*MC Commissioner Amit Kumar leads intensive sanitation challan drive to boost City Cleanliness* 

*Chandigarh MC saves Rs. 11.57 lacs from total expenditure besides raising 100% sponsorship to organize Rose Festival*

For Detailed

*Chandigarh, March 18:-* Chandigarh Municipal Corporation not only organized the Mega three day Rose Festival by raising 100% sponsorship but also saved Rs. 11.57 lacs from the total expenditure of the event.

While sharing this information, Sh. Amit Kumar, IAS, Commissioner, MC Chandigarh said here today that the MCC has successfully organized the 53rd edition of mega Rose Festival with Zero budget and saved Rs. 11.57 lacs from the total expenditure. He said that the MC has secured the expenditure from sponsorship in exchange for advertising space at Rose Garden and auction of space inside the garden during the festival.

The Commissioner said that for the first time in the festival’s history, the entire event organized from February 21st to 23rd was funded entirely through private sponsorships and auction of space from Rs. 10,000 to Rs. 10 lacs amounting to Rs. 60.55 lacs while the total expenditure assessed amounting to Rs. 48.98 lacs saving Rs. 11.57 lacs.

He said that the Municipal Corporation has managed to organise this mega festival without spending a single rupee from its coffers due to financial difficulties. He said that around 21 sponsor including major firms and local business associations, PSUs and Banks have come forward to support the festival in exchange for advertising space at the Rose Garden.

The Commissioner further said that all the cultural evenings were organized by the support of North Zone Culture Centre (NZCC) and Chandigarh Sangeet Natak Akademi (CSNA) besides Hasya Kavi Sammelan by association of city based poets namely ‘Ibaarat’. 

He said that all the competitions were organized as done in previous years, besides showcasing beautiful flower arrangements and bonsai exhibits. Previously, the MCC has successfully organized the Chrysanthemum show without a budget by auctioning food court space at the Terraced Garden, Sector 33 during December, 2024.

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner Amit Kumar leads intensive sanitation challan drive to boost City Cleanliness* 

 *रैड क्रॉस की गतिविधियों में युवाओं का अहम योगदान  : अंकुश मिगलानी

पंचकूला,18 मार्च

For Detailed


भारतीय रैडक्रास समिति, हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ के सहयोग  एवम मोनिका गुप्ता उपायुक्त  एवम प्रधान ज़िला  शाखा, पंचकूला के निर्देशानुसार एवम सचिव सविता अग्रवाल के कुशल मार्गदर्शन में   पांच  दिवसीय ज़िला  स्तरीय यूथ रैडक्रास प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, का शुभारंभ  श्री माता मनसा देवी  संस्कृत महाविद्यालय ,  पंचकूला में हुआ । इस शिविर का  शुभारंभ मुख्य अतिथि  अंकुश मिगलानी वाइस  चैयरमैन , हरियाणा रैड क्रॉस , द्वारा रैड क्रॉस के संस्थापक सर हैनरी डयूनांट के चित्र पर दीप प्रज्जवलित एवं पुष्प अर्पित करके किया गया। कार्यक्रम में  रीटा गुप्ता द्वारा बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की गई।

      मुख्य अतिथि अंकुश मिगलानी ने कहा कि जिन्दगी में आगे बढने और समाज व राष्ट्र के विकास के लिए कार्य करने के लिए एक मंच की आवश्यकता होती है। रैडक्रास एक ऐसा ही मंच है जो जरूरतमंद लोगों की निस्वार्थ सेवा करता है। अंकुश मिगलानी  ने कहा कि देश की युवा शक्ति सामाजिक एकता और राष्ट्रीय विकास की रीढ होती है। जिसे ऐसे शिविरों के माध्यम से स्वयंसेवक की भावना के साथ आगे बढाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपनी उर्जा का सकारात्मक प्रयोग करने और युवा उर्जा को राष्ट्र सेवा कार्यों में लगाकर एक जिम्मेदार नागरिक बनने का भी आहवान किया। मानवता के लिये सर्वस्व समर्पित करने के लिए स्वयंसेवक युवा रैडक्रास के माध्यम से तैयार किए जाते है। जिससे कि ये युवा वर्ग देश के नव-निर्माण में अपनी भागीदारी निभा सकें।  उन्होंने हरियाणा रैड क्रॉस द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों की भी सराहना की ।

