देश के संस्कारों का आधार है संस्कृत - राजकुमार मक्कड़

Commemorating 9th year of Startup India Initiative on National Startup Day by thriving Infinite Innovation in India

Chandigarh, January 16, 2025

For Detailed

Paying a grand tribute to the innovative spirit of Indian entrepreneurs, BioNEST and E-YUVA, Panjab University, Chandigarh, today celebrated the 9th National Startup Day at Panjab University.

The event saw the participation of more than 60 individuals, including startups, entrepreneurs, industry partners, faculty, and students, all of whom are stakeholders in the Startup India initiative. The BioNEST & E-YUVA teams are always ‘Thriving Infinite Innovation for India,’ honoring the transformative power of startups and their role in shaping the future of innovation.

Earlier, the event kicked off with a welcome address by Prof. Rohit Sharma, Project Leader of BioNEST-PU, who discussed India’s progress in the startup sector and highlighted the importance of incubators in fostering innovation and entrepreneurial skills. He emphasised the significance of this day as part of the vision of our Prime Minister, Shri Narendra Modi, for making India an Atma-Nirbhar Bharat.

The event featured a special address by Dr. Jitendra Kumar, Managing Director of the Biotechnology Industry Research Assistance Council (BIRAC), New Delhi, who focused on the importance of innovation in biotechnology. He explained how startups in this field have transformed their research into impactful products that benefit society and have helped upgrade India’s bioeconomy. His address underscored the significant opportunities available to entrepreneurs and emphasised BIRAC’s role in nurturing startups focused on improving healthcare, agriculture, and the environment.

Dr. Kumar elaborated on how BIRAC supports budding entrepreneurs by providing funding, mentorship, and incubation facilities. He also highlighted the importance of innovation and collaboration in building successful biotech startups, sharing inspiring examples of startups that have achieved success with BIRAC’s assistance. He provided an overview of the Indian biotech sector, highlighting its expected growth at a CAGR of 12.3% by 2030. Dr. Kumar discussed the key pillars of innovation and BIRAC’s support for startups, including schemes that assist at various stages, from ideation to proof of concept, as well as funding options like seed, LEAP, and ACE funds. He encouraged the audience to take advantage of BIRAC’s resources and contribute to making India a global leader in biotechnology.

Following this, the event was graced by Prof. Akash Deep, Scientist-G at the Institute of Nano Science & Technology, Mohali. He addressed the gathering on “Waste to Wealth Opportunities in Battery Recycling.” Prof. Deep offered a compelling perspective on the potential of recycling technologies and their contribution to both environmental sustainability and economic growth. He highlighted how innovative startups could address issues such as e-waste management while simultaneously creating wealth from waste. His address captivated the audience and sparked thoughtful discussions on the role of technology in solving global challenges.

One of the most inspiring parts of the event was the “Innovator Ki Kahani” session, where three entrepreneurs—Ms. Vaishnavi Harshad Parmar, Dr. Meenakshi Sharma, and Mr. Saransh Bhutani—shared their experiences with the budding entrepreneurs.

The event also included a declamation contest and poster presentation by students on the theme of the BioE3 policy. The young innovators were energised with new ideas for their research and future perspectives. The posters covered a wide range of topics, from technological advancements to social impact solutions, offering a platform for young minds to present their work and contribute to the ongoing dialogue around innovation in the biotech and sustainability sectors.

The event concluded with a valedictory function, celebrating the success of the day and emphasising the importance of promoting a culture of innovation and entrepreneurship. It also highlighted the collaboration between educational institutions, industry, and government agencies to support entrepreneurship.

https://propertyliquid.com

देश के संस्कारों का आधार है संस्कृत - राजकुमार मक्कड़

Japanese Cultural Performance by Japanese Artists at Panjab University

For Detailed

Chandigarh, January 16, 2025: Japanese Artists today showcased a mesmerizing Japanese cultural performance at Panjab University. The event, which showcased traditional Japanese art forms, was organised by the Department of Ancient Indian History, Culture & Archaeology. The event was attended by students, faculty, and research scholars from across the university.

