*MC Commissioner Amit Kumar leads intensive sanitation challan drive to boost City Cleanliness* 

विश्व मोटापा दिवस 2025: स्वास्थ्य सुधार के लिए प्रणालीगत परिवर्तन की आवश्यकता

For Detailed

पंचकूला, 3 मार्च – हर साल 4 मार्च को मनाया जाने वाला विश्व मोटापा दिवस मोटापे की जटिल चुनौतियों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और इसके रोकथाम व प्रबंधन के व्यावहारिक समाधान को बढ़ावा देने का एक वैश्विक अभियान है। विश्व मोटापा दिवस 2025 की थीम “परिवर्तनकारी प्रणाली, स्वस्थ जीवन” (Changing Systems, Healthier Lives) है। यह थीम इस बात पर जोर देती है कि मोटापे का समाधान केवल व्यक्तिगत आदतों में बदलाव तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि इसके लिए स्वास्थ्य सेवाओं, सरकारी नीतियों, खाद्य वातावरण, मीडिया की भूमिका और कार्यस्थल की संस्कृति जैसे व्यापक प्रणालियों में भी सुधार आवश्यक है। इन कारकों को संबोधित करके, यह अभियान उन परिस्थितियों को बदलने पर केंद्रित है जो स्वस्थ जीवनशैली अपनाने में बाधा डालती हैं।

मोटापा एक जटिल स्वास्थ्य स्थिति है, जो शरीर में अत्यधिक वसा के संचय के कारण उत्पन्न होती है। आमतौर पर, इसे बॉडी मास इंडेक्स (BMI) द्वारा मापा जाता है, जिसमें 30 या उससे अधिक BMI को मोटापा की श्रेणी में रखा जाता है। हालांकि, हाल के शोध बताते हैं कि BMI अकेले किसी व्यक्ति की सेहत का पूरा आकलन नहीं कर सकता, इसलिए कमर की माप, शरीर में वसा प्रतिशत और अन्य कारकों को भी ध्यान में रखा जाना चाहिए।

अत्यधिक वजन और मोटापे से गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है, जिनमें प्रमुख रूप से टाइप-2 डायबिटीज, हृदय रोग, स्ट्रोक और कुछ प्रकार के कैंसर शामिल हैं। मोटापे के कारण स्लीप एपनिया, जोड़ों में दर्द (ऑस्टियोआर्थराइटिस), उच्च रक्तचाप और मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं जैसे तनाव और अवसाद भी हो सकते हैं। इसके अतिरिक्त, पेट के आसपास जमा अतिरिक्त वसा मेटाबॉलिक सिंड्रोम के जोखिम को बढ़ा सकता है, जिससे हृदय संबंधी रोगों की संभावना अधिक हो जाती है।

मोटापे की समस्या से निपटने के लिए एक समग्र दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता है, जिसमें सार्वजनिक स्वास्थ्य नीतियों में सुधार, सामुदायिक समर्थन, और व्यक्तिगत प्रयासों को शामिल किया जाना चाहिए। संतुलित आहार, नियमित व्यायाम, मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने को बढ़ावा देना अत्यंत आवश्यक है। साथ ही, सरकारों और संगठनों को स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता बढ़ाने, स्वस्थ खाद्य पदार्थों की पहुंच आसान बनाने और जागरूकता अभियानों को मजबूत करने की दिशा में काम करना चाहिए।

विश्व मोटापा दिवस (4 मार्च) के संदर्भ में, राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, पंचकुला (NIA) 4 से 13 मार्च तक 10 दिवसीय मोटापा निवारण शिविर का आयोजन कर रहा है। इस शिविर में मुफ्त सुविधाएँ जैसे आहार और जीवनशैली योजना, लिपिड प्रोफाइल विश्लेषण, पंचकर्म चिकित्सा, और व्यक्तिगत रूप से निर्धारित औषधि उपचार उपलब्ध कराए जाएंगे। संस्थान इसके माध्यम से जनता से अनुरोध करता हैं कि वे इस शिविर का अधिकतम लाभ उठाएँ और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित हों।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (आयुष मंत्रालय, भारत सरकार), सेक्टर 5-डी, एमडीसी, पंचकुला इस विश्व मोटापा दिवस पर, आइए हम सभी स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और अपने आसपास की प्रणालियों को सुधारने के लिए सामूहिक प्रयास करने का संकल्प लें ताकि हम सभी के लिए एक स्वस्थ भविष्य सुनिश्चित कर सकें।

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner Amit Kumar leads intensive sanitation challan drive to boost City Cleanliness* 

हरियाणा  देश का जीएसटी संग्रह वाला बना पांचवां राज्य

मुख्यमंत्री हरियाणा ने जीएसटी चोरी को रोकने और हरियाणा को नंबर वन राज्य बनाने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 3 मार्च- एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर हरियाणा श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि जीए

