देश के संस्कारों का आधार है संस्कृत - राजकुमार मक्कड़

68वें नेशनल स्कूल गेम प्रतियोगिता के अंडर-17 महिला क्रिकेट की मेजबानी कर रहा पंचकूला

3 फरवरी से शुरू होने वाली प्रतियोगिताओं में देशभर के विभिन्न राज्यों की 25 क्रिकेट टीमें लेंगी हिस्सा

For Detailed

पंचकूला, 31 जनवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि हरियाणा प्रदेश की तरफ से हमारा जिला पंचकूला 68वें नेशनल स्कूल गेम प्रतियोगिता के अंडर-17 महिला क्रिकेट की मेजबानी करने जा रहा है। प्रतियोगिता तीन से सात फरवरी तक चलेगी। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के दौरान सम्बन्धित विभाग के अधिकारी सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया सुनिश्चित करें।

उपायुक्त ने बताया कि स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से अंडर-17 महिला क्रिकेट की मेजबानी शिक्षा विभाग पंचकूला को मिली है। इस प्रतियोगिता में देश के अलग-अलग राज्यों की टीमें हिस्सा लेंगे। 25 टीमें पंचकूला में क्रिकेट खेलने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा चुकी है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का शुभारंभ 3 फरवरी को सतलुज पब्लिक स्कूल सेक्टर-4 पंचकूला से किया जाना है। सतलुज पब्लिक स्कूल में प्रतियोगिता के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया जाना है। प्रतियोगिता 7 फरवरी तक चलेंगी। उन्होंने बताया कि जिला में 5 जगहों पर क्रिकेट के मैचों का आयोजन करवाया जाएगा।

ये टीमें लेंगी हिस्सा

प्ंचकूला में होने वाली अंडर-17 प्रतियोगिता में अंध्र प्रदेश, उड़िसा, चंडीगढ़, छतीसगढ़, सीबीएसई वेल्फेयर स्पोट्स ऑग्रेनाजेशन, आईसीएसई की टीमों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, आईपीएससी, झारखंड, जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, करेल, केवीएस, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, नवोदय विद्यालय की टीमें हिस्सा लेंगी। पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडू, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल की टीम पंचकूला में आएंगी।

https://propertyliquid.com

देश के संस्कारों का आधार है संस्कृत - राजकुमार मक्कड़

रोजगार विभाग ने स्कूली विद्यार्थियों को उचित ढंग से व्यावसायिक योजना बनाने का दिया मार्गदर्शन

For Detailed

पंचकूला, 31 जनवरी – रोजगार विभाग हरियाणा द्वारा चलाए जा रहे व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह कार्यक्रम का आज समापन किया गया। जिला रोजगार कार्यालय पंचकूला तथा अधीनस्थ कार्यालयों (कालका व मोरनी) द्वारा 27 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक जिले के विभिन्न सरकारी स्कूलों के लगभग 375 छात्र-छात्राओं को व्यावसायिक मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में कैरियर निर्माण संबंधी जानकारी दी गई।

जिला रोजगार अधिकारी चेतना धनखड़ के साथ अन्य क्षेत्रों के विशेषज्ञों द्वारा विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में अपना कैरियर निर्माण करने के लिए अपनी रूचियां और कौशलों की पहचान करने, विभिन्न कैरियर विकल्पों का पता लगाने, कैरियर मूल्यांकन, साक्षात्कार और इंटरनैट का प्रयोग करके अपने भविष्य के मार्ग में सूचित निर्णय लेने के लिए प्रोत्साहन तथा मार्गदर्शन दिया।

