उपायुक्त ने गांव कंडाईवाला के करण सिंह की टूटी हुई सड़क की मरम्मत करने की मांग पर संज्ञान लेते हुए पीडब्ल्यूडी के एक्शन को जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत करने के दिए निर्देश

ज्योतिष् शास्त्र में सम्पूर्ण गणना गणितशास्त्र आधारित – प्रो. जगदीश प्रसाद

For Detailed

पंचकूला, 10 फरवरी – श्रीमाता मनसा देवी राजकीय संस्कृत महाविद्यालय पंचकूला में सप्तदिवसीय आभासीय (ऑनलाइन)  राष्ट्रस्तरीय ज्योतिष्–कार्यशाला का उद्घाटन किया गया। इस उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्यातिथि राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित संस्कृत विद्वान् प्रो. जगदीश प्रसाद सेमवाल उपस्थित रहें। कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्यातिथि के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वन्दना से हुआ।

 ज्योतिष् शास्त्र के विभिन्न पक्षों पर वैज्ञानिक दृष्टि डालते हुए कहा गया कि ज्योतिष् शास्त्र पूर्णतः वैज्ञानिक शास्त्र है, जिसमें सम्पूर्ण गणना गणितशास्त्र आधारित रहती है। आज हमें ज्योतिष् के गूढ़ रहस्यों को जन सामान्य तक वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ पहुँचाने की महती आवश्कता है। उन्होंने विभिन्न लौकिक उदाहरणों से व्यवहारिक जीवन की उपादेयता पर प्रकाश डाला। उन्होंने  प्रतिभागियों से ज्योतिष् शास्त्र को जन–जन तक पहुंचाने की अपील की एवं कहा कि भविष्य में ज्योतिष् शास्त्र में अपार सम्भावनाएँ है।

राष्ट्रीय कार्यशाला के संयोजक डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि इस राष्ट्रीय कार्यशाला में सम्पूर्ण भारत से आभासीय माध्यम से 100 प्रतिभागी भाग ले रहे है। संसाधक (रिसोर्स पर्सन) के रूप में डॉ कृष्ण चन्द्रशास्त्री, श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली से डॉ. देशबन्धु, डॉ. बृजमोहन, डॉ. जगदीश, महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय, मूदंडी से डॉ. नरेशदत्त, डॉ. नवीन शर्मा प्रतिभागियों का मार्गदर्शन करेंगे। प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया जाएगा।

इस उद्घाटन सत्र में प्राचार्या श्रीमती रीटा गुप्ता द्वारा समागत मुख्यातिथि का श्रीफल द्वारा स्वागत व अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर डॉ. राजबीर द्वारा मञ्चसञ्चालन किया गया। इस अवसर पर डॉ. डेजी रानी, डॉ. सारिका, डॉ. पुष्पा रानी, महाविद्यालय परिवार के अन्य सदस्य एवं प्रतिभागी आभासीय व प्रत्यक्ष माध्यम से उपस्थित रहें।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने गांव कंडाईवाला के करण सिंह की टूटी हुई सड़क की मरम्मत करने की मांग पर संज्ञान लेते हुए पीडब्ल्यूडी के एक्शन को जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत करने के दिए निर्देश

जिला राजस्व अधिकारी ने सुनी समाधान शिविर में जिला के लोगों की समस्याए

डीआरओ ने अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का निदान करने के दिए निर्देश  

पंचकूला, 10 फरवरी

For Detailed


जिला राजस्व अधिकारी कुलदीप सिंह  ने लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर में जिला के लोगों समस्याएं सुनी ओर संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्याएं के
समाधान करने के  निर्देश दिए।

डीआरओ  ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार जिले के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिदिन हर कार्य दिवस को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक उपायुक्त कार्यालय पर समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर से स्वयं मुख्यमंत्री जुड़ते है और समाधान शिविर में आई हुई समस्याओं की मोनिटरिंग स्वयं करते है। जिला राजस्व अधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे  प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का निदान करें।  

