*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

अधिकारीगण आमजन के जीवन को सरल बनाने के लिए करें काम – उपायुक्त

21 फरवरी को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी कमेटी की होगी बैठक

दिशा की बैठक में 26 विभागों की 67 योजनाओं की होगी समीक्षा

For Detailed

पंचकूला, 19 फरवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि सभी अधिकारी सरकार की योजनाओं को धरातल तक पहुंचाएं। आमजन को सभी प्रकार के लाभ मिलने चाहिएं। अधिकारी- कर्मचारी आमजन के जीवन को सरल बनाने के लिए काम करें।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में आयोजित दिशा की बैठक के उपरांत जिला के अधिकारियों से योजनाओं पर चर्चा कर रहीं थी।

उपायुक्त ने बताया कि 21 फरवरी को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सेक्टर-1 में सुबह 11 बजे जिला विकास समन्वय एवं निगरानी कमेटी की बैठक का आयोजन किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता अम्बाला लोकसभा सांसद एवं जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति के अध्यक्ष श्री वरूण चौधरी करेंगे। उन्होंने बताया कि इस बैठक में विभिन्न विकास कार्यक्रमों की समीक्षा की जाएगी।

उन्होंने बताया कि भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय, दिशा मंडल के निर्देशानुसार 26 विभागों की 67 योजनाओं को समीक्षा में शामिल किया गया है। बैठक में सांसद के अलावा स्थानीय विधायक, नगर निगम मेयर, जिला परिषद और नगर परिषद चेयरमैन के अलावा पंचायत समिति पिंजौर, बरवाला, रायपुर रानी व मोरनी के अध्यक्ष को मीटिंग के लिए आमंत्रित किया है।

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ, जिला राजस्व अधिकारी डा. कुलदीप, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी विशाल पराशर, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. विशाल, जिला खेल अधिकारी नील कमल, उप कृषि निदेशक डा. सुरेन्द्र यादव, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन आशीष चौहान सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

दुर्लभ एवं ऐतिहासिक दस्तावेजों पर कालका में दो दिवसीय प्रदर्शनी

For Detailed

पंचकूला 19  फरवरी – राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में अभिलेखागार विभाग हरियाणा द्वारा दुर्लभ एवं ऐतिहासिक दस्तावेजों की दो दिवसीय प्रदर्शनी का सफल आयोजन किया गया। प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने स्टाफ सहित प्रदर्शनी का अवलोकन किया और प्रदर्शनी की प्रशंसा की।  

इस प्रदर्शनी में मुख्ता 1836 में दिल्ली के आयुक्त मि. डब्ल्यू  फेजर की हत्या के जुल्म में शमशुद्दीन खान को फांसी की सजा, 1857 में अंबाला छावनी में आगजनी की घटनाओं की रिपोर्ट, 10 मई 1857 को अंबाला में 5वीं और 60वीं रेजीमेंटों द्वारा शस्त्र उठाने की रिपोर्ट, 1857 के जन विद्रोह के समय हरियाणा की स्थिति, 1857 में चांदनी चौक का चित्र, 1858 आखिरी मुगल बादशाह बहादुरशाह के गहनों की सूची, 1857 महारानी विक्टोरिया की घोषणा, 1874 नाना साहिब को जेल, 1887 में थानेसर में सूर्य ग्रहण मेले में 19 अगस्त को एकत्रित लोगों का विवरण, लाला लाजपत राय आर्य समाज के नेता के रूप में, 1874 नाना साहिब को जेल, 1887 में थानेसर में सूर्य ग्रहण मेले में एकत्रित लोगों का विवरण, 1911 साक्षरता की संख्या 1924 – 25 स्कूलों की संख्या, 1926 कॉलेज शिक्षा, 1919 महात्मा गांधी को पंजाब आने पर प्रतिबंध, 1919 के मुंबई क्रोनिकल में 11 अप्रैल, 1919 को महात्मा गांधी की पलवल में हुई गिरफ्तारी का विस्तृत समाचार, 1919 जाट गजट में दंगे व अव्यवस्था का समाचार प्रकाशित करने पर प्रतिबंध, 1920 लाल मुरली धर द्वारा राय साहब की उपाधि का परित्याग, 1922 विदेशी कपड़ों के बहिष्कार करने के संबंध में रिपोर्ट, 1925 सविनय अवज्ञा आंदोलन, 1930 शाहाबाद के विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रीय आंदोलन, 1930 में शहीद भगत सिंह का मृत्यु दंड का फरमान, 1940 बिना वारंट के गिरफ्तारी, 1942 सभी कांग्रेसी संस्थाओं को  अवैध घोषित किया जाना, 1966 पंजाब राज्य के पुनर्गठन और हरियाणा राज्य के गठन के लिए संसद का अधिनियम, शमशुद्दीन खान, आखिरी मुगल बादशाह बहादुर शाह, शहीद भगत सिंह, लाला लाजपत राय 1919 को महात्मा गांधी को पलवल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरते हुए, 1930 में अंबाला में महिला स्वयंसेवकों द्वारा नमक कानून तोड़ना आफिवका भव्य प्रदर्शन किया गया।

