औद्योगिक समूहों द्वारा कार्पोरेट पर्यावरण उत्तरदायित्व के तहत विविध संस्थाओं को मैडिकल कालेज, स्कूल एवं परिसरों में समग्र विकास के लिए तैयार की गई है व्यापक योजना- पी के दास

Fortis Mohali Performs Non-Surgical TAVR Procedure to Replace Diseased Heart Valve in 73-Year-Old Woman

Cutting-edge Transcatheter Aortic Valve Replacement (TAVR) procedure offers minimally invasive alternative for treating narrowed aortic valve

For Detailed

Ropar, February 14, 2024: In a remarkable achievement, the Cardiology Department at Fortis Hospital Mohali has given a new lease of life to a 73-year-old woman, weighing only 43 kg, through the most advanced cutting-edge technology of Transcatheter Aortic Valve Replacement (TAVR).

The team of doctors led by Dr Ankur Ahuja, Senior Consultant, Cardiology, Fortis Hospital Mohali, gave a new lease of life to the elderly woman suffering from the high-risk ailment without any major complications.

TAVR is a minimally invasive procedure to replace a diseased aortic valve — that is narrowed and does not open fully — with a man-made valve.  This innovative treatment involves implanting a new aortic valve through the groin route, eliminating the need for traditional open-chest surgery.

The patient was presented with symptoms of shortness of breath and heart palpitations, prompting her to seek medical attention from Dr. Ahuja at Fortis Mohali. Subsequent medical investigations revealed a diseased aortic valve, which, if left untreated, could lead to heart failure, chest pain, and even death.

Dr Ahuja conducted TAVR on the patient wherein her diseased aortic valve was replaced with an artificial valve on 17th November, 2023. Subsequently the patient underwent angioplasty (procedure to widen blocked or narrowed arteries) and stent to one of her coronary arteries with rotablation and IVUS assistance. While rotablation involves delivering stents in hardened arteries to improve blood flow, intravascular ultrasound (IVUS) is an imaging modality to detect plaque burden, stent sizing etc.

The patient experienced a smooth post-operative recovery, with her kidney function improving despite the contrast used during the procedures, which can sometimes worsen kidney function. She was discharged five days after surgery and has since been leading a normal life.

Reflecting on the case, Dr. Ahuja stated, “The patient has been regularly monitored and continues to enjoy a healthy life. Swift medical intervention played a crucial role in saving her from this life-threatening condition.”

https://propertyliquid.com

औद्योगिक समूहों द्वारा कार्पोरेट पर्यावरण उत्तरदायित्व के तहत विविध संस्थाओं को मैडिकल कालेज, स्कूल एवं परिसरों में समग्र विकास के लिए तैयार की गई है व्यापक योजना- पी के दास

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने 16 फरवरी को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा जिला रेवाडी मे एम्स के शिलान्यास के उपलक्ष्य में पंचकूला में आयोजित होने वाले जिलास्तरीय कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों की आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

श्री गुप्ता ने इंद्रधनुष आडिटोरियम का दौरा कर लिया तैयारियों का जायजा

एम्स के बनने से हरियाणा के साथ-साथ अन्य प्रदेश के लोगों को मिलेंगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधांए, रोजगार के नए अवसर होगे सर्जित – ज्ञानचंद गुप्ता

जिलास्तरीय कार्यक्रम में हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता मुख्यअतिथि के रूप में करेंगे शिरकत-उपायुक्त श्री सुशील सारवान

श्री गुप्ता केंद्र और राज्य  सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को वितरित करेंगे सर्टिफिकेट- उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 14 फरवरी : हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने 16 फरवरी को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा  जिला रेवाडी के माजरा भालखी गांव मे एम्स के शिलान्यास के उपलक्ष्य में पंचकूला में आयोजित होने वाले जिलास्तरीय कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

लोक निर्माण विभाग सैक्टर- 1 के विश्राम गृह में आयोजित इस बैठक में उपायुक्त श्री सुशील सारवान भी मौजूद रहे।