Earlier, the program began with a live demonstration of Japanese Calligraphy by Ms. T. Hashimoto, who demonstrated the intricate art of brush-ink writing, offering attendees a glimpse into the rich cultural heritage of Japan. This was followed by a stunning group performance of Tamasudare, a traditional Japanese dance form dating back to the Edo period. The performance featured four Japanese artists – Mr. Y. Hashimoto, Mr. T. Hashimoto, Mr. Y. Kaburagi, and Ms. K. Nakajima – who skillfully transformed bamboo instruments into various shapes while performing rhythmic chants in a captivating display of coordination and artistry.

The event was graced by the presence of Professor Simrit Kahlon, Dean Students Welfare (Women), Panjab University, as the chief guest. An interactive session with the performers followed, providing an opportunity for students and faculty to engage in an enriching dialogue about the history and significance of Japanese cultural practices.

Later, the Japanese delegation met the PU Vice Chancellor Prof. Renu Vig at her office. Appreciating the performance by the Japanese artists at PU Campus, Prof. Vig remarked, ‘Such interactions are incredibly valuable for our students, as they provide a unique opportunity to experience and engage with diverse cultures. These cultural exchanges not only broaden their horizons but also foster global understanding and collaboration.’

In her welcome address, Professor Paru Bal Sidhu, Chairperson of the Department of Ancient Indian History, Culture & Archaeology, highlighted that the event aimed to create stronger cultural ties between India and Japan. She expressed the department’s commitment to fostering inter-cultural dialogues and building bridges between the two great civilizations.

The event was made possible through the collaborative efforts of Professor Sidhu and Panjab University alumnus Dr. Kaburagi Yoshihiro, who completed his post-graduation and Ph.D. in the department. Dr. Kaburagi, who is an advocate for Indo-Japanese relations, played a pivotal role in organizing the event. His doctoral research focused on “Ancient Indian Influence on Japanese Culture: A Comparative Study of Civilizations.”

The Japanese performance was met with enthusiastic appreciation from the attendees and was hailed as an outstanding example of cultural diplomacy, strengthening the bonds of friendship between India and Japan.

https://propertyliquid.com

देश के संस्कारों का आधार है संस्कृत - राजकुमार मक्कड़

स्टार्टअप इनक्यूबेटर सेंटर दे रहा ग्रामीण छात्रों के सपनों को नई उड़ान,

स्टार्टअप नवाचार और रोजगार का बन रहा  सशक्त मंच

For Detailed

पंचकूला 16 जनवरी – राजकीय स्नातकोतर  महाविद्यालय, सेक्टर-1 में स्थापित स्टार्टअप इनक्यूबेटर सेंटर ग्रामीण पृष्ठभूमि के छात्रों के लिए उनके व्यवसायिक सपनों को साकार करने का एक मजबूत और सशक्त मंच बनकर उभर रहा है। यह सेंटर न केवल छात्रों को उनके अनूठे विचारों को व्यवसाय में बदलने के लिए मार्गदर्शन और संसाधन उपलब्ध करवाता है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनने के साथ रोजगार सृजन के अवसर भी प्रदान करता है।

इस सेंटर से जुड़े सरकारी कॉलेज कालका, सरकारी महिला कॉलेज, और सरकारी कॉलेज बरवाला के कई छात्र अपने स्टार्टअप्स के माध्यम से सफलता की नई कहानियां लिख रहे हैं। ये छात्र अपने प्रयासों से न केवल आर्थिक रूप से सशक्त हो रहे हैं, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में भी योगदान दे रहे हैं।

 इस पहल के माध्यम से, छात्रों को व्यवसायिक कौशल, मार्केटिंग, और वित्तीय प्रबंधन का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे उनके व्यवसाय के विकास को गति मिल रही है। यह इनक्यूबेटर सेंटर नवाचार, उद्यमशीलता और आत्मनिर्भरता की दिशा में छात्रों की सोच को सशक्त बनाने का एक शानदार उदाहरण बन गया है।

