Value -Added and Skill Development Course on “Human Rights Advocacy in Practise : Unleashing Your Voice for Change” .

Chandigarh February 21, 2024

For Detailed

The Centre for Human Rights and Duties, Panjab University, Chandigarh in collaboration with Treeside   India an initiative of Value AddedSkill Development Education in India organised “Value -Added and Skill Development Course on “Human Rights Advocacy in Practise : Unleashing Your Voice for Change” . The course was inaugurated by Professor. Anil Monga , NEP Coordinator at the Panjab University. He apprised the students how NEP is going to revolutionise the the educational system by providing the students with an ecosystem wherein they can hone their skill-set in various streams with a focus on learning by doing.

Professor Namita Gupta, Director Public Relations, the guest of honour at the inauguration of the Course applauded the efforts of the Centre for Human Rights and Duties for curating a course which focused on learning human rights skills with a focus on mastering human rights advocacy skills.

Dr. Upneet Kaur Mangat , Chairperson , Centre for Human Rights and Duties informed the course would be run over a period of fifteen days wherein the students would learn basics of cause related advocacy, crowdfunding for Change and Mastering Audio-Visual Advocacy. He applauded the efforts of the Centre for Human Rights and Duties for curating a course which focused on learning human rights skills with a focus on mastering human rights advocacy skills.

The course is being facilitated by Mr. Hitesh Vig , Founder Treeside Initiative with a vast experience in creative consultancy, filmmaking for social impact, video production, training and development alongwith Ms. Nyaa Vinakyak as co-facilitator. Mr.Vig shared during the course the students will master advocacy tools including Campaigning strategies, visual storytelling, audio-visual production, and community mobilization ; Craft compelling narratives: Develop impactful messages that resonate with your audience and drive action ;  Mobilize support and resources; learn fundraising techniques, build communities, and influence policy changes; Become a confident advocate for social justice ; Gain practical skills, build their networks, and make a real difference in the world.

The main driving force of the course has been the organising team comprising Dr. Kanika Sharma (Guest Faculty), Mr. Gurdeep Singh (SRF), Ms. Kavita (Research Scholar and students of M.A 4th Semester studying the subject Human Rights advocacy skills including  Mr. Yashpreet Singh (Department Representative), Ms. Riya Swami, Ms. Amita Bhatti, Ms. Jashanpreet Kaur, Ms.Dhristi and Ms. Manpreet Kaur.

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने गांव कंडाईवाला के करण सिंह की टूटी हुई सड़क की मरम्मत करने की मांग पर संज्ञान लेते हुए पीडब्ल्यूडी के एक्शन को जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत करने के दिए निर्देश

*राजकीय महाविद्यालय कालका मेंस्वच्छता शिविर और ओरिएंटेशन कार्यक्रम का सफल आयोजन*

For Detailed

पंचकूला फरवरी 21: राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा एक दिवसीय स्वच्छता शिविर और ओरिएंटेशन कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।


      प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को सभी गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा जब हमारा भारत स्वच्छ होगा तभी तो हर सपना सच होगा। हमें स्वच्छता को अपनाकर इस धरती को खूबसूरत बनाना चाहिए।


     इस शिविर में 100 स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सभी ने कॉलेज प्रांगण को स्वच्छ बनाया, पौधों में पानी दिया तथा अपने आसपास के वातावरण को साफ रखने की शपथ ली। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रभारी डॉक्टर सरिता रानी तथा प्रोफेसर सोनू के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने गांव कंडाईवाला के करण सिंह की टूटी हुई सड़क की मरम्मत करने की मांग पर संज्ञान लेते हुए पीडब्ल्यूडी के एक्शन को जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत करने के दिए निर्देश

एचएसआईआईडीसी द्वारा बरवाला ओद्योगिक क्षेत्र में इंडस्ट्रियल प्लाटों की ई नीलामी के लिए 28 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित

