पंचकूला, 2 फरवरी- हरियाणा सिविल सेवा 2020 बैच के अधिकारी श्री गौरव चौहान ने आज पंचकूला के नए एसडीएम का कार्यभार संभाल लिया।
श्री गौरव चौहान चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग में संयुक्त निदेशक, प्रशासन के पद पर कार्यरत थे। इससे पूर्व श्री गौरव चौहान जनवरी 2022 से मई 2023 तक पंचकूला में नगराधीश के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके है।
श्री गौरव चौहान ने पदभार ग्रहण करने उपरांत कहा कि उन्हें पंचकूला एसडीएम के रूप में जो जिम्मेदारी दी गई है उसका वे पूरी कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी के साथ निर्वाहन करने का प्रयास करेंगे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2024-02-02 17:04:022024-02-02 17:04:15कृषि विज्ञान केंद्र की संयोजिका डॉक्टर श्रीदेवी ने प्रतिभागियों से आहवाहन किया कि इस तरह के प्रशिक्षण ग्रहण करके गांव स्तर पर अपना लघु व्यवसाय शुरू करके अपनी आजीविका के साधन को बढ़ा सकते है।
पंचकूला, 2 फरवरी- हरियाणा योग आयोग द्वारा 12 फरवरी तक ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’ मनाया जाएगा।
जिला आयुर्वेद अधिकारी डा0 दिलीप कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आयुष विभाग द्वारा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’ का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों का ई-लिंक द्वारा रजिस्टैशन भी किया जाएगा।
’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’ के अन्तर्गत आयुष विभाग, द्वारा जिला पंचकूला में स्थित सभी व्यायामशालाओं में योग सहायकों द्वारा आज स्थायी निवसियों को 12 चक्र सूर्य नमस्कार करवाया गया।
योग सहायकों द्वारा शिविर के माध्यम से सूर्य नमस्कार वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन भी करवाया गया। इसके अतिरिक्त योग विशेषज्ञा रितु मित्तल द्वारा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 6, पंचकूला के छात्रो को 12 चक्र सूर्य नमस्कार करवाया गया। सूर्य नमस्कार 12 चक्र का एक समावेश है जो शरीर के सभी अंगों को दुरुस्त रखता है और शरीर में नवीन ऊर्जा का संचार करता है।
*कृषि विज्ञान केंद्र में पांच दिवसीय व्यावसायिक प्रशिक्षण का किया गया आयोजन*
पंचकूला, 2 फरवरी- चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के अधीन कृषि विज्ञान केंद्र , पंचकूला में पांच दिवसीय व्यावसायिक प्रशिक्षण “दुग्ध व दुग्ध उत्पादन एवं प्रसंस्करण” विषय पर कृषि विज्ञान केंद्र की संयोजिका डॉक्टर श्रीदेवी के नेतृत्व में किया गया।
कोर्स डायरेक्टर डॉक्टर गुरनाम सिंह कृषि अर्थशास्त्री कृषि विज्ञान केंद्र के द्वारा यह प्रशिक्षण संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण में विभिन्न वक्ताओं ने अपने-अपने विषय पर विस्तृत जानकारी दी। कृषि विभाग के उपनिदेशक डा. सुरेंद्र यादव ने अपने विभाग से संबंधित सभी स्कीमों के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर पशुपालन विभाग से आमंत्रित पशु चिकित्सकों ने दूध उत्पादन से संबंधित कारक जैसे दूध की गुणवत्ता और दूध के मूल्य सवंर्धित उत्पाद, मिनरल मिक्सचर के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2024-02-02 16:54:382024-02-02 16:54:46*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’*