यह सेंटर युवाओं को ‘आत्मनिर्भर भारत’ के सपने को साकार करने की प्रेरणा दे रहा है ताकि उनका भविष्य सुखमय और समृद्ध बने। इस प्रकार सेंटर ने युवाओं को आगे बढ़ने के अवसर देकर उन्हें देश के होनहार नागरिक बना रहा है।

गुरसेवक स्टार्टअप सर्विस डिजाइनिंग से कर रहे है अनोखी पहल

सरकारी पीजी कॉलेज, सेक्टर-1 के स्टार्टअप इनक्यूबेटर सेंटर से जुड़ा गुरसेवक स्टार्टअप युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन रहा है। यह स्टार्टअप सर्विस डिजाइनिंग, मर्चेंडाइज प्रिंटिंग व डिजिटल मार्केटिंग जैसी सेवाओं में विशेषज्ञता प्रदान कर रहा है। गुरसेवक ने न केवल आधुनिक तकनीक का उपयोग करके व्यवसाय को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है, बल्कि छोटे और मध्यम व्यवसायों को भी अपनी सेवाओं से सशक्त किया है। इनकी सेवाओं में कस्टम मर्चेंडाइज डिज़ाइन, उच्च गुणवत्ता वाली प्रिंटिंग, और ब्रांड प्रचार के लिए डिजिटल मार्केटिंग शामिल हैं।

श्रेया पांडे और पंकज का अनोखा प्रयास है मोटे लोगों के लिए विशेष कपड़ों का कारोबार देना

श्रेया पांडे और पंकज, जो कपड़ों का कारोबार करते हैं, अब एक नई दिशा में काम कर रहे हैं। इन दोनों का मुख्य उद्देश्य उन लोगों के लिए कपड़े उपलब्ध कराना है, जो मोटे हैं और जिन्हें अपनी पसंद का ड्रेस सही साइज में नहीं मिल पाता। अब तक कई तरह के कपड़े और मर्चेंडाइज बेच चुके हैं, लेकिन उनका खास ध्यान उन ग्राहकों पर है जिनकी बॉडी टाइप और आकार सामान्य से अलग है। इस पहल से वे उन लोगों को शॉपिंग का अनुभव प्रदान कर रहे हैं जो अक्सर साइज के कारण संतुष्ट नहीं हो पाते।

अब, इन दोनों ने प्रधानमंत्री रोजगार योजना (PMEGP) के तहत 10 लाख रुपये का लोन प्राप्त किया है, जो उन्हें अपने व्यवसाय को और अधिक विस्तारित करने में मदद करेगा। यह लोन उन्हें अपने व्यापार को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लेकर जाने, नए उत्पादों का निर्माण करने और सशक्त विपणन अभियान चलाने में मदद करेगा।  श्रेया और पंकज की यह कोशिश “आत्मनिर्भर भारत” की दिशा में एक कदम और बढ़ाते हुए छोटे व्यवसायों को बढ़ावा दे रही है।

https://propertyliquid.com

देश के संस्कारों का आधार है संस्कृत - राजकुमार मक्कड़

अतिरिक्त उपायुक्त ने चिन्हित अपराधों को लेकर आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

