*MC Commissioner Amit Kumar leads intensive sanitation challan drive to boost City Cleanliness* 

*Municipal Corporation Chandigarh Improves Public Toilets for Better Hygiene* 

For Detailed

*Chandigarh, March 19:-* The Municipal Corporation Chandigarh is working to keep public and community toilets clean and well-maintained for everyone. More than 300 public toilets in markets, parks & Green belts and community toilets in colonies are being regularly cleaned to ensure hygiene and comfort for users. Cleaning staff have been provided with gloves, aprons, and other safety gear to protect them while they work.

While speaking on the cleanliness of public toilets City Mayor Mrs. Harpreet Kaur Babla said here today that to make it easier for people to find and use public toilets, technology is being used. All toilets are now marked on online maps, so anyone can locate the nearest facility quickly. QR codes have also been installed in many toilets, allowing users to report issues like dirt, water shortages, or repairs needed.

Women’s toilets are now equipped with incinerators to safely dispose of used sanitary pads, making them cleaner and more convenient. Additionally, green spaces with plants are being created around toilet areas to improve air quality and make the surroundings more pleasant.

Speking about to ensure regular cleaning, Sh. Amit Kumar, IAS,  Commissione, Municipal Corporation Chandigarh said that the management of these toilets is handled by market and resident welfare groups, self-help groups, and contractors. A digital system is being used to track cleaning staff, ensuring that toilets remain well-maintained. Steps are also being taken to provide fair and equal salaries to all workers.

He further said that with these efforts, the Municipal Corporation Chandigarh is committed to providing clean, accessible, and eco-friendly public toilets for all residents and visitors.

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner Amit Kumar leads intensive sanitation challan drive to boost City Cleanliness* 

सिविल अस्पताल में खेल चोट क्लिनिक का किया गया उद्‌घाटन

For Detailed

पंचकूला, 19 मार्च- डायरेक्टर जनरल हेल्थ सर्विसेज, डॉ. कुलदीप सिंह ने
 सिविल अस्पताल सेक्टर 6 में खेल चोट क्लिनिक का उद्‌घाटन किया । उन्होंने बताया कि यह क्लिनिक पीजीआई चंडीगढ़ और हरियाणा सरकार के बीच हुए समझौते का हिस्सा है, जिसमें डॉ. हिमांशु भायाना को नोडल अधिकारी बनाया गया है। वे अस्पताल में आने वाली खेल से जुड़ी चोटों का इलाज और प्रबंधन करेंगे।

उन्होंने बताया कि  यह क्लिनिक हर मंगलवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक, ए-ब्लॉक के ग्राउंड फ्लोर स्थित कक्ष नंबर 10 में चलेगा।सिविल अस्पताल इस क्लिनिक को ओपीडी, ऑपरेशन थिएटर और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। साथ ही, फिजियोथेरेपी विशेषज्ञ भी मौजूद रहेंगे। डॉ हिमांशु पीजीआई चंडीगढ़ में एसोसिएट प्रोफेसर हैं और घुटने व कंधे की सर्जरी में विशेषज्ञ हैं।

खेल और चोट का महत्व

खेल हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं और मधुमेह, उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियों को रोकने में मदद करते हैं। कंधे और घुटने की चोटें सिर्फ खिलाड़ियों को ही नहीं, बल्कि आम लोगों को भी हो सकती हैं। हरियाणा को भारत की खेल राजधानी कहा जाता है और यह ओलंपिक पदकों में 50ः से ज्यादा योगदान देता है। खेलों के बढ़ते प्रशिक्षण के साथ चोटों की संभावना भी बढ़ जाती है। इसलिए, खेल चोटों के लिए एक खास क्लिनिक की सख्त जरूरत थी। इस क्लिनिक के शुरू होने से, खेल चोटों का बेहतर इलाज हो सकेगा।

सिविल सर्जन डॉ मुक्ता कुमार ने बताया कि पीजीआई चंडीगढ़ के डॉक्टर हिमांशु जो स्पोर्ट्स इंजरी क्लिनिक को चलाएंगे ने बताया कि  हरियाणा  को खेलों की राजधानी कहा जाता है। इसलिए खिलाड़ियों चोट से उभरने के लिए इस प्रकार की क्लीनिक की बहुत आवश्यकता है लेकिन समझने की आवश्यकता यह भी है कि स्पोर्ट्स इंजरी केवल खिलड़ियों को ही नहीं मलिक आम जनजीवन जीते हुए खेलने वाले किसी भी व्यक्ति को हो सकती है। उन्होंने बताया कि ऑस्टिन महीने के 300 मरीजों को अगर ठीक किया जाएगा तो यह बहुत बड़ी सफलता होगी।

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner Amit Kumar leads intensive sanitation challan drive to boost City Cleanliness* 

श्री माता मनसा देवी पर चोला अर्पित करने की ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया शुरू

For Detailed

पंचकूला, 19 मार्च – श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि श्री माता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड के मंदिरों में चोला अर्पित करने की  ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया  शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि 16 मार्च से 30 अप्रैल के दौरान चोला अर्पित करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

उन्होंने बताया कि श्री माता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड के श्री माता मनसा देवी मुख्य मंदिर, पटियाला मन्दिर व सती मंदिर पंचकूला, श्री काली माता मंदिर कालका व श्री चण्डीमाता मंदिर, चण्डी मंदिर में देवी को चोला अर्पित करने के लिये ऑनलाईन बुकिंग प्रक्रिया के माध्यम से माता को दिनांक 16 मार्च से 30 अप्रैल की अवधि के दौरान चोला अर्पित करने के लिये ऑनलाइन बुकिंग 10 मार्च प्रातः 10 बजे से “पहले आओ पहले पाओ“ के आधार पर शुरू कर दी है।

