देश के संस्कारों का आधार है संस्कृत - राजकुमार मक्कड़

*सेक्टर 6 अस्पताल में पीपीपी मॉड पर दी जा रही फ्री डायलिसिस  स्वास्थ्य सेवा – डा. मुक्ता*

*अंगदान करने वाले परिवार, चिकित्सकों को किया सम्मानित* 

*मरीजों को मानसिक तौर पर  सुदृढ़ एवं सक्षम बनाना और लोगो को अंगदान करने के लिए प्रेरित करना उद्देश्य*

For Detailed

पंचकूला 15 जनवरी  – नागरिक अस्पताल में  सिविल सर्जन डॉ मुक्ता की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में अंगदान करने वाले परिवार को सम्मानित किया गया। इसके अलावा डायलिसिस के मरीजों के लिए प्रोत्साहन स्वरूप करवाई गई विभिन्न प्रतियोगिताओं 

में भाग लेने वालों तथा रोगियों एवं डॉक्टरों को भी सम्मानित किया गया। 

सिविल सर्जन डॉ मुक्ता कुमार ने  इस डायलिसिस सेवा बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए  बताया कि सरकार ने डायलिसिस रोगियों को  निशुल्क सेवाएं मुहैया करवाने का निर्णय लिया है।  इसके  लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार जताया। उन्होंने बताया कि पंचकूला के सेक्टर 6 अस्पताल में नेफ्रो प्लस के  साथ मिलकर पीपीपी मॉड पर डायलिसिस की स्वास्थ्य सेवा दी जा रही है।

 उन्होंने बताया कि मरीजों को प्रोत्साहन देने के लिए समय समय पर्व प्रतियोगिताएं भी आयोजित करवाई जा रही है। इनका मुख्य उद्देश्य इन मरीजों को मानसिक तौर पर  सुदृढ़ एवं सक्षम बनाना है। इसके अलावा लोगो को अंगदान करने के लिए प्रेरित करना है। इसलिए यह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि  अंगदान के लिए प्रार्थी को शपथ लेनी होती है और  एक बार अंगदान करने से  लगभग 8 लोगों को जीवनदान दिया जा सकता है। यह सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। 

सिविल सर्जन डॉ मुक्ता कुमार ने  बताया कि पंचकूला के डीएलएफ निवासी सतबीर सिंह सांगवान ने पिछले दिनों अपनी ‘ विल” के अनुसार देहदान की इच्छा जताई। उनकी मृत्यु के बाद नागरिक हॉस्पिटल सेक्टर 6 के माध्यम उनकी देह गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल सेक्टर 32 को  दान स्वरूप दी गई। 

उन्होंने बताया कि श्री सांगवान के इस नेक कार्य के लिए उनके परिवार से उनकी पत्नी को सम्मानित किया गया। जिससे कि दूसरों को भी देहदान व अंगदान की प्रेरणा मिल सके। उल्लेखनीय है कि मेडिकल के छात्र-छात्राएं पढ़ाई के दौरान दान किए हुए शरीर पर शोध व प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं।

डॉ मुक्ता कुमार ने बताया कि देहदान कोई भी व्यक्ति कर सकता है। बेशक वह किसी भी बीमारी से पीड़ित क्यों न हो। देहदान में उसके अन्य अंग किसी दूसरे व्यक्ति के काम आ सकते है और किसी भी रोगी को जीवनदान मिल जाता है। 

डॉ मनीष सिंगला, किडनी स्पेशलिस्ट सेक्टर 6 हॉस्पिटल पंचकूला ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा डायलिसिस का निशुल्क इलाज किए जाने की घोषणा के बाद मरीजों की संख्या  निरंतर  बढ़ती जा रही है। अब ऐसे  मरीज भी आ रहे हैं,जो पहले आर्थिक कारणों से डायलिसिस नहीं करवा पा रहे थे। रोजाना 40 से 45 मरीजों का डायलिसिस इस केंद्र में किया जा रहा  हैं। लगभग 8 वर्ष के अंतराल में राज्य के कई लाख रोगियों के डायलिसिस किए जा चुके हैं।

