उपायुक्त ने गांव कंडाईवाला के करण सिंह की टूटी हुई सड़क की मरम्मत करने की मांग पर संज्ञान लेते हुए पीडब्ल्यूडी के एक्शन को जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत करने के दिए निर्देश

*प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम बेरोजगारों को स्वरोजगार से जोड़ने की महत्वाकांक्षी योजना – उपायुक्त*

*50 लाख रूपये तक की परियोजना लागत की इकाईयों के लिए वित्त सहायता और 15 से 35 प्रतिशत तक मार्जिन मनी अनुदान दे रहे – मोनिका गुप्ता*

*उपायुक्त ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के लिए आयोजित जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक की करी अध्यक्षता*

For Detailed

पंचकूला, 14 फरवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम बेरोजगारों को स्वरोजगार से जोड़ने की महत्वाकांक्षी योजना है। इसके अन्तर्गत 50 लाख रूपये तक की परियोजना लागत की इकाईयों को बैंकों से वित्त पोषण प्रदान करवाकर सरकारी सहायता के रूप में 15 से 35 प्रतिशत तक मार्जिन मनी अनुदान दिया जाता है।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता शुक्रवार को लघु सचिवालय के सभागार में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) के लिए आयोजित जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहीं थी।

उन्होंने बताया कि योजना का क्रियान्वयन जिला उद्योग केन्द्र द्वारा शहरी व ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में किया जा रहा है। योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी का कम से कम आठवीं पास होना आवश्यक है। लाभार्थी की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। लाभार्थी और उसके परिवार द्वारा राज्य या केन्द्र सरकार की किसी अन्य अनुदानपरक योजना के अन्तर्गत सब्सिडी का लाभ प्राप्त नहीं किया गया हो। 

उन्होंने एमएसएसई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें। साथ ही जिला की सभी आईटीआई में एक-एक दिन की कार्यशाला का आयोजन किया जाए, ताकि युवाओं को पता हो कि उसे कोर्स पूरा करने के बाद काम के लिए ऋण उपलब्ध हो सकता है और वो अपने व्यवसाय को शुरू करके आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने कहा कि एमएसएमई विभाग नेहरू युवा केन्द्र के साथ तालमेल बनाएं और डीसीडब्ल्यू विभाग द्वारा चलाए जा रहे ब्यूटी केन्द्र की युवतियों व महिलाओं को भी इस योजना से अवगत करवाकर उन्हें लाभ दिलवाने का कार्य करें। 

एमएसएमई के उप निदेशक प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला को करीब 72 लाख रूपये के लिए आवेदन करवाने का लक्ष्य दिया गया था, जबकि जिला ने एक करोड़ 51 लाख रूपये के लिए आवेदन करवाकर उन्हें स्वीकृत भी करवाया है। 

इस बैठक में नगर निगम संयुक्त आयुक्त सिमरनजीत कौर, नगराधीश विश्वनाथ, एमएसएमई के उप निदेशक प्रदीप कुमार, रोहित टंडन, एलडीएम गजल शर्मा, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी विशाल पराशर, नगर परिषद कालका ईओ जरनैल सिंह, बीडीपीओ पिंजौर विनय प्रताप, जिला परिषद के पीओ चिराग मेहरा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने गांव कंडाईवाला के करण सिंह की टूटी हुई सड़क की मरम्मत करने की मांग पर संज्ञान लेते हुए पीडब्ल्यूडी के एक्शन को जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत करने के दिए निर्देश

पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना का लाभ लेकर युवा बनें आत्मनिर्भर – उपायुक्त

491 आवेदकों को जल्द दिया जाएगा बेसिक और एडवांस प्रशिक्षण – मोनिका गुप्ता

उपायुक्त ने पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए आयोजित जिला कार्यान्वयन समिति की बैठक की करी अध्यक्षता

For Detailed

पंचकूला, 14 फरवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि गुरू-शिष्य परम्परा को बढ़ावा देने वाली पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान (पीएम-विकास) योजना के तहत जिला के युवा अधिक से अधिक लाभ लेकर आत्मनिर्भर बनें। उन्हें केन्द्र सरकार की इस योजना के तहत कई प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है। इसमें प्रशिक्षण, औजार कीट, ऋण और अनुदान की सुविधा शामिल है। उपायुक्त ने युवाओं से इस योजना में आवेदन करने की अपील की।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता शुक्रवार को लघु सचिवालय के सभागार में पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए आयोजित जिला कार्यान्वयन समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहीं थी।