इन कार्यकम्रों में जिला रोजगार अधिकारी चेतना धनखड़ के साथ आयुष विभाग से डॉ. मोनिका, डॉ. चित्रलेखा, डॉ. सांत्वना व डॉ. नीरज, हरियाणा कौशल विकास निगम से श्रुति शर्मा, पीएनबी आरसेटी से अशोक, एमएसएमई से रोहित ने भाग लिया। विद्यार्थियों को इस सप्ताह में उचित ढ़ंग से व्यावसायिक योजना बनाने के लिए उपलब्ध व्यावसायिक और प्रशिक्षण सुविधाओं के बारे में जानकारी तथा मार्गदर्शन दिया गया।

https://propertyliquid.com

देश के संस्कारों का आधार है संस्कृत - राजकुमार मक्कड़

जल संचय जन भागीदारी अभियान के तहत योजना तैयार करे सिंचाई विभाग

अतिरिक्त उपायुक्त सिंचाई विभाग द्वारा जल संचय जन भागीदारी को लेकर आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

For Detailed

पंचकूला, 31 जनवरी – अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव ने सिंचाई विभाग को निर्देश दिए कि वो जिले में जल संचय जन भागीदारी अभियान के तहत योजना तैयार करें, ताकि जिला इस योजना में अपना पूर्ण योगदान दे सके। साथ ही उन्होंने जिला के लिए तय टारगेट को भी जल्द ही पूरा करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त उपायुक्त आज लघु सचिवालय के सभागार में सिंचाई विभाग द्वारा जल संचय जन भागीदारी को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि जल संचय के लिए जिला में 1000 स्ट्रक्चर स्थापित करने हैं, इनमें रैनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, पौंड, छोटे डैम आदि शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग सबसे पहले अपनी योजना में स्ट्रक्चर की स्थिति, संख्या और विभागों के कामों को शामिल करे। इसके बाद उन्हें आगे की विस्तृत जानकारी मुहैया करवाए।

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि सरकार द्वारा जल शक्ति अभियान के तहत जल संचय जन भागीदारी योजना को शुरू किया गया है। यह पहल जल संरक्षण में जन भागीदारी के महत्व पर जोर देती है और सभी विभाग एकजुट कार्रवाई करते हुए इस लक्ष्य को पूरा करें। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य भंडारण क्षमता को बढ़ना और भूजल पुनर्भरण को बढ़ाने में मदद के लिए तय किया गया है।

उन्होंने बताया कि सिंचाई विभाग ने इसके लिए अलग से पोर्टल तैयार किया गया है, जो योजना के नाम जल संचय जन भागीदारी है। जो भी विभाग इस योजना के तहत काम करेगा वो अपनी उपलब्धी को इस पोर्टल पर अपलोड करते हुए सिंचाई विभाग को अपनी रिपोर्ट भेजेगा।

अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि एचएसवीपी 500 वर्ग गज के ज्यादा वाले एरिया में रैनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को अनिवार्य करे। मत्स्य विभाग पौंडों की संख्यों को बढ़ाते हुए इस लक्ष्य को पूरा करने सुनिश्चित करे। वन विभाग मोरनी व अन्य पहाड़ी क्षेत्र में छोटे डैम स्थापित करे। इसके अलावा अन्य विभाग को उनके कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर जिला परिषद सीईओ गगनदीप सिंह, नगराधीश विश्वनाथ, नगर निगम डीएमसी अपूर्व, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला मत्स्य अधिकारी राजन खोरा, जिला खेल अधिकारी नीलकमल, सिंचाई विभाग के एक्सईएन अनुराग गोयल, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन आशीष चौहान, डिप्टी सीएमओ डा. शिवानी, खंड पंचायत एवं विकास अधिकारी पिंजौर विनय प्रताप, एमएसएमई से रोहित टंडन सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

देश के संस्कारों का आधार है संस्कृत - राजकुमार मक्कड़

जल संचय जन भागीदारी अभियान के तहत योजना तैयार करे सिंचाई विभाग

अतिरिक्त उपायुक्त सिंचाई विभाग द्वारा जल संचय जन भागीदारी को लेकर आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