बैठक में 106 आपराधिक व 76 अंडर ट्राॅयल मामलों पर की गई चर्चा

संगीन अपराधों की जांच में तेजी लाकर अपराधियों को सजा दिलाना करें सुनिश्चित ताकि पीड़ितों को मिले जल्द न्याय-अतिरिक्त उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 16 जनवरी- अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव ने निर्देश दिए कि जिला में दर्ज संगीन अपराधों की जांच में तेजी लाई जाए और मामलों की गहनता और निष्पक्षता से जांच करके कानून के दायरे में अपराधियों को सजा दिलवाना सुनिश्चित किया जाए ताकि पीड़ितों को जल्द से जल्द न्याय मिल सके।
 श्रीमती निशा यादव ने यह निर्देश आज उपायुक्त कार्यालय में आयोजित चिन्हित अपराधों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए।
   एएसपी  मनप्रीत सिंह (आईपीएस) ने एडीसी को विस्तार से केसों के बारे में जानकारी दी कि पंचकूला के कुल 106  जघन्य आपराधिक मामलों पर व 76 अंडर ट्रायल मामलों पर चर्चा की गई, जिसमें महिलाओं के विरूद्ध अपराध, पॉक्सो एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, चैन स्नेचिंग से संबंधित मामले शामिल है। बैठक में मामलों से संबंधित कानूनी पहलुओं पर गहनता से विचार विमर्श किया गया।
   अतिरिक्त उपायुक्त ने निर्देश दिये कि मामलों की जांच प्रक्रिया में तेजी ला कर जल्द से जल्द निपटान किया जाए ताकि पीड़ित को समय पर न्याय मिल सके, जिन संगीन अपराधिक मामलों में आरोप तय हो चुके है, ऐसे मामलों में न्यायालय के माध्यम से अपराधियों को कानून के अनुसार सजा दिलवाना सुनिश्चत किया जाए ताकि आपराधिक प्रवृति के लोगों में कड़ा संदेश जाए तथा वे इस प्रकार की गतिविधियों से दूर रहें। उन्होंने कहा कि  साक्ष्यों के आधार पर न्यायालय में मामलों की मजबूती से पैरवी की जाए ताकि अपराधी बच ना पाए।

    जिला न्यायवादी मनोज वशिष्ट ने अतिरिक्त उपायुक्त को विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किए गए मामलों में की गई कार्रवाई की प्रगति के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। एसीपी आशिष कुमार ने अतिरिक्त उपायुक्त को आश्वासन दिलाया कि आपराधिक मामलों की जांच प्रक्रिया में और तेजी लाते हुए न्यायालय के माध्यम से अपराधियों को कानून के अनुसार सजा दिलवाना सुनिश्चित किया जाएगा।  

इस अवसर पर डीए मनोज वशिष्ट, सहायक अधीक्षक जेल अंबाला यश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

देश के संस्कारों का आधार है संस्कृत - राजकुमार मक्कड़

अतिरिक्त उपायुक्त ने नशीले पदार्थों के उपयोग की रोकथाम के लिये गठित जिला स्तरीय एनकोर्ड कमेटी की आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

पुलिस विभाग के अधिकारियों से शिकायतों पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट अपडेट करने के दिये निर्देश

