी, पंचकुला से संपर्क किया जा सकता है।

https://propertyliquid.com