*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

स्वच्छता जागरूक कार्यशाला का हुआ आयोजन 

वाईस चेयरमैन ने जनसहयोग से स्वच्छता मिशन को सफल बनाने की करी अपील

For Detailed

पंचकूला 23 जनवरी – राज्य स्तरीय टास्क फोर्स समिति स्वच्छ भारत  मिशन हरियाणा के वाईस चेयरमैन सुभाष चन्द्रा ने लोक निर्माण विभाग सेक्टर 1 के कांफ्रेंस हाॅल में आज स्वच्छता जागरूक कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में शिरक्त की। उन्होंने अधिकारियों से स्वच्छ भारत मिशन को जनसहयोग से सफल बनाने की अपील की।

वाईस चेयरमैन सुभाष चन्द्रा ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के साथ जोड़ने का कार्य किया है। इस अभियान को लेकर उन्होंने हरियाणा के 20 जिलों का दौरा किया और इसमें अधिकारियों को समाज के सहयोग से तेजी लाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि पंचकूला को भी साफ और स्वच्छ रखने के लिए हर वार्ड के साथ किसी खिलाड़ी या प्रसिद्व समाजसेवी को जोड़ना अनिवार्य है और हर सप्ताह स्वच्छता अभियान चलाकर अपने वार्ड को साफ बनाने का कार्य करना है। 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि स्वच्छता अभियान को मिशन मोड की तरह प्रदेश की जनता को जोड़कर कामयाब बनाना है। जब तक यह मिशन समाज से नहीं जुड़ेगा तब तक स्वच्छ हरियाणा बनने में हमें कामयाबी मिलना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश आज खुले में शौच मुक्त राज्यों में गिना जाता है। उन्होंने अधिकारियों से अपील की है कि गांव स्तर पर ग्रामीणों के साथ जमीनी स्तर पर गांव व शहर को स्वच्छ बनाने की जरूरत है।  उन्होने कहा कि जिला परिषद सीईओ को निर्देश दिए कि गैर सरकारी सदस्यों के साथ इस कार्य की आगामी 10 दिन संयुक्त भ्रमण करवाकर स्वच्छता अभियान की रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

जिला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सभी ब्लाॅक स्तर पर चल रहे स्वच्छता कार्यो की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने जिला की सभी विंग व जनसहयोग से स्वच्छता अभियान से जोड़कर जिला को स्वच्छ बनाने का आश्वासन दिया। 

कार्यशाला में जिला के स्वच्छ भारत हरियाणा के मीडिया कोर्डिनेटर पवन शर्मा व मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद गगनदीप सिंह भी मौजूद रहे। 

इस अवसर पर नगर निगम संयुक्त आयुक्त सिमरनजीत कौर, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, ब्लाॅक कोर्डिनेटर अनिल कुमार, बीडीपीओ मोरनी अंकुर, बीडीपीओ पिंजौर विनय प्रताप, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा, एसडीओ नवीन चेरवाल, एसडीओ मोरनी धर्मबीर, प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर बिजेन्द्र कौशिक, ब्लाॅक कोर्डिनेटर संजीव कुमार सहित कई गांवों के सरपंच मौजूद रहे। 

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

*गणतंत्र दिवस की फाइनल रिहर्सल 24 जनवरी को होगी*

For Detailed

पंचकूला, 23 जनवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि 26 जनवरी को मनाए जाने वाले गणतंत्र दिवस को लेकर फूल ड्रेस फाइनल रिहर्सल 24 जनवरी परेड ग्राउंड सेक्टर-5 पंचकूला में आयोजित की जाएगी। परेड का निरीक्षण किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियों को पूरा कर ली गई हंै। इस दौरान 13 टुकड़ियां मार्च पास्ट कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। इनमें आईटीबीपी, हरियाणा पुलिस, हरियाणा महिला पुलिस, हरियाणा गृहरक्षक, एनसीसी जूनियर विंग, एनसीसी जेनियर डिविजन, भवन विद्यालय सेक्टर-15, सैंट सोलजर स्कूल सेक्टर-16, एनसीसी सीनियर विंग राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-1, एनसीसी सीनियर डिविजन राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-1, एनसीसी सीनियर विंग राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर-14, गल्र्स गाइड राजकीय कन्या विद्यालय सेक्टर-15, सतलुज पब्लिक स्कूल सेक्टर-14, हरियाणा गृहरक्षा बैंड धुन के साथ शामिल होंगी।