For Detailed

पंचकूला, 31 जनवरी – अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव ने सिंचाई विभाग को निर्देश दिए कि वो जिले में जल संचय जन भागीदारी अभियान के तहत योजना तैयार करें, ताकि जिला इस योजना में अपना पूर्ण योगदान दे सके। साथ ही उन्होंने जिला के लिए तय टारगेट को भी जल्द ही पूरा करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त उपायुक्त आज लघु सचिवालय के सभागार में सिंचाई विभाग द्वारा जल संचय जन भागीदारी को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि जल संचय के लिए जिला में 1000 स्ट्रक्चर स्थापित करने हैं, इनमें रैनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, पौंड, छोटे डैम आदि शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग सबसे पहले अपनी योजना में स्ट्रक्चर की स्थिति, संख्या और विभागों के कामों को शामिल करे। इसके बाद उन्हें आगे की विस्तृत जानकारी मुहैया करवाए।

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि सरकार द्वारा जल शक्ति अभियान के तहत जल संचय जन भागीदारी योजना को शुरू किया गया है। यह पहल जल संरक्षण में जन भागीदारी के महत्व पर जोर देती है और सभी विभाग एकजुट कार्रवाई करते हुए इस लक्ष्य को पूरा करें। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य भंडारण क्षमता को बढ़ना और भूजल पुनर्भरण को बढ़ाने में मदद के लिए तय किया गया है।

उन्होंने बताया कि सिंचाई विभाग ने इसके लिए अलग से पोर्टल तैयार किया गया है, जो योजना के नाम जल संचय जन भागीदारी है। जो भी विभाग इस योजना के तहत काम करेगा वो अपनी उपलब्धी को इस पोर्टल पर अपलोड करते हुए सिंचाई विभाग को अपनी रिपोर्ट भेजेगा।

अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि एचएसवीपी 500 वर्ग गज के ज्यादा वाले एरिया में रैनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को अनिवार्य करे। मत्स्य विभाग पौंडों की संख्यों को बढ़ाते हुए इस लक्ष्य को पूरा करने सुनिश्चित करे। वन विभाग मोरनी व अन्य पहाड़ी क्षेत्र में छोटे डैम स्थापित करे। इसके अलावा अन्य विभाग को उनके कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर जिला परिषद सीईओ गगनदीप सिंह, नगराधीश विश्वनाथ, नगर निगम डीएमसी अपूर्व, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला मत्स्य अधिकारी राजन खोरा, जिला खेल अधिकारी नीलकमल, सिंचाई विभाग के एक्सईएन अनुराग गोयल, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन आशीष चौहान, डिप्टी सीएमओ डा. शिवानी, खंड पंचायत एवं विकास अधिकारी पिंजौर विनय प्रताप, एमएसएमई से रोहित टंडन सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

देश के संस्कारों का आधार है संस्कृत - राजकुमार मक्कड़

सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा राष्ट्र की रक्षा- मनप्रीत

3 दिवसीय चित्रकला शिविर के समापन पर बोले ए सी पी

शिविर में 10 चित्रकार एवं 100 से अधिक विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा

