*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

*राजकीय महिला महाविद्यालय, सेक्टर-14 में विश्व कैंसर दिवस जागरूकता कार्यशाला का आयोजन*

For Detailed

पंचकूला 10 फरवरी:   जिला गैर-संचारी रोग विभाग (एनसीडी सेल), पंचकूला ने राजकीय महिला महाविद्यालय, सेक्टर-14 में  विश्व कैंसर दिवस जागरूकता कार्यशाला का अयोजन किया ।  सिविल सर्जन डॉ. मुक्ता कुमार और डिप्टी सिविल सर्जन (एनसीडी) डॉ. शिवानी ने कार्यशाला की सफलता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

    राजकीय महिला महाविद्यालय, सेक्टर 14 की प्रिंसिपल डॉ. ऋचा सेतिया और प्रोफेसर डॉ. अलका ने कार्यक्रम के आयोजन में बहुमूल्य योगदान दिया। इस कार्यशाला का उद्देश्य युवा वयस्क महिलाओं को कैंसर की रोकथाम, शीघ्र पता लगाने और समग्र स्वास्थ्य के बारे में शिक्षित करना और सशक्त बनाना था। कार्यक्रम में छात्रों, शिक्षकों और स्वास्थ्य कर्मचारियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई।

     कार्यशाला की शुरुआत प्रतिभाशाली मेहताब आर्ट्स सोसाइटी द्वारा एक नुक्कड़ नाटक से हुई। नाटक और कहानी कहने के माध्यम से, उन्होंने जागरूकता के महत्व पर जोर दिया ।

   सिविल अस्पताल, सेक्टर- 6 पंचकूला में स्त्री रोग एवं प्रसूति रोग विभाग की प्रमुख डॉ. संगीता ने सर्वाइकल कैंसर पर एक सत्र को संबोधित किया । उन्होंने स्क्रीनिंग और शीघ्र निदान के लिए कोल्पोस्कोपी या पैप स्मीयर करवाने के बारे में जानकारी प्रसारित करने के साथ-साथ इस प्रकार के कैंसर को रोकने में एचपीवी टीकाकरण के महत्व पर भी चर्चा की।      सिविल अस्पताल की रेडियो-ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. सुलभा मित्तल आर्य ने स्तन कैंसर तथा तंबाकू के हानिकारक प्रभावों और कैंसर से इसके सीधे संबंध पर प्रकाश डाला।  

    डिप्टी सिविल सर्जन (एनसीडी) डॉ. शिवानी ने  मुंह के कैंसर, इसके लक्षण और रोकथाम के बारे में बताया। सिविल अस्पताल में कंसल्टेंट पैथोलॉजिस्ट डॉ. लिजा जोशी ने कैंसर के बारे में व्यापक जानकारी प्रदान की। उनके सत्र में विभिन्न प्रकार के कैंसर, जोखिम कारकों और शुरुआती चरणों में पता चलने पर उपचार के परिणामों को बेहतर बनाने में स्क्रीनिंग की भूमिका पर चर्चा की गई । सत्रों में प्रख्यात विशेषज्ञों द्वारा कैंसर की रोकथाम पर भी विस्तार से चर्चा की। जिला एनसीडी सेल , स्वास्थ्य विभाग, पंचकूला के साथ मिलकर एक कैंसर-जागरूक और सशक्त समुदाय बनाने के लिए प्रयासरत है, जिससे एक कैंसर मुक्त पंचकूला का निर्माण हो सके।

https://propertyliquid.com

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

*स्वरोजगार हेतू बेकरी उत्पाद पर पांच दिवसीय  प्रशिक्षण का समापन*

*प्रशिक्षण उपरांत युवक व युवतियां बेकरी के उत्पाद बनाने का व्यवसाय शुरू कर अपनी आजीविका कमा सकते हैं*

For Detailed

पंचकूला 10 फरवरी: चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र पंचकूला की संयोजिका डॉ श्रीदेवी तलाप्रागडा  के मार्गदर्शन पर केन्द्र ने स्वरोजगार हेतू बेकरी विषय पर पांच दिवसीय व्यावसायिक  प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसका विधिवत् समापन हुआ ।

