*MC Commissioner Amit Kumar leads intensive sanitation challan drive to boost City Cleanliness* 

*After stern action by Commissioner, MC Engineering wing swing into action to check anomalies in parking sites*

*Chief Engineer accompanied by SE (B&R) inspects parking sites at sector 22*

For Detailed

Chandigarh, March 21:- After stern action taken by Sh. Amit Kumar, IAS, Commissioner, Municipal Corporation, Chandigarh, the Engineer wing of MCC swung into action to check anomalies in the parking sites throughout city.

Following the directions of Commissioner, the Chief Engineer, MCC, Sh. Sanjay Arora accompanied by Superintending Engineer (B&R) made surprise checks in the parking sites, near kiran cinema, sector 22 and opposite sector 17 bus stand parking lot at sector 22, Chandigarh. During the inspection the team checked all aspects of parking fee regulations.

It is pertinent to mention here that the Commissioner made surprise check in the parking site at sector 17 on 19th March and found non compliance with parking fee regulations, following which one Junior Engineer was suspended and concerned Executive Engineer and Sub Divisional Engineer of B&R wing were served show cause notice to explain their position within three days positively as to why the supervision and monitoring of attendants of parking staff not performing their duty properly.

The Commissioner directed all the concerned officers involved in running the paid parking sites falling under the jurisdiction of Municipal Corporation Chandigarh to adopt full compliance with the parking fee regulations. He further warned that any official or officer found showing lack of supervision in their part will invite strict action against them.

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner Amit Kumar leads intensive sanitation challan drive to boost City Cleanliness* 

*MC Chandigarh intensifies swift & efficient leaf collection system from city roads & parks*

*Mayor and Commissioner urge citizens to support cleanliness initiatives*

For Detailed

*Chandigarh, March 21:-* In a bid to strengthen cleanliness drive with 24×7 sweeping and sustainable waste management, the Municipal Corporation Chandigarh has intensified its sanitation efforts specially ensuring swift and efficient leaf collection during the seasonal shedding of dry leaves.

While sharing this initiative, the city Mayor Smt. Harpreet Kaur Babla stated that the MC Chandigarh remains committed to a cleaner, greener city through its 24×7 sweeping system and sustainable waste management initiative. She said that the Municipal Corporation follows dual sweeping approach round the clock sweeping for maximum cleanliness to maintain hygiene and reduce pollution i.e. daytime manual sweeping under which all the sanitation workers clean roads, streets, markets and public spaces; water sprinkling minimizes dust pollution besides giving special attention to parks and residential areas.

She further said that during night time advanced sweeping machines clean major roads on alternate days; water spraying technology reduces dust and enhances efficiency and footpaths are washed besides trimming of overgrown vegetation from road berms and sides.

The Municipal Commissioner Sh. Amit Kumar, IAS has directed the sanitation inspectors to enhance vigilance and adhere to proper waste processing guidelines to maintain cleanliness across the city.

He said that to ensure environmentally responsible waste management, MCC has prioritized composting dry leaves in the compost pits at big gardens and green belts. With 104 compost pits operational across the city, dry leaves collected from parks and trees are transformed into high-quality organic manure, promoting soil enrichment and reducing landfill waste.

He urges all citizens to actively support cleanliness initiatives by keeping their surroundings clean and participating in community-driven sanitation efforts.

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner Amit Kumar leads intensive sanitation challan drive to boost City Cleanliness* 

जल शक्ति अभियान – कैच द रैन 2025” का शुभारंभ पंचकूला से होगा आज

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी करेंगे केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल का स्वागत

For Detailed

पंचकूला, 21 मार्च- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि “जल शक्ति अभियान-कैच द रैन 2025” के छ्ठे संस्करण का राष्ट्र स्तरीय शुभारंभ पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम से 22 मार्च 2025 को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटिल मुख्य अतिथि होंगे, हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह व सिंचाई एवं जलसंसाधन मंत्री श्रीमती श्रुति चैधरी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगी।

उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा द्वारा पिछले 10 वर्षों में निरंतर किए जा रहे सफलतापूर्वक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रमों को देखते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी को फिर से एक बड़े अभियान के आयोजन की जिम्मेवारी सौंपी है।

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner Amit Kumar leads intensive sanitation challan drive to boost City Cleanliness* 

जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों व जिला चुनाव अधिकारियों के साथ हुई बैठक

उपायुक्त ने जल्द से जल्द सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से बीएलओ नियुक्त करने व सूची भेजने की करी अपील

For Detailed

पंचकूला, 21 मार्च उपायुक्त-एवं-जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मोनिका गुप्ता की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सभागार में  मतदाता सूची को स्वच्छ व त्रुटिरहित तैयार करने के सम्बंध में जिला की सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों व जिला चुनाव अधिकारियों के साथ बैठक हुई।

उन्होने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी राजनैतिक दलों द्वारा फोटोयुक्त मतदाता सूची को स्वच्छ तथा त्रुटिरहित तैयार करने हेतू जिले की दोनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के सभी मतदान केन्द्रों पर सभी राजनैतिक दलों द्वारा बुथ लेवल एजेंन्टो (बी०एल०ए०) की नियुक्ति की जानी है। बुथ लेवल एजेंन्टों (बी०एल०ए०) की नियुक्ति करने का मुख्य उददेश्य मतदाता सूचियों को साफ सुथरा व त्रुटि रहित बनाया जाना है। उन्होने बताया कि बुथ लेवल एजेंन्ट को  सम्बंधित क्षेत्र की जानकारी रहती है कि कौन सा व्यक्ति 18 वर्ष पूरी कर चुका है और उसका वोट बना है या नहीं, किस व्यक्ति की मृत्यू हो चूकी है या फिर कौन स्थाई तौर पर स्थानंतरित हो चुका है, उसकेे बारे में जानकारी बीएलओ को देकर मतदाता सूची से नाम हटवा सकता है व नया वोट बनवा सकता है। उपायुक्त ने सभी राजनीतिक दलों से जल्द से जल्द बीएलए नियुक्त करने की अपील की।

उपायुक्त ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिन युवाओं की आयु 18 वर्ष से अधिक हो चुकी है वो जल्द से जल्द अपनी वोट बनवा लें ताकि अपने मताधिकार का उपयोग कार लोकतंत्र को मजबूत कर सकें। उन्होने बताया कि पहले नए वोट साल में एक बार बनते थे, लेकिन आज कोई भी व्यक्ति 18 वर्षं पूरे होने के बाद 1.01.2025, 1.04.2025, 1.07.2025, 1.10.2025 यानि की साल में जब भी उसके 18 वर्ष पूरें हों साल में चार बार अपनी आयु 18 वर्ष के होने के बाद नया वोट बनवा सकता है। उपायुक्त ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से सुझाव मांगे और अपने अपने क्षेत्र में वोट बनवाने हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए भी कहा।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त मतदाता सूची को स्वच्छ व त्रुटिरहित तैयार किया जाना है। जिसके लिये सम्बंधित बूथ लेवल अधिकारियो (बी०एल०ओ०) की सहायता हेतू बी०एल०ए० का होना अनिवार्य है। इस सम्बंध में बैठक में उपस्थित सभी राजनैतिक दलों के सदस्यों से अनुरोध है कि आप जिले की दोनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के सभी मतदान केन्द्रों पर आपके राजनैतिक दल से सम्बंधित बुथ लेवल एजेंन्टों (बी०एल०ए०) की नियुक्ति करने का कष्ट करें। जिला पंचकूला के अंतर्गत आने वाले 01-कालका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 225 मतदान केन्द्र तथा 02-पंचकूला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 230 मतदान केन्द्र स्थापित हैं।

उन्होने बताया कि सभी राजनितिक दलों के प्रतिनिधी अपने-2 पार्टियों से सम्बन्धित बुथों पर बुथ लेवल एजेन्टों की नियुक्ति करते हुए नियुक्तियों के उपरान्त सूची जिला निर्वाचन कार्यालय, पंचकूला या सम्बन्धित निर्वाचन पजीयन अधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत करें।

इस अवसर पर आईएनएलडी के जिलाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, बीजेपी से राजेंद्र नूनीवाल, जेजेपी से ओपी सिहाग, आम आदमी पार्टी से सुरेंद्र राठी, बीएसपी से रामस्वरूप, कांग्रेस पार्टी से रविंद्र रावल, सीपीआईएम से वेद प्रकाश,  बहुजन समाज पार्टी, जिला निर्वाचन कार्यालय से चुनाव कानूनगो कुलदीप सिंह, प्रवीण कुमार  उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner Amit Kumar leads intensive sanitation challan drive to boost City Cleanliness* 

