*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

गुरु रविदास जी वाणी आज भी प्रासंगिक – सुशील सारवान

नगर कीर्तन का लोगो ने शहर में किया भव्य स्वागत

24 फरवरी को संत रविदास का जन्मोत्सव समारोह

For Detailed

पंचकूला 17 फरवरी – पंचकूला के उपायुक्त सुशील सारवान ने कहा कि संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी ने समाज में लगभग 647 साल पहले समता मूलक समाज की कल्पना करने के लिए लोगों का आह्वान किया उनके यह विचार आज भी प्रासंगिक हैं।

उपायुक्त आज पंचकूला सेक्टर 15 गुरु रविदास महासभा द्वारा आयोजित नगर कीर्तन को झंडी दिखाकर रवाना कर रहे थे। उन्होंने श्री गुरु रविदास की पालकी में पूजा अर्चना की और गुरु रविदास मंदिर में मत्था टेक आशीर्वाद लिया।

उपायुक्त ने कहा कि संत समाज सदैव लोगों की भलाई के कार्य करते हैं और उनके संदेश समाज के लिए हमेशा लाभदायक और कारगर होते हैं। गुरु रविदास जी का कहना था कि ऐसा चाहूं राज मैं जहां मिले सभी को अन्न, छोट बड़ सब बसे रविदास रहे प्रसन्न, यह दोहा आज भी समाज के लोगों को एकता के सूत्र में बांधने के साथ-साथ सभी को भोजन मिले और कोई भी भूखा न रहे तथा खुश रहने के लिए प्रेरित करता है। गुरु जी वाणी का उनके समकालीन के राजा महाराजाओं ने भी भरपूर अनुसरण किया और उनके अनुयाई बन गए।

नगर कीर्तन सेक्टर 15 से 16, 17, सेक्टर 7, 5, गुरुद्वारा, गवर्नमेंट प्रेस, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, शक्ति भवन, सेक्टर 8, 9, 10 , 11, बाल्मिकी चौक, सेक्टर 14, गुरुद्वारा होते हुए मंदिर में प्रवेश किया। आगे आगे बहुत ही शानदार गतका का प्रदर्शन किया जा रहा था। हर जगह मार्केट में लोगो ने भव्य स्वागत किया और जलपान करवाया। झांकियो में महर्षि बाल्मिकी, डा. बी आर अंबेडकर, कांशी राम, गुरु नानक देव, संत रामानंद जी, ज्योतिबा फुले, संत कबीर साहेब, महात्मा बुद्ध सहित संतो की वाणी का गुणगान करते हुए चल रहा था।

इस मौके पर प्रधान कृष्ण कुमार, सेक्टर 12 अंबेडकर सभा के प्रधान सुरेश मोरका, श्री गुरु रविदास गुरुद्वारा सेक्टर 30 चंडीगढ़ के प्रधान पी सी चोपड़ा, गुरु रविदास जागृति सभा सेक्टर 25 के प्रधान सुरेंद्रपाल सिंह, पूर्व प्रधान राज कपूर अहलावत, बी एस रंगा, मोहन लाल, पाल सिंह, गुरुद्वारा मनिमाजरा प्रधान संत कर्म सिंह, उप प्रधान तेजपाल, जनरल सेक्रेटरी जयबीर सिंह रंगा, बी डी खेड़ा, मांगेराम कटारिया, सलीमा अली सहित सैंकड़ों की संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

उपायुक्त ने लिटेरा हैरिटेज स्कूल एक्सटैंशन- 2 सैक्टर-14 के वार्षिक समारोह में दीप प्रजव्वलित कर मुख्यअतिथि के रूप में करी शिरकत

माता पिता व गुरूओं के सम्मान से ही हम उच्च पदों और बडे लक्ष्य को कर सकते है हासिल- उपायुक्त

श्री सारवान ने मातृ शक्ति को किया नमन, मातृ शक्ति घर और बच्चों के भविष्य की निर्माता

For Detailed

पंचकूला, 17 फरवरी- उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने आज पंचकूला- बरवाला हाईवे स्थित लिटेरा हैरिटेज स्कूल एक्सटैंशन- 2 सैक्टर-14 के वार्षिक समारोह में दीप प्रजव्वलित कर मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की। श्री सारवान ने कहा कि हमें गुरूओं की दी गई शिक्षाओं का अनुसरण करना चाहिए।
इस अवसर पर लिटेरा हैरिटेज स्कूल की प्रिंसिपल अमिता सिंगला व पूर्व चीफ इंजिनियर किशोर अग्रवाल भी उपस्थित थे।


उपायुक्त ने विद्यार्थियों को संबोधित हुए कहा कि आज लिटेरा हैरिटेज स्कूल केे वार्षिक उत्सव में पहुंचकर वे खुशी का अनुभव कर रहे है। उन्होने अपने अनुभव संाझा करते हुए कहा कि वे आज जों कुछ भी है, माता पिता व गुरूओं की बदौलत है। दुनिया के किसी भी शिक्षक ने दो और दो चार पढाया है, दो और दो पांच कभी नही पढाया। हम सभी को माता पिता व गुरूओं का सम्मान करना चाहिए तभी हम उच्च पदों और बडे लक्ष्य को हासिल कर सकते है।
श्री सारवान ने वार्षिक उत्सव में बैठी मातृ शक्ति को भी नमन करते हुए कहा कि मातृ शक्ति घर और बच्चों के भविष्य की निर्माता है। माताएं साल के 365 दिन व्यस्त रहती है, कभी भी छुटटी नही करती। अपने बच्चों के लिए दिन रात एक कर मेहनत करती है ताकि उनका बच्चा समाज में तरक्की और बडा पद हासिल कर सके।


उन्होने स्कूल के चैयरमेन श्री नरेंद्र सिंगला को लिटेरा हैरिटेज स्कूल शहर और गांव के मिश्रण के लिए बधाई दी। उन्होने कहा कि इस स्कूल के माध्यम से नरेंद्र सिंगला ने गांव के बच्चों को भी अच्छी व किफायती शिक्षा हासिल करने का सुनहरी अवसर प्रदान किया है। इस अवसर पर स्कूल के विद्याार्थियों ने विभिन्न रंगारग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी और दर्शकों ने सभी का गडगडाती तालियों से मनोबल बढाया।
लिटेरा हैरिटेज स्कूल के चैयरमेन श्री नरेंद्र सिंगला ने बताया कि उनका स्कूल रक्तदान शिविर, स्वास्थय शिविर के माध्यम से लोगों के निशुल्क स्वास्थ्य की जांच जैसे कार्यक्रमों का आयोजन करवा रहा है। उन्होने बताया कि आखों का कैंप स्कूल में लगाकर बुर्जुगों को निशुल्क चश्में वितरित किए गए। उन्होने बताया कि कोरोना काल में भी उन्होने कोविड रोगियों को माश्क, सैनिटाईजर व भोजन के माध्यम से कोरेाना रोगियों की मदद की। 11वीं के विद्याार्थी केशव व नाहरा ने अपनी एंकरिग से दशर्को की वाहवाही लूटी।


इस अवसर पर मनोज एजुकेशन वैलफेयर सोसाईटी के सदस्य ललित, निर्मल सिंगला व अरूण सिंगला व लिटेरा हैरिटेज स्कूल के अध्यापक मीना शर्मा, रिम्पी, नेहा, मोनिका भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com