31 जनवरी 2025

For Detailed

  नगर निगम पंचकूला के सौजन्य से निगम आयुक्त सुश्री अपराजिता के मार्गदर्शन में एवं एच एस वी पी, हरियाणा पुलिस और शिक्षा विभाग के सानिध्य में इन्द्रधनुष आडिटोरियम परिसर में आयोजित चित्रकला शिविर के समापन समारोह में उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए ए सी पी पंचकूला श्री मनप्रीत सिंह सूदन ने कहा कि चित्रकला शिविर में शामिल विद्यार्थियों ने अद्भूत कलाकारी का प्रदर्शन किया है। उन्होने कहा कि सभी कलाकृतियां प्रकृति संरक्षण की मार्मिक अपील है। उन्होने कहा कि चित्र मनुष्य की सबसे प्राचीन भाषा है। यह विश्व भाषा है। भारतीय कला अब वैश्विक हो रही है। अलग-अलग विश्व मंच पर भारतीय कलाकारों ने भारत की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से श्रेष्ठ भारत की अवधारणा को विश्व क्षितिज पर प्रस्तुत किया है। इस अवसर पर उन्होने बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को नकद ईनाम देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित श्री दीपक जागलान जी ने कहा कि कला मनुष्य को संवेदनशील बनाती है। आज कार्यक्रम में चित्रकला, नाट्य प्रस्तुति और संगीत सभी प्रकृति एवं जीवन रक्षा को समर्पित है। यह सारा प्रयास हमारे समय की सबसे बड़ी समस्या से साक्षात्कार कराता है।
चित्रकला शिविर में प्रथम पुरस्कार जैबुल को, द्वितीय पुरस्कार आरती, तृतीय पुरस्कार सोनिया को दिया गया। दिलप्रीत, पूजा, विवेक, मनीषा, नवनीत, विपिन, शशीकान्त को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
इस अवसर पर माडल सीनियर सैकेण्डरी स्कूल सैक्टर-26 के प्राचार्य श्री संजीव अग्रवाल ने कहा कि विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास की दृष्टि से यह कार्यशाला बहुआयामी साबित हुई है। सीनियर सैकेण्डरी स्कूल सैक्टर-6 से आये श्रीमती शीला एवं श्रीमती सुदेश ने कहा कि स्त्री पुरूष समानता के लिए रंगमंच एक प्रयोगशाला है।  
इस अवसर पर सहायक अभियंता उमेश ने कहा कि इन्द्रधनुष सांस्कृतिक परिसर बने इसलिए यह कार्यशाला संयोजित की गई। कार्यशाला के आयोजन में सहयाक अभियंता चमन, डॉ. अमित सिंह, रविन्द्र, निशा सहित जिले भर से ललित कला विषय के दर्जनों शिक्षक एवं सैंकड़ों विद्यार्थियों ने सक्रिय हिस्सेदारी निभाई। इस कार्यशाला में माडल सीनियर सैकेण्डरी स्कूल सैक्टर-26 व सीनियर सैकेण्डरी स्कूल सैक्टर-6 के कुल 35 बच्चों ने भाग लिया।  

पंचकूला से पलवल निकलेगी यात्रा मनप्रीत
पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर की प्रेरणा से संचालित विविध सड़क सुरक्षा अभियानों में नाटक जिंदगी ना मिलेगी दोबारा एक अध्याय बनेगा। ए सी पी मनप्रीत ने कहा कि पंचकूला के विद्यार्थियों ने पुलिस विभाग के सानिध्य में विविध विभागों द्वारा सड़क सुरक्षा के लिए किये जा रहे कार्यों एवं दुर्घटना की विभीषिका को अभिव्यक्त करने की सकारात्मक पहल के रूप में जिंदगी ना मिलेगी दोबारा नाटक मंचित किया है इसका पंचकूला से पलवल तक श्रृंखलाबद्ध मंचन किया जायेगा। उन्होने कहा कि दुर्घटना की दृष्टि से संवेदनशील स्थलों क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा से सम्बद्ध संस्थाओं विभागों एवं नागरिक संस्थाओं की सक्रिय हिस्सेदारी से सड़क सुरक्षा संवाद का आयोजन किया जायेगा।  
पात्र परिचय:  कार्तिक, जतिन, रोहित, उद्भव रंजन, वंशिका, रौनक, अंकित, हर्षित, खुशी, मंजोत, आशुतोष, रीतिका, रीतिका मलिक, गीता, खुशबू, वीरू, पलक, रूबी शामिल रही।

https://propertyliquid.com

देश के संस्कारों का आधार है संस्कृत - राजकुमार मक्कड़

पहला रात्रि ठहराव 45 से अधिक गांवों के लिए लाभदायक साबित

फायरब्रिगेड की एक गाड़ी की सेवाएं रायपुररानी में लगाने के निर्देश

जमीन की पहचान कर डम्पिंग ग्राउण्ड का चयन के निर्देश

देर रात्रि तक ग्रामीणों की 141 समस्याओं की सुनवाई और उनका समाधान समयबद्व तरीके से करने के आदेश

