*MC Commissioner Amit Kumar leads intensive sanitation challan drive to boost City Cleanliness* 

“ऊर्जा विभाग में इन्फ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ करने के लिए उनके द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं” – ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज

यमुनानगर में 800 मेगावाट का नया बिजली संयंत्र स्थापित किया जा रहा हैं – अनिल विज

बिजली की पुरानी तारों/कम लोड वाली तारों को भी बदला जाएगा – विज

“पुरानी बसों को बदलने के साथ-साथ बस अड्डों की हालत में भी सुधार कर आधुनिक रूप दिया जाएगा” – परिवहन मंत्री श्री अनिल विज

हर जिले में ड्राइविंग स्कूल स्थापित होंगे – विज

प्रत्येक जिले में ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन सिस्टम और ऑटोमेटिक सिस्टम फॉर चेकिंग व्हीकल फिटनेस स्थापित करने के निर्देश – विज

हर जिले में मजदूरों की संख्या के अनुसार एयर कंडीशन अस्पताल स्थापित करने का सुझाव – विज

“प्री बजट परामर्श बैठक से काफी फायदा होता है क्योंकि इस प्रकार की परामर्श बैठकों में लोग अपनी बातें रखते हैं” – विज

“विपक्ष बिल्कुल डूबा हुआ है और अभी तक विपक्ष अपने विधायक दल का नेता का चुनाव नहीं कर सके” – विज

For Detailed

पंचकूला, 4 मार्च – हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि “ऊर्जा विभाग में इन्फ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ करने के लिए उनके द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं और इसी कड़ी में यमुनानगर में 800 मेगावाट का नया बिजली संयंत्र स्थापित किया जा रहा हैं और इसके लिए स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इसी प्रकार से बिजली की पुरानी तारों/कम लोड वाली तारों को भी बदला जाएगा”। इसके अलावा, श्री विज ने बताया कि “पुरानी बसों को बदलने के साथ-साथ बस अड्डों की हालत में भी सुधार कर आधुनिक रूप दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हर जिले में ड्राइविंग स्कूल स्थापित होंगे और प्रत्येक जिले में ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन सिस्टम और ऑटोमेटिक सिस्टम फॉर चेकिंग व्हीकल फिटनेस स्थापित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं”। ऐसे ही, प्रत्येक जिले में श्रमिकों के लिए एयर कंडीशन अस्पताल स्थापित करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए हैं ताकि श्रमिकों को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके।

श्री विज आज पंचकूला में प्री बजट परामर्श बैठक के उपरांत पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे। श्री विज ने बताया कि 800 मेगावाट परियोजना को लगातार संचालित करने के लिए मैंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि फंड्स हमेशा उपलब्ध रहे ताकि यह परियोजना लगातार चलती रहे।

पुराने ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश  – विज

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार से राज्य में जितने भी पुराने ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं उनको बदलने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं क्योंकि कम पावर के ट्रांसफार्मर बार – बार खराब होते हैं और इससे बिजली बाधित होती है। उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर बदलने का कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा लेकिन यह कार्य होना चाहिए। ऐसे ही, उनके द्वारा अधिकारियों को बिजली की तारों को बदलने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं क्योंकि अब लगातार लोगों के घरों में लोड बढ़ रहा है जबकि पुरानी तारों की लोड लेने की कैपेसिटी कम है और जहां भी तारों की लोड लेने की कैपेसिटी कम है, उन तारों को बदला जाएगा।  

पुरानी बसों को बदलने और बस अड्डों की हालत में सुधार के निर्देश – विज

राज्य के परिवहन मंत्री श्री विज ने बताया कि इसी प्रकार से रोडवेज में जो पुरानी बसे हैं और जो एनसीआर में से वापिस मंगवाई गई है वह काफी पुरानी हो चुकी है और ऐसी पुरानी बसों को बदला जाएगा। इसी तरह से कई स्थानों पर बस अड्डों की हालत ठीक नहीं है, उन्हें भी ठीक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विशेषरूप से गुरुग्राम का बस स्टैंड, जोकि मिलेनियम सिटी है,  एक मैदान की तरह है और वहां से बसें चलाई जा रही हैं, वहां पर केवल शेड लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों वे गुरुग्राम के बस अड्डे का निरीक्षण करके आए थे।