श्री गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी हरियाणा को देश के 22वें एम्स की सौगात देने जा रहे  है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को जिला रेवाड़ी के माजरा भालखी गांव में  एम्स का शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर श्री नरेंद्र मोदी अन्य कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के साथ-साथ विकसित भारत- विकसित हरियाणा कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे। श्री गुप्ता ने कहा कि एम्स के बनने से हरियाणा के साथ- साथ अन्य प्रदेश के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधांए उपलब्ध होगी और युवाओं के लिए  रोजगार के नए अवसर सर्जित होगे।

श्री गुप्ता ने कहा कि एम्स के शिलान्यास समारोह का हरियाणा प्रदेश के सभी जिलों में लाईव प्रसारण किया जाएगा। पंचकूला में जिलास्तरीय कार्यक्रम सैक्टर- 5 स्थित इंद्रधनुष आडिटोरियम में होगा जिसमें हजारों की संख्या में लोग एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का शुभ संदेश सुनेंगे।

उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने कहा कि जिलास्तरीय कार्यक्रम में हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।  श्री गुप्ता कार्यक्रम को संबोंधित करने के साथ साथ केंद्र और राज्य  सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सर्टिफिकेट भी प्रदान करेंगे। उन्होने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, बागवानी विभाग, मत्सय पालन विभाग और पशुपालन विभाग द्वारा स्टाल्स लगाकर लोगों को विभाग की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और पात्र व्यक्तियों से फार्म भी भरवाए जाएंगे।

    उपायुक्त ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम को कार्यक्रम स्थल की साफ सफाई और जनस्वास्थय अभियांत्रिकी विभाग को लोगों के लिए स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। 16 फरवरी को इंद्रधनुष आडिटोरियम के साथ साथ महाबीर फाॅर्म हाउस रायपुररानी में भी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें कालका की पूर्व विधायिका श्रीमती लतिका शर्मा मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत करेंगी।

बैठक के उपरांत विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने उपायुक्त श्री सुशील सारवान और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इंद्रधनुष ऑडिटोरियम का दौरा किया और जिलास्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होने कार्यक्रम में भाग लेने वाले विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों और आमजन की सुविधा के लिए सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त डाॅ. हरिश वशिष्ठ, नगर निगम आयुक्त सचिन गुप्ता, एएसपी मनप्रीत सूदन,  नगर निगम की संयुक्त  आयुक्त सिमरनजीत कौर, एसडीएम गौरव चौहान, नगराधीश मन्नत राणा, डीडीपीओ राजन सिंगला, आरटीए हैरतजीत कौर, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डाॅ. सुरंेद्र यादव, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक रंजीत सिंह जडौन, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, नायब तहसीलदार हरदेव, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता एनके पायल, एसडीओ कैलाश, हरियाणा रोडवेज पंचकूला के महाप्रबंधक अशोक कौशिक, एडीआईओ आस्था, रेडक्रोस सोसाईटी पंचकूला की सचिव सविता अग्रवाल, बीजेपी जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, महामंत्री परमजीत कौर, जिला मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग, पार्षद हरेंद्र मलिक और नरेंद्र लुबाना, जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति के सदस्य विशाल सेठ, सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

औद्योगिक समूहों द्वारा कार्पोरेट पर्यावरण उत्तरदायित्व के तहत विविध संस्थाओं को मैडिकल कालेज, स्कूल एवं परिसरों में समग्र विकास के लिए तैयार की गई है व्यापक योजना- पी के दास

उपयुक्त ने किसानों से 15 फरवरी तक बीजाई की गई सभी फसलों का पंजीकरण करवाने का किया आह्वान

फसलों के नुकसान की भरपाई और कृषि एवं बागवानी विभाग की अन्य योजनाओं का लाभ लेने के लिए *मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य – उपायुक्त*

