उपायुक्त ने गांव कंडाईवाला के करण सिंह की टूटी हुई सड़क की मरम्मत करने की मांग पर संज्ञान लेते हुए पीडब्ल्यूडी के एक्शन को जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत करने के दिए निर्देश

*Secretary Local Govt. visits dumping ground to take stock of progress work of waste management & legacy mining*

For Detailed

*Chandigarh, February 11:-* Sh. Mandip Singh Brar, IAS, Home Secretary-cum-Secretary Local Government, UT, Chandigarh visited dumping ground and legacy mining site at Dadumajra to take stock of progress work of waste management.

He was accompanied by MC Commissioner, Sh. Amit Kumar, IAS, Chief Engineer Sh. Sanjay Arora and other senior officers of MC Chandigarh.

The SLG assessed the current status of the waste management and bio mining project. The visit aimed to review ongoing waste disposal processes and explore more technologies to enhance the capacity of the site.

During the visit, the MC Commissioner comprehensively briefed the SLG on the present condition of the dump site. The Commissioner elaborated on the segregation process of wet and dry waste, explaining how different types of waste are handled to minimize the hazardous impact to preserve environment. He apprised the SLG that special attention was given to horticulture waste management.

The Commissioner also highlighted the ongoing efforts to ensure daily waste processing at the site. A key focus of the discussion was the initiative to produce bio-soil from organic waste, which can be utilized for agricultural and landscaping purposes.

The Secretary Local Government directed the concerned engineers and the agency engaged in bio-remediation of legacy waste to clear the legacy waste, which is already under progress by 31st March, 2025 and remaining legacy waste to be cleared by end of May, 2025.

He further directed that inert on processing of dry waste shall be minimized and optimum usage of dry waste processing plant be ensured at the earliest. He directed to plant specific species of trees towards residential area of Dadumajra at the earliest before coming monsoon to suppress the foul smell and purify the environment.

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने गांव कंडाईवाला के करण सिंह की टूटी हुई सड़क की मरम्मत करने की मांग पर संज्ञान लेते हुए पीडब्ल्यूडी के एक्शन को जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत करने के दिए निर्देश

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत फसल कटाई प्रयोग प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 11 फरवरी- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत आज जिला कृषि भवन के सभा कक्ष में कृषि तथा किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक श्री सुरेन्द्र सिंह यादव की अध्यक्षता में फसल कटाई प्रयोग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सहायक संाख्यिकी अधिकारी श्री उपेन्द्र सहरावत ने कहा कि विभाग द्वारा रबी सीजन में गेहूं, चना, जौ, सरसों व सूरजमुखी पांच फसलों का कटाई प्रयोग के माध्यम से फसलों की औसत पैदावार का पता लगाया जाता है। फसलों की औसत पैदावार की सटीक जानकारी विभाग द्वारा प्रयोग मोबाइल एप के माध्यम से करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों को उन्हें दिए गए किले नंबर का चयन करके फसल कटाई प्रयोग करने की हिदायत दी गई तथा औसत पैदावार के साथ खेत में डाले गए बीज, खाद, दवाई और पानी का भी विवरण तैयार करने के लिए भी कहा गया।
 उन्होेने बताया कि जिले के सभी फसल कटाई प्रयोग प्राथमिक कार्यकर्ता व बीमा कम्पनी के प्रतिनिधी के तालमेल के साथ किए जाएगें। जिला में फसल कटाई प्रयोग हेतू कुल 32 प्राथमिक कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है ताकि कार्य का समय पर निपटान किया जा सके।
 उप निदेशक श्री सुरेन्द्र सिंह यादव ने कर्मचारियों और अधिकारियों को पारदर्शिता के साथ काम करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर श्री जयप्रकाश शर्मा, एस.एम.एस. (एग्रो.), जितेन्द्र शर्मा, एस.एम.एस (प्रशि.), श्री कपिल, जिला प्रबंधक, एग्रीकल्चर इंशोयरेंस कम्पनी, श्रीमती रूबी, एन.एस.ओ., जे.एस.ओ., श्री नवीन दहिया, एस.ए., श्री जसवीर सिंह, पी.ओ. व जिला पंचकूला मेें कार्यरत बी.ए.ओ., टी.ए., ए.डी.ओ., बी.टी.एम., ए.टी.एम. व सुपरवाइजर उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने गांव कंडाईवाला के करण सिंह की टूटी हुई सड़क की मरम्मत करने की मांग पर संज्ञान लेते हुए पीडब्ल्यूडी के एक्शन को जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत करने के दिए निर्देश

अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला के लोगों की सुनी समस्याएं

श्रीमती निशा यादव ने अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का निदान करने के दिए निर्देश  

For Detailed

पंचकूला, 11 फरवरी- अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती निशा यादव ने लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में आज जिला के लोगों की समस्या सुनी और संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द इन समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए।
श्रीमती निशा यादव ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार जिले के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिदिन हर कार्य दिवस को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक उपायुक्त कार्यालय पर समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर से स्वयं मुख्यमंत्री जुड़ते है और समाधान शिविर में आई हुई समस्याओं की मोनिटरिंग स्वयं करते है। श्रीमती निशा यादव ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे  प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का निदान करें।  

अतिरिक्त उपायुक्त ने आज समाधान शिविर में जिला के 6 लोगों की समस्याएं सुनी और उनका जल्द से जल्द समाधान करने के लिए संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होने जिलावासियों से समाधान शिविर में पहुंचकर अपनी समस्याएं रखकर उनका जल्द से जल्द निवारण करवाने की अपील की।

इस अवसर पर एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ, नगर निगम पंचकूला, नगर परिषद कालका, जिला राजस्व विभाग,  शिक्षा विभाग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग, पीडब्लयूडी बीएंडआर, महिला बाल विकास विभाग, मतस्य विभाग, मौलिक शिक्षा विभाग, वन विभाग, आयुष विभाग, कृषि एवं पशुपालन विभाग समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने गांव कंडाईवाला के करण सिंह की टूटी हुई सड़क की मरम्मत करने की मांग पर संज्ञान लेते हुए पीडब्ल्यूडी के एक्शन को जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत करने के दिए निर्देश

फ्राॅड करने वाले हर दिन ढुंढते है नए तरीके, उनसे सचेत और जागरूक रहना – मोनिका गुप्ता