उपायुक्त  ने बताया कि राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-26 के विद्यार्थी सूर्य नमस्कार करेंगे। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-6 और पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-15 के बच्चे पीटी शो और राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-20 के विद्यार्थी डम्बल शो प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने बताया कि पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-15 के विद्यार्थी फयूजन डांस, सार्थक माॅडल स्कूल सेक्टर-12ए के विद्यार्थी पंजाबी डांस, यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थी एक्शन डांस, भवन विद्यालय सेक्टर-15 के विद्यार्थी फाॅक डांस, राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-26 के विद्यार्थी हरियाणवी नृत्य और सैंट सोलजर स्कूल सेक्टर-16 के विद्यार्थी भांगडा प्रस्तुति करेंगे।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

पैरा लीगल वालंटियर्स (पीएलवी) के लिए क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम – मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी 

For Detailed

पंचकूला 23 जनवरी – मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए), पंचकूला की सचिव सुश्री अपर्णा भारद्वाज ने बताया कि पैरा लीगल वालंटियर्स (पीएलवी) के लिए क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम आज सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम सुबह 10:30 बजे कांफ्रेंस हॉल, एडीआर सेंटर, जिला न्यायालय, पंचकूला में हुआ। 

कार्यक्रम में उपमंडल विधिक सेवा समिति, कालका के पीएलवी ने भी भाग लिया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) सुश्री अपर्णा भारद्वाज ने कहा कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य पीएलवी के कौशल और ज्ञान को बढ़ाना है, जिससे उन्हें समाज के हाशिए पर पड़े वर्गों को बेहतर कानूनी सहायता और समर्थन प्रदान करने के लिए सशक्त बनाया जा सके। विभिन्न प्रासंगिक विषयों पर व्यावहारिक सत्र देने के लिए संसाधन व्यक्तियों की एक टीम, सभी अनुभवी पैनल अधिवक्ताओं को नियुक्त किया गया था। 

प्रशिक्षण कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं 1. सुश्री शिवानी कंवर, पैनल अधिवक्ता ने संविधान के तहत मौलिक कर्तव्यों पर ध्यान केंद्रित करते हुए जिम्मेदार नागरिकों के कर्तव्यों को कवर किया। उन्होंने अनुच्छेद 39ए, विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम, 1987 और नालसा विनियमों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने पीएलवी के लिए क्या करें और क्या न करें, इस पर मार्गदर्शन प्रदान किया, जिसमें ड्रेस कोड, व्यवहार, नैतिकता और कानूनी प्रणाली और समुदाय के बीच की खाई को पाटने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया गया। श्री बृज मोहन वशिष्ठ, पैनल अधिवक्ता ने संविधान की मूल संरचना और उद्देश्य को समझाया, प्रस्तावना और प्रमुख प्रावधानों पर चर्चा की। उन्होंने शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 और नागरिक प्रक्रिया संहिता (सीपीसी) की धारा 89 के तहत वैकल्पिक विवाद समाधान (एडीआर) के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बुनियादी मध्यस्थता और परामर्श कौशल के बारे में भी जानकारी साझा की और एचआईवी/एड्स से पीड़ित लोगों सहित हाशिए पर पड़े समूहों के अधिकारों को संबोधित किया। श्री नायब सिंह, पैनल अधिवक्ता ने राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतों और मौलिक अधिकारों का उल्लेख करते हुए हाशिए पर पड़े समुदायों के प्रति राज्य के दायित्वों पर ध्यान केंद्रित किया। संविधान के अनुच्छेद 14, 15, 16, 19, 21 और 22 पर विस्तार से चर्चा की गई।