हर जिले में ड्राइविंग स्कूल स्थापित होंगे – विज

परिवहन मंत्री ने बताया कि हर जिले में ड्राइविंग स्कूल स्थापित करने के लिए उनके द्वारा निर्देश दिए गए हैं ताकि लोगों विशेषकर युवाओं को वाहन चलाने के सभी नियम और तकनीक समझ में आ सके। इससे एक जागरूक और नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकेगी।

प्रत्येक जिले में ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन सिस्टम और ऑटोमेटिक सिस्टम फॉर चेकिंग व्हीकल फिटनेस स्थापित करने के निर्देश – विज

इसी प्रकार से प्रत्येक जिले में ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन सिस्टम लगाने के भी निर्देश अधिकारियों को उनके द्वारा दिए गए हैं ताकि वाहनों की साफ सफाई जल्द सुगम तरीके से हो सके। ऐसे  ही, राज्य के प्रत्येक जिले में ऑटोमेटिक सिस्टम फॉर चेकिंग व्हीकल फिटनेस का भी प्रावधान स्थापित करने का निर्देश अधिकारियों को परिवहन मंत्री द्वारा दिया गया है जिस पर जल्द ही कार्य आरंभ किया जाएगा।

हर जिले में मजदूरों की संख्या के अनुसार एयर कंडीशन अस्पताल स्थापित करने का सुझाव – विज

उन्होंने बताया कि ईएसआई विभाग में खाली पीएचसी बनी हुई है और पीएचसी से मजदूरों को फायदा नहीं हो रहा है केवल वह रेफर करते है।  इसलिए उनके द्वारा सुझाव दिया गया है कि हर जिले में मजदूरों की संख्या के अनुसार उतने बेड का हमें अस्पताल बनाना चाहिए ताकि मजदूरों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके। इसी प्रकार, श्रम मंत्री ने बताया कि हर जिले में श्रमिकों के लिए एयरकंडीशन अस्पताल स्थापित करने का सुझाव भी उनके द्वारा अधिकारियों को दिया गया है ताकि श्रमिकों को भी बेहतर सुविधाए भी दी जा सके।

“प्री बजट परामर्श बैठक से काफी फायदा होता है क्योंकि इस प्रकार की परामर्श बैठकों में लोग अपनी बातें रखते हैं” – विज

दो दिन तक पंचकूला में आयोजित किए गए प्री बजट परामर्श कैंप के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि “प्री बजट परामर्श बैठक से काफी फायदा होता है क्योंकि इस प्रकार की परामर्श बैठकों में लोग अपनी बातें रखते हैं और सरकार को एक अवसर प्राप्त होता है जिससे कि सरकार इस प्रकार की बातें भी बजट बनाते समय जोड़ सकती है”।

प्री बजट परामर्श बैठक में कर्ज कम करने को लेकर रखी गई बात के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि “यह बात रखी गई है और यह सब देखकर आगे बढ़ना होता है और सरकार ने इसके लिए एक सीमा निर्धारित की गई है और सीमा के अंदर ही रखा जाएगा”।

“विपक्ष बिल्कुल डूबा हुआ है और अभी तक विपक्ष अपने विधायक दल का नेता का चुनाव नहीं कर सके” – विज

हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने वाला है और अभी तक विपक्ष का नेता नहीं चुना गया है, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “विपक्ष बिल्कुल डूबा हुआ है और अभी तक विपक्ष अपने विधायक दल का नेता का चुनाव नहीं कर सके हैं जबकि यह अपने आप में बताता है कि इनके अंदर कितनी फुट है लेकिन यह इनका आंतरिक मामला है”।

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner Amit Kumar leads intensive sanitation challan drive to boost City Cleanliness* 

‘काव्य कदम’ द्वारा अम्बेडकर भवन पंचकूला में कवि संगम का आयोजन

For Detailed

पंचकूला 4 मार्च   – साहित्यिक संस्था ‘काव्य कदम’, भारत रत्न डॉ. बी. आर. अम्बेडकर महासभा, पंचकूला  द्वारा संयुक्त रूप से ‘काव्य संगम’ का आयोजन किया गया।  कवि राज गुणपाल ‘बालकिया’ द्वारा बखूबी मंच संचालन किया गया। मुख्य अतिथि आर. पी. साहनी पूर्व मुख्य महाप्रबंधक, हैफेड ने दीप प्रज्वलन कर कवि सम्मेलन का शुभारंभ किया।

सरदार हरपाल सिंह, सुरेंद्र कुमार जाटव, दया किशन सभरवाल, महासभा के प्रधान सुरेश मोरका, गुरु रविदास सभा, सेक्टर 15, पंचकूला के प्रधान कृष्ण कुमार तथा भारत रत्न डॉ. बी. आर. अंबेडकर सभा, जीरकपुर के प्रधान जयबीर सिंह रंगा, मदनलाल चोपड़ा, तेजपाल आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