नीलामी की संभावित तिथि 18 मार्च निर्धारित

एनएच-73 के साथ सटे बरवाला औद्योगिक क्षेत्र में उद्योग की अपार सभांवनाएं

For Detailed

पंचकूला, 20 फरवरी- हरियाणा राज्य औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) द्वारा बरवाला ओद्योगिक क्षेत्र में इंडस्ट्रियल प्लाटों की ई नीलामी के लिए 28 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित किए गए है, जिनकी नीलामी की संभावित तिथि 18 मार्च निर्धारित की गई है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए एचएसआईआईडीसी बरवाला के एस्टेट मैनेजर श्री योगेश कौशिक  ने बताया कि एचएसआईआईडीसी में इंडस्ट्रियल प्लाट बेचने की कवायद शुरू हो गई है। ई-निलामी के माध्यम से औद्योगिक क्षेत्र में इंडस्ट्रियल प्लाट खरीदे जा सकते है। प्लाट खरीदने के लिए ई नीलामी 18 मार्च संभावित है। ई नीलामी में भाग लेने के लिए 28 फरवरी तक हरियाणा राज्य औद्योगिक आधारभूत सरंचना विकास निगम के पोर्टल https://hsiidc.bidx.in पर पंजीकरण किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि बरवाला ओद्योगिक क्षेत्र, पंचकूला- यमुनानगर राष्ट्रीय राजमार्ग 73 के साथ स्थित होने से यंहा उद्योग की अपार सभंवानांए है और यंहा औद्योगिक गतिविधियां लगातार बढ रही हैं। उन्होने बताया कि  1012.50 वर्ग मीटर, 4050 वर्ग मीटर, 4900 वर्ग मीटर, 5800 वर्ग मीटर, 7000 वर्ग मीटर, 8300 वर्ग मीटर, 9000 वर्ग मीटर और 10165 वर्ग मीटर के इन प्लाटों को निगम की ओर से ई नीलामी से बेचने की प्रक्रिया चल रही है। यहां कोई भी फैक्टरी अपनी यूनिट स्थपित कर सकती है। 1012.50 वर्ग मीटर के कुछ ही प्लाट शेष बचे है। अतः इच्छुक आवेदक ई नीलामी के लिए 28 फरवरी तक पंजीकरण करवाएं।
उन्होंने बताया कि प्लाट का संभावित मूल्य 22,200 रुपये रखा गया है। एक प्लाट के लिए आधार मूल्य से ज्यादा जिसकी बोली होगी, उसके नाम प्लाट की बोली छोड़ दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए वेबसाईट www.hsiidc.org.in  और  www.hsiidc.bidx.in पर उपलब्ध ब्राउशर को देखा जा सकता है और हैल्प लाईन नंबर 96939-91992 व ई मेल आईडी hsiidc.eauction.bidx@gmail.com पर सोमवार से शुक्रवार प्रातः 9ः30 बजे से सायं 6ः45 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने गांव कंडाईवाला के करण सिंह की टूटी हुई सड़क की मरम्मत करने की मांग पर संज्ञान लेते हुए पीडब्ल्यूडी के एक्शन को जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत करने के दिए निर्देश

पंचकूला राष्ट्रीय स्तर के फिल्मोत्सव का बनेगा गवाह

23 फरवरी से 25 फरवरी तक सैक्टर-1 स्थित रेड बिशप में तीन दिवसीय चित्र भारती राष्ट्रीय फिल्मोत्सव के पांचवे संस्करण का होगा आयोजन

उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने फिल्मोत्सव की तैयारियों का लिया जायजा

फिल्मोत्सव में 133 लघु फिल्म, बाल फिल्म और डाक्यूमैंटरी का किया जाएगा प्रदर्शन

For Detailed

पंचकूला, 21 फरवरी- शिवालिक की तलहटी में बसा पंचकूला पहली बार राष्ट्रीय स्तर के फिल्मोत्सव का गवाह बनने जा रहा है। भारतीय चित्र साधना और हरियाणा सरकार के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय चित्र भारती  फिल्मोत्सव के पांचवे संस्करण का आयोजन 23 फरवरी से 25 फरवरी तक सैक्टर-1 स्थित रेड बिशप में किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 23 फरवरी को सांय 6 बजे फिल्मोत्सव के उदघाटन समारोह में होंगे मुख्यअतिथि

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 23 फरवरी को सांय 6 बजे रेड बिशप के कन्वेंशन सेंटर में फिल्मोत्सव के उदघाटन समारोह में मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत करेगे। कार्यक्रम का समापन समारोह 25 फरवरी को इंद्रधनुष आडिटोरियम सैक्टर -5 में आयोजित किया जाएगा जिसमें खेल, युवा मामलों और सूचना और प्रसारण मंत्री श्री अनुराग ठाकुर मुख्यअतिथि होगे। इस राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में देश के प्रसिद्व फिल्म कलाकार, फिल्म निर्माता, प्रोडयूसर हिस्सा लेंगे।