जिला राजस्व अधिकारी ने आज समाधान शिविर में जिला के 6 लोगों की समस्याएं सुनी और उनका जल्द से जल्द समाधान करने के लिए संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होने जिलावासियों से समाधान शिविर में पहुंचकर अपनी समस्याएं रखकर उनका जल्द से जल्द निवारण करवाने की अपील की।

इस अवसर पर नगर निगम पंचकूला, नगर परिषद कालका, जिला राजस्व विभाग,  शिक्षा विभाग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग, पीडब्लयूडी बीएंडआर, महिला बाल विकास विभाग, मतस्य विभाग, मौलिक शिक्षा विभाग, वन विभाग, आयुष विभाग, कृषि एवं पशुपालन विभाग समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने गांव कंडाईवाला के करण सिंह की टूटी हुई सड़क की मरम्मत करने की मांग पर संज्ञान लेते हुए पीडब्ल्यूडी के एक्शन को जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत करने के दिए निर्देश

11 फरवरी को जिला स्तर पर सुरक्षित इंटरनेट दिवस मनाया जाएगा

सुरक्षित इंटरनेट दिवस पर  कार्यशाला का होगा आयोजन 

For Detailed

पंचकूला, 10 फरवरी उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि 11 फरवरी 2025 को ‘‘टूगैदर फाॅर ए बेटर इंटरनेट थीम‘‘ के साथ मीटिंग हाॅल में कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। उन्होने बताया कि कार्यशाला में इंटरनेट का सुरक्षित उपयोग और साईबर सुरक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की जाएगी। 

उपायुक्त ने बताया कि बच्चों, महिलाओं और युवाओं के बीच इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग को बढावा देने के लिए 11 फरवरी को दुनियाभर में सुरक्षित इंटरनेट दिवस मनाया जाता है। उन्होने बताया कि आईएसईए परियोजना के तहत आयोजित इस पहल का उदेश्य नागरिकों के बीच जिम्मेदारी से इंटरनेट के उपयोग को बढावा देते हुए सुरक्षित आनलाईन प्रथाओं, साईबर स्वच्छता, साईबर खतरों से जागरूकता प्रभावी शमन रणनीतियों पर विविध इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को जागरूक व शिक्षित करना है। उन्होने बताया कि कार्यशाला में ग्राम सचिव, सरपंच, कालेज के विद्यार्थी, सभी सीएसई केंद्रों के बीएलई और उपायुक्त कार्यालय और पुलिस कार्यालय के सभी अधिकारी व कर्मचारी इस कार्यशाला में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे।

श्रीमती मोनिका गुप्ता ने बताया कि सुरक्षित इंटरनेट दिवस पर आयोजित कार्यशाला का उदेश्य साईबर स्वच्छता को बढाना देने, प्रमुख साईबर खतरों के बारे में जागरूकता बढाने और प्रतिभागियों को प्रभावी शमन तकनीकों से लैस के बारे में जागरूक करेगी। 

उन्होने बताया कि ‘‘टूगैदर फाॅर ए बेटर इंटरनेट थीम‘‘ कार्यशाला का आयोजन दोपहर 12 बजे उपायुक्त कार्यालय के मीटिंग हाॅल में किया जाएगा।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने गांव कंडाईवाला के करण सिंह की टूटी हुई सड़क की मरम्मत करने की मांग पर संज्ञान लेते हुए पीडब्ल्यूडी के एक्शन को जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत करने के दिए निर्देश

*मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विद्यार्थियों को दिए सफलता के मूलमंत्र*

*मुख्यमंत्री ने ’परीक्षा पे चर्चा-2025’ के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में विद्यार्थियों को किया संबोधित*

*मुख्यमंत्री विद्यार्थियों के बीच गए और  विभिन्न पहलुओं पर की बातचीत*

*मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों के साथ देखा प्रधानमंत्री के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण*