श्री गुप्ता ने स्वयं हरियाणा रोडवेज बस डिपो से सेक्टर-5 बस स्टेंड तक यात्रियों के साथ बस में किया सफर
सप्ताह में तीन दिन शुक्रवार, सोमवार और बुधवार को अयोध्या के लिए चलेगी बस
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पिछले दस दिनो में लगभग 27 लाख लोगों ने भगवान श्री राम के किए दर्शन
पंचकूला में सीटी बस सर्विस के तहत जल्द ही दौड़ेंगी 50 इलैक्ट्रिक बसें-ज्ञानचंद गुप्ता
पंचकूला, 2 फरवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज पंचकूलावासी को अयोध्या में रामलला के दर्शन की सुविधा के लिए पंचकूला से अयोध्या तक हरियाणा रोडवेज की विशेष बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि आरंभ में पंचकूला से अयोध्या तक एक बस शुरू की गई है और आवश्यकता पड़ने पर बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
श्री गुप्ता ने ओद्यौगिक क्षेत्र फेस-2 पंचकूला स्थित हरियाणा रोडवेज बस डिपो और वक्र्सशाॅप में मंत्रोच्चारण के बीच विधिवत रूप से अयोध्या जाने वाली बस को रवाना किया। श्री गुप्ता स्वयं यात्रियों के साथ बस में सवार होकर पंचकूला सेक्टर-5 बस स्टेंड पहुंचे।
बस दिल्ली, मथुरा, आगरा व लखनऊ होती हुई 959 किलोमीटर का सफर तय करके अयोध्या पंहुचेगी
इस अवसर पर हरियाणा रोडवेज बस डिपो और वक्र्सशाॅप में आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि वे भी बस के माध्यम से अयोध्या में राम लला के दर्शन के इच्छुक थे परंतु प्रारंभ में आमजनता के लिए रामलला के दर्शन की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने कहा कि यह बस दिल्ली, मथुरा, आगरा व लखनऊ होती हुई 959 किलोमीटर का सफर तय करके अयोध्या पंहुचेगी। यह सुविधा रामभक्तों के लिए एक स्वप्न साकार होने जैसा है। बस हफ्ते में तीन दिन शुक्रवार, सोमवार और बुधवार को अयोध्या के लिए चलाई जाएगी। बस प्रातः 10.30 बजे सेक्टर-5 स्थित बस स्टेंड से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 5 बजे अयोध्या पंहुचेगी। श्रद्धालुओं को दर्शन करवाने उपरांत बस दोपहर 2 बजे वापिस पंचकूला के लिए रवाना होगी। अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं को बस के किराये के रूप में सामान्य शुल्क देना होगा। एक तरफ का किराया 1269 रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया हैं। उन्होंने कहा कि लोगो की धार्मिक आस्था को देखते हुए यह बस सेवा शुरू की गई है और इसके लिए वे मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल और परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा का धन्यवाद करते है।
राम मंदिर के निर्माण से अयोध्या की तकदीर और तस्वीर बदली है और पर्यटन को बढ़ावा मिला है
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि लगभग 500 वर्षों के बाद भगवान श्री राम अयोध्या के भव्य मंदिर में विराजमान हुए है। यह देश के लगभग 140 करोड लोगों के लिए गर्व और गौरव की बात है। उन्होने कहा कि हम सौभाग्यशाली है कि अपने जीवनकाल में इस अवसर के प्रत्यक्ष गवाह बने हैं। राम मंदिर के निर्माण से अयोध्या की तकदीर और तस्वीर बदली है और पर्यटन को बढ़ावा मिला है। 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पिछले दस दिनो में लगभग 27 लाख लोगों ने भगवान श्री राम के दर्शन किए है। उन्होनंे कहा कि वह सभी लोग सौभाग्यशाली है जो आज विशेष बस सेवा के माध्यम से अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए गए है। उन्हें आशा है कि सभी श्रद्धालु भगवान श्री राम के दर्शन कर अपने जीवन को सफल बनाएंगे।
