*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

चैत्र नवरात्र मेला 30 मार्च से सभी तैयारियां पूर्ण : उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता

श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बस और ई-रिक्शा की व्यवस्था की गई

पंचकूला 29 मार्च-

For Detailed


उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने बताया कि चैत्र नवरात्र मेले की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस बार सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ अन्य सुविधाएं की भी व्यवस्था की गई है।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से आरंभ होकर 6 अप्रैल तक चलने वाले हैं। जो भी श्रद्धालु इस दौरान मंदिर में आएंगे उनकी सुविधा और सुरक्षा के दृष्टिगत सारी तैयारी कर ली गई हैं।

सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है जो की पूरे नवरात्रों के दौरान श्रद्धालुओं के सहयोग और सुरक्षा के लिए तैनात रहेगा।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि इस बार चैत्र नवरात्रों के दौरान माता को चोला चढ़ाने के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा प्रदान की गई जिसके तहत श्रद्धालुओं ने बुकिंग की है। प्रतिदिन अपनी बुकिंग के हिसाब से श्रद्धालु माता को चोला चढ़ा सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस बार श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की तरफ से श्रद्धालुओं को नवरात्रों के दौरान प्रसाद में मिश्री प्रसाद के अलावा ड्राई फ्रूट का प्रसाद भी उपलब्ध कराया जाएगा। यह व्यवस्था बोर्ड द्वारा सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से कराई गई है।

पार्किंग स्थल से बुजुर्गों और दिव्यांग जनों के लिए ई रिक्शा की मुफ्त सुविधा की गई हैं।
इसी के साथ-साथ जो वृद्ध व्यक्ति या कोई गर्भवती महिला या कोई अशक्त व्यक्ति जो माता के दर्शन करने आते हैं उनके लिए 10 ई रिक्शा की भी सुविधा उपलब्ध करवाई गई है, जो पार्किंग स्थल से लेकर उनको मंदिर तक लेकर जाएगी।
उन्होंने बताया कि नवरात्रों के दौरान स्वस्तिक बिहार से मनसा देवी परिसर तक रोडवेज बस की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

https://propertyliquid.com