नागरिक अस्पताल तथा नेफ्रो प्लस डायलिसिस केंद्र  के सौजन्य से संयुक्त तौर पर डायलिसिस के मरीजों को  सरकार द्वारा दी जारी निःशुल्क डायलिसिस सेवा के बारे में विस्तार से जानकारी देने के साथ ही स्वास्थ्य सेवा का भी लाभ दिया जा रहा है। 

कार्यक्रम में सतबीर सिंह सांगवान की पत्नी का कहना है कि  उनके पति  ने जीवित  रहते  देहदान की प्रतिज्ञा की व मृत्यु के बाद उनकी इच्छा परिवार ने पूरी की । इससे उन्हें संतुष्टि और खुशी जताई है।  श्री सांगवान की पत्नी ने नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 द्वारा दिए सहयोग की सराहना की। वहीं उनके पति के इस आदर्श कार्यों से प्रेरणा लेकर सभी को जीवन में अंगदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने डायलिसिस के मरीजो की सरकार ने निशुल्क डायलिसिस सुविधा के लिए आभार व धन्यवाद जताया। 

https://propertyliquid.com

देश के संस्कारों का आधार है संस्कृत - राजकुमार मक्कड़

राज्य स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का हुआ समापन

For Detailed

पंचकूला 15 जनवरी – राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 20  में सात दिवसीय राज्य स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन हुआ। यह 9 जनवरी से 15 जनवरी के इस शिविर में हरियाणा प्रांत से सात जिले के 200 स्वयंसेवकों ने भाग लिया। कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि डॉ.आर.सी मिश्रा, विशिष्ट अतिथि हरियाणा राज्य एनएसएस अधिकारी डॉक्टर दिनेश कुमार, सम्मानित अतिथि जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती संध्या, प्राचार्या नीलू कत्याल का पुष्प गुच्छ भेंट कर जिला एनएसएस कोऑर्डिनेटर  डॉ.अरविंद कुमार द्विवेदी ने स्वागत और  अभिनंदन करते हुए बताया

शिविर में  दिन रात के सात दिवसीय शिविर में विद्यार्थियों के कौशल विकास, सृजनात्मक चिंतन और राष्ट्रीय चिंतन और चेतना के विकास पर जोर दिया गया। विभिन्न गतिविधियों और प्रतियोगिताओं के माध्यम से स्वयंसेवक विद्यार्थियों के प्रतिभा और कौशल का संवर्धन किया गया।  मुख्य अतिथि पूर्व डीजीपी आर.सी. मिश्रा ने राष्ट्रीय सेवा योजना को चरित्र निर्माण की नर्सरी कहा। विद्यार्थियों में राष्ट्र और समाज के प्रति समर्पण,सेवा भाव और कर्तव्य निष्ठा का भाव ऐसे शिवरों के माध्यम से जगाया जाता है। भारत सर्वे भवंतु सुखिन:का देश है। यहां सजीव, निर्जीव सभी के प्रति अपनत्व का भाव रखा जाता है। शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों में मानवीय मूल्य और आदर्शों का विकास हो राष्ट्रीय सेवा योजना का यही परम लक्ष्य है।