उन्होंने बताया कि सभी इच्छुक श्रदालु लाभ उठाने के लिए पूजास्थल बोर्ड की वैबसाईट www.mansadevi.org.in पर रजिस्ट्रेशन कर प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते है। इस वैबसाईट के होम पेज पर ही ऑनलाइन चोला बुकिंग लिंक पर जा कर सीधा चोला बुक किया जा सकता है।

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner Amit Kumar leads intensive sanitation challan drive to boost City Cleanliness* 

उपायुक्त ने चैत्र नवरात्र मेले की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

-संबंधित अधिकारियों को नवरात्र मेले में पाॅलिथिन को रोकने के लिए व प्रयोग करने वाले दुकानदारों व अन्य के चालान करने के दिए निर्देश

-खाद्य एवं आपूर्ति व स्वास्थ्य विभाग को प्रसाद बेचने वाले दुकानदारों पर विशेषतौर पर नजर रखने व उनका समय समय पर निरीक्षण करने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 19 मार्च- उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने आगामी 30 मार्च से 6 अप्रैल 2025 तक चलने वाले चैत्र नवरात्र मेले की तैयारियों को लेकर लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को नवरात्र मेले में पाॅलिथिन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध करने व पाॅलिथिन का प्रयोग करने वाले दुकानदारों के खिलाफ चालान करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि चैत्र नवरात्र मेला में लाखों श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए दूर-दूर से आते है। जिला प्रशासन को चैत्र नवरात्र मेले में श्रद्धालुओं को माता के दर्शन करने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए प्राथमिकता के अधार पर सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। मेला परिसर में साफ-सफाई विशेषतौर पर प्रमुखता से होनी चाहिए। उन्होंने डीसीपी को पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल व मेले में व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने बिजली विभाग को मेले के दौरान लाईट की व्यवस्था सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने सिविल सर्जन को एम्बुलेंस व डाॅक्टरों की टीम नवरात्र मेले के दौरान नियुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को प्रसाद बेचने वाले दुकानदारों पर विशेषतौर पर नजर रखने व उनका समय समय पर निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने हरियाणा रोडवेज के प्रबंधक को श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेले के दौरान 5 मिनी बस चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने जनस्वास्थ्य एवं अभियंत्रिकी विभाग को मेले में पीने की पानी की व्यवस्था व एनजीओ व भंडारा कमेटी को मेले में पीने के पानी की छबिल लगाने को कहा। उन्होंने नगर निगम पंचकूला व नगर परिषद कालका को माता मनसा देवी व काली माता मंदिर कालका की सफाई व्यवस्था व पर्याप्त मात्रा में मोबाईल शौचालय की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।  उन्होंने माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड की सचिव को मेले में श्रद्धालुओं के लिए टाॅट के कालीन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी को मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नियमित घोषणा करने व भक्ति संगीत की सीडी चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी बी एंड आर को मेले के आसपास की सड़कों को दुरूस्त करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल, अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ, माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति, कालका काली माता मंदिर के सचिव पृथ्वीराज चैहान, एसडीओ अमित पहुजा, माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य व एनजीओ के प्रतिनिधि व तीनों भंडारा कमेटी के प्रतिनिधि, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, बाल कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पुलिस विभाग, पीडब्लयूडी बीएंड आर, सिंचाई विभाग, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, यूएचबीवीएन, नगर निगम कालका व पंचकूला के अधिकारी  मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner Amit Kumar leads intensive sanitation challan drive to boost City Cleanliness* 

उपायुक्त ने समाधान शिविर में 9 जिलावासियों की समस्याएं सुनी

समस्याओं का संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर निवारण करने के दिए निर्देश

उपायुक्त ने जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाने की करी अपील

For Detailed

पंचकूला, 19 मार्च- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज लघु सचिवालय के सभागार में सरकार द्वारा निर्देशित समाधान शिविर में पिंजौर की अनुराधा ने अपने दिव्यांग बेटे की पेंशन बनवाने की मांग पर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारी को जल्द से जल्द पेंशन बनवाने के निर्देश दिए।  
उपायुक्त ने अधिकारियों को कहा कि हम सभी यहां जिलावासियों की समस्याओं के समाधान के लिए एकत्रित हुए है। उन्होने निर्देश दिए कि जिले की जनता को बार बार अपने कार्यो के लिए चक्कर न काटने पडें। उन्होंने आज जिला के 9 लोगों की समस्याएं सुनी व संबंधित अधिकारियों से प्राथमिकता के आधार पर लोगांेें की समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने जिले की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्यदिवस को जिला में प्रातः 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर  आयोजित करने का निर्णय लिया हैं। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य जिला  की जनता की समस्याओं का मौके पर व जल्द से जल्द समाधान करना हैं।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण करवाने की अपील की।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ सिंह, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, राजस्व विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, बाल कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, मत्सय विभाग, पुलिस विभाग, माईनिंग, पीडब्लयूडी बीएंड आर, सिंचाई विभाग, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, यूएचबीवीएन, नगर निगम कालका व पंचकूला के अधिकारी  मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com