*MC Commissioner Amit Kumar leads intensive sanitation challan drive to boost City Cleanliness* 

PU Announces Entry Regulations for Holi Celebrations on March 14, 2025

For Detailed

Chandigarh, March 13, 2025: In order to ensure smooth movement and security within the Panjab University Campus, Panjab University has announced special entry and exit regulations on the occasion of the Holi festival.

In an important notice issued here today, the Dean Student Welfare office has informed that from 8:00 AM to 3:00 PM on Holi, i.e., March 14, 2025, entry and exit to the Sector-14 Campus and South Campus of Panjab University shall be regulated through Gate No. 2, opposite Sector-15, and the Alumni Gate, South Campus, opposite Sector-14. Other gates, including Gate No. 1 and Gate No. 3 in Sector-14 Campus, UIET Gate opposite Sector-25, and Dental College Gate opposite Sector-38 in the South Campus, will remain closed. To avoid inconvenience during security checks, all employees and students have been advised to carry their identity cards at all times.

Regarding the hostel regulations, girls will be allowed to leave their hostels if they wish, but boys will not be permitted to enter the girls’ hostels. As a precautionary measure, all shops in the vicinity of the Student Centre will remain closed on March 14, 2025.

A PU spokesperson said that these measures have been implemented to maintain order and ensure a safe and joyous Holi celebration for all members of the Panjab University community.

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner Amit Kumar leads intensive sanitation challan drive to boost City Cleanliness* 

राज्य सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं का आरक्षण 33 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया- राज्यपाल

शैक्षणिक योग्यता लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना हरियाणा – बंडारू दत्तात्रेय

राज्यपाल राज्य निर्वाचन आयोग हरियाणा की स्थापना के 30 वर्ष पूर्ण होने पर पंचकूला के सेक्टर 17 स्थित आयोग कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे

For Detailed

पंचकूला, 13 मार्च – हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि हरियाणा राज्य में पंचायती राज संस्थाओं एवं स्थानीय नगर निकायों में चुनावों में प्रतिभागियों के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता लागू करने की पहल करने वाला देश का पहला राज्य बना, जिससे प्रत्याशियों की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। शैक्षणिक योग्यता अनिवार्य होने के उपरान्त चुनाव में युवाओं की भागीदारी भी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि राज्य में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं में आरक्षण 33 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया है। इसी प्रकार शहरी स्थानीय निकायों में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान भी किया गया है।

राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय आज राज्य निर्वाचन आयोग, हरियाणा की स्थापना के 30 वर्ष पूर्ण होने पर पंचकूला के सेक्टर 17 स्थित आयोग कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने राज्य निर्वाचन आयोग में नवनिर्मित दो लिफ्टों का उद्घाटन किया। राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए निर्वाचन सदन परिसर में पौधारोपण भी किया। इस मौके पर राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त श्री धनपत सिंह ने पीपीटी के माध्यम से आयोग की 30 वर्षों की उपलब्धियों की जानकारी राज्यपाल को दी।

राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि आज राज्य निर्वाचन आयोग, हरियाणा की स्थापना के 30 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मुझे आप सभी के बीच उपस्थित होकर अत्यंत प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है।

राज्यपाल ने कहा कि देश में पंचायती राज संस्थाओं एवं शहरी स्थानीय निकायों को संवैधानिक दर्जा प्रदान करने, उनके चुनाव नियमित रूप से करवाये जाने तथा उनकी कार्य अवधि सुनिश्चित करने के उद्देश्य से भारतीय संविधान में 73वां एवं 74वां संशोधन किया गया। इस संशोधन से सभी राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में पंचायती राज संस्थाओं एवं शहरी स्थानीय निकायों को मजबूत करने की पहल की गई।

उन्होंने राज्य निर्वाचन आयोग के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वर्ष 1993 में राज्य निर्वाचन आयोग, हरियाणा का गठन किया गया। गठन के बाद से ही आयोग राज्य में समय-समय पर आम चुनावों को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक तरीके से करवाने में सफल रहा है।

