City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

श्रीमाता मनसा देवी राजकीय संस्कृत महाविद्यालय में संस्कृत प्रतियोगिताओं का आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 28 मार्च हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी तथा श्रीमाता मनसा देवी राजकीय संस्कृत महाविद्यालय के संयुक्त तत्त्वावधान में 3 अप्रैल को संस्कृत- श्लोकोच्चारण, गीतगायन व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा।

महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रीटा गुप्ता ने बताया कि ये प्रतियोगितायें राज्य स्तर पर आयोजित की जा रही हैं, इन प्रतियोगिताओं में हरियाणा प्रान्त के विभिन्न महाविद्यालय, गुरुकुल, वेदपाठशाला आदि शिक्षण संस्थानों से छात्र प्रतिभागिता करेंगें । विजेता छात्रों को पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा । कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रुप में हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, पंचकूला से कार्यकारी उपाध्यक्ष- डॉ. कुलदीपचन्द अग्निहोत्री तथा विशिष्ट अतिथि के रुप में संस्कृत दृ प्रकोष्ठ, निदेशक –  डॉ. चितरंजनसिंह दयाल कौशल पदार्पण करेंगे । महाविद्यालय की ओर से कार्यक्रम की रुपरेखा डॉ. रेणूका ध्यानी तथा संयोजक कार्य का निर्वहण डॉ. राजबीर कौशिक करेंगें ।

https://propertyliquid.com

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

चैत्र नवरात्र मेले के सफल आयोजन के लिए  डयूटी मैजिस्ट्रेट किए गए नियुक्त

चैत्र नवरात्र मेले का 30 मार्च से 6 अप्रैल 2025 तक होगा आयोजन

 उपायुक्त ने नवरात्र मेले में पाॅलिथिन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए

For Detailed

पंचकूला, 28 मार्च- उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने आगामी 30 मार्च से 6 अप्रैल 2025 तक चलने वाले चैत्र नवरात्र मेले के सफल आयोजन को लेकर डयूटी मैजिस्ट्रेट माता मनसा देवी, काली माता मंदिर कालका व चंडी माता मंदिर चंडीमंदिर में डयूटी लगाई ताकि नवरात्र मेला का सफल आयोजन हो सके।

उपायुक्त ने माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड में मेले को सुचारू रूप से चलाने के लिए पहली शिफट में डीएसडब्लयूओ विशाल सैनी, जिला बागवानी अधिकारी अशोक कुमार, जीएम हरियाणा रोडवेज सुखदेव सिंह, ललित एक्सईएन, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण 2 के कार्यकारी अभियंता एनके पायल, एचवीपीएनएल नरेंद्र अटवाल, मनोज कुमार, जिला ड्रग कंट्रोलर प्रवीण कुमार दूसरी शिफट में पब्लिक हेल्थ के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा, एचएसवीपी 1 के कार्यकारी अभियंता शमशेर सिंह, कार्यकारी अभियंता निधि भारद्ववाज, जिला मत्सय अधिकारी राजन खौरा, डीईओ एलिमेंट्री संध्या मलिक, एचएसएएमबी के कार्यकारी अभियंता विजेंद्र कुमार, पीडब्लयूडी के एक्सईएन जगविंद्र सिंह रंगा, उपनिदेशक कृषि विभाग सुरेंद्र यादव, इसी तरह से तिसरी शिफट में पीडब्लयूडी बागवानी के कार्यकारी अभियंता पवन कुमार, यूएचवीबीएन के कार्यकारी अभियंता आशिष चोपडा, पुलिस हाउसिंग इलैक्ट्रिक विंग के कार्यकारी अभियंता बलविंद्र सिंह, एचवीपीएनएल के कार्यकारी अभियंता मनोज कुमार, सिंचाई के कार्यकारी अभियंता अनुराग गोयल, पीएमडीए के कार्यकारी अभियंता गुलशन कुमार, डीटीपी संजय नारंग,  पीडब्लयूडी के एक्सईएन नवीन राठी, एमसी के कार्यकारी अभियंता प्रमोद कुमार को तैनात किया है।

उपायुक्त ने काली माता मंदिर में मेले को सुचारू रूप से चलाने के लिए पहली शिफट में जरनैल सिंह ईओ नगर निगम कालका, मनदेव सिंह कार्यकारी अभियंता, जयप्रकाश शर्मा कृषि विभाग, डीएफओ विशाल कौशिक, कृषि विभाग पिंजौर से अशोक राठी, जितंेद्र शर्मा, यूएचवीबीएन के कार्यकारी अभियंता ललित अत्री, जयप्रकाश शर्मा कृषि विभाग, दूसरी शिफट में रेंज फारेस्ट अधिकारी देवेंद्र लाठर, डीएफओ विशाल कौशिक, वन अधिकारी पिंजौर राजिंद्र, कृषि विभाग पिंजौर से जितेंद्र शर्मा, नगर निगम के कार्यकारी अभियंता मनदेव सिंह, ईओ जरनैल सिंह नगर परिषद कालका,  रेंज फारेस्ट अधिकारी  देवेंद्र लाठर, कृषि विभाग पिंजौर से अशोक राठी को डेप्यूट किया गया।