राज्य एनएसएस अधिकारी डॉ दिनेश कुमार ने कहा राज्य स्तरीय शिविर में विद्यार्थियों को दूसरे जिलों के विद्यार्थियों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। एक साथ रहने से आपस में समरसता की भावना जागृत होती है। सभी स्वयंसेवक स्वनिर्भर बनते हैं। उनके विचारों में परिपक्वता आती है। क्रियात्मक गतिविधियों के माध्यम से प्रतियोगिताएं कराई जाती हैं जिससे उनको कुछ नया सीखने की प्रेरणा मिलती है। आज हरियाणा राज्य भारत में एनएसएस की सेवा, गतिविधि और कार्यक्रम के लिए अग्रिम पंक्ति में खड़ा है। हमारे एनएसएस के विद्यार्थी विद्यालय, महाविद्यालय,विश्वविद्यालय स्तर पर बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहे हैं । जिला पंचकूला में इस बार राज्य स्तरीय शिविर लगाने का निर्णय लिया गया और यहां के कोऑर्डिनेटर डॉ अरविंद कुमार और उनकी एनएसएस टीम ने बहुत ही प्रशंसनीय और सराहनीय शिविर का आयोजन किया है। सभी एनएसएस स्वयंसेवकों को सभी कार्यक्रम अधिकारियों को सफल आयोजन के लिए साधुवाद और बधाई देता हूं। एनएसएस का लक्ष्य और ध्येय शिक्षा के साथ समाज और राष्ट्र की सेवा के प्रति भाव जगाना है। शिविरो में विद्यार्थी आदर्श चरित्र का निर्माण कर रहे हैं। माता-पिता, समाज, परिवार और राष्ट्र के प्रति संवेदनशील होकर चिंतन कर रहे हैं। यही हमारी सफलता है।

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती संध्या ने राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। ‘स्वयं से पहले आप’  सिद्धांत का अनुपालन करने वाले स्वयंसेवक निश्चय ही अन्य लोगों से अलग होते हैं। डॉ सम्राट द्वारा निर्देशित और विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शित महिला सशक्ति करण पर नाटक सबका मन मोह लिया। विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती नीतू कत्याल ने अंत में सभी का आभार प्रकट किया। इस शिविर के सफल आयोजन में कार्यक्रम अधिकारी संस्कृति स्कूल से संजीव कुमार, सार्थक सार्थक स्कूल से रविंद्र कुमार, कुरुक्षेत्र से आए अनिल अत्री पानीपत से रणदीप मान , यमुनानगर से योगेश कुमार राजवीर अंबाला से डॉक्टर सम्राट कैथल से रविंद्र कुमार और पंचकूला से श्रीमती सुरेखा कीर्ति ममता, मोनिका,टीना , वीना और शीला भारद्वाज, सुशीला आदि स्वयंसेवकों ने अपना मूल्य योगदान दिया

https://propertyliquid.com

देश के संस्कारों का आधार है संस्कृत - राजकुमार मक्कड़

अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव 2025 भव्य एवं दिव्य होगा – धुमन सिंह किरमच

For Detailed

पंचकूला, 15 जनवारी – हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के कार्यालय में अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव 2025 (29 जनवरी से 2 फरवरी) के आयोजन के सम्बन्ध में एक बैठक मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार श्री बी.बी. भारती की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सरस्वती महोत्सव के आयोजन के सम्बन्ध में गहनता से चर्चा की गई, जिसमें कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गई एवं विभिन्न विभागों से आए हुए अधिकारियों एवं प्रबुद्धजनों ने अपनी अपनी बाते महोत्सव के विषय में सांझा की।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सरस्वती महोत्सव में हरियाणा की संस्कृति को बढ़ावा एवं उजागर किया जाएगा साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि महोत्सव में पतंगबाजी, कलरफुल गुब्बारे उडाना, खेल एवं हरियाणवी लोकगीत भी प्रस्तुत किए जाएगें। सरस्वती बोर्ड के डिप्टी चेयरमैन धुमन सिंह किरमच ने कहा कि इस बार यह सरस्वती महोत्सव भव्य एवं दिव्य तरीके से मनाया जाएगा।
बैठक में सूचना एवं जन संपर्क विभाग के अधिकारी, श्री मुकेश गर्ग, सदस्य हरियाणा विद्युत विनयामक आयोग, महानिदेशक, कला एवं संस्कृति विभाग, हरियाणा, अधीक्षण अभियंता सरस्वती हेरीटेज सर्कल, कुरुक्षेत्र, निदेशक, सीईआरएसएस, निदेशक, एनजेडसीसी. पटियाला, निदेशक, मल्टी आर्ट एण्ड कल्चरल सेंटर, कुरुक्षेत्र, एक्सीयन, सरस्वती हेरीटेज डिविजन नं0 1, 2, 3 एवं सरस्वती बोर्ड के अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