       सविता अग्रवाल सचिव ज़िला रैड क्रॉस शाखा पंचकूला  ने मुख्य अतिथि  को बुके देकर स्वागत किया ।  उन्होंने शिविर के बारे में अवगत करवाया कि पांच  दिवसीय ज़िला स्तरीय यूथ  रैड क्रॉस रैड क्रॉस  प्रशिक्षण शिविर में  ज़िला पंचकूला के विभिन्न  महाविद्यालयों के 110 प्रतिभागी भाग ले रहे है उन्होंने कहा कि इस शिविर  में रैडक्रास का इतिहास, प्राथमिक सहायता , सड़क सुरक्षा , रक्तदान, देहदान, नशा मुक्ति, सडक सुरक्षा, राष्ट्रीय एकता, मोबाईल के दुष्परिणाम आदि विषयों पर जानकारी दी जायेगी।

        रमेश चौधरी स्टेट ट्रेनिंग सुपरवाइजर  ने रैड क्रॉस के इतिहास के बारे में विस्तारपूर्वक बताया कि किस प्रकार रैड क्रॉस कि स्थापना हुई ओर रैड क्रॉस किस प्रकार प्राथमिक सहायता , रक्तदान अंगदान ,  आपदा प्रबंधन , व अन्य सामाजिक कार्यों में महत्वपूर्ण कार्य कर रही है ।   उन्होंने प्रतिभागियों से  कहा कि आप लोग रैड क्रॉस के ऐसे स्वये सेवक  है जो हर अवस्था मे रैड क्रॉस में अपना योगदान देने के लिए तैयार रहते है
       कार्यक्रम के अंत मे सहायक प्रोफेसर डॉक्टर रेणुका ध्यानी ने मुख्य अतिथि व अन्य सभी मेहमानों का स्वागत किया ।
  स्टेज संचालन   असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर राजबीर कौशिक   के द्वारा किया गया । उन्हें अपना एक लेक्चर के माध्यम से सामाजिक विषयों पर सम्बोधन भी  किया । शिविर के दौरान स्वास्थ्य विभाग व आयुष विभाग द्वारा  सभी बच्चों का  सामान्य मेडिकल चेकअप भी  किया गया ।
          इस मौके  पर लेखाकार सीमा, सहायक सतीश चंद , फर्स्ट एड होम नर्सिंग लेक्चरार एवम सामाजिक कार्यकर्ता  नीलम कोशिक , सेवादार अशोक व , गंगा   तथा महाविद्यालय का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा । अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner Amit Kumar leads intensive sanitation challan drive to boost City Cleanliness* 

अतिरिक्त उपायुक्त ने ‘‘जल शक्ति अभियान कैच द रेन’’ को लेकर राज्य स्तरीय कार्यक्रम की बैठक की करी अध्यक्षता

श्रीमती निशा यादव ने संबंधित अधिकारियों कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए दिए दिशा निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 18 मार्च- अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती निशा यादव ने लघु सचिवालय के सभागार में ‘‘जल शक्ति अभियान कैच द रेन’’ 22 मार्च को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम की बैठक की अध्यक्षता की। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अतिरिक्त उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
उन्होने बताया कि पंचकूला में 22 मार्च को जल शक्ति अभियान कैच द रेन राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी व भारत सरकार में  जल एवं शक्ति मंत्री श्री सी आर पाटिल, सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री श्रीमती श्रुति चैधरी का आना प्रस्तावित है।

अतिरिक्त उपायुक्त ने पुलिस विभाग को पार्किंग की उचित व्यवस्था व कार्यक्रम स्थल पर उचित मात्रा में पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए। सिविल सर्जन को एंबुलैंस व डाक्टरों की टीम तैनात करने के निर्देश दिए। पब्लिक हेल्थ विभाग को पेयजल की व्यवस्था करने व पीडब्लयूडी बीएंड आर को कार्यक्रम स्थल के आस पास के सडकों को दुरूस्त करने के निर्देश दिए।  