इसी तरह चंडीमाता मंदिर में भी मेले के सफल आयोजन के लिए दो शिफटों में 6 अधिकारियों को डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया।

उपायुक्त ने सभी अधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि चैत्र नवरात्र मेला में लाखों श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए दूर-दूर से आते है। जिला प्रशासन को चैत्र नवरात्र मेले में श्रद्धालुओं को माता के दर्शन करने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए प्राथमिकता के अधार पर सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। मेला परिसर में साफ-सफाई विशेषतौर पर प्रमुखता से होनी चाहिए। उन्होंने डीसीपी को पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल व मेले में व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने बिजली विभाग को मेले के दौरान लाईट की व्यवस्था सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने सिविल सर्जन को एम्बुलेंस व डाॅक्टरों की टीम नवरात्र मेले के दौरान नियुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को प्रसाद बेचने वाले दुकानदारों पर विशेषतौर पर नजर रखने व उनका समय समय पर निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने हरियाणा रोडवेज के प्रबंधक को श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेले के दौरान 5 मिनी बस चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने जनस्वास्थ्य एवं अभियंत्रिकी विभाग को मेले में पीने की पानी की व्यवस्था व एनजीओ व भंडारा कमेटी को मेले में पीने के पानी की छबिल लगाने को कहा। उन्होंने नगर निगम पंचकूला व नगर परिषद कालका को माता मनसा देवी व काली माता मंदिर कालका की सफाई व्यवस्था व पर्याप्त मात्रा में मोबाईल शौचालय की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।  उन्होंने माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड की सचिव को मेले में श्रद्धालुओं के लिए टाॅट के कालीन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।


उन्होंने सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी को मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नियमित घोषणा करने व भक्ति संगीत की सीडी चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी बी एंड आर को मेले के आसपास की सड़कों को दुरूस्त करने के निर्देश दिए।


उन्होंने संबंधित अधिकारियों को नवरात्र मेले में पाॅलिथिन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध करने व पाॅलिथिन का प्रयोग करने वाले दुकानदारों के खिलाफ चालान करने के निर्देश दिए।

https://propertyliquid.com

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

20 से अधिक गांवों के लिए लाभदायक रहा दूसरा रात्रि ठहराव

ग्रामीणों की 70 समस्याओं की हुई सुनवाई और उनका समाधान जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए

हरियाणा रोडवेज के जीएम को तुरंत मौके का मुआयना करवाया व ग्रामीणों की सुविधाओं के लिए मिनी बस चलवाने के दिए निर्देश

उपायुक्त ने गा्रमीणों की पेयजल की शिकायत पर पब्लिक हेल्थ के एक्सईएन को मौके का मुआयना कर मोटी पाईपलाईन विछाने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला/पिंजौर, 28 मार्च  – उपायुक्त मोनिका गुप्ता की अध्यक्षता में खण्ड पिंजौर के गांव भोरिया के राजकीय सीनीयर सैकेडरी स्कूल में लगाया गया दूसरा रात्रि ठहराव आस पास के 20 से अधिक गांवों के लिए वरदान साबित हुआ। उपायुक्त ने दरबार में लगभग 70 ग्रामीणों की समस्या सुनी, उपायुक्त ने कुछ का मौके पर समाधान किया बाकि समस्याओं के जल्द से जल्द समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

श्रीमती मोनिका गुप्ता ने सभी अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। रात्रि ठहराव के पीछे मुख्यमंत्री जी का उद्देश्य पिंजौर ब्लाॅक के ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर या जल्द से जल्द उनकी समस्याओं का समाधान करना है। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर ग्रामीणों की समस्याओं का निदान करने के निर्देश दिए। उन्होने सभी अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि टालमटोल व विलंब की कोई गुंजाईश नही है। उन्होने सभी अधिकारियों को हर सप्ताह समस्याओं के निदान करने की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए।