उपायुक्त ने बताया कि पीएम विश्वकर्मा योजना में नाई, लुहार, हथौड़ा और अन्य उपकरण किट निर्माता, कुम्हार, मूर्तिकार, गुड़िया और खिलौने निर्माता, धोबी, मालाकार, झाडू-बुनाई निर्माता, सुनार, जूता निर्माता, कवचकार, ताले बनाने वाला, नाव निर्माता, मछली जाल निर्माता का काम करने वाले आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना में एक परिवार के एक सदस्य को ही लाभ मिलेगा। आवेदक के परिवार में कोई सरकारी नौकरी पर ना हो, पहले मुद्रा लोन ना लिया हो और आयु 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए।

मोनिका गुप्ता ने बताया कि अब तक 15 ट्रेड़ों में जिला के करीब 760 युवाओं ने इस योजना के तहत आनेदन किया था। अधिकतर की वेरीफिकेशन का कार्य हो चुका है। इसमें से जो पहले स्तर पर गांव व शहरी वार्ड पर सरपंच-एमसी की तरफ से वेरीफिकेशन पेंडिंग है उसको पूरा करने के निर्देश दिए। इसके अलावा जिला स्तर के दूसरे स्तर की वेरीफिकेशन को जल्द ही पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि जिला के अधिक से अधिक लोगों को अपना काम बढ़ाने में सहयोग मिल सके।

उन्होंने बताया कि अभी तक 40 आवेदकों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है और जल्द ही 491 आवेदकों को प्रशिक्षण दिया जाना है। इसमें बेसिक व काम से सम्बन्धित एडवांस जानकारी शामिल है। उन्होंने बताया कि 16 आवेदकों ने ऋण के लिए आवेदन किया था, इनमें से 6 आवेदकों का ऋण स्वीकार हो चुका है। इसमें से तीन ने ऋण प्राप्त कर लिया है।

उपायुक्त ने बताया कि आवेदन स्वीकार होते ही पात्र को पीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र और आईडी कार्ड दिया जाता है। इसके बाद उन्हें बेसिक व एडवांस प्रशिक्षण दिया जाता है। ट्रेनिंग के दौरान 500 रूपये प्रतिदिन और प्रशिक्षण पूरा होने के बाद 15 हजार रूपये का वाउचर टूल-किट के लिए दिया जाता है। उन्होंने बताया कि व्यवसाय खड़ा करने के लिए शुरूआत में 1 लाख रूपये और 18 महीने के बाद 2 लाख रूपये का ऋण दिया जाता है। साथ ही बैक के और से डिजीटल लेन-देन के दौरान हर महीने 100 ट्रांजक्शन तक 1 रूपया प्रति लेने-देन मिलता है। इसके अलावा व्यवसाय के प्रचार-प्रसार के लिए भी सहयोग किया जा रहा है।

इस बैठक में नगर निगम संयुक्त आयुक्त सिमरनजीत कौर, नगराधीश विश्वनाथ, एमएसएमई के उप निदेशक प्रदीप कुमार, रोहित टंडन, एलडीएम गजल शर्मा, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी विशाल पराशर, नगर परिषद कालका ईओ जरनैल सिंह, बीडीपीओ पिंजौर विनय प्रताप, जिला परिषद के पीओ चिराग मेहरा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने गांव कंडाईवाला के करण सिंह की टूटी हुई सड़क की मरम्मत करने की मांग पर संज्ञान लेते हुए पीडब्ल्यूडी के एक्शन को जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत करने के दिए निर्देश

राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, सेक्टर-26, पंचकूला में मासिक धर्म स्वच्छता पर कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन

For Detailed

पंचकूला 14 फरवरी – मासिक धर्म स्वच्छता और इसके पर्यावरणीय प्रभाव के बारे में जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, विशेष अभियान “स्वास्थ्य सखी: मासिक धर्म स्वच्छता के लिए बाधाओं को तोड़ना” के तहत सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज, सेक्टर-26, पंचकूला में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (HALSA) के सदस्य सचिव श्री सूर्य प्रताप सिंह और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला के अध्यक्ष श्री वी.पी. सिरोही के निर्देशों के अनुसार मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA), पंचकूला की सचिव सुश्री अपर्णा भारद्वाज के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।

जागरूकता शिविर का उद्देश्य किशोरियों को मासिक धर्म स्वच्छता के महत्व और सैनिटरी नैपकिन के सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल निपटान के बारे में शिक्षित करना था। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला छात्र, संकाय सदस्य और कानूनी विशेषज्ञ शामिल हुए। डीएलएसए पंचकूला की संसाधन व्यक्तियों, सुश्री सोनिया सैनी और सुश्री सुमिता वालिया (दोनों पैनल अधिवक्ता, डीएलएसए पंचकूला) ने कॉलेज के सभागार में छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने मासिक धर्म स्वास्थ्य, मासिक धर्म से जुड़े कलंक और सैनिटरी उत्पादों के अनुचित निपटान से पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव के बारे में बहुमूल्य जानकारी दी।