बैठक में श्रीमती निशा यादव ने बिजली विभाग को कार्यक्रम के दौरान बिजली व्यव्स्था सुचारू रूप से सप्लाई करने के निर्देश दिए। उन्होने एडीआईओ को कार्यक्रम स्थल पर नेट व लीज लाईन की व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ, एसीपी सुरेंद्र सिंह, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता अनुराग अग्रवाल, एडीआईओ आस्था, यूएचबीवीएन के कार्यकारी अभियंता आशिष चोपडा,  हरियाणा रोडवेज के प्रबंधक सुखदेव सिंह, नगर परिषद कालका के सचिव धर्मवीर सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner Amit Kumar leads intensive sanitation challan drive to boost City Cleanliness* 

उपायुक्त ने समाधान शिविर में 13 जिलावासियों की समस्याएं सुनी

समस्याओं का संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर निवारण करने के दिए निर्देश

उपायुक्त ने जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाने की करी अपील

For Detailed

पंचकूला, 18 मार्च- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज लघु सचिवालय के सभागार में सरकार द्वारा निर्देशित समाधान शिविर में हरजीत कौर की गांव टिब्बी के सरकारी स्कूल में राशन सप्लाई की अदायगी न किए जाने की शिकायत को लेकर उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत व जल्द से जल्द अदायगी करने के निर्देश दिए।  
उपायुक्त ने अधिकारियों को कहा कि हम सभी यहां जिलावासियों की समस्याओं के समाधान के लिए एकत्रित हुए है। उन्होने निर्देश दिए कि जिले की जनता को बार बार अपने कार्यो के लिए चक्कर न काटने पडें। उन्होंने आज जिला के 13 लोगों की समस्याएं सुनी व संबंधित अधिकारियों से प्राथमिकता के आधार पर लोगांेें की समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने जिले की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्यदिवस को जिला में प्रातः 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर  आयोजित करने का निर्णय लिया हैं। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य जिला  की जनता की समस्याओं का मौके पर व जल्द से जल्द समाधान करना हैं।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण करवाने की अपील की।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ सिंह, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, राजस्व विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, बाल कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, मत्सय विभाग, पुलिस विभाग, माईनिंग, पीडब्लयूडी बीएंड आर, सिंचाई विभाग, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, यूएचबीवीएन, नगर निगम कालका व पंचकूला के अधिकारी  मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner Amit Kumar leads intensive sanitation challan drive to boost City Cleanliness* 

सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री ने मूर्ति निमार्ण कार्यशाला का रिबन काटकर किया शुभारंभ

श्रीमती श्रुति चैधरी ने कार्यशाला में पहुचंकर मूर्तिकार व चित्रकारों की करी हौसलाफजाई

For Detailed

पंचकूला, 18 मार्च- सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री श्रीमती श्रुति चैधरी ने ‘‘जल शक्ति अभियान कैच द रेन’’ कार्यक्रम के दृष्टिगत मूर्ति निमार्ण कार्यशाला का सैक्टर-26 यूएचबीवीएन के ट्रेनिंग सैंटर पर रिबन काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होने मूर्तियों व चित्रकारी का अवलोकन किया और मूर्तिकार  व चित्रकारी करने वाले कलाकारों की हौसलाफजाई की।

उन्होने बताया कि पंचकूला में 22 मार्च को जल शक्ति अभियान कैच द रेन जनभागीदारी से जल संचय कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी व भारत सरकार में  जल एवं शक्ति मंत्री श्री सी आर पाटिल शिरकत करेंगे।

श्रीमती श्रुति चैधरी ने बताया कि राज्यस्तरीय कार्यक्रम में हरियाणा के उत्कृठ कलाकारों द्वारा बनाई गई 16 बेहतरीन मूर्तियां व 22 बेहतरीन चित्रकला का प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होने बताया कि कोई भी कार्यक्रम जनता की भागेदारी के बिना सफल नही हो सकता। उन्होने प्रदेशवासियों से ज्यादा से ज्यादा पहुचंकर जनभागेदारी सुनिश्चित करने की अपील की।

इस अवसर पर सिंचाई एवं जल संसाधान के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग अग्रवाल व हरियाणा जल ससांधन प्राधिकरण की चेयरपर्सन केशनी आनंद अरोड़ा, आर्ट एंड कल्चर के मूर्तिकला अधिकारी ह्दय कौशल, कल्चरल आफिसर रेणू हुड्डा भी उपस्थित थी।

https://propertyliquid.com