उपायुक्त ने मंगनीवाला के सरपंच प्रतिनिधि के हरियाणा रोडवेज को कई बार बस चलाने की मांग करने के बाद भी बस न चलाने की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए डीसी ने हरियाणा रोडवेज पंचकूला के जीएम को तुरंत मौके का मुआयना करवाया व ग्रामीणों की सुविधाओं के लिए मिनी बस चलवाने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतपाल कौशिक को भोरियां गांव के राजकीय सीनीयर सैकंेडरी स्कूल के 100 प्रतिशत शैक्षणिक रिजल्ट पर बधाई दी और गांव के स्कूल में मनरेगा से चपडासी की नियुक्ति करने के निर्देश दिए। रात्रि ठहराव कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने स्कूल में पढ रहे बच्चों से वंहा के अध्यापकों के बारे में कैसी पढाते हैं और समय पर आते हैं या नहीं इसके बारे में व मिड डे मील के खाने के बारे में विस्तार से पूछा। सरपंच व बच्चों के जवाब से संतुष्ट होने के बाद उन्होने बच्चों से पहाडे भी सुने और उन्हें मिठाई भी खिलाई। इसके लिए उन्होने जिला शिक्षा अधिकारी को बधाई दी।

उपायुक्त ने गांव में स्थित स्वास्थ्य विभाग की पीएचसी का संबंधित अधिकारियों को दौरा करने व वंहा उपस्थित डाक्टर व अन्य कर्मचारियों की लिस्ट व वंहा पर ग्रामीणों को दवाईयां समय पर दी जा रही है या नही, इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए।

रात्रि ठहराव के सफल कार्यक्रम का आयोजन बीडीपीओ पिंजौर विनय प्रताप की टीम द्वारा सफलतापूवर्क किया गया।

उपायुक्त के निर्देश पर समाज कल्याण अधिकारी ने मौके पर ही कई ग्रामीणों के बैंक खाते अपडेट किए और इसकी सूचना उपायुक्त को शिविर में दी। उन्होने केदारपुर गंाव के सरपंच की पेयजल पाईपालाईन पतली होने के कारण पानी की सप्लाई ठीक ढंग से न आने की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए जनस्वास्थ्य एवं अभियंात्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता को मौके का मुआयना कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने व जल्द से जल्द मोटी पाईपलाईन विछाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने किसानों की पैक्स बनाने की मांग पर कृषि विभाग के उपनिदेशक श्री सुरेंद्र यादव को अन्य विभागों से तालमेल कर  गांव में जल्द से जल्द लाईसंेस देने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने खडकुआ के ग्रामीण की कृषि भूमि पर डंगा लगाने की मांग व गांव में नाले के रूकने की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को मौके का मुआयना कर जल्द से जल्द कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। संरपच रीटा देवी की गांव में बिजली की कम वोलटंेज सप्लाई से ग्रामीणों को आ रही समस्या से उपायुक्त को अवगत करवाया। श्रीमती मोनिका गुप्ता ने बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता  को जल्द से जल्द नया ट्रांसफार्मर लगाने व लो वोलटेज की समस्या का निदान करने के  निर्देश दिए।  

कार्यक्रम में ग्रांमीणों की सुविधाओं व उनको सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ व जानकारी देने के लिए लगभग 35 विभिन्न विभागों के द्वारा स्टाल लगाकर गा्रमीणों को जानकारी दी गई। बिजली विभाग ने विशेषतौर पर ग्रामीणों को सौलर उर्जा के बारे में विस्तार से इसके लाभ व केंद्र व राज्य सरकार द्वारा दी जा रही सब्सििडी के बारे में जानकारी दी और ग्रामीणों को सौलर उर्जा का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करने की अपील की।

रात्रि ठहराव कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, डीसीपी ट्रैफिक मुकेश मल्होत्रा, एसडीएम चन्द्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ, जिला बागवानी अधिकारी अशोक कौशिक, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी विशाल पराशर, जिला राजस्व अधिकारी डाॅ कुलदीप सिंह सहित सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

उपायुक्त ने गांव बलौटी के ग्रामीणों की पेयजल समस्या को लेकर पब्लिक हैल्थ को टयूबवैल के लिए जगह की पहचान कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देश

उपायुक्त ने जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाने की करी अपील

 समस्याओं का संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर निवारण करने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 27 मार्च- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने जिले की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्यदिवस को जिला में प्रातः 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर  आयोजित करने का निर्णय लिया हैं। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य जिला  की जनता की समस्याओं का मौके पर व जल्द से जल्द समाधान करना हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी स्वयं शिविर से जुडते है व शिविरों में सुनी जा रही समस्याओं की मोनिटरिंग करते है।
उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर में गांव बलौटी की सरपंच निशा देवी की ग्रामीणों के लिए पेयजल समस्या को लेकर पब्लिक हैल्थ को मौके का मुआयना कर टयूबवैल के लिए जगह की पहचान कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देश।

उपायुक्त ने जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने की अपील की। उन्होंने आज समाधान शिविर में 7 जिलावासियों की समस्याएं सुनी।

