देश के संस्कारों का आधार है संस्कृत - राजकुमार मक्कड़

*Parliamentary Standing Committee reviews Flagship Mission projects in Chandigarh*

For Detailed

*Chandigarh, January 21:-* A Parliamentary Standing Committee of Ministry of Housing and Urban Affairs comprised members of Lok Sabha and Rajya Sabha led by Chairman Sh. Magunta Sreenivasulu Reddy and other members of the committee reviewed implementation of various programmes and flagship schemes of MoHUA in Chandigarh.

The review meeting held here today at Hotel Taj was attended by Sh. Manish Tewari, Member Parliament, Chandigarh, Sh. Rajeev Verma, IAS, Chief Secretary, UT, Chandigarh, Sh. Amit Kumar, IAS, MC Commissioner and other senior officers of Chandigarh.

During the meeting various schemes and flagship programmes including Housing and Urban Affairs, Urban Planning, Smart City, MC Chandigarh, PMAY (U), Transport were discussed in detail. The committee noted the progress made by the different departments of Chandigarh.

The delegation also noted the progress made by the Municipal Corporation Chandigarh on different schemes including AMRUT, PMSVANidhi, DAY-NULM, Swachh Bharat Mission and Smart City Mission. A detailed presentation was made by the MC Commissioner on waste processing management in city and other projects are being implemented by the Municipal Corporation Chandigarh.

During the meeting Sh. Manish Tewari, Member Parliament, Chandigarh also raised various issues concerning the city beautiful.

Other senior officers of Chandigarh Administration were also present in the meeting namely Sh. Diprava Lakra, IAS, Finance Secretary, Sh. Ajay Chagti, IAS, Secretary Local Government, Sh. Pradhuman Singh, Director Transport and other senior officers of MC, Chandigarh.

https://propertyliquid.com

देश के संस्कारों का आधार है संस्कृत - राजकुमार मक्कड़

जिला में बाल एवं बंधुआ मजदूरी रोकने के लिए कारगर कदम उठांए- मोनिका गुप्ता

बाल एवं बंधुआ मजदूरी की डायल 112 पर दर्ज करवाएं शिकायत

बाल एवं बंधुआ मजदूरी को लेकर हर माह की जाएगी समीक्षा बैठक

For Detailed

पंचकूला, 21 जनवरी –   उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि श्रम विभाग के अधिकारी जिलास्तरीय गठित कमेटी के साथ बंधुआ और बाल मजदूरी रोकने को लेकर सख्त कार्रवाई करें ताकि जिला में कोई भी बाल एवं बंधुआ मजदूर न रहे।
उपायुक्त लघु सचिवालय स्थित कान्फ्रेंस हॉल में आयोजित बाल एवं बंधुवा मजदूरी को रोकने के लिए गठित जिला स्तरीय कमेटी की अध्यक्षता कर रहे थी।

उपायुक्त ने कहा कि यदि किसी भी जगह पर कोई बाल एवं बंधुआ मजदूर पाए जाते हैं तो उनके मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। बाल एवं बंधुआ मजदूरी को रोकने के लिए नियमित रूप से चैकिंग अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि 14 वर्ष से कम आयु के बाल एवं बंधुआ मजदूरी के कार्य में संलिप्त पाए जाते हैं तो उनकी जिला प्रशासन के डायल 112 पर शिकायत दर्ज करवाई जाती है।  

उपायुक्त ने कहा कि विशेषकर ढाबे, उद्योग, आदि में बाल एवं  बंधुआ मजदूर पाए जाते है। इसके लिए आकस्मिक चैकिंग अभियान चलाया जाए और जो कम आयु के मजदूर पाए जाते हैं तो उन्हें स्कूल में दाखिल करवाया जाए। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाल एवं बंधुआ मजदूरी को लेकर हर माह बैठक आयोजित की जाए और बैठक में उस माह के दौरान की गई कार्यवाही की समीक्षा की जाएगी।

उपायुक्त कहा कि पिछली बार की गई चैकिंग में 6 बच्चे रेस्क्यू किए गए। उनके लिए की गई कार्रवाई बारे एएलसी श्रम विभाग अगली बैठक में रिर्पोट पेश करें। इसके अलावा जिला शिक्षा अधिकारी उन बच्चों का स्कूल में दाखिला सुनिश्चित करें।