 उन्होंने विकलांग व्यक्तियों और ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के अधिकारों पर भी प्रकाश डाला, उनके समावेश और संरक्षण पर जोर दिया। 4. सुश्री सोनिया सैनी, पैनल अधिवक्ता ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 और नालसा योजनाओं के तहत उपलब्ध कानूनी सहायता का अवलोकन प्रदान किया। उन्होंने 2010 नालसा योजना के अनुसार मानसिक विकलांग व्यक्तियों और आपदाओं के पीड़ितों के लिए कानूनी सेवाओं के बारे में भी बात की। 

5. सुश्री सुनीता वर्मा, पैनल अधिवक्ता ने सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005, माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण और कल्याण अधिनियम, 2007 और पर्यावरण संबंधी मुद्दों जैसे विषयों को संबोधित किया। उन्होंने यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम, 2012 पर भी चर्चा की। सुश्री सुमिता वालिया, पैनल अधिवक्ता ने अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम, 1956 और यौनकर्मियों से संबंधित मुद्दों को कवर किया। उन्होंने आपदा प्रबंधन और मानसिक स्वास्थ्य अधिनियम, 1987 के साथ-साथ लोक अदालतों की अवधारणा, मुकदमेबाजी से पहले के लाभ और दलील सौदेबाजी पर चर्चा की।

पंचकूला के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री भारद्वाज ने कहा कि कार्यक्रम का समापन एक संवादात्मक सत्र के साथ हुआ, जहाँ प्रतिभागियों ने अपनी शंकाएँ दूर कीं और अपने अनुभव साझा किए। इस पहल ने वंचितों के लिए कानूनी जागरूकता पैदा करने और न्याय तक पहुँच प्रदान करने में पीएलवी की महत्वपूर्ण भूमिका को मजबूत किया।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

*हर गृहणी योजना का लाभ देने के लिए किया जाएगा जागरूक – निशा यादव*

*गांव-गांव लगाए जाएगें जागरूकता एवं कनैक्शन शिविर*

For Detailed

पंचकूला 23 जनवरी – हरियाणा के मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जिला में हर घर ग्रहणी योजन का लाभ देने के लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए विशेष शैडयूल तैयार किया जा रहा है। 

अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में हर घर गृहणी योजना का लाभ देने की योजना की विस्तार से समीक्षा की गई। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ उन महिलाओं को दिया जाएगा, जिनके नाम से गैस कनैक्शन है। इसके लिए महिलाओं को गैस कनैक्शन लेेने के लिए गांव -गांव शिविर का आयोजन कर जागरूक किया जाएगा। 

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि योजना का लाभ बीपीएल एवं अंत्योदय परिवारों की महिलाओं को दिया जाएगा। इसमें महिलाओं को 500 रुपए का सिलेण्डर मिलेगा तथा शेष राशि महिलाओं के खाते में भेजी जाएगी।  उन्होंने बताया कि महिलाएं काॅमन सर्विस सेंटर पर जाकर पंजीकरण करवा सकती हैं। इसके अलावा ईपीडीएसहरियाणा फूड डाॅट जीओवी डाॅट इन पर भी स्वयं रजिस्टर्ड कर सकती है। 

बैठक में जिला की सभी 13 गैस एजेसिंयों के मालिक, जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी नितिश सिंगला, एलडीएम पीएनबी गजल शर्मा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। 

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

*प्रजनन और महिलाओं के स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए पीएम सुरक्षा मातृत्व दिवस मनाया*

*पूर्वजन्म पंजीकरण, पोषण अनुपूरण, नियमित फॉलो-अप, परिवार नियोजन, स्तनपान, अस्पताल में प्रसव को पपेट शो में किया शामिल*