For Detailed

पंचकूला/रायपुररानी 31 जनवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता की अध्यक्षता में खण्ड रायपुररानी में लगाया गया पहला रात्रि ठहराव आस पास के 45 से अधिक गांवों के लिए बहुत ही लाभदायक साबित हुआ। दरबार में उपायुक्त ने ग्रामीणों की मांग पर फायरब्रिगेड की एक गाड़ी की सेवाएं रायपुररानी में लगाने के निर्देश दिए। इसके अलावा काॅमन सर्विस सेंटर में बिजली की निर्बाध आपूर्ति हेतू अतिरिक्त जनसेट लगाया जाएगा ताकि ग्रामीणों के कार्य में किसी प्रकार की बाधा न आए।

रायुपररानी में पंचायती जमीन पर कुड़ा डालने की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी को अलग से जमीन की पहचान कर डम्पिंग ग्राउण्ड का चयन के निर्देश दिए। उन्होंने मंजीत कौर की शिकायत पर उनके पति के लापता होने पर बेसहारा पैंशन देने के निर्देश दिए। एक अन्य शिकायत में नगर खेड़ा की जमीन किसी एक व्यक्ति के नाम पर करने को लेकर उपायुक्त ने एसडीएम को इस मामले की जांच करने के निर्देश दिए।  

उपायुक्त ने देर रात्रि तक ग्रामीणों की 141 समस्याओं की सुनवाई की और उनका समाधान समयबद्व तरीके से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए तत्पर है। इसलिए रात्रि ठहराव कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। उन्हांेने राजकुमार की शिकायत पर उन्हें रैडक्रास की ओर से तिपहिया साईकिल देने के निर्देश दिए। इसी प्रकार मानक टाबरा में रास्ते से अवैध कब्जा हटवाने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने भोजपुरा स्कूल के पास से बरसात के दिनों में स्लाईडिंग होने पर प्राथमिकता के आधार पर डंगा लगवाने आदेश दिए। उन्होंने जसराम की शिकायत पर उसकी दूकान हड़पने को लेकर पुलिस उपायुक्त को जांच करने और गांव समलहेड़ी, रायपुररानी व कई अन्य गांवों में 100- 100 वर्ग गज के प्लाट देने बारे आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

रात्रि दरबार में जिला पार्षद ने अम्बेडकर भवन में बनाई गई जिम में ट्रेनर लगवाने, मौली से प्यारेवाला तक स्ट्रीट लाईट लगाने, गोबिन्दपुर से ठाठर तक सड़क का निर्माण करने, सामुदायिक केन्द्र में अल्ट्रासाउण्ड मशीन लगाने, अनुसूचित जाति बस्ती में पानी की निकासी करने जैसी कई समस्याओं को लेकर उपायुक्त ने आवश्यक कार्यवाई करने के निर्देश दिए। इसके अलावा बेसहारा सांड को नंदीशालाओं भेजने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के आदेश दिए। रायपुररानी के बाजार में बनाई जाने वाली सड़क को उखाड़ कर दूकानों के समतल में बनाने के निर्देश दिए ताकि बरसात के दिनों में दूकानो में पानी न घूसे।

दरबार में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा अपने पोषक अनाजों को जाने और मिलेटस का उपयोग करने के लिए विशेष स्टाल लगाया गया। विभाग द्वारा प्राकृतिक खेती अपनाने और कृृषि उपकरणों को अपनाकर उनका उपयोग करने के लिए किसानों को जागरूक किया। मत्स्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तहत अनुपयोग भूमि के उपयोग के लिए दी जा रही सहायता राशि बारे जानकारी दी गई। इसके अलावा नागरिकों को प्रधानमंत्री अक्षय उर्जा कार्यक्रम के तहत सौर उर्जा को अपनाने और बिजली क्षेत्र में आत्मनिर्भर होने के लिए प्रेरित किया गया।