 इसके अतिरिक्त प्रदर्शनी में  पांडुलिपियों में दादू दयाल की वाणी, गुरु चेला गोष्ठी, लाला अमीर चंद की जन्म पत्री, सलोतरा, भारत के स्वतंत्रता संग्राम में हरियाणा के वीरों की फोटो प्रतियां भी प्रदर्शित की गई। प्रस्तुत प्रदर्शनी श्रीमती मनोज अभिलेखपाल, श्रीमती मीनाक्षी अभिलेखपाल, विपन कुमार, मोनू संधू अभिलेखागार विभाग हरियाणा और महाविद्यालय कालका के सेलिब्रेशन ऑफ  डेज़ कमेटी की प्रभारी प्रोफेसर नीतू चौधरी, प्रोफेसर डॉ बिंदु शर्मा, प्रोफेसर डॉ प्रदीप, प्रोफेसर जगपाल, प्रोफेसर डॉ बिंदु रानी प्रोफेसर डॉ नवनीत नैंसी असिस्टेंट प्रोफेसर सविता, डॉ सोनाली डॉ नमिता के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया।

प्रस्तुत प्रदर्शनी को सफल बनाने में इतिहास विभाग के सहायक प्रोफेसर प्रवीन का अद्वितीय योगदान रहा।

https://propertyliquid.com

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

*हर घर हर गृहणी योजना का पात्र गृहणियों को मिलना चाहिए – उपायुक्त*

For Detailed

पंचकूला, 19 फरवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि जिले के सभी पात्र और जरूरमंद परिवारों को सरकार की हर घर हर गृहणी योजना का लाभ मिलना चाहिए। इसके लिए जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाए। एक भी पात्र बीपीएल अंत्योदय परिवार की गृहणी योजना के लाभ से वंचित नहीं रहनी चाहिए। अब तक करीब 21 हजार आवेदन पत्र किए जा चुके हैं।

उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई हर घर- हर ग्रहणी योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के जीवन में बडा बदलाव लाने की दिशा में महत्वपूर्ण योजना है। यह महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए भी लागू की गई है। इस योजना के तहत पात्र परिवार 500 रूपये में गैस सिलैण्डर प्राप्त कर सकेंगे।

उन्होंने बताया कि जिला में बीपीएल व अंत्योदय परिवारों इस योजना के अंर्तगत पंजीकरण करवाया जाना है। इसलिए इस योजना का लाभ अधिक से अधिक पात्र परिवारों तक पहुंचाने के लिए वार्ड व गांव अनुसार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाएं, ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी इस योजना से वंचित न रह सके।

उन्होंने कहा कि पात्र परिवारों (बीपीएल तथा एएवाई) को यह भी जागरूक किया जाए कि वे अपने नजदीक लगते सीएससी सेंटर (अटल सेवा केन्द्र) में जाकर हर घर-हर ग्रहिणी योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि इसके अलावा पात्र परिवार आनलाईन पंजीकरण के लिए https://epds.haryanafood.gov.in पोर्टल पर जाकर अपने परिवार पहचान पत्र संख्या के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की स्थिति बारे जांच भी इसी पोर्टल पर की जा सकती है। 

उन्होंने बताया कि अपने फोन के माध्यम से घर से भी अपना पंजीकरण कर सकते हैं। इस संदर्भ में यदि किसी व्यक्ति को शिकायत है तो वे अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय अथवा जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक कार्यालय में संपर्क कर सकते है।

https://propertyliquid.com