स्कूल और काॅलेज के पास पुलिस की पैट्रोलिंग कर सख्त चैकिंग के दिये निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 16 जनवरी- अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव ने लघु सचिवालय के सभागार में नशीले पदार्थों के उपयोग की रोकथाम के लिये जिला स्तरीय एनकोर्ड कमेटी की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। अतिरिक्त उपायुक्त ने नशे के विरूद्ध शैक्षणिक संस्थानों, खेल विभाग को जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए ताकि बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया जा सके। एडीसी ने पुलिस को ड्रग्स बेचने वालों पर ज्यादा से ज्यादा छापेमारी कर पकड़ने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित सभी शिक्षण संस्थानों व अन्य अधिकारियों से जिले में ड्रग्स का सेवन रोकने के सुझाव मांगे और प्रत्येक शिक्षण संस्थान में एंटी ड्रग्स कमेटी बनाने के निर्देश दिए। उन्होने सभी शिक्षण संस्थानों के मुखिया से ड्रग्स बेचने व लेने की कोई भी शिकायत सीधे तौर पर करने या फिर पुलिस उपायुक्त को मिलकर दें ताकि ड्रग्स बेचने वालों के खिलाफ सख्त कारवाई अमल में लाई  जा सके। उन्होने सभी को अपने अपने शिक्षण संस्थानों में ड्रग्स के दुष्प्रभाव में बारे में पोस्टर, श्लोग्न जागरूकता शिविर व नुक्कड नाटक या सेमिनार के माध्यम से विद्याार्थियों को जागरूक करने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने निर्देश दिये कि पुलिस विभाग द्वारा शुरू किए गए टोलफ्री नंबर 7087081100 पर मादक पदार्थों की तस्करी और उपयोग से संबंधित शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाए और मादक पदार्थों को जब्त करने के साथ-साथ इस अवैध धंधे में संलिप्त लोगों को पकड़ कर उनके खिलाफ सख्त  कार्रवाई की जाए। उन्होंने इसकी रिपोर्ट हर सप्ताह प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि पुलिस द्वारा जिला में ऐसे स्थानों को चिन्हित किया जाए जहां नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री की संभावना है। उन्होंने कहा कि हम सभी को नशा करने वाले के अलावा नशा बेचने वाले तक पहुंचने से ही नशे का सेवन रोका जा सकता है। उन्होने पुलिस व शिक्षण संस्थान को अपनी इंटैलिजैंस को बढाकर नशा करने वाले से नशा कहां से मिला है इसका पता लगाना बेहद जरूरी है। उन्होने बताया कि  एनकोड कमेटी का मुख्य उद्देश्य जिला में नशाखोरी को पूर्णतः रोक कर जिलावासियों को नशे से बचाना है।

अतिरिक्त उपायुक्त ने डीसीपी पंचकूला को स्कूल व काॅलेज के पास पैट्रोलिंग बढ़ाने व आस पास समान बेचने वाले वैंडरों की भी चैकिंग करने के निर्देश दिये ताकि स्कूल व काॅलेज के पास नशे को रोका जा सके और युवाओं को नशे की लत से बचाया जा सके।

उन्होंने निर्देश दिये कि दूसरे प्रदेशों से नशीले पदार्थों की सप्लाई चेन को तोड़ने के लिए पंजाब और हिमाचल के बाॅर्डर से लगते जिला के क्षेत्रों में पुलिस विभाग द्वारा नाके लगा कर विशेष चैकिंग अभियान चलाया जाए। इसके अलावा हिमाचल और पंजाब पुलिस व मुखबीरों के माध्यम से निरंतर संपर्क स्थापित किया जाए ताकि नशा बेचने वालों पर सूचना मिलते ही कारवाई हो सके।

एएसपी मनप्रीत सिंह ने जिला में एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मामलों व की गई छापेमारी के बारे में एडीसी को अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि टोलफ्री हैल्पलाईन नंबर पर मादक पदार्थों की बिक्री और उपयोग के संबंध में शिकायत प्राप्त होते ही पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई की जाती है और नशा बेचने वालों को पकड़ा जाता हैं।

इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, आईटीआई पंचकूला के प्रिंसीपल, ड्रग कंट्रोलर, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सैक्टर 1, सैक्टर 14 और विभिन्न शिक्षण संस्थानों व एनजीओ के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

देश के संस्कारों का आधार है संस्कृत - राजकुमार मक्कड़

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव, डीएलएसए  ने सरकारी अस्पताल, सेक्टर-6, पंचकूला में नशा मुक्ति केंद्र का दौरा किया

For Detailed

पंचकूला 16 जनवरी – श्री अजय कुमार घनघस, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  ने आज सरकारी अस्पताल, सेक्टर-6, पंचकूला में नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण किया। दौरे के दौरान, श्री घनघस ने मरीजों से बातचीत की और उनके स्वास्थ्य, उन्हें दिए जा रहे उपचार, परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता और स्रोत तथा अन्य संबंधित सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

केंद्र की समग्र स्थिति का आकलन करते हुए, श्री घनघस ने साफ-सफाई और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया। उन्होंने पाया कि केंद्र में साफ-सफाई के अपेक्षित मानक नहीं हैं और इसमें सुधार की तत्काल आवश्यकता पर बल दिया।