देश के संस्कारों का आधार है संस्कृत - राजकुमार मक्कड़

श्यामटू में खनिज मिनरल की क्षमता बढाने को लेकर उपायुक्त ने की सार्वजनिक सुनवाई

गांवों के विकास पर सीएसआर के तहत की जाएगी धनराशि की खर्च

पर्यावरण की सुरक्षा हेतू लगाए जाएगें 15000 पौधे

For Detailed

पंचकूला 15 जनवरी- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने जिला के गांव श्यामटू, रत्तेवाली में बजरी, रेत, माईनर मिनरल खनिज की क्षमता बढाने को लेकर सार्वजनिक जनसुनवाई की।  
हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं प्रशासनिक के साथ हुई जनसुनवाई के दौरान दोनों गांवों के कई ग्रामीणों ने विस्तार से अपने विचार साझा किए।
उपायुक्त ने बताया कि टांगरी नदी से अब तक 4 लाख प्रति वर्ष बजरी रेता, माईनर मिनरल खनिज आदि निकाला जा रहा है। अब 46.5 हैक्टेयर में क्षमता बढाकर 18 लाख टन मिनरल खनिज निकालने को लेकर जनसुनवाई की गई।
उपायुक्त ने बताया कि टांगरी नदी के किनारे एक से तीन मीटर गहराई तक वनस्पति रहित क्षेत्र में खनन कार्य करना होता है। इस कार्य में लगभग 70 व्यक्तियों को रोजगार मिल रहा है और आवागमन के साधन में भी वृद्धि होने के साथ साथ चिकित्सा सेवा और सामाजिक कार्यो पर भी सीएसआर फण्ड के तहत 12 लाख रुपए से अधिक की धनराशि खर्च की जाएगी।
उपायुक्त ने बताया कि कम्पनी द्वारा केवल आंवटित क्षेत्र में ही खनन कार्य किया जा सकता है। पर्यावरण की सरंक्षण हेतू धूल से बचने के लिए पानी का छिड़काव करना अनिवार्य है और पर्यावरण की सुरक्षा हेतू लगभग 15000 पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया जाएगा।

जनसुनवाई के दौरान प्रदूषण नियत्रंण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी सुधीर मोहन, खनन अधिकारी, कार्यकारी अभियंता आशीष चैहान सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

देश के संस्कारों का आधार है संस्कृत - राजकुमार मक्कड़

उपायुक्त ने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी और उनका निवारण करने के दिए निर्देश

पोल्ट्री फार्म द्वारा सड़क पर पानी छोड़ने की क्षेत्रीय अधिकारी मौके का मुआयना कर पेश करें रिपोर्ट

रतेवाली डिस्पेंसरी का  किया  आकस्मिक निरीक्षण

For Detailed



पंचकूला 15 जनवरी –
 उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने श्यामटू व रतेवाली में लोगों की समस्याएं भी सुनी और उनका निवारण करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने ग्रामीणों की मांग पर श्यामटू आंगनवाडी केन्द्र की चार दिवारी और मुरम्मत करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रतेवाली के पानी की निकासी हेतू श्यामटू तक सड़क के साथ नाला बनाया जाएगा ताकि श्यामटू गांव की फसल की बर्बादी न हो। उपायुक्त ने कनौली से श्यामटू रोड़ पर पोल्ट्री फार्म का पानी छोड़ने को लेकर संज्ञान लेते हुए क्षेत्रीय अधिकारी को मौके का मुआयना कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। तत्पश्चात उपायुक्त ने रतेवाली डिस्पेंसरी का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंनें रोगी रजिस्टर, दवाईयों का रिकाॅर्ड, हाजिरी रजिस्टर सहित विस्तार से निरीक्षण किया। उपायुक्त ने सीएचओ की अनुपस्थिति पर संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि हेल्थ एण्ड वेलनैस सेंटर में चिकित्सकों के उपस्थित न होने की शिकायत की। उन्होंने कहा कि डिस्पेंसरी से चिकित्सक भ्रमण पर जाते हैं तो उसके लिए बाहर डयूटी रोस्टर चस्पा कर जाएं ताकि ग्रामीणों को कोई असुविधा का सामना न करना पड़े।