सरकार ने समाज के सभी वर्गों को सामान प्रतिनिधित्व दिया

राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि पंचायती राज संस्थाएं एवं शहरी स्थानीय निकाय भारत के महान लोकतंत्र की बुनियाद है। कल ही प्रदेश के कई जिलों में नगर निगमों, नगर परिषदों व पालिकाओं के चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन हुए है। यह अपने आप में हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग की प्रतिबद्धता व महता को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि समाज में सभी वर्गों को समान प्रतिनिधित्व प्रदान करने के लिए सरकार ने पिछड़ा वर्ग ‘क’ तथा पिछड़ा वर्ग ‘ख’ के लिए भी सभी पंचायती राज संस्थाओं एवं स्थानीय नगर निकायों में आरक्षण की व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य में प्रजातंत्र को सुदृढ़ करने में अहम भूमिका निभाई है।

होली के पर्व की राज्यपाल ने दी शुभकामनाएं

उन्होंने कहा कि आज होली का पवित्र त्योहार भी है। इस अवसर पर आप सभी को होली के पावन पर्व की शुभकामनाएं देता हूँ। रंगों का यह त्योहार खुशी, उत्साह और आपसी सौहार्द का प्रतीक है। सभी को यह पर्व प्रेम, स्नेह व भाईचारे के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस दिन बुराई का त्याग कर अच्छाइयों को अपनाना चाहिए।

राज्य निर्वाचन आयोग ने सफल 6 सामान्य चुनाव करवाए

राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त श्री धनपत सिंह ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग ने 30 वर्ष में 6 सामान्य चुनाव पंचायती राज और 6 सामान्य चुनाव शहरी निकायों के सफलता पूर्वक संपन्न करवाए हैं। प्रदेश में 6226 पंचायतें हैं, इनमें 6226 सरपंच और 62054 पंच पद हैं। इसी तरह शहरों में 11 नगर निगम,  23 नगर परिषद और 53 नगर पालिकाएं हैं।

ये रहे मौजूद
इस मौके पर राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त धनपत सिंह, पूर्व आयुक्त टीडी जोगपाल, चंद्र सिंह, धर्मवीर, डॉ. दिलीप सिंह और राजीव शर्मा, उपयुक्त मोनिका गुप्ता, पुलिस उपायुक्त हिमाद्री कौशिक, नगर निगम पंचकूला मेयर कुलभूषण गोयल, नगर परिषद कालका प्रधान कृष्ण लाल लांबा, राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव योगेश कुमार, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगर निगम संयुक्त आयुक्त सिमरनजीत कौर सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner Amit Kumar leads intensive sanitation challan drive to boost City Cleanliness* 

उपायुक्त ने जिला के राजस्व अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

-उपायुक्त ने अधिकारियों को जिलावासियों के कार्यों को बिना विलम्ब करने के दिए निर्देश

-देरी से कार्य व लंबित कार्य रखने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाही अमल में लाई जाएगी-उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 13 मार्च- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने लघु सचिवालय के सभागार में जिला के राजस्व अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने अधिकारियों को जिलावासियों के कार्यों को बिना विलम्ब के करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त जिला राजस्व अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कानूनगो, पटवारी व अन्य राजस्व अधिकारियों के द्वारा पिछले दिनों किए गए कार्यों की बैठक में समीक्षा कर रही थी। उन्होंने अधिकारियों को आमजनता की राजस्व से संबंधित शिकायतों के निपटान के लिए टोल फ्री हेल्प लाईन शुरू करने के निर्देश दिए, जिस पर जिला की जनता व्टसअप के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करवा सके। उन्होंने कहा कि यदि किसी नागरिक की समस्या का समाधान  समय पर नहीं होता तो वे बेझिझक उन्हें मिल सकते है।

 उन्होंने अधिकारियों को शामलात जमीन की गिरदावरी व प्रविष्टिया करते समय विशेष एहतियात बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने जिस व्यक्ति को टोकन मिल जाए, उसके कार्य को जल्द से जल्द बिना विलम्ब पूरा करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने सरकार द्वारा अधिग्रहित भूमि के इनतकाल बिना देरी के मंजूर किए जाएं ताकि उन पर जल्द से जल्द कार्य किया जा सके।