For Detailed

पंचकूला, 23 जनवरी – सिविल अस्पताल पंचकूला ने प्रजनन और महिलाओं के स्वास्थ्य पर केंद्रित व्यापक जागरूकता अभियान का हिस्सा प्रधानमंत्री सुरक्षा मातृत्व दिवस को सफलतापूर्वक मनाया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य माताओं और समुदाय को स्वस्थ मां और शिशु के लिए आवश्यक स्वास्थ्य प्रथाओं के बारे में शिक्षित करना और सशक्त बनाना रहा।

कार्यक्रम की शुरुआत स्वस्थ माताओं और स्वस्थ शिशुओं के लिए स्वस्थ पोषण पर कविता के प्रेरणादायक भाषण के साथ हुई, जिन्होंने गर्भवती माताओं के लिए समर्पित व्यापक आहार योजनाओं को सांझा किया। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीएमओ डॉ. मुक्ता ने बताया कि मातृ और शिशु स्वास्थ्य में सुधार लाने के उद्देश्य ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने रचनात्मक और प्रभावशाली पपेट शो की सराहना की। इसने महत्वपूर्ण स्वास्थ्य संदेशों को प्रभावी ढंग से संप्रेषित किया। पपेट शो में पूर्वजन्म पंजीकरण, पोषण अनुपूरण, नियमित फॉलो-अप, परिवार नियोजन, स्तनपान, अस्पताल में प्रसव को शामिल किया गया। 

संतुलित पोषण के महत्व पर जोर देते हुए डीटी कविता ने मातृ स्वास्थ्य और भ्रूण विकास का समर्थन करने वाले आहार बनाए रखने के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। मेघा ने गर्भवती महिलाओं के लिए उपयुक्त विभिन्न शारीरिक गतिविधियों का परिचय दिया, जिसमें नृत्य और चलना शामिल था, जो शारीरिक कल्याण को बढ़ाते हुए सुरक्षा से समझौता नहीं करते।

मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. सुभा मित्तल ने सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग और एचपीवी टीकाकरण के महत्व पर दर्शकों को संबोधित किया। उन्होंने प्रारंभिक पहचान और रोकथाम के महत्व को उजागर करते हुए नियमित पाप स्मीयर टेस्ट और लड़कियों के समय पर एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमावायरस) के खिलाफ टीकाकरण की आवश्यकता पर जोर दिया, जो सर्वाइकल कैंसर का प्रमुख कारण है। पीएमओ डॉ. रीता कालरा ने सभी उपस्थित लोगों से पाप स्मीयर कराने और सुरक्षित रहने का आग्रह किया। डॉ. कालरा ने कहा कि प्रारंभिक पहचान जीवन बचाती है। मैं हर महिला से आग्रह करती हूं कि वे नियमित स्क्रीनिंग और टीकाकरण के माध्यम से अपने स्वास्थ्य के प्रति सक्रिय कदम उठाएं।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

निर्माण कार्य में लगे हुए वर्करों को रिफ़्लेक्टिव जैकेट वितरित किए

ड्राइवरों के आंखों की जांच हेतु आई कैंप भी लगाया

For Detailed

पंचकूला 23 जनवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में जिला में चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत क्षेत्रीय परिवहन विभाग द्वारा विशेषकर निर्माण कार्य में लगे हुए वर्करों को रिफ़्लेक्टिव जैकेट वितरित करने के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया है। 

सड़क सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, सड़क परिवहन प्राधिकरण की टीम ने विशेष रूप से उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में काम करने वाले निर्माण श्रमिकों को रिफ़्लेक्टिव जैकेट वितरित किए।  

यह पहल चल रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के साथ शुरू की गई  है। यह पहल  सड़कों पर फॉग की वजह से कम दृश्यता के महत्व को ध्यान रखते  हुए  विशेष बल दिया जा रहा  है। इस दौरान किया जा रहा यह कार्य बड़ा ही लाभदायक होगा। 

इसके अलावा परिवहन प्राधिकरण द्वारा बस स्टैंड पंचकूला में ड्राइवरों के लिए आंखों की जांच हेतु आई कैंप भी लगाया गया। इस कैंप अधिकांश ड्राइवरों ने भाग लिया।

https://propertyliquid.com