 शिविर से पहले, सीजेएम सुश्री अपर्णा भारद्वाज ने मासिक धर्म स्वच्छता और स्थायी निपटान प्रथाओं पर समग्र जागरूकता कार्यक्रमों की आवश्यकता पर जोर दिया। प्रमुख निर्देशों में शामिल हैं: • छात्रों को मासिक धर्म स्वच्छता, संबंधित स्वास्थ्य चिंताओं और स्थायी निपटान विधियों के बारे में शिक्षित करने के लिए जागरूकता सत्र आयोजित करना। • आकर्षक तरीके से जागरूकता फैलाने के लिए बैनर, पोस्टर, एनिमेटेड वीडियो और कॉमिक्स जैसी प्रचार सामग्री विकसित करना। • स्वच्छता उत्पादों तक आसान पहुंच सुनिश्चित करने के लिए कॉलेज में सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन स्थापित करना। • छात्रों की भागीदारी और चर्चा को प्रोत्साहित करने के लिए पोस्टर-मेकिंग और भाषण प्रतियोगिता जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन करना। • टिकाऊ और जिम्मेदार अपशिष्ट प्रबंधन को बढ़ावा देने के लिए पर्यावरण के अनुकूल मासिक धर्म उत्पादों के उपयोग को प्रोत्साहित करना।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रिंसिपल श्री दलजीत सिंह और समन्वयक सुश्री रजनी मेहरा द्वारा गर्मजोशी से स्वागत के साथ हुई, जिन्होंने सीजेएम सुश्री अपर्णा भारद्वाज को शुभकामनाएं दीं। संकाय सदस्यों और छात्रों ने कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया, सत्र के दौरान साझा किए गए पाठों को समझने और लागू करने में गहरी रुचि दिखाई।

इस पहल के हिस्से के रूप में, छात्राओं के बीच सैनिटरी नैपकिन वितरित किए गए, जिससे मासिक धर्म स्वच्छता उत्पादों तक पहुंच के महत्व पर बल मिला। इसके अतिरिक्त, कार्यक्रम के महत्व को चिह्नित करने के लिए, सुश्री अपर्णा भारद्वाज ने कॉलेज परिसर में एक पेड़ लगाया, जो पर्यावरणीय स्थिरता और महिलाओं के स्वास्थ्य दोनों के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

सुश्री भारद्वाज ने कहा कि छात्रों को सार्थक चर्चाओं में शामिल करने के लिए, “मासिक धर्म स्वच्छता” विषय पर पोस्टर-मेकिंग प्रतियोगिता और भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं ने छात्रों को मासिक धर्म स्वास्थ्य प्रबंधन पर अपने दृष्टिकोण और अभिनव विचारों को व्यक्त करने के लिए एक मंच प्रदान किया।

पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के परिणाम:
* प्रथम पुरस्कार: सुश्री सारटिया, डी. फार्मेसी (द्वितीय वर्ष)
* द्वितीय पुरस्कार: सुश्री कुमकुम, डी. फार्मेसी (द्वितीय वर्ष)
* तृतीय पुरस्कार: सुश्री दीक्षा, एच.एल.टी. (प्रथम वर्ष)

भाषण प्रतियोगिता के परिणाम:
* प्रथम पुरस्कार: सुश्री सारटिया, डी. फार्मेसी (द्वितीय वर्ष)
* द्वितीय पुरस्कार: सुश्री आंचल, कंप्यूटर इंजीनियरिंग (द्वितीय वर्ष)
* तृतीय पुरस्कार: सुश्री लक्ष्मी, कंप्यूटर इंजीनियरिंग (द्वितीय वर्ष)

सुश्री अपर्णा भारद्वाज ने कहा कि पुरस्कार समारोह के दौरान विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया, जिससे उन्हें मासिक धर्म स्वास्थ्य जागरूकता के लिए वकालत जारी रखने के लिए प्रेरित किया गया।