दौरे के दौरान मौजूद डॉ. मनोज कुमार ने श्री घनघस को मरीजों की स्थिति के बारे में जानकारी दी और उनके उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साझा की गई जानकारी के अनुसार, केंद्र में वर्तमान में 18 मरीज हैं, जिनमें से 12 नशा मुक्ति उपचार ले रहे हैं, जबकि 6 मनोरोगी हैं।

श्री घनघस ने केंद्र में कार्यरत डॉक्टरों की ड्यूटी शेड्यूल के बारे में जानकारी मांगी। डॉ. मनोज कुमार ने उन्हें बताया कि ड्यूटी शेड्यूल प्रतिदिन तैयार किया जाता है और संबंधित डॉक्टरों को सूचित किया जाता है। हालांकि, श्री घनघस ने संबंधित अधिकारियों के साथ इस शेड्यूल को साझा करने के लिए उचित प्रणाली की कमी के बारे में चिंता व्यक्त की।

इस मुद्दे को हल करने के लिए, श्री घनघस ने डीएलएसए कार्यालय को मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ), पंचकूला को एक पत्र भेजने का निर्देश दिया, जिसमें नशा मुक्ति केंद्र में नियुक्त डॉक्टरों के लिए ड्यूटी शेड्यूल प्रस्तुत करने का अनुरोध किया गया। उन्होंने कहा कि इसी तरह का एक पत्र पहले भी भेजा गया था, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। नतीजतन, श्री घनघस ने डीएलएसए कार्यालय को मामले में तेजी लाने के लिए सीएमओ कार्यालय को एक अनुस्मारक भेजने का निर्देश दिया।

इसके अतिरिक्त, श्री घनघस ने केंद्र में प्रतिनियुक्त डॉक्टरों, स्टाफ नर्सों और सफाईकर्मियों की संख्या के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने साफ-सफाई के स्तर पर असंतोष व्यक्त किया और अस्पताल के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि पर्याप्त सफाई कर्मचारी तैनात हों और परिसर का उचित रखरखाव हो।

यह दौरा श्री अजय कुमार घनघस और डीएलएसए पंचकूला की प्रतिबद्धता को दर्शाता है कि वे यह सुनिश्चित करें कि नशा मुक्ति केंद्र में मरीजों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण में गुणवत्तापूर्ण देखभाल और सेवाएं मिलें। सीजेएम ने केंद्र के समग्र कामकाज में सुधार के लिए इन चिंताओं को तुरंत संबोधित करने के महत्व पर जोर दिया।

यह निरीक्षण सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं की निगरानी और मरीजों के अधिकारों और सम्मान को बनाए रखने के लिए डीएलएसए के सक्रिय दृष्टिकोण को दर्शाता है। दौरे के दौरान जारी किए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए आगे की अनुवर्ती कार्रवाई की उम्मीद है।

https://propertyliquid.com

देश के संस्कारों का आधार है संस्कृत - राजकुमार मक्कड़

सूर्य नमस्कार अभियान में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को ई-लिंक पर करना होगा रजिस्ट्रेशन

For Detailed

पंचकूला, 16 जनवरी – हरियाणा योग आयोग के निर्देशानुसार तीन वर्षों की भांति इस वर्ष 2025 में भी ’’सूर्य नमस्कार अभियान’’  12 फरवरी 2025 तक मनाया जाएगा। इसमें जिला स्कूलों, खंडों व व्यायामशालों में सूर्यनमस्कार का आयोजन किया जाएगा। आयुष विभाग जिला पंचकूला द्वारा ’’सूर्य नमस्कार अभियान’’ का आयोजन जिला आयुर्वेदिक अधिकारी पंचकूला डा. दिलीप कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों का ई-लिंक द्वारा रजिस्ट्रशन भी किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि आयुष विभाग पंचकूला में स्थित व्यायामशालों में कार्यरत योग सहायकों द्वारा 12 जनवरी  से जनसाधारण को सूर्यनमस्कार करवाया जा रहा है। सभी प्रतिभागियों का ई-लिंक द्वारा रजिस्ट्रशन भी किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में जनसाधारण को 13 चक्र सूर्यनमस्कार करवाया जा रहा है और योग संबन्धित जानकारियां भी दी जा रही है। इसके अतिरिक्त पंचकूला में स्थित योग संस्थान इस कार्यक्रम को सफल बनाने में भी पूर्ण सहयोग देंगे।