For Detailed

पंचकूला, 14 फरवरी:  उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने बताया कि ‘‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा‘‘ के तहत कृषि एवं किसान कल्याण विभाग और बागवानी विभाग की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए किसानों को मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है।

      उपायुक्त ने बताया कि पंजीकरण करवाने हेतु पोर्टल अब खुला हुआ है जिसमें किसानो को अपनी फसल की पूर्ण जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध करवानी होती है।

   उन्होंने किसानों से आहवान किया कि किसान भाई 15 फरवरी तक बीजाई की गई सभी फसलों जैसे गेहूं, सरसों, सूरजमूखी, दलहन, सब्जी, बागवानी व कृषि वानिकी आदि का पंजीकरण अवश्य करवा लें। उन्होने बताया कि यदि किसान की फसल को किसी प्रकार का नुकसान होता है तो उसकी भरपाई हेतु  व कृषि एवं बागवानी विभाग की अन्य योजनाओं का लाभ लेने के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है।

https://propertyliquid.com

औद्योगिक समूहों द्वारा कार्पोरेट पर्यावरण उत्तरदायित्व के तहत विविध संस्थाओं को मैडिकल कालेज, स्कूल एवं परिसरों में समग्र विकास के लिए तैयार की गई है व्यापक योजना- पी के दास

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कालका में 22 व 23 फरवरी को दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

ट्रिलियन डॉलर भारतीय अर्थव्यवस्था में वाणिज्य के मुद्दे और चुनौतियां विषय पर होगी संगोष्ठी

For Detailed

पंचकूला, 14 फरवरी : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कालका में वाणिज्य विभाग द्वारा 22 और 23 फरवरी को दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।

महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने बताया कि यह कार्यक्रम राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कालका और भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद एनडब्ल्यूआरसी पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ के सहयोग से किया जा रहा है। संगोष्ठी का विषय ट्रिलियन डॉलर भारतीय अर्थव्यवस्था में वाणिज्य के मुद्दे और चुनौतियां रहेंगे। कार्यक्रम में मुख्यातिथि जगत गुरुनानक देव पंजाब राज्य मुक्त विश्वविद्यालय पटियाला के कुलपति प्रो. डॉ. करमजीत सिंह व मुख्य वक्ता रजिस्ट्रार प्रो. डॉ. मंजीत सिंह रहेंगे। दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के संयोजक वाणिज्य विभाग अध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र अटवाल और आयोजन सचिव डॉ. राजीव कुमार रहेंगे।

https://propertyliquid.com

औद्योगिक समूहों द्वारा कार्पोरेट पर्यावरण उत्तरदायित्व के तहत विविध संस्थाओं को मैडिकल कालेज, स्कूल एवं परिसरों में समग्र विकास के लिए तैयार की गई है व्यापक योजना- पी के दास

राजकीय महाविद्यालय कालका में रोड सेफ्टी वर्कशॉप व महिला दिवस उत्सव का आयोजन

एनसीसी कैडेट्स ने कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा

*मृत्यु दर में वृद्धि के पीछे वाहन दुर्घटनाएं एक बड़ा कारण – मुख्य प्रशिक्षक *

सीट बेल्ट ना लगाने व तेज गति से वाहन चलाने पर लगेगा जुर्माना

For Detailed

पंचकूला, 14 फरवरी: राजकीय महाविद्यालय कालका में प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में रोड सेफ्टी वर्कशॉप महिला दिवस उत्सव का संयुक्त आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप के मुख्य वक्ता मुख्य प्रशिक्षक श्री आशदीप रहे।

मुख्य प्रशिक्षक ने बताया कि हमारे देश में मृत्यु दर में वृद्धि के पीछे वाहन दुर्घटनाएं एक बड़ा कारण बन गई हैं और यह भी तब हो रहा है जब सरकार सड़क सुरक्षा उपायों को लागू कर रही है। सभी लोगों को विशेष रूप से पैदल चलने वाले लोगों को सड़क पर चलने के दौरान सतर्क रहना चाहिए और जब चलने के लिए सिग्नल हरा दिखाई दे तो चलें। सड़क पर सुरक्षा नियमों के बीच, चलते या वाहन चलाते समय बाईं ओर रहना जरूरी है ताकि आप दाईं ओर से आने वाले वाहनों से न टकराएं।