इस आयोजन का एक आवश्यक और समावेशी पहलू महाज्ञानी ऋषि अष्टावक्र केंद्र के मूक-बधिर छात्रों की भागीदारी थी, जो कॉलेज परिसर में संचालित होता है। प्राचार्य श्री. दलजीत सिंह ने सीजेएम सुश्री अपर्णा भारद्वाज को केंद्र के बारे में जानकारी दी और विशेष रूप से सक्षम छात्रों को शिक्षा और कौशल विकास प्रदान करने में इसकी भूमिका पर प्रकाश डाला। जागरूकता सत्र के दौरान, प्रशिक्षकों और छात्रों ने श्रवण बाधित छात्रों को मुख्य संदेश देने के लिए सांकेतिक भाषा का उपयोग किया, यह सुनिश्चित करते हुए कि वे भी चर्चाओं से लाभान्वित हो सकें। इस समावेशी प्रयास ने डीएलएसए पंचकूला और कॉलेज प्रशासन की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया कि मासिक धर्म स्वास्थ्य शिक्षा को सभी छात्रों तक पहुँचाया जाए, चाहे उनकी क्षमताएँ कुछ भी हों।

कानूनी जागरूकता शिविर ने मासिक धर्म से जुड़ी कलंक को तोड़ने और युवा लड़कियों को मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में ज्ञान देकर सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में कार्य किया। सुरक्षित निपटान प्रथाओं, पर्यावरण संबंधी चिंताओं और पर्यावरण के अनुकूल मासिक धर्म उत्पादों के उपयोग पर चर्चाओं को शामिल करके, यह पहल स्वास्थ्य और पर्यावरणीय स्थिरता लक्ष्यों दोनों के साथ संरेखित हुई।

प्रतियोगिताओं और इंटरैक्टिव सत्रों में छात्रों की भागीदारी ने मासिक धर्म स्वास्थ्य पर चर्चा करने के लिए बढ़ती जागरूकता और खुलेपन को प्रदर्शित किया, एक ऐसा विषय जो पारंपरिक रूप से वर्जनाओं से घिरा हुआ है। विशेष रूप से सक्षम छात्रों को शामिल करने के लिए किए गए विशेष प्रयासों ने इस संदेश को और मजबूत किया कि मासिक धर्म स्वास्थ्य जागरूकता सभी के लिए समावेशी और सुलभ होनी चाहिए।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए), पंचकूला भविष्य में ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध है, यह सुनिश्चित करते हुए कि विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में किशोर लड़कियों को आत्मविश्वास और सम्मान के साथ अपने मासिक धर्म स्वास्थ्य का प्रबंधन करने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन, संसाधन और सहायता मिले।

इस कार्यक्रम की सफलता सीजेएम सुश्री अपर्णा भारद्वाज, डीएलएसए, पंचकूला, कॉलेज प्रशासन और भाग लेने वाले छात्रों के समर्पित प्रयासों से संभव हुई। प्रिंसिपल श्री को विशेष धन्यवाद दिया गया। दलजीत सिंह, समन्वयक सुश्री रजनी मेहरा और संकाय सदस्यों को इस पहल को प्रभावशाली और यादगार बनाने में उनके सहयोग के लिए धन्यवाद।

यह आयोजन युवा महिलाओं के बीच कानूनी जागरूकता और सामाजिक कल्याण को बढ़ावा देने के लिए डीएलएसए पंचकूला के चल रहे प्रयासों में एक और मील का पत्थर साबित हुआ, जिससे यह सुनिश्चित हुआ कि मासिक धर्म स्वच्छता और प्रजनन स्वास्थ्य के बारे में आवश्यक जानकारी प्राप्त करने में कोई भी लड़की पीछे न छूटे।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने गांव कंडाईवाला के करण सिंह की टूटी हुई सड़क की मरम्मत करने की मांग पर संज्ञान लेते हुए पीडब्ल्यूडी के एक्शन को जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत करने के दिए निर्देश

उपायुक्त ने जिलावासियों से समाधान शिविर में पहुंचकर समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण करवाने की करी अपील

प्रत्येक कार्यदिवस को 10 बजे से 12 बजे तक उपायुक्त कार्यालय पर समाधान शिविर मंे सुनी जाती हैं समस्याएं

For Detailed

पंचकूला, 14 फरवरी- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा निर्देशित समाधान शिविर जिलावासियों की समस्याओं का जल्दी से जल्दी समाधान करने के लिए आयोजित किए जा रहे हैं। उपायुक्त ने जिलावासियों से समाधान शिविर में पहुंचकर अपनी समस्याएं रखकर उनका जल्द से जल्द निवारण करवाने की अपील की।

उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार जिले के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिदिन हर कार्य दिवस को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक उपायुक्त कार्यालय पर समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर से स्वयं मुख्यमंत्री जुड़ते है और समाधान शिविर में आई हुई समस्याओं की मोनिटरिंग स्वयं करते है। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे  प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का निदान करें। इसमें किसी किस्म की कौताही की गुंजाईश नहीं है।