सरकारी एजेंसी पुलिस कभी भी डिजिटल अरेस्ट नहीं करती

For Detailed

पंचकूला 11 फरवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि फ्राॅड करने वाले हर दिन नए नए तरीके ढुंढ रहे है। इनसे हमें सचेत और जागरूक रहना है और दूसरे लोगों को भी जानकारी प्रदान करनी है। उन्होंने कहा कि यदि किसी के साथ फ्राॅड हो भी जाता है तो वे उसकी सूचना तुरंत हेल्पलाईन न0 1930 पर दें ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
उपायुक्त एनआईसी आयोजित सेफर इंटरनेट दिवस पर आयोजित कार्यशाला को सम्बोधित कर रही थी। कार्यशाला में जिला के सीएसी संचालक, बीएलई, ग्राम सचिव, सरंपच, कालेज के विद्यार्थी, पुलिस विभाग एवं उपायुक्त कार्यालय के कर्मचारियों ने भाग लिया।
उपायुक्त ने कहा कि आजकल कार्यालयों, बैकों, प्राईवेट हर क्षेत्र में इंटरनेट का उपयोग किया जा रहा है। इंटरनेट से जीवन सरल एवं सुगम हुआ है। लेकिन इससे कई तरह के फ्राॅड और मिसयूज भी हो रहे हैं। इसके लिए फेक काॅल, ओटीपी आदि से अकांउट भी हैक किया जा रहा है। इसमें कई बार अधिक शिक्षित लोग भी फ्रॅाड का शिकार हो जाते है।
उन्होंने बेवसाईट और लिंक के बारे में भी विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी एप को डाउनलोड करते हुए विशेष ध्यान देना चाहिए। इसके अलावा एक दूसरे को फ्राॅड के बारे अवश्य अवगत करवाएं। पूर्ण रूप से जागरूकता और सचेत रहना ही किसी भी तरह की फ्राॅड से बचा सकता है।  
उन्होंने बताया कि बच्चों, महिलाओं और युवाओं के बीच इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग को बढावा देने के लिए दुनियाभर में सुरक्षित इंटरनेट दिवस मनाया जाता है। कार्यशाला में इंटरनेट के सफल उपयोग और साईबर सुरक्षा के बारे में विस्तार से अवगत करवाया गया। आईएसईए परियोजना के तहत इस पहल का उद्वेश्य नागरिकों के बीच जिम्मेदारी से इंटरनेट की आॅनलाईन प्रथाओं, साईबर स्वच्छता, साईबर खतरों से जागरूकता प्रभावी शमन रणनीतियों पर विविध इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को जागरूक एवं शिक्षित करना है।    
कार्यशाला में एसडीएम चन्द्रकांत कटारिया ने कहा कि हम अनजाने में भी किसी पर विश्वास कर बैठते है। व्हाटसअप पर कोई लिंक आया और झट से क्लिक कर दिया। ऐसे लिंक की आधार कार्ड, पेन कार्ड से पहचान, करें और इनकी डिटेल किसी से साझा न करें। उन्होंने कहा कि लुभावने वायदों पर जल्द ही विश्वास करके अपनी सारी जमा पूंजी गंवा देते है। शतप्रतिशत जागरूकता ही एकमात्र बचाव है।
अपराध विषय पर सब इंस्पेक्टर रामु स्वामी ने सोशल मीडिया डिजिटल अटैक बारे जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कभी भी डिजिटल अरेस्ट नहीं करती और न ही काॅल या स्क्रीन शाॅट के माध्यम से ऐसे अवगत करवाती। उन्होंने कहा कि इंटर कनैक्शन नेटवर्क, साईबर अटैक, डिजिटल अटैक के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके अलावा कभी भी 6 सेंस्टीव डिटेल की जानकारी कभी भी नहीं देनी चाहिए। अनअथोराईज आधार पेमेंट नोटिफिकेशन से सावधान, केवाईसी अपडेट को लेकर जानकारी साझा करने, अननाॅन नम्बर पर अधिक रिस्पोंस देने, स्कैन करने, व्यक्तिगत सूचना आॅनलाईन देने, बिना फीस के बिना बुक किए कोरियर सेवाओं पर विश्वास करना, हाई रिर्टन पर इन्वेशटमेंट करने आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोई सरकारी एजेंसी पुलिस, सीबीआई, इडी इन्वेस्टिगेट कर सकती है लेकिन वीडिया या वाईस काॅल पर अरेस्ट नहीं करती।  
डीआईओ आस्था ने भी कार्यशाला में विस्तार से कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर जानकारी दी।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने गांव कंडाईवाला के करण सिंह की टूटी हुई सड़क की मरम्मत करने की मांग पर संज्ञान लेते हुए पीडब्ल्यूडी के एक्शन को जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत करने के दिए निर्देश

डीजीएचएस डाॅ मनीष बंसल ने मुख्यातिथि के रूप में एनसीडी कार्यशाला का किया शुभारंभ

-श्री बंसल ने एनसीडी की रोकथाम के सभी चरणों पर कार्य कर समाज को स्वस्थ और मजबूत बनाने पर दिया बल

-एनसीडी रोकथाम के लिए समय समय पर होता रहेगा कार्यशाला का आयोजन-डाॅ बंसल

For Detailed

पंचकूला, 11 फरवरी- महानिदेशक स्वास्थ्य एवं सर्विसिज डाॅ. मनीष बंसल ने मुख्यातिथि के रूप में एनसीडी रोकथाम के लिए आज लोक विश्राम गृह सेक्टर-1 में राज्य स्तरीय कार्यशाला का शुभारंभ किया। उन्होंने एनसीडी के रोकथाम, निदान और प्रबंधन जैसे सभी चरणों पर गंभीरता से कार्य कर समाज को स्वस्थ और मजबूत बनाने पर बल दिया।
इस अवसर पर डीजीएचएस डाॅ कुलदीप सिंह ने विशिष्ठ अतिथि और डाॅ. कुलदीप सिंह गौरी निदेशक एनसीडी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यशाला में शिरकत की।  