उपायुक्त ने अनियमिताओं के चलते मोरनी के पटवारी को निलम्बित करने और रायपुररानी के पटवारी के खिलाफ अनुशासनहीनता व विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने राजस्व विभाग के सभी अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि हम सभी अधिकारी जिला की जनता के कार्यों को बिना देरी के पूरा करने के लिए तैनात है। सभी अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर राजस्व से संबंधित कार्य जल्द से जल्द पूरा करे ताकि लोगों को कार्यालयों के चक्कर ना काटने पड़े। उन्होंने कहा कि देरी से कार्य व लंबित कार्य रखने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाही अमल में लाई जाएगी।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ सिंह, जिला राजस्व अधिकारी डाॅ कुलदीप सिंह, तहसीलदार विवेक गोयल, नायब तहसीलदार हरदेव सिंह व चारों खंडों के पटवारी व कानूनगों सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner Amit Kumar leads intensive sanitation challan drive to boost City Cleanliness* 

उपायुक्त ने जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाने की करी अपील

-मांदना के ग्रामीणों की पेयजल समस्या पर संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारी को मौके का मुआयना कर जल्द से जल्द पीने का पानी उपलब्ध करवाने के दिए निर्देश

जिलावासियों की समस्याओं का संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर निवारण करने के दिए निर्देश

For Detailed



पंचकूला, 13 मार्च- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज लघु सचिवालय के सभागार में सरकार द्वारा निर्देशित समाधान शिविर में मांदना के ग्रामीणों की पेयजल समस्या पर संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारी को मौके का मुआयना कर जल्द से जल्द पीने का पानी उपलब्ध करवाने व रायपुररानी ग्रामीणों द्वारा रास्ते से ट्रांस्फामर हटवाने की समस्या को लेकर संबंधित अधिकारी को मामलें की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।  
उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने जिले की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्यदिवस को जिला में प्रातः 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर  आयोजित करने का निर्णय लिया हैं। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य जिला  की जनता की समस्याओं का मौके पर व जल्द से जल्द समाधान करना हैं।
उपायुक्त ने अधिकारियों को कहा कि हम सभी यहां जिलावासियों की समस्याओं के समाधान के लिए एकत्रित हुए है। उन्होने निर्देश दिए कि जिले की जनता को बार बार अपने कार्यो के लिए चक्कर न काटने पडें। उन्होंने सभी अधिकारियों से प्राथमिकता के आधार पर लोगांेें की समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए।
उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण करवाने की अपील की।

इस अवसर पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, राजस्व विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, बाल कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, मत्सय विभाग, पुलिस विभाग, माईनिंग, पीडब्लयूडी बीएंड आर, सिंचाई विभाग, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, यूएचबीवीएन, नगर निगम कालका व पंचकूला के अधिकारी  मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner Amit Kumar leads intensive sanitation challan drive to boost City Cleanliness* 

उपायुक्त ने जिलावासियों को होली पर्व की दी बधाई व शुभकामनाएं

-उपायुक्त ने जिलावासियों से प्राकृतिक रंगों, शांति, भाईचारे से होली खेलने की करी अपील

For Detailed

पंचकूला, 13 मार्च- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने जिलावासियों को होली पर्व की बधाई शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि होली रंगों का त्योहार है, सभी को शांति, भाईचारे व सदभावना से पर्व को खुशी से मनाना चाहिए।
उपायुक्त ने बताया कि होली रंगों का तथा हँसी-खुशी से परिवार सहित मनाने का त्योहार है। उन्होंने बताया कि पहले दिन होलिका जलायी जाती है, जिसे होलिका दहन भी कहते हैं, होलिका दहन के दूसरे दिन लोग एक दूसरे पर रंग, गुलाल इत्यादि लगाते हैं। ढोल बजा कर होली के गीतों पर नृत्य कर, घर-घर जाकर लोगों को खुशी से रंग लगाते है। ऐसा कहा जाता है कि होली के दिन लोग पुरानी दुश्मनी को भूलकर रंग उडाकर एक दूसरे के गले मिलते हैं और मिठाइयाँ खिलाते हैं।
उन्होंने बताया कि राग-रंग का यह लोकप्रिय पर्व वसंत का संदेशवाहक भी है। फाल्गुन माह में मनाए जाने के कारण इसे फाल्गुनी पर्व भी कहते हैं। होली का त्यौहार वसंत पंचमी से ही आरंभ हो जाता है। पेड़-पौधे, पशु-पक्षी और मनुष्य सब खुशी व उत्साह से परिपूर्ण हो जाते हैं। खेतों में गेहूँ की बालियाँ इठलाने से किसानों के चेहरे पर भी खुशी आ जाती है। उन्होंने बताया कि इस पर्व पर नए कपड़े पहन कर होली की शाम को लोग एक दूसरे के घर होली मिलने जाते है जहाँ उनका स्वागत गुझिया, नमकीन व ठंडाई से किया जाता है।
उपायुक्त ने जिलावासियों से होली को प्राकृतिक रंगों, फूलों, शांति व आपसी भाईचारे से खेलने की अपील की।