बैठक में जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने बताया कि जिला में चार बाल संरक्षण संस्थान कार्यरत है। उनमें 6 से 14 वर्ष तक की आयु के 48 बच्चों को सरंक्षण दिया जा रहा है। उपायुक्त ने इन बाल संरक्षण संस्थानों की भी चैकिंग करने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम कालका राजेश पूनिया, एएससी, एसीपी सहित कई विभागो के अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

देश के संस्कारों का आधार है संस्कृत - राजकुमार मक्कड़

एसडीएम ने जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाने की करी अपील

लोगों की समस्याओं का संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर निवारण करने के दिए निर्देश

For Detailed



पंचकूला, 21 जनवरी – एसडीएम चंद्रकांत कटारिया ने आज लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर में जिला के लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।  

एसडीएम ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने जिले की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्यदिवस को पूरे प्रदेश में प्रातः 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर  आयोजित करने का निर्णय लिया हैं। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की जनता की समस्याओं का मौके पर व जल्द से जल्द समाधान करना हैं। इसको लेकर सरकार लगातार प्रयासरत है।  
श्री कटारिया ने समाधान शिविर में जिले के 7 अलग अलग लोगों की समस्याएं सुनी व संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर निवारण करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, राजस्व विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, बाल कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, मत्सय विभाग, पुलिस विभाग, माईनिंग, पीडब्लयूडी बीएंड आर, सिंचाई विभाग, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग आदि  मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

देश के संस्कारों का आधार है संस्कृत - राजकुमार मक्कड़

पिरामिड हॉल सैक्टर-3 में प्रतिदिन निःशुल्क योग एवं ध्यान कक्षा का हो रहा आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 21 जनवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि आयुष विभाग द्वारा निःशुल्क योग एवं ध्यान कक्षा का आयोजन प्रतिदिन पिरामिड हॉल सैक्टर-3, नजदीक यूथ होस्टल, पंचकूला में किया जा रहा है। इस कक्षा में कोई भी सामान्य नागरिक भाग ले सकता है।


उन्होंने बताया कि सोमवार से शनिवार होने वाली इन योग एवं ध्यान कक्षाओं का समय ग्रीष्म ऋतू (अप्रैल से अक्तूबर) में प्रातःकाल 6 बजे से 7:30 बजे तथा शीत ऋतू (नवम्बर से मार्च) में प्रातःकाल 7 बजे से 8:30 बजे तक रहेगा।

https://propertyliquid.com

देश के संस्कारों का आधार है संस्कृत - राजकुमार मक्कड़

बेटियां शिक्षित होकर परिवार व समाज को आगे बढ़ाने में करती हैं मदद

थापली स्कूल में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 21 जनवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में आज राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल थापली में महिला बाल विकास परियोजना विभाग ने शिक्षा विभाग के सहयोग से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का जागरूकता अभियान पर कार्यक्रम का किया गया। परियोजना अधिकारी मोरनी डा. सविता नेहरा ने अध्यक्षता की। इसमें छात्राओं को महिला एवं किशोरी सम्मान योजना,  जेंडर सेंसटाइजेशन,  बाल विवाह, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के 10 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी  मोरनी द्वारा छात्राओं को महिला एवं किशोरी सम्मान योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, जिसमें उनके साथ मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में विचार साझा किए गए। साथ ही उन्हें जागरूक किया गया कि कैसे वह शिक्षित होकर परिवार व समाज को आगे ले जाने में मदद करती हैं।

 कार्यक्रम में छात्राओं को शपथ भी दिलवाई गई कि वह अपने परिवार में और आसपास कहीं भी लिंग जांच में भ्रूण हत्या रोकने में मदद करेंगे। साथ ही यदि उन्हें कोई लावारिस बच्चा मिलता है तो वह तुरंत 112 नंबर 1098 पर कॉल करके जानकारी देंगे। डा. सविता नेहरा द्वारा टीबी की रोकथाम के बारे में भी छात्रों को बताया गया। यह कार्यक्रम मौर्य खंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में मनाया जा रहा है।

https://propertyliquid.com