उपायुक्त ने गांव कंडाईवाला के करण सिंह की टूटी हुई सड़क की मरम्मत करने की मांग पर संज्ञान लेते हुए पीडब्ल्यूडी के एक्शन को जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत करने के दिए निर्देश

संत गुरु रविदास एक महान संत थे :-तरुण भंडारी

For Detailed

पंचकूला/ बरवाला 12 फरवरी: संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती के अवसर पर गांव बतौड में भंडारे का आयोजन किया गया।  मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार तरुण भंडारी ने शिरकत की और संत गुरु रविदास जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोगों ने पहुंच प्रसाद ग्रहण किया।

इस मौके पर जिला परिषद सदस्य बहादुर राणा ककराली, गोपाल राणा खटोली, हेम सिंह राणा, कैप्टन सतपाल राणा, सरपंच अमन भरैली, पूर्व मार्किट कमेटी चेयरमैन बल सिंह, जगदीश कश्यप आदि मौजूद रहे।
पूर्व सरपंच लक्ष्मण बतौड व कृष्ण पाल ठेकेदार, पंच राम कुमार,  महिपाल, सोहन लाल, सुरेन्द्र, बलविंदर सहित गांव बतौड की मन्दिर कमेटी ने कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य लोगों का स्वागत किया।

सभी उपस्थित गणमान्य लोगों ने संत गुरु रविदास जी  के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार तरुण भंडारी ने कहा कि संत गुरु रविदास जी महान एक संत थे। जिन्होंने प्रेम और सौहार्द का पाठ पढ़ाया। रविदास जी ने अपना संपूर्ण जीवन समाज से जाति भेदभाव को दूर करने और समाज सुधार व समाज कल्याण कार्यों में समर्पित कर दिया। रविदास जी ने अपने जीवनकाल में जात-पात और ऊंच-नीच के भेदभाव को खत्म करने का काम किया था। मन चंगा तो कठौती में गंगा रविदास जी की रचना का ये मुहावरा आज भी प्रासंगिक है। मन शुद्ध है नियत अच्छी है तो वह कार्य गंगा की तरह पवित्र है।

इस अवसर पर मुकेश सिंगला, जिला परिषद सदस्य बहादुर राणा, एडवोकेट राकेश शर्मा, बिंदर गुर्जर, अक्षय कौशिक समेत गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने गांव कंडाईवाला के करण सिंह की टूटी हुई सड़क की मरम्मत करने की मांग पर संज्ञान लेते हुए पीडब्ल्यूडी के एक्शन को जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत करने के दिए निर्देश

 *Evening Water Supply shut down on 13th February*

For Detailed

*Chandigarh, February 12*:- Due to urgent repair of 40″ I/d rising main damaged by some telecom agency, a shutdown has been allowed by the competent authority on 13.02.2025. During the shutdown, the water supply to water works Manimajra and water works Sector 26 will remain closed. Due to above shutdown there will be no pumping from Water Works Sector 32 to Manimajra area and area fed by Water Works Sector 26, Chandigarh i.e. Sector 1 to 12, 19, 20-A & B, 21-B, 26 to 30, Bapudham Colony, Industrial area Ph-1 and Sanjay Colony, Chandigarh.  Accordingly, the schedule of water supply timing will be as under:

*13.02.2025*

Morning Supply:          3:30 A.M. to 09:00 A.M.                     Water Supply at Full pressure

Evening Supply:          06:00 P.M. to 08:00 P.M.                     No Water Supply 

The residents are hereby requested to bear with the Municipal Corporation Chandigarh.

https://propertyliquid.com