*विद्यार्थी जीवन में चुनौतियों को स्वीकार करें और उनसे घबराए नहीं-मुख्यमंत्री*

*वर्तमान सरकार ने चुनौती स्वीकार करते हुए प्रदेश में शिक्षा के लिए तैयार किया अनुकूल वातावरण-नायब सिंह सैनी*

For Detailed

पंचकुला, 10 फरवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायाब सिंह सैनी ने विद्यार्थियों को सफलता का मूलमंत्र देते हुए कहा कि वे जीवन में चुनौतियों को स्वीकार करें और उनसे घबराए नहीं। चुनौती स्वीकार करते हुए काम करेंगे तो बड़े से बड़े लक्ष्य को हासिल कर सकते है। उन्होंने कहा कि यह उनका निजी अनुभव है कि जितनी बड़ी चुनौती होगी, उसको पूरा करने में, उतना ही बड़ा आनंद होगा। 

मुख्यमंत्री आज शहीद मेजर अनुज राजपूत राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-20 पंचकूला में आयोजित ’परीक्षा पे चर्चा-2025’ के राज्य स्तरीय कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। श्री नायब सिंह सैनी ने परंपरागत दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

*मुख्यमंत्री ने शहीद मेजर अनुज राजपूत को दी श्रद्धांजलि*

 इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने स्कूल प्रांगण में शहीद मेजर अनुज राजपूत की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर शहीद के पिता श्री कुलवंश और माता श्रीमती ऊषा रोहिला भी मौजूद रहे। 

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने जिला के विभिन्न स्कूलों के 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के साथ प्रधानमंत्री का ’’परीक्षा पे चर्चा-2025’’ कार्यक्रम का दिल्ली से सीधा प्रसारण देखा। इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री मोहन लाल बड़ौली भी उपस्थित थे । 

*प्रधानमंत्री देश के करोड़ो विद्यार्थियों के लिए रोल माॅडल*

प्रधानमंत्री ने देश के विभिन्न कौनो से आए विद्यार्थियों से बातचीत की और उनको परीक्षा के दिनों में तनाव मुक्त रहते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के गुर दिए। उन्होंने विद्यार्थियों के परीक्षा से संबंधित प्रश्नों और शंकाओं का निवारण भी किया। उन्होंने कहा की विद्यार्थी अपने मन को स्थिर रख कर जीवन में किसी भी चुनौती का सामना कर सकते है। उन्होंने दैनिक जीवन में प्राणायाम के महत्व पर बात करते  हुए कहा कि नियमित रूप से प्राणायाम करने  से मानव शरीर में एक अद्भुत ऊर्जा का संचार होता है और शरीर स्वस्थ रहता है। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया किया कि वे  अपने बच्चों की इच्छा और क्षमताओं को जानने का प्रयास करे और जीवन की  दिशा तय करने में सहायता करे। उन्होंने कहा कि अध्यापकों को भी एक विद्यार्थी की तुलना दूसरे विधार्थी से नहीं करनी चाहिए ताकि उनका मनोबल कम ना हो। विद्यार्थियों ने कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी देश के करोड़ों विद्यार्थियों के रोल मॉडल है। उन्होंने विश्वास दिलाया की प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए संदेश को जीवन में अपनाकर वे आने वाली परीक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे। 

*नरेंद्र मोदी ने जो मूलमंत्र दिए है, विद्यार्थी उन्हें अपने जीवन में अपनाकर आगे बढ़ेंगे*

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी हर वर्ष परीक्षा पूर्व विद्यार्थियों से सीधी बातचीत करते है और उन्हें बिना तनाव के परीक्षा देने के लिए प्रेरित करते है। विद्यार्थियों के साथ साथ प्रधानमंत्री बच्चों के अभिभावकों और अध्यापकों का भी मार्गदर्शन करते है ताकि परीक्षा के दिनों में बच्चों का मनोबल बना रहे। आज भी प्रधानमंत्री ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में 21 विषयों पर बातचीत की, जिसमें उन्होंने शिक्षा के साथ साथ विद्यार्थियों को स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण और कौशल विकास के बारे में भी जागरूक किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को विद्यार्थी अपने अभिभावकों के साथ बैठकर देखें ताकि बच्चों पर परीक्षा का दबाव कम हो। उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जो मूलमंत्र दिए है, विद्यार्थी उन्हें अपने जीवन में अपनाकर आगे बढ़ेंगे। 