* इलैक्ट्रिक बसों से यातायात की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी ओर पर्यावरण संरक्षण भी होगा*
श्री गुप्ता ने कहा कि शीघ्र ही पंचकूला में इलैक्ट्रिक बसे दौड़ेंगी। सीटी बस सर्विस के तहत 50 इलैक्ट्रिक बसें पंचकूला को मिलने जा रही है। इस बस सुविधा से जहां एक तरफ पंचकूलावासियो को यातायात की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी वहीं दूसरी ओर पर्यावरण संरक्षण भी होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिला पंचकूला से लगभग 150 बसे प्रदेश के विभिन्न जिलों के अलावा दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश में चलाई जा रही है।
औद्योगिक क्षेत्र फेस-2 पंचकूला में 83 करोड रुपये की लागत से वक्र्सशाॅप का निर्माण किया गया
श्री गुप्ता ने कहा कि पिछली सरकारों के कार्यकाल में पंचकूला से हर क्षेत्र में भेदभाव किया गया। पंचकूला प्रदेश का एकमात्र ऐसा जिला था जहां हरियाणा रोडवेज का अपना डिपो और वक्र्सशाॅप नहीं था। उन्होंने कहा कि जब 2014 में पंचकूला के लोगो ने उन्हें आशीर्वाद देकर विधानसभा भेजा तो उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री से अनुरोध किया, जिसके उपरांत पंचकूला में हरियाणा रोडवेज का डिपो बना। इसके अलावा औद्योगिक क्षेत्र पंचकूला फेस-2 में 83 करोड रुपये की लागत से वक्र्सशाॅप का निर्माण किया गया जोकि हरियाणा में अपनी तरह का पहला वक्र्सशाॅप है।
इससे पूर्व हरियाणा रोडवेज पंचकूला के महाप्रबंधक अशोक कौशिक ने विधानसभा अध्यक्ष का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा परिवहन विभाग आज अपने आप को सौभाग्यशाली महसूस कर रहा है कि भगवान श्री राम के दर्शन के लिए पंचकूला से अयोध्या के लिए विशेष बस चलाई गई है।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल, हरियाणा रोडवेज पंचकूला के महाप्रबंधक अशोक कौशिक, ट्रैफिक मैनेजर व्योम शर्मा, अधीक्षक रतन जांगडा, बीजेपी जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, उपाध्यक्ष उमेश सूद और सुशील सिंगला, महामंत्री परमजीत कौर, वीरेंद्र राणा, पार्षद हरेंद्र मलिक, सोनिया सूद, जय कौशिक, सोनू बिडला, बरवाला मंडलाध्यक्ष गौतम राणा, मंडलाध्यक्ष युवराज कौशिक, प्रमोद वत्स, युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग और अन्य गणमान्य व्यक्ति ।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2024-02-02 16:47:562024-02-02 16:56:49हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने पंचकूला से अयोध्या तक हरियाणा रोडवेज की विशेष बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
पंचकूला फरवरी 2: सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग हरियाणा द्वारा आज पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस, सेक्टर-1, पंचकूला में अटल भूजल योजना के तहत एक राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन श्रीमती केशनी आनंद अरोड़ा, अध्यक्ष, हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण, हरियाणा सरकार द्वारा किया गया।