नशे के खिलाफ जंग, साइक्लोथॉन से जन-जन तक पहुंचेगा नशे के खिलाफ संदेश

साइक्लोथॉन जिलावासियों को नशा मुक्ति का देगी संदेश

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के उपरांत उपायुक्त ने साइक्लोथॉन की तैयारियों के दिए दिशा-निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 21 मार्च नशा मुक्ति का संदेश लेकर निकलने वाली साइक्लोथॉन (साइकिल यात्रा) को लेकर तैयारियां जिला प्रशासन ने शुरू कर दी हैं।

 हरियाणा के मुख्यमंत्री के आउटरिच कार्यक्रम के ओएसडी श्री पंकज नैन ने चंडीगढ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) के माध्यम से प्रदेश के सभी उपायुक्तों से नशा मुक्ति का संदेश लेकर निकलने वाली साइक्लोथॉन (साइकिल यात्रा) को लेकर उचित दिशा निर्देश दिए। उन्होने सभी उपायुक्तों से साइक्लोथॉन रैली में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोडने  की अपील की।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के उपरांत उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को साइक्लोथॉन की तैयारियों को प्रभावी ढंग से करने के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने और लोगों को जोड़ने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।
उपायुक्त ने बताया कि साइक्लोथॉन का उद्देश्य नशा मुक्त हरियाणा का संदेश हर घर तक पहुँचाना है, और इसके लिए स्थानीय युवाओं, छात्रों, खिलाड़ियों, और सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं को जोड़ा जाएगा।
श्रीमती मोनिका गुप्ता ने बताया कि साइक्लोथॉन के रूट पर जगह-जगह यात्रा का भव्य स्वागत की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने आह्वान किया कि स्थानीय लोग इस यात्रा में शामिल हों, ताकि नशा मुक्ति का संदेश व्यापक स्तर पर फैले। उन्होंने कहा कि यात्रा को लेकर ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार किया जाए व लोगों को यात्रा को लेकर जागरूक किया जाए ताकि यात्रा का उद्देश्य पूरा हो।

इस अवसर पर डीसीपी हिमाद्री कौशिक, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, राजकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय सैक्टर 14, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सैक्टर 1, जिला खेल अधिकारी नील कमल सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner Amit Kumar leads intensive sanitation challan drive to boost City Cleanliness* 

43वीं अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता एवं घुड़सवार पुलिस ड्यूटी मीट में आज चंडीगढ़ पुलिस को मिला प्रथम, पंजाब पुलिस को द्वितीय तथा राजस्थान पुलिस को तृतीय स्थान

For Detailed

पंचकूला, 21 मार्च– 43वीं अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता एवं घुड़सवार पुलिस ड्यूटी मीट – 2024-25 आज चंडीगढ़ पुलिस को प्रथम, पंजाब पुलिस को द्वितीय तथा राजस्थान पुलिस को तृतीय स्थान मिला। शो जंपिंग ओपन ग्रेड प्रतियोगिता में चंडीगढ़ पुलिस के अश्व वुड स्टॉक के साथ घुड़सवार कांस्टेबल रमन कुमार प्रथम स्थान पर रहे,  पंजाब पुलिस के अश्व मस्ताना के साथ घुड़सवार हैड कांस्टेबल गुरतेरा सिंह द्वितीय स्थान पर तथा राजस्थान पुलिस के अश्व जेन्नी के साथ घुड़सवार भगचंद बैरवा तृतीय स्थान पर रहे।

इस प्रतियोगिता में जैसे-जैसे इवेंट बढ़ते जाते हैं वैसे- वैसे इवेंट के साथ साथ घोड़ों के सामने आने वाली रुकावटों मे जटिलता तथा जंप की ऊंचाई बढ़ती चली जाती है।  घोड़े को सवार के मुताबिक काम करना होता है। प्रतियोगिता के विभिन्न इवेंट्स में आज के मुख्यातिथि श्री अशोक नेगी, पी.एम.जी., महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र भानू  ने विजेताओं को पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर ब्रिगेडियर जी. एस. गिल, उप महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र भानू, श्री सुनील कांडपाल, सेनानी प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र भानू तथा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com