देश के संस्कारों का आधार है संस्कृत - राजकुमार मक्कड़

नेहरु युवा केंद्र द्वारा जिला स्तरीय सडक सुरक्षा अभियान चलाया गया

ट्रैफिक नियमो का पालन करना जरूरी

For Detailed

पंचकुला, 18 जनवरी नेहरु युवा केंद्र पंचकुला युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार माई युवा भारत के अंतर्गत सडक सुरक्षा अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे हरियाणा पुलिस के ट्रैफिक कोऑर्डिनेटर श्री संजीव कुमार, श्री रोशन लाल एवं श्री सरबजीत ने पंचकुला में रोड सेफ्टी पर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जिसमे 36 युवाओ ने भाग लिया प्रशिक्षण के दोरान ट्रैफिक रूल एवं ट्रैफिक को कब केसे और क्यों कंट्रोल किया जाए जो भारत का स्वाभिमान है इसी श्रंखला में ट्रैफिक पार्क में एसएचओ ट्रैफिक ने ट्रैफिक नियमो की विस्तारपूर्वक जानकारी दी उन्होंने युवाओ को ट्रैफिक चिन्ह की भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी यह प्रशिक्षण लगभग 5 घंटे तक चला युवाओ को भारतीय मोटर वाहन अधिनियम 1988 सडक पर चलने वाले सभी वाहनों को नियंत्रित करने वाले कानून के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी पुलिस विभाग के ट्रैफिक जवानो ने ट्रैफिक नियम, वाहन पंचीकरण, मोटर बिमा और जुर्माने से जुडी सभी जानकारी विस्तारपूर्वक दी।

श्री नरेंदर सिंह एवं श्री कुलदीप सिंह ने बताया की मोटर नियम के तहत सभी वाहन नियमो का पालन करना अत्यत आवश्यक है तथा इस अधिनियम के तहत वाहन चलते समय ट्रैफिक नियमो का पालन करना अत्यंत आवश्यक है।

नेहरु युवा केंद्र पंचकुला के उपनिदेशक श्री प्रदीप कुमार ने प्रशिक्षण के दोरान युवाओ को बताया की ट्रैफिक पुलिस आम जनता के हित के लिए है अतं हमे ट्रैफिक रुल एवं सडक सुरक्षा अभियान में अपनी सह-भागिता सुनिश्चित की जानी चाहिए |

उपनिदेशक श्री प्रदीप कुमार ने युवाओ से यह भी अपील की 18 जनवरी 2025 को अभ्यास ट्रेनिंग की जाएगी जो ट्रैफिक पार्क सेक्टर 12 A में होगी नोडल अधिकारी श्रीमति नर्जू निशा ने युवाओ से अपील की सभी युवा प्रशिक्षण में समय पर पहुच कर प्रशिक्षण प्राप्त करे क्योकि भारत का समान सडक सुरक्षा अभियान है |

https://propertyliquid.com

देश के संस्कारों का आधार है संस्कृत - राजकुमार मक्कड़

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबन्धन समिति चुनाव-2024

For Detailed

वार्ड नंबर एक कालका में 7 मतदान पार्टियां और वार्ड नंबर 2 पंचकूला के लिए 6 मतदान पार्टियां मतदान करवाने के लिए पहुंची – उपायुक्त

सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा मतदान प्रक्रिया पूरी होने के तुरन्त बाद ही होगी मतगणना – मोनिका गुप्ता

पंचकूला, 18 जनवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबन्धन समिति चुनाव-2024 का पहला आम चुनाव 19 जनवरी को होगा। उन्होंने बताया कि 19 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। मतदान प्रक्रिया पूरी होने के तुरन्त बाद ही मतगणना का कार्य किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जिला में बनाए गए वार्ड-01 कालका एवं वार्ड 02 पंचकूला के मतदान केन्द्रो के अनुसार वोटिंग करवाने वाली पार्टियों को रवाना किया गया। वार्ड नंबर एक कालका में 7 मतदान केंद्र और वार्ड नंबर 2 पंचकूला के लिए 6 मतदान केंद्र बनाए गए। सभी केंद्रों पर पोलिंग पार्टी पहुंच गई हैं।

उपायुक्त ने बताया कि वार्ड नंबर 1 कालका के लिए 1-जीएसएसएस कीरतपुर ईस्ट, 2-जीएसएसएस कीरतपुर वेस्ट, 3-जीएसएसएस कालका, 4-जीएसएसएस पिंजौर ईस्ट, 5-जीएसएसएस पिंजौर वेस्ट, 6-जीएसएसएस कीरतपुर नॉर्थ, 7-जीएसएसएस कीरतपुर साउथ मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 2 पंचकूला के लिए 1-राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 12ए पंचकूला (सीनियर विंग), 2- राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 12ए पंचकूला (जूनियर विंग), 3-राजकीय मिडिल स्कूल मानक्य (ईस्ट विंग), 4-राजकीय मिडिल स्कूल मानक्य (वेस्ट विंग), 5-राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल रायपुर रानी, 6-राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरवाला मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर-1 कालका के लिए 4 प्रत्याशियों और वार्ड नंबर – 2 पंचकूला के लिए 6 प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में हैं। वार्ड नंबर 1 में प्रत्याशी उजागर सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह, हरप्रीत सिंह पुत्र शरणजीत सिंह, गुरमीत सिंह पुत्र गुरबचन सिंह, सुजिंदर सिंह पुत्र नरैण सिंह शामिल है। वार्ड नंबर 2 में प्रत्याशी प्यारा सिंह पुत्र चतर सिंह, गुरसेवक सिंह पुत्र रत्तन सिंह, जगजीत सिंह पुत्र टेहल सिंह, सवरन सिंह पुत्र भाग सिंह, जगमोहन सिंह पुत्र संतोख सिंह और गुरचरण सिंह पुत्र जोगिन्द्र सिंह शामिल हैं।

https://propertyliquid.com

देश के संस्कारों का आधार है संस्कृत - राजकुमार मक्कड़

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा संपन्न

खंड शिक्षा अधिकारी ने रायपुर रानी केंद्र का किया निरीक्षण

For Detailed

पंचकूला 18 जनवरी – जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2025 जिला में सम्पन्न हुई। इस परीक्षा में 2689 विद्यार्थियों में से 1975 बच्चों ने परीक्षा दी और परीक्षा के दौरान 714 बच्चे अनुपसित रहे।

जवाहर नवोदय विद्यालय मौली के प्राचार्य रूपचंद ने बताया कि यह परीक्षा जिला पंचकूला के सात परीक्षा केंद्र पर करवाई गई। परीक्षा में सभी बच्चे धुंध में भी परीक्षा देने पहुंचे।

खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुमन चौधरी ने रायपुर रानी के केंद्र का निरीक्षण किया।

जवाहर नवोदय विद्यालय मौली के प्राचार्य और जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक ने परीक्षा के सफल आयोजन पर विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षा विभाग के शिक्षकों का आभार प्रकट किया।

https://propertyliquid.com