श्रीमती केशनी आनंद अरोड़ा ने कार्यशाला में उपस्थित लाइन विभाग के अधिकारियों और प्रतिभागियों को संबोधित किया और कहा कि अटल भूजल योजना प्रधान मंत्री, श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 25 दिसंबर 2019 को पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 95 वीं जयंती पर शुरू की गई एक भूजल प्रबंधन योजना है। यह सरकार के प्रमुख कार्यक्रमों में से एक है। योजना का उद्देश्य भूजल स्तर में गिरावट को रोकना और समुदायों और संबंधित विभागों को शामिल करके भूजल प्रबंधन में सुधार करना है।
श्रीमती आनंद ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल हरियाणा को भूजल बचाने में अग्रणी राज्य बनाने के लिए प्रयासरत हैं। भूजल के महत्व के संबंध में, जल संरक्षण सतत विकास का एक महत्वपूर्ण पहलू है, और यह सराहनीय है कि सरकार इस क्षेत्र में चुनौतियों का समाधान करने के लिए कदम उठा रही है।
उद्घाटन सत्र के दौरान डॉ. सतबीर सिंह कादियान, इंजीनियर-इन-चीफ ने उद्घाटन सत्र के दौरान निर्देश दिया कि अटल भूजल योजना की गतिविधियों का निष्पादन और निगरानी समय पर की जानी चाहिए। संबंधित विभागों की समीक्षा बैठकों का नियमित आयोजन और सभी लक्ष्य निर्धारित समय-सीमा में प्राप्त करने होंगे। परियोजना निदेशक, अटल भूजल हरियाणा ने निर्देश दिए कि लाइन विभागों की समीक्षा बैठकें नियमित रूप से आयोजित करने के साथ अटल भूजल योजना गतिविधियों का निष्पादन और निगरानी समय पर की जानी है। सभी लक्ष्य निर्धारित समय-सीमा में प्राप्त करने होंगे।
डॉ. सतबीर सिंह कादियान ने भूजल की स्थिति, उपलब्धता एवं प्रबंधन की वैश्विक तस्वीर रखी; उन्होंने जल संसाधनों के कुशल उपयोग के संबंध में अभियान के तहत विभाग द्वारा की गई उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की बर्बादी रोकने के प्रति गंभीर चिंता व्यक्त की है और भूजल के न्यायिक उपयोग को बढ़ावा दिया है। डॉ. कादियान ने कन्वर्जेंस मैट्रिक्स को समझने और इस योजना को हरियाणा राज्य में एक बड़ी सफलता बनाने के लिए सर्वोत्तम संभव समर्थन देने के लिए सभी विभागों को संबोधित किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जल प्रबंधन के लिए हर कोई जिम्मेदार है और हमें इसके लिए राजदूत बनना चाहिए। इस राज्य स्तरीय कार्यशाला में उपस्थित संबंधित विभागों के सकारात्मक सहयोग से हम सब मिलकर भूजल प्रबंधन कर सकते हैं।
एनपीएमयू, भारत सरकार की उप निदेशक सुश्री नीति नायर ने अपनी प्रस्तुति के दौरान कहा कि योजना का उद्देश्य भूजल स्तर में गिरावट को रोकना और समुदायों और संबंधित विभागों को शामिल करके भूजल प्रबंधन में सुधार करना है। इसके अलावा, उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य सरकारी अधिकारियों को अटल भूजल योजना, अभिसरण के दायरे और इस योजना के तहत मापने योग्य परिणाम प्राप्त करने के लिए संबंधित विभागों की भूमिका और जिम्मेदारियों के बारे में संवेदनशील बनाना है।
अटल भूजल योजना के अधीक्षक अभियंता प्रमोद जैन ने मुख्य अतिथि श्रीमती केशनी आनंद अरोड़ा, डॉ. सतबीर सिंह कादियान और संबंधित विभागों वन विभाग, हरियाणा, तालाब और अपशिष्ट जल प्रबंधन प्राधिकरण, बागवानी विभाग हरियाणा, सीजीडब्ल्यूबी, मिकाडा, सार्वजनिक के सभी अधिकारियों का स्वागत किया।
प्रशिक्षण में स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग हरियाणा, विकास एवं पंचायत विभाग हरियाणा, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग हरियाणा ने भाग लिया। प्रथम सत्र के दौरान, अटल भूजल योजना के उद्देश्यों, सर्वोत्तम प्रथाओं, जल सुरक्षा योजना और वाटरशेड के विज्ञान आदि जैसे विषयों पर चर्चा की गई, जबकि दोपहर के भोजन के बाद के सत्र में व्यवहार परिवर्तन संचार, अभिसरण और अंतर विभागीय समन्वय आदि जैसे विषयों पर चर्चा की गई। विस्तार से इन सत्रों के दौरान, प्रतिभागियों को विभिन्न इंटरैक्टिव/समूह गतिविधियों का आयोजन करके शामिल किया गया।