*मुख्यमंत्री ने 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को आने वाली परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी*

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज उन्हें पंचकूला में विद्यार्थियों के बीच आकर सुखद अनुभव हो रहा है। उन्होंने 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को आने वाली परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जो चुनौतियां आप सबके सामने है, वह हमारे सामने भी थी। वर्ष 2014 से पूर्व व्यवस्था का उल्लेख करते हुए श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि उस समय बच्चा मेहनत करके टाॅप पर आता था परंतु उसे फल नहीं मिलता था, पर 2014 के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा सरकार ने इस चुनौति को स्वीकार करते हुए व्यवस्था परिवर्तन का काम किया है। प्रदेश में शिक्षा के लिए एक अनुकूल वातावरण तैयार हुआ है।  आज हर तरफ बच्चे मेहनत करते हुए दिखाए देते है। युवाओं का भी सरकार पर विश्वास बढ़ा है और उन्हें पढ़ लिखकर रोजगार के लिए विधायकों और मंत्रियों के चक्कर नहीं काटने पड़ते। राज्य सरकार की पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के तहत युवाओं को बिना खर्ची पर्ची पर मेरिट के आधार पर सरकारी नौकरियां दी जा रही है। 

*राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के साथ साथ युवाओं के कौशल विकास पर भी बल दिया जा रहा है, आज युवा स्टाॅर्टअप लगा कर कमा रहे करोड़ो*

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के साथ साथ युवाओं के कौशल विकास पर भी बल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा का युवा पढाई के साथ साथ स्टाॅर्टअप के माध्यम से भी आत्मनिर्भर बन रहा है। उन्होंने कहा कि आगमी बजट में सुझाव शामिल करने के लिए उन्होंने विभिन्न हितधारकों के साथ बजट पूर्व चर्चा की है। इसी कड़ी में हाल ही में उन्होंने युवाओं से भी चर्चा कर सुझाव आमंत्रित किए है। चर्चा के दौरान उन्होंने ऐसे युवाओं से भी बातचीत की, जिन्होंने पढाई के साथ साथ स्टाॅर्टअप किया है। इनमें से कुछ ने अपने अनुभव सांझा करते हुए बताया कि  उन्होंने शून्य लागत से करोड़ो रुपये का व्यापार खड़ा किया। यह प्रदेश के बच्चों की मेहनत और लग्न को दर्शाता है। 

*युवा मेहतन और लग्न से पढ़ाई करें और बुरी संगत से बचे*

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने युवाओं से आह्वान किया कि वे मेहतन और लग्न से पढ़ाई करें और बुरी संगत से बचे। उन्होंने कहा कि गलत रास्ते पर चलने से न केवल युवाओं का भविष्य अंधकारमयी हो जाता है बल्कि उनके माता पिता का जीवन भी बर्बाद होता है। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे आज प्रण लें कि नशे से दूर रहेंगे। 

*विद्यार्थियों से सर्वांगीण विकास में अध्यापकों का अहम योगदान*

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए स्कूल शिक्षा विभाग, मेजर अनुज राजपूत राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-20 पंचकूला के प्रिंसीपल और स्टाफ का भी धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों से सर्वांगीण विकास में अध्यापकों का अहम योगदान होता है। 

कार्यक्रम के उपरांत मुख्यमंत्री विद्यार्थियों के बीच गए और उनसे विभिन्न पहलुओं पर बातचीत की। उन्होंने विद्यार्थियों को आने वाली परीक्षाओं में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया और आशीर्वाद दिया।