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner Amit Kumar leads intensive sanitation challan drive to boost City Cleanliness* 

गौ सेवा आयोग के चेयरमैन ने प्रदेशवासियों को दी होली की शुभकामनाएं

-हरियाणावासी प्राकृतिक रंगों व गोबर के उपलों से मनाए गौमय होली- चेयरमैन श्रवण गर्ग

For Detailed

पंचकूला, 13 मार्च- हरियाणा गौ सेवा आयोग चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने रंगों के त्यौहार होली के पावन  पर्व की प्रदेशवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी से गोबर के उपलों से होली दहन व प्राकृतिक रंगों से होली खेलने की अपील की ताकि पेडों को बचाने के साथ-साथ त्वचा को भी ठीक रखा जा सके।

श्री गर्ग ने सभी गौशालाओं के प्रबंधकों से होली के त्यौहार को गौशालाओं में मनाए जाने का आह्वान करते हुए कहा कि होली का त्यौहार आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने का त्यौहार है। सालभर हम सब अपने-अपने कार्यों में व्यस्थता के कारण समाज ओर सामाजिक कार्यों में शामिल नहीं हो पाते। इस दौरान यदि हम सब मिलकर इस पावन पर्व को गौशालाओं में एकत्र होकर बनाते है तो इससे आपसी प्रेम जागृत होगा व इससे आमजन में गौमाता के प्रति भी भाव बढ़ेगा जिससे गौशालाओं में स्थानीयों लोगों की आवाजाही बढ़ेगी, जिसके कारण हमारे परिवारों में नई ऊर्जा का संचार होगा।

उन्होंने गौभक्तों से भी अपील करते हुए कहा कि होली पर लकड़ी की जगह गोबर के उपले व गोबर के लठो का प्रयोग करते हुए पर्यावरण बचाओ का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार जनहितैषी सरकार के साथ साथ गौ हितैषी सरकार भी है, जिसने अभी 20 रुपए प्रति गाय प्रतिदिन, 10 रुपए प्रति छोटे गौवंश को प्रतिदिन व प्रति नंदी 25 रुपए प्रतिदिन के प्रदेश में सरकार के सहयोग से संचालित हो रही 600 गौशालाओं को अगस्त से दिसंबर  यानी 5 माह की चारा ग्रांट के लिए 107 करोड़ रुपए राशि जारी की है, जिससे गौशालाओं के संचालन में प्रबंधकों काफी सहायता मिलेगी। इसको लेकर गौभक्तों ओर समाज के आमजन में सरकार के प्रति खुशी जगजाहिर है।

इसके साथ ही बातचीत के दौरान गौ सेवा आयोग चेयरमैन श्रवण गर्ग ने यह भी कहा कि आयोग द्वारा जनवरी से मार्च के लिए चार अनुदान प्राप्त करने के लिए 1 मार्च से पोर्टल खोल दिया है, जिसमें 15 मार्च तक गौशालाएं आवेदन  कर सकती है। उन्होंने कहा कि गाय को हम माता का दर्जा देते है। हम सभी को गाय के लिए अपनी आय से एक रुपया गौमाता की सेवा में अर्पित करना चाहिए।

https://propertyliquid.com