उन्होंने बताया कि भारत में स्वास्थ्य प्रणालियाँ, बदलती स्वास्थ्य जरूरतों और बीमारियों के बोझ के साथ तालमेल बिठाते हुए विकसित हो रही हैं, जिसमें गैर-संचारी रोगों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। एनसीडी की रोकथाम और नियंत्रण के महत्व को समझते हुए, स्वास्थ्य परिणामों में सुधार और सतत विकास लक्ष्यों के तीन स्तंभों – आर्थिक विकास, सामाजिक न्याय और पर्यावरण संरक्षण को प्राप्त करने में मदद करता है, इसे सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए एक आवश्यक कदम माना गया है।
उन्होंने कहा कि परिवारजनो की स्वास्थ्य जागरूकता संचार में शामिल करना, व्यवहार परिवर्तन को प्रेरित करने और बनाए रखने में भूमिका महत्वपूर्ण है, और 2025 तक गैर-संचारी रोगों (एनसीडी) से वैश्विक स्तर पर समय से पहले मौतों को 25 प्रतिशत तक कम करने के उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए आवश्यक कदम उठाने में मदद करता है।
उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने ये जाना है, कि परिवारिक स्वास्थ्य शिक्षा राज्य के लिए सकारात्मक स्वास्थ्य परिणामों को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। हरियाणा सरकार राज्य की रोकथाम और उपचारात्मक स्वास्थ्य आवश्यकताओं को हल करने के लिए अभिनव दृष्टिकोण अपनाने में अग्रणी है। स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है केयर कंपैनियन प्रोग्राम हरियाणा राज्य की एक अनोखी पहल है, जिसका उद्देश्य परिवारों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी और कौशल प्रदान करना है, जिससे वे अपने स्वास्थ्य परिणामों में सुधार कर सकें।
उन्होंने बताया कि एनसीडी में वे अपने सहयोगी नूरा हेल्थ का स्वागत करते हैं, जो इस क्षेत्र में विशेषज्ञता रखते हैं और इस कार्यक्रम को पूरे राज्य में लागू करने में हमारी मदद कर रहे है। अब, यह कार्यक्रम गैर-संचारी रोगों के क्षेत्र में भी विस्तारित हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है कि यह कार्यक्रम पूरे राज्य में सभी जिला अस्पतालों, उप-जिला अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचे, जिससे हम एनसीडी कार्यक्रम के तहत 188 स्वास्थ्य सुविधाओं को कवर कर सकें।
उन्होंने बताया कि केयर कंपैनियन प्रोग्राम (सीसीपी) का मुख्य उद्देश्य है रोगी को घर वापस आने के बाद उनके स्वास्थ्य की देखभाल के लिए एक व्यापक मार्गदर्शिका प्रदान करना है। इसमें एनसीडी के सभी चरणों – रोकथाम, निदान और प्रबंधन – को शामिल किया गया है, इसमें अस्पतालों में प्रदर्शित और सीसीपी सत्रों के दोरान उपयोग किए जाने वाले सक्रिय और निष्क्रिय टूल का एक सेट शामिल है, जो सामान्य स्वास्थ्य देखभाल पोस्ट-सर्जरी वाउंड केयर, संक्रमण, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदय देखभाल आदि पर केंद्रित हैं। कार्यक्रम के तहत, एनसीडी क्लिनिक को भी सत्रों में सम्मिलित किया गया है, ताकि रोगियों को विशेष देखभाल और मार्गदर्शन प्रदान किया जा सके।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की मन्शा है कि इस कार्यक्रम को उन समुदायों तक पहुंचाया जाए जो इसके सबसे अधिक हकदार हैं, हम सबको मिलकर इस बदलाव पर काम करना होगा और समाज को स्वस्थ और मजबूत बनाना होगा। आज इस कार्यशाला में पूरे राज्य के हर जिले से डिस्टिक प्रोग्राम कोर्डिनेटर, फिजिशियन और अन्य 66 लोगों की टीम ने भाग लिया।
उन्होंने बताया कि एनसीडी केयर कंपैनियन प्रोग्राम का समय समय पर आगे भी आयोजन किया जाएगा ताकि रोगियों के साथ साथ अस्पताल के अन्य कर्मचारियों को भी प्रशिक्षित व शिक्षित किया जा सके।
इस अवसर पर एनसीडी के उप निदेशक डाॅ ओमपाल सैनी,एनसीडी के प्रोग्राम अधिकारी डाॅ. गरीश अत्री, डाॅ. रेखा सिंह स्टेट कंसलटेंट, डाॅ ममता,एनसीडी के केयर कंपेंनिग के प्रोजैक्ट आॅफिसर डाॅ अनिता और डाॅ अभिषेक जैन भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com