   इस अवसर पर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव श्री पंकज अग्रवाल, मेयर नगर निगम श्री कुलभूषण गोयल, उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता, पुलिस उपायुक्त श्रीमती हिमाद्रि कौशिक, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री दीपक शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती बनतो कटारिया, मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री भारत भूषण भारती, मीडिया सचिव श्री प्रवीण अत्रे, शिक्षा विभाग के अधिकारीगण और जिला के विभिन्न स्कूलों के दसवीं और बारहवीं कक्षा के विधार्थी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने गांव कंडाईवाला के करण सिंह की टूटी हुई सड़क की मरम्मत करने की मांग पर संज्ञान लेते हुए पीडब्ल्यूडी के एक्शन को जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत करने के दिए निर्देश

*Mayor Harpreet Kaur Babla visits Gaushalas to review facilities and welfare measures*

For Detailed

*Chandigarh, February 10:-*  City Mayor Mrs. Harpreet Kaur Babla, accompanied by Senior Deputy Mayor Sh. Jasbir Bunty, Deputy Mayor Smt. Taruna Mehta, Councillors Gurpreet Gapi and Prem Lata, along with Medical Officer of Health Dr. Inderdeep Kaur and concerned officials, conducted an inspection of the Gaushala in Raipur Kalan and Gaushala in Industrial Area, Phase-1.

During the visit, Dr. Inderdeep Kaur briefed the Mayor and team on the processes followed for the care of cows in the Gaushala and dogs at the ABC Centre. The current status of the Gaushalas was discussed in detail, highlighting various challenges faced in their management.

Mayor Harpreet Kaur Babla raised critical concerns, including the absence of CCTV cameras, the quality and quantity of cow feed in both morning and evening shifts, and the availability of staff for animal care. She also emphasized the urgent need for veterinary doctors at the Gaushala for timely medical treatment of the animals. The Mayor further directed officials to improve the cleanliness and greenery in and around the Gaushalas and instructed the installation of fire safety equipment and CCTV cameras. Additionally, she stressed the importance of separating ill cows and newborn calves with their mothers for better care.

Dr. Inderdeep Kaur also apprised the Mayor of the financial constraints faced by the Municipal Corporation due to a drastic reduction in cow cess revenue. While the MC received Rs. 20.25 crore from the Excise Department in the financial year 2022-23, this amount dropped significantly to Rs. 5.78 crore in 2023-24 and is expected to further decline to Rs. 2.89 crore in 2024-25. This shortfall has placed a heavy financial burden on the MC, as the annual expenditure on cow welfare stands at approximately Rs. 12.64 crore.

Following Key Directives and Suggestions were given by the team:

1. Infrastructure Improvement: Repair and upgrade tin sheds in all Gaushalas to appropriate heights, with fans installed to protect cattle from heat and flies.

2. Animal Welfare: Ensure timely hoof trimming and proper feeding, with cows receiving 30 kg of fodder, 5 kg of straw, and 1 kg of feed. Pregnant cows and those that have given birth should receive 5 kg of feed.

3. Waste Management: Implement a proper disposal system for cow dung. The horticulture department can utilize it in parks, or a Gobar Dhan Yojana-supported biogas plant can be established to generate gas and organic fertilizer.

4. Fire Safety: Install electric panels with auto-cut mechanisms to prevent short circuits and related hazards.

5. Renewable Energy: Set up solar panels at all Gaushalas to reduce electricity expenses and promote sustainability.

6. Food Quality Monitoring: Deploy personnel to check food brought by animal lovers to prevent cows from consuming harmful substances.

7. Environmental Protection: Install Effluent Treatment Plants (ETPs) in all Gaushalas to ensure proper waste management and hygiene.

Mayor Harpreet Kaur Babla directed the concerned officials to expedite all pending works and ensure immediate improvements for the well-being of the cattle and public safety.

The Mayor further directed the concerned officers to keep the calfs and ill cattle in separate sheds for their better care besides their proper treatment.

The MCC remains committed to enhancing the conditions of Gaushalas and addressing the financial challenges to maintain sustainable operations.

https://propertyliquid.com