श्री साहनी ने अपने व्याख्यान में सभी कवियों के उम्दा काव्य पाठ की प्रशंसा करते हुए  कहा कि कवियों में वर्तमान परिवेश के अनुसार समाज को आईना दिखाने का बेहतर साहस करते है अतः उभरते कवियों और शायरों को मंच प्रदान कर पर्याप्त अवसर प्रदान करने चाहिएं। उन्होंने निकट भविष्य में एक राष्ट्रीय स्तर का मुशायरा भी पंचकूला में आयोजित करवाने का आह्वान किया।

चंडीगढ़ के सर्वेश ‘शायर’ ने अपनी ग़ज़ल ‘पानी है सामने पर अब प्यास वो नहीं है’ सुनाया।

 ग़ज़लकार राजन तेजी ‘सुदामा’ ने ‘अभी हमको सूरज उगाने बहुत हैं, चमन में परिंदे उड़ाने बहुत हैं’ ग़ज़ल गाकर समां बांध दिया।
‘काव्य कदम’ के अध्यक्ष बलवान सिंह ‘मानव’ ने अपनी रचना ‘ऐसा मैं कोई गीत लिखूं, प्रेम पर संगीत लिखूं’ सुनाकर सबको मोह लिया। राम कुमार वर्मा ‘राम’ अपनी ग़ज़ल ‘मेरी ज़िंदगी में रब का फ़ज़ल हो तुम, चल रहा हूं मैं और मजल हो तुम’ कही। सीमा चहल ‘पुष्प’ ने अच्छी रचना ‘आखिर क्यों नहीं लिख पाती हूं मैं सुंदर कविताएं, क्यों नहीं कर पाती हूं ने सुंदर उपमाएं’ सुनाई। अनीता नरवाल ने खूबसूरत ग़ज़ल ‘ना ढूंढो कभी भी खुदा को किसी में, कमी बक्शी है उस खुदा ने सभी में’ सुनाकर खूब वाहवाही लूटी।

प्रो. जसवंत सिंह ‘जस्सू’ ने ‘सुन, चलो एक काम कर लें, हम एक दूसरे को याद कर लें’ प्रस्तुत की। ऋषि राज ‘ऋषि’ ने पंजाबी हास्य कविता ’गए सी व्याह विच शिखर दोपहर सी, भिड़ी जीही जगह उत्तों गर्मी दा कहर सी’ सुनाकर महफिल खुशनुमा कर दी। अंजू बरबड़ ने हरियाणवी कविता ‘भाब्बी सै मेरी तीन, खाट्टी अर नमकीन’ सुनाकर सबको हंसा दिया।

शशि जरोदिया ने अपनी रचना ‘जज़्बा-ए-दिल को कभी अमल में लाओ तो सही’ पेश की। उन्होंने ‘जज्बा ए दिल को अमल में कभी लो तो सही, अपनी मंजिल की तरफ पांव बढ़ाओ तो सही।  सोहन लाल रंगा ने वंचित महरूम को इंगित अपनी कविता ‘कलम की ताकत पहचानने लगा है।

संदीप भगवाड़िया ‘संवेदी’ ने ‘पिता खुला आसमान है तकलीफों से बचने का मकान है’ सुनाई। विशु ने ग़ज़ल ‘करना मगर तरस करके प्यार न करना’ सुनाई। कुमार सतीश ने ग्राम्य जीवन पर ‘जब मैं छोटा होता था, मेरे गांव का माहौल ऐसा होता था’ कविता सुना पुराने समय का ग्रामीण परिवेश चित्रित किया।
मनोज ने दृष्टिहीन व्यक्तियों की समस्याओं को अपने काव्य पाठ में मार्मिक ढंग से प्रस्तुत किया। बाल कवि विजय रंगा ने भी कविता के माध्यम से अपने मनोद्गार प्रकट किये। जगत पाल  कुछ बातों को राज रहने दो
सामने वाला उकसाएगा जो कहे उसे कहने दो…’
कीर्ति विद्रोही सामाजिक व्यवस्था पर कटाक्ष करते हुए काव्य पाठ किया, ‘वह जहां भी जाता है मंदिर बनवाता है,
आशा रानी ने बाबासाहेब के योगदान को कविता के माध्यम से प्रकट किया   ’14 अप्रैल को जन्मा वीर एक महान रचा इतिहास जिसने बना भारत का संविधान’।