रात्रि ठहराव कार्यक्रम में डीसीपी हिमाद्री कौशिक, एडीसी निशा यादव, एसडीएम चन्द्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी विशाल सहित सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

देश के संस्कारों का आधार है संस्कृत - राजकुमार मक्कड़

एसडीएम ने जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाने की करी अपील

जिलावासियों की समस्याओं का संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर निवारण करने के दिए निर्देश

For Detailed



पंचकूला, 31 जनवरी एसडीएम चंद्रकांत कटारिया ने आज लघु सचिवालय के सभागार में सरकार द्वारा निर्देशित समाधान शिविर में जिला के 6 लोगों की समस्याएं सुनी और  संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।  

एसडीएम ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने जिले की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्यदिवस को जिला में प्रातः 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर  आयोजित करने का निर्णय लिया हैं। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य जिला  की जनता की समस्याओं का मौके पर व जल्द से जल्द समाधान करना हैं।
एसडीएम ने अधिकारियों को कहा कि हम सभी यहां जिलावासियों की समस्याओं के समाधान के लिए एकत्रित हुए है। उन्होने निर्देश दिए कि जिले की जनता को बार बार अपने कार्यो के लिए चक्कर न काटने पडें। उन्होंने सभी अधिकारियों से प्राथमिकता के आधार पर लोगांेें की समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए।
एसडीएम श्री चंद्रकांत कटारियां ने जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण करवाने की अपील की।

इस अवसर पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, राजस्व विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, बाल कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, मत्सय विभाग, पुलिस विभाग, माईनिंग, पीडब्लयूडी बीएंड आर, सिंचाई विभाग, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, यूएचबीवीएन, नगर निगम कालका व पंचकूला के अधिकारी  मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

देश के संस्कारों का आधार है संस्कृत - राजकुमार मक्कड़

*Mayor visits dumping ground to take stock of progress work of waste management & legacy mining*

For Detailed

*Chandigarh, January 31:-* After joining the office on the very first day, the City Mayor Mrs. Harpreet Kaur Babla visited dumping ground and legacy mining site at Dadumajra to take stock of progress work of waste management and completion of the bio mining project.

In a significant step towards improving waste management in the city, the Mayor accompanied by Sh. Amit Kumar, IAS, Commissioner and other concerned officers assessed the current status of the waste management and bio mining project. The visit aimed to review ongoing waste disposal processes and explore ways to enhance the capacity of the site.

During the visit, the MC Commissioner comprehensively briefed the Mayor on the present condition of the dump site. The Commissioner elaborated on the segregation process of wet and dry waste, explaining how different types of waste are handled to minimize the hazardous impact to preserve environment. Special attention was given to horticulture waste management.

The Commissioner also highlighted the ongoing efforts to ensure daily waste processing at the site. A key focus of the discussion was the initiative to produce bio-soil from organic waste, which can be utilized for agricultural and landscaping purposes.

The Mayor stressed upon to make the site cleaner and greener. She issued strong directive to the concerned officers for transformation of the dumping site and make this place clean and beautiful. She said that trees such as Neem and oxygen-rich species to may be planted near the boundary wall of the dumping site to enhance the beauty of the area.

The Mayor further encouraged all Municipal officers to work diligently towards this goal and extended best wishes to the entire team of the Municipal Corporation of Chandigarh. The officers apprised the Mayor that entire dumping ground will be cleaned before August this year.

https://propertyliquid.com

देश के संस्कारों का आधार है संस्कृत - राजकुमार मक्कड़

सुरक्षित ड्राइविंग को बढ़ावा देने के लिए हेलमेट वितरित किए

For Detailed

पंचकूला, 30 जनवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि आरटीए कार्यालय द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान विशेष जांच  अभियान चलाया गया।  इसमें आरटीए  टीम ने दोपहिया वाहन चालकों को सुरक्षित ड्राइविंग को बढ़ावा देने के लिए हेलमेट वितरित किए।