https://propertyliquid.com

देश के संस्कारों का आधार है संस्कृत - राजकुमार मक्कड़

राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षित सहकर्मी शिक्षकों को पुरस्कार देकर किया सम्मानित

For Detailed

पंचकूला, 15 जनवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरकेएसके) का आयोजन का किया गया। इसमें सिविल सर्जन पंचकूला डा. मुक्ता कुमार मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे। उन्होंने राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षित सहकर्मी शिक्षकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
सिविल सर्जन डॉ. मुक्ता कुमार ने सर्वश्रेठ कार्य करने वाले प्रशिक्षित सहकर्मी शिक्षकों के कार्यों को सराहा। साथ ही उप सिविल सर्जन (आरकेएसके) पंचकुला डॉ. शिवानी सतीजा ने भी सभी बच्चों की सरहाना की और आगे भी अच्छे कार्य करने की प्रेरणा दी।
उन्होंने बताया कि ज़िला पंचकुला में सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के सभी गांवों में कुल 612 प्रशिक्षित सहकर्मी शिक्षिक कार्य कर रहे हैं। ये सभी प्रशिक्षित सहकर्मी शिक्षिक अपने आस पास के बच्चों और अपने गांव में अनेक विषयों पर जागरूकता फैलाने के लिए अहम भूमिका निभाते है। अलग-अलग विषयों पर अपने सहपाठियों व दोस्तों को मिलकर बीमारियों से बचने के उपाए, सही खान-पान, एनीमिया, नशामुक्ति, एचआईवी, डब्ल्यूआईएफएस प्रोग्राम, स्वच्छता, टीकाकरण, इम्यूनाइजेशन आदि के बारे में जानकारी देते है।
कार्यक्रम में ज़िला किशोर स्वास्थ्य अधिकारी, आरकेएसके के सभी नोडल अधिकारी, आशा वर्कर्स और प्रशिक्षित सहकर्मी शिक्षक उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

देश के संस्कारों का आधार है संस्कृत - राजकुमार मक्कड़

50 प्रतिशत अनुदान पर खरीदे गए कृषि यन्त्रों का भौतिक सत्यापन 17 जनवरी को बरवाला में होगा

For Detailed

पंचकूला, 15 जनवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2024-25 के दौरान फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के अंतर्गत 50 प्रतिशत अनुदान पर खरीदे गए कृषि यन्त्रों या मशीनों जैसे सुपरसीडर का स्कीम के दिशा-निर्देशों अनुसार भौतिक सत्यापन कमेटी द्वारा 17 जनवरी 2025 को अनाज मण्डी बरवाला में सुबह 10ः00 बजे मोबाईल एप के माध्यम से पुनः भौतिक सत्यापन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि स्कीम की गाईडलाईन के अनुसार केवल 1 लाख अनुदान से ऊपर वाली मशीनों का पुनः भौतिक सत्यापन करने के बाद ही पूरी अनुदान राशि जारी की जाएगी। इस दौरान मशीन द्वारा सीजन में किए गए कार्य की प्रगति रिपोर्ट भी ली जाएगी। भौतिक सत्यापन के लिए उपायुक्त पंचकूला द्वारा गठित कमेटी में जिले के जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, उप कृषि निदेशक, सहायक कृषि अभियन्ता, जिला उद्यान अधिकारी एवं प्रतिनिधि जीएसटी विभाग, पंचकूला शामिल है। जो इस सत्यापन के कार्य को पूर्ण करेंगे।

https://propertyliquid.com