     जिले के विभिन्न गांवो के अनूसूचित व अनुसूचित जनजाति परिवार के 60 युवतियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में कृषि विश्वविद्यालय और कृषि  विभाग के अधिकारियों ने विषय समबन्धित जानकारी दी। कार्यक्रम के  निदेशक डॉ रविंद्र चौहान व डॉक्टर गजेंद्र सिंह ने युवतियों को इस कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया । 

      इस प्रशिक्षण को प्राप्त करने के उपरांत युवक व युवतियां बेकरी के उत्पाद बनाने का व्यवसाय शुरू कर अपनी आजीविका कमा सकते हैं l अच्छा व पोषक तत्वों से भरपूर उत्पाद सेहत के लिए लाभदायक है इसलिए इसकी मांग बढ़ रही है पर आपूर्ति उतनी नहीं हो रही है l ऐसे में  इसका उत्पादन ग्रामीण युवाओं के लिए एक अच्छा व्यवसाय साबित हो सकता। बेरोजगार युवक-युवतियो लिए स्वरोजगार के नजरिए से भी यह सेक्टर फायदेमंद साबित हो सकता है।

     किसानों को संबोधित करते हुए केन्द्र की प्रभारी ङाॅ श्री देवी तल्लापरागडा ने अपने अध्यक्षिय भाषण में कहा कि प्रशिक्षण के उपरांत सभी प्रतिभागी अपना काम शुरू करें व अपने परिवार की आय बढाने में अपनी सहभागिता दर्ज करें। प्रशिक्षण के पश्चात प्रतिभागियों ने आश्वासन दिया  कि वे कृषि विज्ञान केन्द्र पंचकूला द्वारा दी गये इस प्रशिक्षण का भरपूर लाभ उठाकर अपने जीवन को बेहतर बनाएँगे।

https://propertyliquid.com

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

*भारतीय सेना अग्निवीर स्कीम के तहत वर्ष 2024-25 के लिए सेना में भर्ती प्रक्रिया शुरू* 

*13 फरवरी से 22 मार्च  तक किया जा सकता है पंजीकरण*

For Detailed

पंचकूला, 10 फरवरी: भारतीय सेना अग्निवीर स्कीम के तहत वर्ष 2024-25 के लिए सेना में भर्ती प्रक्रिया शुरू होने वाली है। हरियाणा के 6 जिलों अंबाला, कैथल, कुरुक्षेत्र, करनाल, यमुनानगर, पंचकूला और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के पुरुष अभ्यर्थियों के तथा दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल एवं चंडीगढ़ की महिला अभ्यर्थियों के लिए पंजीकरण 13 फरवरी 2024 से 22 मार्च 2024 तक होगा । 

   इस संबंध में जानकारी देते हुए निदेशक रिक्रूटिंग, अंबाला कर्नल बी.एस  बिष्ट ने बताया कि सभी योग्य लाभार्थी www.joinindian.nic.in वेबसाइट पर पंजीकरण करवा सकते हैं । यह रैली पुरुष वर्ग में अग्निवीर (सामान्य कर्तव्य ), अग्निवीर (तकनीकी) अग्निवीर (लिपिक /स्टोर कीपर तकनीकी ) और अग्निवीर (ट्रेड्समैन) तथा महिला वर्ग में (महिला मिलिट्री पुलिस) के लिए आयोजित की जाएगी। अग्निवीर तकनीकी पदों के लिए चयनित विषयों में आईटीआई के योग्य उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी। 

    उन्होंने बताया कि अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया गया है, जिसके पहले चरण में 22 अप्रैल 2024 से ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी तथा दूसरे चरण में ऑनलाइन परीक्षा में मेरिट में चयनित अभ्यर्थियों को भर्ती रैली में शामिल होने के लिए बुलाया जाएगा ।  उन्होंने उम्मीदवारों से अपील करते हुए कहा  कि वे दलाली की किसी भी गतिविधि का शिकार न हो।

https://propertyliquid.com