 ममता ग्रोवर महिला सशक्तिकरण अपनी कविता प्रस्तुत की ‘वीरांगना, मातृशक्ति, मरदानी जैसे शब्दों से अलंकृत करना मुझ नारी को भले ही छोड़ दो , उन्मुक्त गगन में समानता के पर दे दो फिर चाहे मुझ नारी को नारी ही रहने दो’ ।
महासभा के प्रधान सुरेश मोरका ने सभी आगंतुकों का आभार जताया।

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner Amit Kumar leads intensive sanitation challan drive to boost City Cleanliness* 

स्वयं सेवकों में आत्मविश्वास, राष्ट्रीय एवं भाईचारे की भावना, सामूहिक सेवा, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, कौशल विकास को बढ़ावा देना उद्देश्य

For Detailed

पंचकूला 4 मार्च –  राष्ट्रीय स्वयं  सेवा योजना का एक अभिन्न अंग है। इस शिविर का उद्देश्य युवाओं को सामुदायिक सेवा का अनुभव देना होता है। इससे उनमें व्यक्तित्व का विकास होता है।

 श्रीमती अरुणा आसफ अली राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय शिविर  09 मार्च 2025 तक आयोजित किया जा रहा  है। रविदास धर्मशाला, पिंजोर में आयोजित  इस शिविर का उद्देश्य स्वयंसेवकों में आत्मविश्वास, राष्ट्रीय भावना, भाईचारे की भावना, सामूहिक सेवा, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, कौशल विकास इत्यादि को प्रोत्साहित करना है।

यह शिविर महाविद्यालय के कार्य प्रभारी डॉ. सरिता एवं प्रोफेसर सोनू के नेतृत्व मे आयोजित किया गया है जिसमे कुल 100 स्वयंसेवकों मे भाग लिया है।

 सात दिवसीय शिविर का उद्घाटन डॉ. कुलदीप चंद अग्निहोत्री ने किया। महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. गुलशन कुमार ने मुख्य अतिथि को गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। द्वीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके पश्चात् सभी स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय सेवा योजना का गीत गया।

 श्री प्रदीप कुमार ने  स्वयंसेवकों को मुख्या वक्ता डॉ. कुलदीप चंद सभी का परिचय करवाया और उनके जीवन की कुछ विशिष्ट घटनाओ से अवगत करवाया। इसके पश्चात् राष्ट्रीय भावना पर केंद्रित एक नृत्य स्वयंसेवकों द्वारा प्रस्तुत किया गया।

 मुख्य वक्ता डॉ.कुलदीप चंद अग्निहोत्री  ने स्वयंसेवकों के साथ अपने कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण विषयो पर चर्चा की। उन्होंने स्वयंसेवकों को ‘सेवा ‘ का सही अर्थ  और निस्वार्थ सेवा की भावना से सबको अवगत करवाया। उन्होंने राष्ट्र की भावना पर भी अपने विचार  साँझा किये।

उन्होंने बताया की राष्ट्र के प्रति  प्रेम और भावना कभी ख़त्म नहीं होती है। राष्ट्र के प्रति हमारा प्रेम और सेवा निस्वार्थ है। उनके शब्दों से सभी स्वयंसेवकों मे उनमेंआत्म विश्वाश एवं उत्साह प्रवाहित हुआ। उनके इन अनमोल शब्दों के लिए सभी स्वयंसेवक उनके दिल से आभारी है।

दोपहर के भोजन के पश्चात्  असिस्टेंट प्रोफेसर सविता के नेतृत्व में दो मुख्य गतिविधियां हुई। यह गतिविधियां स्वयंसेवकों के एक दूसरे से परिचय पर केंद्रित रही। सभी ने इन गतिविधियों का भरपूर आनंद लिया। इस गतिविधि मे मुख्य रूप से सभी के नाम को पहचानना एवं सभी से मैत्रीपूर्ण व्यवहार के विषय मे बताया गया। इस गतिविधि के पश्चात् सभी स्वयंसेवकों मे आपसी सहयोग और मेल जोल और भी ज्यादा बढ़ गया।

डॉ सरिता ने  स्वयंसेवकों को समूह मे विभाजित कर अगले दिन के कार्यों से बारे अवगत करवाया। सभी स्वयंसेवकों को उनके कार्य सोंपे गए। शाम को एक सांस्कृतिक गतिविधि के साथ शिविर के प्रथम दिन की गतिविधियों का समापन हुआ।

https://propertyliquid.com