City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

एमएलए कालका ने प्राकृतिक खेती करने की किसानों से करी अपील

-जिला स्तरीय किसान मेले में लगभग 600 किसानों ने बढचढ कर लिया भाग

For Detailed

पंचकूला, 24 मार्च- गांव करनपुर ब्लाक पिंजौर जिला पंचकूला में कृषि तथा किसान कल्याण विभाग द्वारा प्राकृतिक खेती को बढावा देने के उदेश्य से जिला स्तरीय किसान मेले का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 600 किसानों ने बढचढ कर भाग लिया।


प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देेने के कार्यक्रम में श्रीमती शक्ति रानी, विधायक कालका द्वारा मुख्य अतिथि के तौर पर शिरक्त की। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक विधियों से खेती अपनाने की समय की मांग व प्राकृतिक खेती से उत्पादित कृषि उत्पाद के उच्च दामों के बारे में विस्तार से बोलते हुए विधायिका कालका ने किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने हेतु आहवान किया, जिससे किसानों को आय में भी वृद्धि होगी। उन्होंने किसानों को बताया कि क्षेत्र के किसानों हेतु साथ लगते पंचकूला एवं चण्डीगढ़ शहर प्राकृतिक खेती के कृषि उत्पादों की बिक्री हेतु एक बेहतर बाजार के रूप में उपलब्ध है। किसान अपने उत्पादों को उच्च दामों पर बेच कर अपनी आय में वृद्धि कर सकते है।  


प्राकृतिक खेती को बढावा देने के कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक डा0 सुरेन्द्र सिंह, उप मण्डल कृषि अधिकारी डा0 बलबीर भान, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डा0 गुरनाम सिंह ने खेती में अधिक मात्रा में हो रहे रसायनिक व कीटनाशक के प्रयोग से क्षीण होती जा रही मृदा-उपजाऊ क्षमता तथा मानव स्वास्थय व प्रर्यावरण पर पडने वाले दुष्प्रभावों बारे बताते हुए  उपस्थित किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने हेतु प्रोत्साहित किया। प्राकृतिक खेती को बढावा देने हेतु हरियाणा सरकार द्वारा किसानों को देसी गाय खरीदने के लिए 30000/- रूपये तथा प्राकृतिक खेती प्रदर्शन प्लाट लगाने के लिए  4000/- रूपये प्रति एकड़ की दर से अनुदान राशि प्रदान करी जा रही है। इसके अतिरिक्त जैसे पशुपालन, मत्स्य, बागवानी आदि विभागों के उपस्थित अधिकारियों ने अपने-2 विभाग से संबंधित किसान हितेशी स्कीमों का विस्तार से ब्यौरा दिया। इस मौके पर प्रश्नोतर कार्यक्रम का आयोजन करते हुए, किसान मेले में विभिन्न योजनाओं के संबंध में किसानों को दी गई जानकारी के आधार पर विभाग के अधिकारियों द्वारा संवाद स्थापित किया गया, जिसके अंर्तगत पूछे गए प्रश्नों के सही उतर देने वाले किसानों को विधायिका कालका ने पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।

https://propertyliquid.com

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

उपायुक्त ने नवनिर्वाचित मेयर, प्रधान एवं सदस्यों का शपथ ग्रहण की तैयारियों का लिया जायजा

शपथ ग्रहण समारोह की भव्य आयोजन के लिए संबंधित अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 24 मार्च- उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने हरियाणा राज्य की पालिकाओं के नवनिर्वाचित मेयर, प्रधान एवं सदस्यों का 25 मार्च 2025 को सेक्टर-5 के इंद्रधनुष आॅडिटोरियम में आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने समारोह की भव्य तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर अर्बन एंड लोकल बाॅडी के निदेशक पंकज, नगर निगम आयुक्त अपराजिता, डीसीपी हिमांद्री कौशिक, अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव भी उपस्थित थी।
उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्यों की विभिन्न पालिकाओं के जनता द्वारा चुने गए मेयर, प्रधान व अन्य सदस्यगण के शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को अपनी-अपनी लगाई गई ड्यूटी को गंभीरता से पालन करने के निर्देश दिए ताकि समारोह को भव्य और सफलतापूर्वक आयोजित किया जा सके।
इस अवसर पर नगर निगम की  संयुक्त आयुक्त, डिप्टी एमसी, अधीक्षक अभियंता, एचएसवीपी के कार्यकारी अभियंता मानव मलिक, पब्लिक हैल्थ के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा, एसडीओ, जेई, एएसओ, पीडब्ल्यूडी बी एंड आर के एक्शन, स्वास्थ्य विभाग, चीफ सेनेटरी अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com