उन्होंने बताया कि मोटर वाहन अधिनियम की धारा 183 (3) सीएमवीआर 177 एमवीए में वाहन चलाते समय सीट बेल्ट ना लगाने पर जुर्माना लगाया गया है। इसलिए कार चालकों के लिए सीट बेल्ट लगाना सबसे जरूरी नियम है। तेज गति से वाहन चलाने पर आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है और दुर्घटना होने की भी संभावना बनी रहती है। वाहन चलाते समय हमेशा आईएसआई प्रमाणित हेलमेट पहनें। टक्कर के दौरान यह आपके सिर की रक्षा करेंगे।

उन्होंने छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के लिए बहुत-सी वीडियोज भी दिखाई और समझाया कि सड़क सुरक्षा का क्या महत्त्व है।
प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी सुरक्षा नियमों का पालन करें और ये जानकारी अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ सांझी करें ताकि हम इस माध्यम से ज्यादा से ज्यादा जनता को जागरूक कर सकें। सभी एनसीसी कैडेट्स ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया।

इस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के रोड सेफ्टी क्लब के प्रभारी आदेश कुमार, रोड सेफ्टी क्लब के सदस्य प्रो. डॉक्टर राजीव कुमार, प्रो. अर्चना सोनी तथा एनसीसी महिला विंग की प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉक्टर गुरप्रीत कौर के दिशा-निर्देशन में किया गया। इस कार्यक्रम को आयोजित करने में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।

https://propertyliquid.com

औद्योगिक समूहों द्वारा कार्पोरेट पर्यावरण उत्तरदायित्व के तहत विविध संस्थाओं को मैडिकल कालेज, स्कूल एवं परिसरों में समग्र विकास के लिए तैयार की गई है व्यापक योजना- पी के दास

2500 से अधिक हिमवीरों ने की हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान में भागीदारी

प्रदेश के 11,34,951 प्रतिभागियों ने वेबसाइट के माध्यम से करवाया पंजीकरण

आईटीबीपी केन्द्र में प्रतिदिन पीटी के समय किया जाएगा सूर्य नमस्कार – महानिरीक्षक

अभियान की 1000 व्यायामशालाओं से शुरूआत, सभी 6500 गांवों के हर घर तक पहुंचना है लक्ष्य – चेयरमैन डॉ. जयदीप आर्य

For Detailed

पंचकूला, 14 फरवरी:  प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र भानु पंचकूला हरियाणा योग आयोग के संयुक्त तत्वावधान में ‘हर घर परिवार सूर्य नमस्कार’ अभियान के अंतर्गत आज राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन बीटीसी आईटीबीपी पंचकूला के परेड ग्राउंड में किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ. जयदीप आर्य ने शिरकत की।

इस अभियान में व्यायामशाला, गांव, वार्ड, विद्यालय, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय के अलावा आईटीबीपी व सीआरपीएफ, सेना के जवानों को भी शामिल किया जा रहा है।
प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र के महानिरीक्षक ए.पी.एस. निम्बाडिया ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि योग संबंधित कार्यक्रम हमारे प्रांगण में हो रहे हैं। भविष्य में भी हम इसी प्रकार के संयुक्त कार्यक्रम करवाएंगे।

उन्होंने कहा कि बर्फीले पहाड़ी क्षेत्र जहां ऑक्सीजन की कमी रहती है, वहां जवानों की कार्यक्षमता को बनाये रखने में योग अत्यंत लाभकारी है। ऐसा अनुसंधान द्वारा भी प्रमाणित हो चुका है और बीटीसी, आईटीबीपी के जिन जवानों को हरियाणा योग आयोग द्वारा योग प्रशिक्षण दिया गया था उन्होंने भी इसे अनुभव किया है।

