स्वच्छता जागरूक कार्यशाला का हुआ आयोजन
वाईस चेयरमैन ने जनसहयोग से स्वच्छता मिशन को सफल बनाने की करी अपील
पंचकूला 23 जनवरी – राज्य स्तरीय टास्क फोर्स समिति स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के वाईस चेयरमैन सुभाष चन्द्रा ने लोक निर्माण विभाग सेक्टर 1 के कांफ्रेंस हाॅल में आज स्वच्छता जागरूक कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में शिरक्त की। उन्होंने अधिकारियों से स्वच्छ भारत मिशन को जनसहयोग से सफल बनाने की अपील की।
वाईस चेयरमैन सुभाष चन्द्रा ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के साथ जोड़ने का कार्य किया है। इस अभियान को लेकर उन्होंने हरियाणा के 20 जिलों का दौरा किया और इसमें अधिकारियों को समाज के सहयोग से तेजी लाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि पंचकूला को भी साफ और स्वच्छ रखने के लिए हर वार्ड के साथ किसी खिलाड़ी या प्रसिद्व समाजसेवी को जोड़ना अनिवार्य है और हर सप्ताह स्वच्छता अभियान चलाकर अपने वार्ड को साफ बनाने का कार्य करना है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि स्वच्छता अभियान को मिशन मोड की तरह प्रदेश की जनता को जोड़कर कामयाब बनाना है। जब तक यह मिशन समाज से नहीं जुड़ेगा तब तक स्वच्छ हरियाणा बनने में हमें कामयाबी मिलना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश आज खुले में शौच मुक्त राज्यों में गिना जाता है। उन्होंने अधिकारियों से अपील की है कि गांव स्तर पर ग्रामीणों के साथ जमीनी स्तर पर गांव व शहर को स्वच्छ बनाने की जरूरत है। उन्होने कहा कि जिला परिषद सीईओ को निर्देश दिए कि गैर सरकारी सदस्यों के साथ इस कार्य की आगामी 10 दिन संयुक्त भ्रमण करवाकर स्वच्छता अभियान की रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
जिला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सभी ब्लाॅक स्तर पर चल रहे स्वच्छता कार्यो की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने जिला की सभी विंग व जनसहयोग से स्वच्छता अभियान से जोड़कर जिला को स्वच्छ बनाने का आश्वासन दिया।
कार्यशाला में जिला के स्वच्छ भारत हरियाणा के मीडिया कोर्डिनेटर पवन शर्मा व मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद गगनदीप सिंह भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर नगर निगम संयुक्त आयुक्त सिमरनजीत कौर, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, ब्लाॅक कोर्डिनेटर अनिल कुमार, बीडीपीओ मोरनी अंकुर, बीडीपीओ पिंजौर विनय प्रताप, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा, एसडीओ नवीन चेरवाल, एसडीओ मोरनी धर्मबीर, प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर बिजेन्द्र कौशिक, ब्लाॅक कोर्डिनेटर संजीव कुमार सहित कई गांवों के सरपंच मौजूद रहे।