हरियाणा पहली बार राष्ट्रीय स्तर के फिल्मोत्सव की करेगा मेजबानी

उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने आज रेड बिशप का दौरा कर फिल्म महोत्सव के आयोजन को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया और मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को दिशा- निर्देश दिए। श्री सारवान के कहा कि हरियाणा को पहली बार इस राष्ट्रीय स्तर के फिल्मोत्सव की मेजबानी करने का अवसर मिला है। उन्होने कहा कि फिल्मोत्सव के सफल आयोजन के लिए तैयारियां अंतिम चरण में है। इस अवसर पर नगर निगम की संयुक्त आयुक्त सिमरनजीत कौर, नगराधीश मन्नत राणा, डीआईओ सतपाल शर्मा, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता रोहताश सिंह सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

रेड बिशप में फिल्मों के प्रदर्शन के लिए चार बैलून थियेटर  स्थापित किए जा रहे है

 फिल्मोत्सव के दौरान 133 लघु फिल्म, बाल फिल्म और डाक्यूमैंटरी दिखाई जाएंगी। इसके लिए रेड बिशप में चार बैलून थियेटर  स्थापित किए जा रहे है। इसके अलावा रेड बिशप के हाल में भी फिल्मों की स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है। लोग इन फिल्मों का आनंद निशुल्क उठा सकेगे। फिल्मों का प्रर्दशन 23 और 24 फरवरी को प्रातः 10:30 से  12 बजे, 2 बजे से 3 बजे और 4:30 से 5:30 बजे और 25 फरवरी को सुबह 10:30 से 12 बजे  और दोपहर 2 से 3 बजे तक किया जाएगा।

फिल्मोत्सव में लगेगी मास्टर क्लास, सिखाए जाएंगे अभिनय, निर्देशन और प्रोडक्शन के गुर

इस फिल्मोत्सव की विशेष बात यह है कि इसमें फिल्मों का प्रर्दशन करने के साथ- साथ मास्टर क्लास में अभिनय, निर्देशन और प्रोडक्शन के भी गुर सिखाएं जाएंगे। डा. चंद्र प्रकाश द्विवेदी व श्री संदीप भूतोडिया 23 फरवरी को 12:15 से 1:15 बजे तक भारतीय सिनेमा-मनोरंजन या एजैंडा विषय पर मास्टर क्लास लेंगे। इसी प्रकार श्री विवेक अग्निहोत्री 3:15 बजे से 4:15 बजे तक कहानी से सिनेमा विषय पर प्रकाश डालेगे। डा. मनमोहन वैद्व 24 फरवरी को 12:15 से 1:15 बजे तक भारतीय सिनेमा में भारतीयता और द केरला स्टोरी के निदेशक श्री सुदीप्तो सेन 3:15 बजे से 4:15 बजे तक अभिनय और निर्देशन की बारिकियों पर विस्तार से जानकारी देंगे।  

* हिमाचल पुलिस आरकेस्ट्रा द्वारा हरमोनी आफ पाइन की दी जाएगी शानदार प्रस्तुति*

24 फरवरी को  रेड बिशप कंवैशन सेंटर में सांय 6 बजे म्यूजिकल नाईट का आयोजन किया जाएगा जिसमें सुप्रसिद्व हिमाचल पुलिस आरकेस्ट्रा द्वारा हरमोनी आफ पाइन की शानदार प्रस्तुति दी जाएगी।  

ये फिल्मी हस्तियां रहेगी मौजूद

इस तीन दिवसीय राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में देश के प्रसिद्व फिल्म कलाकार, फिल्म निर्माता, प्रोडयूसर भाग लेंगें जिसमें विवेक अग्निहोत्री, ईशा गुप्ता, दलेर मेंहदी, डा. चंद्र प्रकाश द्विवेदी, अमित राय, सुदिप्तो सेन, अमिताभ वर्मा, संदीप भूतोडिया, विपुल शाह, अनंत विजय, अद्वैता काला और विनोद अनुपम आदि शामिल है।

भारतीय चित्र साधना के आयोजन सचिव श्री सुरेंद्र यादव ने बताया कि ‘भारतीय चित्र साधना’ चलचित्रों के माध्यम से भारतीय संस्कृति को प्रदर्शित और प्रोत्साहित करने के लिए समर्पित संस्था है जिसका उद्देश्य सिनेमा के सशक्त माध्यम का उपयोग भारतीय संस्कृति के यथार्थ चित्रण और सामाजिक एकात्मता के लिए करना है। उन्होंने बताया की                                                                                                                                                                इस चित्र भारती फिल्मोत्सव में देश के विभिन्न फिल्म निर्माता, कलाकार और फिल्म प्रेमी भाग लेगे।

https://propertyliquid.com