श्रीमती केशनी आनंद अरोड़ा ने जनवरी, 2024 के लिए अटल भूजल योजना के तहत जिला करनाल की श्रीमती रिंकू शर्मा को “महीने की सर्वश्रेष्ठ भूजल सहेली” का पुरस्कार दिया। अटल भूजल योजना हर महीने यह पुरस्कार जारी रखेगी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2024-02-02 16:34:372024-02-02 16:40:20हरियाणा ने ठाना है, अटल भूजल योजना को जन-आन्दोलन बनाना है
पंचकूला, 2 फरवरी उपायुक्त एवं जिला बाल संरक्षण ईकाई के चैयरमेन श्री सुशील सारवान की अध्यक्षता में बाल कल्याण समिति की तिमाही समीक्षा बैठक हुई। उपायुक्त ने बाल कल्याण समिति के पदाधिकारियों को रेड करके जिले से बाल श्रम व बच्चों से भीख मंगवाने जैसी बुराई को दूर करने के निर्देश दिए। बाल कल्याण समिति की चैयरपर्सन ममता गोयल ने उपायुक्त को तीन माह में बच्चों की देखभाल व सुरक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में 43 केसों पर चर्चा की गई। चैयरपर्सन ने बताया कि 43 केसों में से कोई लंबित केस नहीं है। उन्होने बताया कि बाल कल्याण समिति लावारिस व अनाथ बच्चों को मदद करने का कार्य करती है। उपायुक्त ने चैयरपर्सन को कमेटी गठित करके पुलिस व अन्य विभागों से तालमेल कर जिले से बाल मजदूरी, भीख मांगने जैसी बुराईयों को रेड करके दूर करने के निर्देश दिए।
श्री सारवान ने जिला में बाल श्रम के मामलों को रोकने के लिए बाल कल्याण समिति को निर्देश दिये कि वे अपने स्तर पर भी ऐसे स्थानों का औचक निरीक्षण करें जहां बच्चों से बाल श्रम करवाया जा रहा हो। उन्होंने निर्देश दिये कि विभिन्न स्थानों पर संयुक्त टीम बनाकर छापेमारी कर बाल मजदूरी में संलिप्त बच्चों को छुडवाया जाये और बच्चों से जबरन मजूदरी करवाने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाही की जायें।
उन्होनंे निर्देश दिये कि एक संयुक्त टीम बनाकर और पुलिस के साथ छापेमारी करें ताकि बच्चों से जबरन काम करवाने वाले गिरोह को पकड़कर, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाही की जाये ताकि ऐसे लोगों को एक कड़ा संदेश जाये। इसके अलावा बाल श्रम के साथ-साथ भीख मांगने वाले स्थानों पर भी छापेमारी करें तथा इसमें संलिप्त बच्चों को ऐसा न करने के लिए जागरूक करें। उन्होंने कहा कि बाल श्रम के साथ-साथ चाईल्ड बैगिंग (बच्चों द्वारा भीख मांगना) भी अपराध की श्रेणी में आता है।
इस अवसर पर डीपीओ डा. सविता नेहरा, बाल कल्याण समिति की सदस्य रजनीश भोंसले, आशा सेठी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमति शशी, कानून एवं प्रवेक्षण अधिकारी निधि मलिक, प्रोटैक्शन आफिसर भारती सहित अन्य अधिकराारी व कर्मचारी मोजूद थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2024-02-02 16:21:522024-02-02 16:21:53उपायुक्त एवं जिला बाल संरक्षण ईकाई के चैयरमेन की अध्यक्षता में बाल कल्याण समिति की हुई तिमाही बैठक