सटी संग्रह करने में हरियाणा ने अभूतपूर्व तरक्की की है, उन्होंने बताया कि जीएसटी कलेक्ट करने में हरियाणा देश का पांचवां राज्य बन गया है।
उन्होंने बताया कि हरियाणा के  मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी  ने  उत्पाद शुल्क एवं कराधान विभाग द्वारा उच्च जीएसटी संग्रह की सराहना की और जीएसटी चोरी को रोकने के लिए और बेहतर उपाय कर हरियाणा को नंबर वन राज्य बनाने के निर्देश दिए।


उन्होंने बताया कि फरवरी, 2025 के महीने में देश में एकत्रित सकल जीएसटी राजस्व 1,83,646 करोड़ रुपये जो पिछले साल के इसी महीने के जीएसटी राजस्व से 9.1 प्रतिशत अधिक है, फरवरी 2025 में हरियाणा में सकल जीएसटी संग्रह रुपये के मुकाबले 9,925 करोड़ रुपये। फरवरी 2024 में 8,269 करोड़ रुपये 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है और राष्ट्रीय विकास औसत 10 प्रतिशत से दोगुना है।उन्होंने बताया कि जनवरी, 2025 भी जीएसटी संग्रह में हरियाणा महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु के साथ देश के शीर्ष 5 राज्यों में शामिल हो गया है। उन्होंने बताया कि हरियाणा में जीएसटी के तहत 5,59,091 पंजीकृत करदाता हैं और कुल रु. फरवरी 2025 तक इस वित्तीय वर्ष में 1.08 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह किया गया है, जो पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 की इसी अवधि की तुलना में 16.4 प्रतिशत की समग्र वृद्धि दर्ज करता है, और राष्ट्रीय औसत 10.1 प्रतिशत से काफी अधिक है। पड़ोसी राज्यों के लिए साल-दर-साल वृद्धि इस प्रकार है- पंजाब (11.7 प्रतिशत ), हिमाचल प्रदेश (4.6 प्रतिशत ), जम्मू और कश्मीर (7.8 प्रतिशत ), दिल्ली (16.9 प्रतिशत ), राजस्थान (8.6 प्रतिशत ) और उत्तर प्रदेश (10.4 प्रतिशत )।

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner Amit Kumar leads intensive sanitation challan drive to boost City Cleanliness* 

शिकायत निवारण मंच 4 मार्च को करेगा पंचकूला के बिजली उपभोक्ताओं की सुनवाई

For Detailed

पंचकूला, 3 मार्च – उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम सर्कल फोरम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही दिनांक 04 मार्च (मंगलवार) को सुबह 11.30 बजे से अधीक्षण अभियंता, पंचकूला के कार्यालय, एससीओ नंबर-96, पहली मंजिल, सेक्टर-5, पंचकूला में की जाएगी। इस दौरान केवल पंचकूला जिला के उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई की जाएगी।

मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। बहरहाल, मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।

उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया जाता है कि अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं।

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner Amit Kumar leads intensive sanitation challan drive to boost City Cleanliness* 

श्री माता मनसा देवी पर चोला अर्पित करने की ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया 10 मार्च से होगी शुरू

For Detailed

पंचकूला, 3 मार्च – श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि श्री माता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड के मंदिरों में चोला अर्पित करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया शुरू की जा रही है। उन्होंने बताया कि 16 मार्च से 30 अप्रैल के दौरान चोला अर्पित करने के लिए 10 मार्च से बुकिंग शुरू की जाएगी।

उन्होंने बताया कि श्री माता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड के श्री माता मनसा देवी मुख्य मंदिर, पटियाला मन्दिर व सती मंदिर पंचकूला, श्री काली माता मंदिर कालका व श्री चण्डीमाता मंदिर, चण्डी मंदिर में देवी को चोला अर्पित करने के लिये ऑनलाईन बुकिंग प्रक्रिया के माध्यम से माता को दिनांक 16 मार्च से 30 अप्रैल की अवधि के दौरान चोला अर्पित करने के लिये ऑनलाइन बुकिंग 10 अप्रैल प्रातः 10 बजे से “पहले आओ पहले पाओ“ के आधार पर आरम्भ होगी।

उन्होंने बताया कि सभी इच्छुक श्रदालु लाभ उठाने के लिए पूजास्थल बोर्ड की वैबसाईट www.mansadevi.org.in पर रजिस्ट्रेशन कर प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते है। इस वैबसाईट के होम पेज पर ही ऑनलाइन चोला बुकिंग लिंक पर जा कर सीधा चोला बुक किया जा सकता है।

https://propertyliquid.com