महानिरीक्षक ने कहा कि हम हरियाणा योग आयोग एवं बीटीसी, आईटीबीपी पंचकूला के मध्य एक एमओयू साइन करना चाहते हैं ताकि प्रतिदिन केंद्र में पीटी के समय योग किया जा सके। गृह मंत्री द्वारा भी पिछले दिनों लद्दाख में हरियाणा योग आयोग द्वारा तैयार की गयी बीटीसी, आईटीबीपी की योगासन टीम की प्रस्तुती की प्रशंसा की गयी। योगासन के खिलाड़ी भी अब आईटीबीपी में तैयार हो रहे हैं।

डॉ. जयदीप आर्य ने बताया कि हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान का शुभारम्भ प्रदेश की 1000 व्यायामशालाओं में आयुष योग सहायकों के माध्यम से किया गया। यह अभियान 6500 गांवों में प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है। प्रदेश के लगभग 14000 विद्यालय, महाविद्यालय, यूनिवर्सिटी इस अभियान से जुड़े हैं।

उन्होंने कहा कि योगासन खेल अब प्राइम स्पोर्ट्स बन गया है। इस संबंध में केन्द्रीय गृह मंत्री से योगासन खेल के पदक विजेताओं को पदोन्नति देने की मांग की गयी। जिस प्रकार राज्य पुलिस को पदोन्नति मिलती है। वैसे ही अर्धसैनिक बल में भी प्राप्त हो। प्रधानमंत्री के आवाहन पर योग सेना, अर्धसेना, पुलिस में शामिल किया गया है। योगासन खेल अब पुलिस खेलों में सम्मिलित है और हाल ही में 26 फरवरी से 2 मार्च तक नागपुर में पुलिस खेल होने जा रहे हैं। गत दो वर्षों में हरियाणा योग आयोग द्वारा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड सहित 5 विश्व कीर्तिमान स्थापित किये गए हैं। हरियाणा योग आयोग द्वारा बीटीसी, आईटीबीपी में गत वर्ष 200 घंटे के दो योग प्रशिक्षण सत्रों का आयोजन किया गया और जवानों को प्रमाण पत्र भी दिये। इसे शोध कार्य में सम्मिलित किया गया है, जल्द ही शोध पत्र का प्रकाशन किया जाएगा।

हरियाणा योग आयोग के रजिस्ट्रार डॉ. राजकुमार ने सभी को हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान से अवगत करवाते हुए बताया कि आज के आंकडें के अनुसार पूरे प्रदेश से लगभग 11,34,951 प्रतिभागी  Suryanamaskarharyana.com वेबसाइट के माध्यम से पंजीकरण कर इस अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर चुके हैं। कार्यक्रम के दौरान हरियाणा योग आयोग की ओर से स्मृति चिन्ह एवं कैलेंडर भेंट किये गए।

बीटीसी आईटीबीपी पंचकूला कमांडेंट सुनील कांडपाल ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर धन्यवाद किया। कार्यक्रम में मुख्य तौर पर बीटीसी आईटीबीपी डीआईजी डॉ. टेकचंद, हरियाणा योग आयोग के सदस्य डॉ. पवन गुप्ता, रजिस्ट्रार डॉ. राजकुमार, पूर्व रजिस्ट्रार डॉ. हरीश चन्द्र, असिस्टेंट कमांडेंट अक्षय, असिस्टेंट कमांडेंट सुखबीर, असिस्टेंट कमांडेंट कमलजीत, कार्यक्रम की प्रोजेक्ट डाॅयरेक्टर प्रियंका, जिला योग समन्वयक डॉ. अमित, पतंजली योग समिति से सत्यवीर, जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन से रितेश बंशल, तकनीकी विशेषज्ञ अनुज और नीरज उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com