उपायुक्त ने बताया कि समाधान शिविर में नगर निगम पंचकूला, नगर परिषद कालका, जिला राजस्व विभाग,  शिक्षा विभाग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग, पीडब्लयूडी बीएंडआर, महिला बाल विकास विभाग, मतस्य विभाग, मौलिक शिक्षा विभाग, वन विभाग, आयुष विभाग, कृषि एवं पशुपालन विभाग,  सहित अन्य विभाग  उपस्थित रहते हैं।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने गांव कंडाईवाला के करण सिंह की टूटी हुई सड़क की मरम्मत करने की मांग पर संज्ञान लेते हुए पीडब्ल्यूडी के एक्शन को जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत करने के दिए निर्देश

संगीत लोगों को एक साथ ला सकता है

संगीत दुनिया की भाषा

For Detailed

पंचकूला 14 फरवरी – राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में “परवाज़ 2025” कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर और सरस्वती वंदना के साथ किया।

प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि संगीत वह कला है जो समय और स्थान को पार करती है, यह दुनिया की भाषा है। संगीत आत्मा की कविता है। संगीत एक जादुई शक्ति है जो लोगों को एक साथ ला सकती है और दुनिया को एक बेहतर जगह बना सकती है। विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार हैं वाद्य यंत्र बजाना (एकल) में शुभम प्रथम स्थान पर, कामिनी द्वितीय स्थान पर और मनीषा तृतीय स्थान पर रही। वाद्य यंत्र बजाना (समूह) में कंचन, मनीषा, शुभम, संजना प्रथम स्थान पर कामिनी, बिमल, तमन्ना द्वितीय स्थान पर हार्दिक, रवि, कृष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

 एकल गायन में रवि प्रथम स्थान पर चाशना द्वितीय स्थान पर और हार्दिक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गायन समूह में चाशना, कशिश ने प्रथम स्थान, रवि, हार्दिक ने द्वितीय स्थान, हार्दिक, रवि, कशिश, चाशना, कृष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नृत्य एकल में महक ने प्रथम स्थान, चांदनी ठाकुर ने द्वितीय स्थान, और निशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आर्ट एंड क्राफ्ट में आरुषि ने प्रथम स्थान, प्रीतिजीता ने द्वितीय स्थान और मोनू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

रंगोली में रिया पांडे ने प्रथम स्थान, जतिन कुमार ने द्वितीय स्थान और हरप्रीत कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शाम ए गजल कार्यक्रम के अंतर्गत सुप्रसिद्ध सितार वादक पंडित हरविंदर शर्मा (रिटायर्ड प्राचार्य)  ने सितार बजाकर सभी दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।

 पंडित डॉक्टर हरविंदर शर्मा ने कहा की संगीत के बिना जीवन अधूरा है। संगीत कला दुनिया में सबसे बड़ा खजाना है। प्रस्तुत कार्यक्रम में विख्यात गजल और सूफी गायक सुशील शर्मा की गज़लों और सूफी गायन ने समां बांध दिया। सूफी संगीत के प्रेम और रस से परिपूर्ण उनकी गज़लों की खुशबू से पूरा परिवेश महक गया।

रिटायर्ड एसोसिएट प्रोफेसर नीना शर्मा ने पंजाबी गीत गाकर दर्शकों का मन  मोह लिया। सुर लय और ताल के भव्य आयोजन से महाविद्यालय का पूरा स्टेडियम उल्लास भरा रहा। प्रस्तुत कार्यक्रम कल्चरल कमेटी के संयोजक श्री जगपाल, प्रोफेसर सुनीता चौहान, डॉ पूनम रानी, डॉ पूजा सिंगल, डॉ प्रदीप कुमार, डॉक्टर इंदु , डॉक्टर नमिता, डॉ सोनाली, तबला वादक श्री वरुण शर्मा के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया। प्रस्तुत जानकारी प्रोफेसर डॉक्टर बिंदु शर्मा ने दी है।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने गांव कंडाईवाला के करण सिंह की टूटी हुई सड़क की मरम्मत करने की मांग पर संज्ञान लेते हुए पीडब्ल्यूडी के एक्शन को जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत करने के दिए निर्देश

Road Closed

For Detailed

Chandigarh, February 14:It is informed to General public that due to road cut for laying of tertiary treated water pipeline in dividing road sector 3/4 at Junction No. 3, High Court Chowk. Due to this work, Road Cut dividing sector 3/4 at Junction No. 3, High Court Chowk  will be closed on 16.02.2025 (From 10.00 a.m. to 05.00 p.m.). General public is requested to take alternate routes and bear with Municipal Corporation, Chandigarh.

https://propertyliquid.com