पंचकूला, 2 फरवरी- उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने 23 से 25 फरवरी तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की तैयारियों को लेकर रेड बिशप के कंवेंशन हाॅल व ग्रांउंड का दौरा किया। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आयोजन को सफल बनाने के लिए उचित दिशा निर्देश दिए। श्री सारवान ने बताया कि चित्र भारती राष्ट्रीय फिल्मोत्सव के पंाचवे संस्करण का आयोजन पंचकूला में होने जा रहा है। 23 से 25 फरवरी तक आयोजित होने वाले इस राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में देश के प्रसिद्व फिल्म कलाकार हिस्सा लेंगे। इस फिल्म महोत्सव का आयोजन भारतीय चित्र साधना और हरियाणा सरकार के संयुक्त तत्वाधान में किया जाएगा।
इस अवसर पर भारतीय चित्र साधना के आयोजन सचिव श्री सुरेंद्र यादव, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा, तथा संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।
उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने बताया कि चित्र भारती राष्ट्रीय फिल्मोत्सव पंचकूला के सैक्टर 1 स्थित रेड बिशप में आयोजित किया जाएगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 23 फरवरी को फिल्मोत्सव का उदघाटन करेेगे जबकि 25 फरवरी को समापन समारोह के अवसर पर खेल, युवा मामलों और सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अनुराग ठाकुर मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। फिल्मोत्सव की ट्राफी लॉन्चिंग 10 जनवरी को टैगोर थियेटर चंडीगढ़ में अभिनेता रणदीप हुड्डा, एवम् पम्मीबाई द्वारा की गई थी। श्री सारवान के कहा कि हरियाणा को पहली बार इस राष्ट्रीय स्तर के फिल्मोत्सव की मेजबानी करने का अवसर मिला है। उन्होने कहा कि फिल्मोत्सव के सफल आयोजन के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है और समय से पूर्व सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिए जाऐगे। इस बार के फिल्मोत्सव में राजकुमार राव, कंगना रनौत, किरण खेर, पंकज त्रिपाठी, सन्नी देओल, अनुपम खेर, सुदीप्तो सेन, विपुल शाह, चंद्रप्रकाश दिवेदी जैसे प्रसिद्ध कलाकारों के आने की संभावना है।
उपायुक्त ने बताया कि ‘भारतीय चित्र साधना’ चलचित्रों के माध्यम से भारतीय संस्कृति को प्रदर्शित और प्रोत्साहित करने के लिए समर्पित संस्था है जिसका उद्देश्य सिनेमा के सशक्त माध्यम का उपयोग भारतीय संस्कृति के यथार्थ चित्रण और सामाजिक एकात्मता के लिए करना है।
चित्र भारती फिल्मोत्सव में देश के विभिन्न फिल्म निर्माता, कलाकार और फिल्म प्रेमी भाग लेते हैं। इसमें नवोदित फिल्मकारों के चलचित्रों का प्रदर्शन, फिल्म जगत के मूर्धन्य कलाकारों से संवाद एवं युवाओं के लिए कार्यशालाएँ आयोजित की जाती हैं। फिल्म जगत के प्रसिद्ध कलाकार- अक्षय कुमार, विवेक अग्निहोत्री, प्रसून जोशी, सुभाष घई, हेमामालिनी, मधुर भंडारकर आदि चित्र भारती के मंच को सुशोभित कर चुके हैं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2024-02-02 16:11:522024-02-02 16:12:00चित्र भारती राष्ट्रीय फिल्मोत्सव के पंाचवे संस्करण की पंचकूला करेगा मेजबानी
Panchkula, February 2 – Haryana Vidhan Sabha Speaker, Mr Gian Chand Gupta flagged off special bus service of Haryana Roadways from Panchkula to Ayodhya to facilitate the people of Panchkula to perform darshan at the Ayodhya Ram Mandir. Initially one bus has been started from Panchkula to Ayodhya and more buses could be pressed into service keeping in view the number of devotees, he added.
