देश के संस्कारों का आधार है संस्कृत - राजकुमार मक्कड़

*15 जनवरी को शामटू में पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की सार्वजनिक सुनवाई होगी*

For Detailed

पंचकूला, 13 जनवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि हरियाणा स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा 15 जनवरी को गांव शामटू में जन सुनवाई शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस शिविर में बोल्डर, बजरी और रेत खनन परियोजना की क्षमता विस्तार के संबंध में चर्चा की जाएगी। इस शामटू साइट के लिए ईएआई क्लीयरेंस की आवश्यकता है, जिसके लिए 15 जनवरी को मौके पर सार्वजनिक सुनवाई निर्धारित की गई है।

https://propertyliquid.com

देश के संस्कारों का आधार है संस्कृत - राजकुमार मक्कड़

*भारतीय वायु सेना में अग्निवीर वायु भर्ती के लिए 27 जनवरी तक करें ऑनलाइन आवेदन* 

For Detailed

पंचकूला, 13 जनवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि भारतीय वायु सेना में अग्निवीर वायु भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अग्निपथ स्कीम के तहत होने वाली इस भर्ती के लिए आवेदन 27 जनवरी 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in/AV/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदक की आयु एक जनवरी 2005 से एक जुलाई 2008 के बीच होनी चाहिए। ये भर्ती अविवाहित पात्रों के लिए निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैथिमेटिक्स, फिजिक्स और इंग्लिश विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए या 2 वर्षीय वोकेशनल कोर्स या 3 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा पास होना आवश्यक है। साइंस स्ट्रीम के अलावा, अन्य संकाय के कैंडिडेट्स भी अप्लाई कर सकते है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी डिटेल्स में शैक्षणिक योग्यता की जांच करने के लिए पोर्टल पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को अपनी मेल आईडी और अन्य विवरणों का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। इसके बाद लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके साइन इन करें। आवेदन पत्र में उल्लिखित सभी विवरण जैसे व्यक्तिगत, शैक्षिक और अन्य भरें। फॉर्म में निर्दिष्ट सभी आवश्यक दस्तावेजों को एक फोटो और हस्ताक्षर के साथ अपलोड करें। परीक्षा के लिए शहर का चयन करें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें। भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड करें।

https://propertyliquid.com

देश के संस्कारों का आधार है संस्कृत - राजकुमार मक्कड़

*उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच की कार्यवाही 14 जनवरी को होगी* 

For Detailed

पंचकूला, 13 जनवरी – उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम सर्कल फोरम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 14 जनवरी 2025 (मंगलवार) को सुबह 11.30 बजे से अधीक्षण अभियंता पंचकूला के कार्यालय एससीओ नंबर-96, पहली मंजिल, सेक्टर-5, पंचकूला में की जाएगी। मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे, जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। बहरहाल, मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया जाता है कि अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं।

https://propertyliquid.com