https://propertyliquid.com

देश के संस्कारों का आधार है संस्कृत - राजकुमार मक्कड़

हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की ओर से बीपीएल परिवारों को स्वयं रोजगार स्थापित करने के लिए बैंकों के माध्यम से दिया जा रहा ऋण

For Detailed

पंचकूला, 16 जनवरी –  उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की ओर से अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को, जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं, बीपीएल परिवार को अपना रोजगार स्थापित करने के लिए बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवाया जाता है।

उपायुक्त ने बताया कि योजना का लाभ उन पात्र परिवारों को मिलेगा जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में 1 लाख 80 हजार रुपये (परिवार पहचान पत्र अनुसार) से अधिक न हो। ऐसे परिवार को बैंकों के माध्यम से 1 लाख 50 हजार रुपये तक का ऋण पशुपालन, किरयाना दुकान, मनिहारी दुकान, ब्यूटी पार्लर, ई-रिक्शा, सूअर पालन या अन्य कोई लाभप्रद योजना इत्यादि के लिए उपलब्ध करवाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि निगम द्वारा कुल लागत का 50 प्रतिशत अधिकतम 10 हजार रुपये तक का अनुदान व 10 प्रतिशत मार्जिन मनी 4 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर उपलब्ध करवाया जाता है तथा बकाया ऋण बैंकों द्वारा दिया जाता है। इच्छुक आवेदक हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम कार्यालय में  आवेदन के लिए संपर्क करें।

https://propertyliquid.com

देश के संस्कारों का आधार है संस्कृत - राजकुमार मक्कड़

ड्रोन पायलट प्रशिक्षण के लिए 5 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित

For Detailed

पंचकूला, 16 जनवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा, पंचकूला द्वारा विभाग के पोर्टल www.agriharyana.gov.in  पर किसानों/बेरोजगार युवाओं को ड्रोन पायलट प्रशिक्षण के लिए 5 फरवरी 2025 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि आवेदकों को आवेदन के लिए किसी कस्टम हायरिंग सेंटर या किसान उत्पादक समूह का सदस्य होना अनिवार्य है तथा उनकी आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चहिए तथा मैट्रिक पास होना चाहिए। निर्धारित मापदंडों के आधार पर प्रशिक्षण के लिए चयन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार पूरे राज्य में 500 किसानों को ड्रोन पयलट बनने का लक्ष्य थे, जिसमें प्रथम एवं द्तिया चरण के कुल 267 का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है। किसान अधिक जानकारी के लिए सहायक कृषि अभियन्ता पंचकूला के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com

देश के संस्कारों का आधार है संस्कृत - राजकुमार मक्कड़

17 जनवरी को कृषि यन्त्रों का भौतिक सत्यापन कार्यक्रम स्थगित

For Detailed

पंचकूला, 16 जनवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2024-25 के दौरान फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के अंतर्गत 50 प्रतिशत अनुदान पर खरीदे गए कृषि यन्त्रों या मशीनों जैसे सुपरसीडर का स्कीम के दिशा-निर्देशों अनुसार भौतिक सत्यापन कमेटी द्वारा 17 जनवरी 2025 को अनाज मण्डी बरवाला में सुबह 10ः00 बजे किया जाना था, जिसे आगामी आदेशा तक स्थगित कर दिया गया है।

https://propertyliquid.com