Sh Gupta formally flagged off the bus amid chanting of mantras at Haryana Roadways Bus Depot and Workshop at Industrial Area Phase-2, Panchkula. He himself boarded the bus along with the devotees and reached Panchkula Sector-5 bus stand.
The bus will reach Ayodhya via Delhi, Mathura, Agra and Lucknow after covering a distance of 959 kilometers
While addressing the gathering after flagging off the bus, Sh Gupta said that he was also keen on visiting Ayodhyadham to perform Ram darshan but initially the facility of darshan of Ram Lala has been made available to the general public. He stated that the bus will reach Ayodhya via Delhi, Mathura, Agra and Lucknow after covering a distance of 959 kilometers. This facility is like a dream come true for Ram devotees. He said that the bus will ply three days a week on Friday, Monday and Wednesday. The bus will leave at 10.30 am from bus stand Sector-5 and reach Ayodhya at 5 am next day. After the devotees perform Ram darshan, the bus will start its return journey to Panchkula at 2 pm. The devotees going to Ayodhya will have to pay a nominal fare of rupees 1269 per person for one side. Sh Gupta thanked Chief Minister, Shri Manohar Lal and Transport Minister Sh Mool Chand Sharma for starting this bus service keeping in view the religious sentiment of the people.
The construction of Ram temple has changed the fate and picture of Ayodhya and has given a major boost to tourism
The Vidhan Sabha Speaker emphasised that the Pran Pratishtha of Lord Rama has taken place at Ayodhya after a wait of about 500 years. This is a matter of pride for about 140 crore people of the country, he said, adding that we are fortunate to have witnessed this occasion in our lifetime. The construction of Ram temple has changed the fate and picture of Ayodhya and has given a major boost to tourism. After the consecration of lord Rama on January 22, about 27 lakh people have performed darshan of Lord Ram in the last ten days.
*Electric buses will provide better transport facility and will also help in environment conservation Sh Gupta said that electric buses will run in Panchkula soon. Under the City Bus Service, Panchkula is going to get 50 electric buses which will ply on different routes. This will not only provide better transport facilities to the people of Panchkula but also help in environment conservation. He said that at present about 150 buses from district Panchkula are operating in various districts of the state besides Delhi, Uttar Pradesh, Rajasthan, Himachal Pradesh.
Workshop constructed in Industrial Area Phase-2 Panchkula at a cost of Rs 83 crore
Sh Gupta said that during the tenure of previous governments, Panchkula was discriminated against in every field. Panchkula was the only district in the state where Haryana Roadways did not have its own depot and workshop. It was only after the people of Panchkula elected him in 2014, he raised this issue before the Chief Minister and requested him for a depot at Panchukula. The Chief Minister accepted his request and a depot of Haryana Roadways was made in Panchkula. Not only this, a one-of-its-kind workshop was also constructed in Industrial Area Phase-2 Panchkula at a cost of Rs 83 crore.
Mayor , Municipal Corporation Kulbhushan Goyal, General Manager Haryana Roadways, Panchkula Ashok Kaushik, Traffic Manager Vyom Sharma, Superintendent Ratan Jangda, BJP District President Deepak Sharma, Vice President Umesh Sood and Sushil Singla, Mahamantri Paramjit Kaur and Virendra Rana, Councillors namely Harendra Malik, Sonia Sood, Jai Kaushik, Sonu Birla, Barwala Mandal President Gautam Rana, Mandal President Yuvraj Kaushik, Pramod Vats, Yuva Morcha State President Yogendra Sharma, District Media Incharge Naveen Garg and several other dignitaries were also present on this occasion.
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2024-02-02 16:06:182024-02-02 16:06:19Haryana Vidhan Sabha Speaker flagged off special bus service of Haryana Roadways from Panchkula to Ayodhya to facilitate people to perform darshan at Ayodhya Ram Mandir