उपायुक्त ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी यहां जिलावासियों की समस्याओं के समाधान के लिए एकत्रित हुए है। उन्होने निर्देश दिए कि जिले की जनता को बार बार अपने कार्यो के लिए चक्कर न काटने पडें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से प्राथमिकता के आधार पर लोगांेें की समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, राजस्व विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, बाल कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, मत्सय विभाग, पुलिस विभाग, माईनिंग, पीडब्लयूडी बीएंड आर, सिंचाई विभाग, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, यूएचबीवीएन, नगर निगम कालका व पंचकूला के अधिकारी  मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

नवाचार और उद्यमिता उत्सव का हुआ आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 28 मार्च उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में सरकारी पीजी कॉलेज, सेक्टर- 1 स्थित आज स्टार्टअप इनक्यूबेटर सह सेंटर ऑफ एक्सीलेंस द्वारा तक 5 दिवसीय कार्यक्रम “आइडियाकृति 7.0” का आयोजन किया गया।

आज गर्वमेंट पीजी कॉलेज सेक्टर-1, सरकारी पीजी कॉलेज बरवाला, गवर्नमेंट वुमन कॉलेज सेक्टर- 14 और सरकारी कॉलेज कालका के छात्रों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को उद्यमिता की ओर प्रेरित करना और स्टार्टअप की बारीकियों से अवगत करवाना था। प्रतिभागियों ने अपने स्टार्टअप आइडियाज प्रस्तुत किए और विशेषज्ञों से मार्गदर्शन प्राप्त किया।

कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने उत्साहपूर्वक अपने इनोवेटिव आइडियाज प्रस्तुत किए, जिनमें सामाजिक, तकनीकी और पर्यावरण से जुड़े समाधान शामिल थे। मेंटर्स ने उनके आइडियाज पर मूल्यवान सुझाव दिए, जिससे उन्हें अपने बिजनेस मॉडल को और बेहतर बनाने का अवसर मिला।

इस दौरान प्रत्येक कॉलेज के दो विजेताओं को 5000 रुपये की नकद पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया ताकि वे अपने स्टार्टअप आइडिया को शुरू कर सकें, और सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। यह आयोजन छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाने और उनके उद्यमशीलता कौशल को निखारने में सहायक सिद्ध हुआ।

इस अवसर पर मेंटर्स में श्रीमती शिवानी चैहान (स्टार्टअप समस्याओं के समाधान और वैल्यू प्रपोजीशन), श्री कार्तिक बल्ला (बिजनेस मॉडल कैनवास), श्री मयंक शर्मा (सेल्स और मार्केटिंग), श्री गौरव अत्री (आईटीआर और फाइनेंशियल बुककीपिंग) और सुश्री नव्या मेहता (स्टोरीटेलिंग और पिच योर आइडिया) शामिल हुए।

https://propertyliquid.com

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

ब्लॉक मोरनी में बच्चों को यौन अपराधों से सुरक्षा की दी गई जानकारी

For Detailed

पंचकूला, 28 मार्च हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य के तीन दिन के दौरे के दोरान सुमन राणा , गणेश कुमार की अगुवाही मे मोरनी ब्लॉक के सामुदायिक केंद्र में यौन अपराधों से बालकों का संरक्षण विषय को लेकर सरपंचों ,आंगनवाड़ी वर्करों, ,समुदाय के लोगों के लिए जागरूकता सैमिनार का आयोजन किया गया।

 श्रीमती सुमन राणा ने यौन अपराधों से बालकों को कैसे सुरक्षित रखना है व घटना के उपरांत कहा रिपोर्ट करना है  तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीमों का ब्यौरा दिया।

आयोग के सदस्य. श्री गणेश कुमार ने भी बाल अधिकारों के प्रति संबोधित किया। उन्होंने बैठक कर बच्चों से जुड़े हुए विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की और बाल अधिकारों के संरक्षण बारे जागरूकता लाने के लिए सभी को जागरूक किया।
इस दौरान जिला बाल संरक्षण अधिकारी निधि मलिक ने पोक्सो एक्ट के बारे में व जिला बाल संरक्षण इकाई के कार्य के बारे मे विस्तार से बताया। उन्होंने स्पोनसरशिप, फोस्टर केयर व अडॉपशन स्कीमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।  इस दौरान सभी को विभाग की चलाई जा रही स्कीमों से संबंधित आई० इ० सी० मटिरिअल भी दिया गया।

 इस अवसर पर हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य सुमन राणा , गणेश कुमार को पौधा देकर महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी, मोरनी  व जिला बाल संरक्षण अधिकारी निधि मलिक व सुपरवाईजर तनुश्री ने प्रोग्राम का समापन किया।

https://propertyliquid.com