उपायुक्त ने बताया कि इस अनूठी पहल के रूप में दोपहिया वाहन चालकों को गंभीर सिर की चोट के बचाव को रोकने और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हेलमेट पहनने के महत्व के बारे में विस्तार से शिक्षित किया गया।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान, अधिकारियों ने हेलमेट के जीवन-रक्षक लाभों पर बल दिया, ताकि दुर्घटनाओं में मृत्यु दर और गंभीर चोटों को कम किया जा सके।

उपायुक्त ने बताया कि  इस पहल का उद्देश्य यातायात नियमों के अनुपालन को प्रोत्साहित करना और दोपहिया वाहन उपयोगकर्ताओं के बीच जिम्मेदार सवारी की संस्कृति को बढ़ावा देना है।

उन्होंने बताया कि इस तरह के जागरूकता अभियान सड़क सुरक्षा को बढ़ाने और यह सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं कि दोपहिया सवार यात्रा करते समय अपनी भलाई में हेलमेट को प्राथमिकता दें और जीवन सुरक्षित बनाए।
 इस अवसर पर एमवीआई ब्रिजेश पासी, टीएसआई हितेश और राजन आदि शामिल रहे।

https://propertyliquid.com

देश के संस्कारों का आधार है संस्कृत - राजकुमार मक्कड़

जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच ने 3, 10, 17 और 24 फरवरी को करेगा सुनवाई

मंच 1 लाख रुपये से 3 लाख रुपये तक की राशि के वित्तीय विवादों से संबंधित शिकायतों की करेगा सुनवाई

For Detailed

चंडीगढ़, 30 जनवरी  –  उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच प्रत्येक मामले में 1 लाख रुपये से अधिक और 3 लाख रुपये तक की राशि के वित्तीय विवादों से संबंधित शिकायतों की सुनवाई करेगा। पंचकूला जोन के अंतर्गत आने वाले जिलों (कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकूला, कैथल और यमुनानगर) के उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण 03,10, 17 और 24 फ़रवरी को जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच पंचकूला में उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

निगम के प्रवक्ता ने बताया कि पंचकूला जोन के अंतर्गत आने वाले जिलों के उपभोक्ताओं के गलत बिलों, बिजली की दरों से सम्बंधित मामलों, मीटर सिक्योरिटी से जुड़े मामलों, ख़राब हुए मीटरों से सम्बंधित मामलों, वोल्टेज से जुड़े हुए मामलों का निस्तारण किया जाएगा। इस दौरान बिजली चोरी, बिजली के दुरूप्योग और घातक गैर-घातक दुर्घटना आदि मामलों पर विचार नहीं किया जाएगा। उपभोक्ता और निगम के बीच किसी भी विवाद के निपटान के लिए फोरम में वित्तिय विवादों से संबंधित शिकायत प्रस्तुत करने से पहले पिछले छह महीनों के दौरान उपभोक्ता द्वारा भुगतान किए गए बिजली के औसत शुल्क के आधार पर गणना की गई प्रत्येक माह के लिए दावा की गई राशि या उसके द्वारा देय बिजली शुल्क के बराबर राशि, जो कम है, उपभोक्ता को जमा करवानी होगी। इस दौरान उपभोक्ता को प्रमाणित करना होगा कि यह मामला अदालत, प्राधिकरण या फोरम के समक्ष पेंडिंग (लंबित) नहीं है क्योंकि इस न्यायालय या फोरम में विचाराधीन मामलों पर बैठक के दौरान विचार नहीं किया जाएगा।

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं से अपील करता है कि वे अपनी बिजली से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए 03, 10, 17 और 24 फ़रवरी को यू.एच.बि.वि.एन के मुख्यालय, विद्युत सदन, इंडस्ट्रियल प्लाट-3 और 4, सेक्टर-14, पंचकूला में प्रातः 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होने वाली कार्यवाही में सम्मिलित होकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाएं

https://propertyliquid.com