उपायुक्त ने गांव कंडाईवाला के करण सिंह की टूटी हुई सड़क की मरम्मत करने की मांग पर संज्ञान लेते हुए पीडब्ल्यूडी के एक्शन को जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत करने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव तरुण भंडारी के नेतृत्व में 8 फरवरी को 162 श्रृद्धालु गए प्रयाग राज

9 फरवरी को भी 162 यात्री जाएंगे महाकुंभ और करेंगे स्नान

हरियाणा के  7 विधायक भी गए महाकुंभ में स्नान करने

For Detailed

पंचकूला, 8 फरवरी – मुख्यमंत्री नायब सैनी के राजनीतिक सचिव तरुण भंडारी के कुशल नेतृत्व में इतिहास में पहली बार हरियाणा के सात विधायकों का दल प्लेन के माध्यम से महाकुंभ में स्नान करने गए है

यह प्लेन चंडीगढ़ से चला और  माता मनसा देवी के भक्ताें काे भी प्रयागराज लेकर गया है। जहां भक्तों के लिए पूरा प्रबंध श्री तरुण भंडारी द्वारा ही करवाया गया है। पहले दिन प्लेन में 8 फरवरी को 162 और 9 फरवरी को भी 162 श्रृद्धालुओं का एक और प्लेन महाकुंभ जाएगा ।

मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव श्री तरुण भंडारी ने बताया कि पंचकूला से हरियाणा के 7 विधायको लेकर एक प्लेन प्रयागराज के लिए शनिवार को रवाना हुआ है।

इस प्लेन का प्रबंध श्री माता मनसा देवी मंदिर में रोजाना माथा टेकने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं ने किया है।

उन्होंने बताया कि  9 फरवरी को भी माता मनसा देवी मंदिर में माथा टेकने के बाद चंडीगढ़ एयरपोर्ट से दूसरा प्लेन प्रयागराज महाकुंभ  के लिए रवाना होगा। इस प्लेन का प्रबंध संदीप गुप्ता, मुकेश सिंगला, डा. नरेश मित्तल, रामनिवास बंसल और भूपिंद्र गोयल, सुनीत सिंगला द्वारा किया है।

उन्होंने बताया कि पहला प्लेन शनिवार को सुबह 6 बजे  चला है और सुबह 9 बजे प्रयागराज पहुंच गया। आज ही शाम 8 बजे से चलकर वापिस चंडीगढ़ पहुंच जाएगा।

उन्होंने बताया कि पहले दिन प्लेन में हरियाणा के विधायक जगमोहन आनंद, भगवान दास कबीरपंथी, योगेंद्र सिंह, घनश्याम दास अरोड़ा, लक्ष्मण सिंह यादव, तेजपाल तंवर, अनीता यादव सहित हरियाणा के मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव तरुण भंडारी ने सफर किया है।

इसके अलावा इस प्लेन की  पहली सीट माता मनसा देवी के नाम पर बुक की गई है, जिसमें माता मनसा देवी की मूर्ति को विराजमान किया गया। माता मनसा देवी मंदिर के पांच पुजारी सुदर्शन शर्मा, भगवती प्रसाद, शिव कुमार, सुभाष चंद, अशोक शर्मा भी प्लेन में गए हैं, जो माता मनसा देवी को महाकुंभ के विधिपूर्वक स्नान करवाएंगे।

श्री तरुण भंडारी ने हरियाणा और उत्तर प्रदेश सरकार से तालमेल कर वहां पर स्नान इत्यादि की व्यवस्था की है।  भारत में पहली बार किसी ग्रुप ने प्लेन बुक किया है।   लगभग 144 वर्ष बाद यह सौभाग्य मिला है कि महाकुंभ में स्नान कर सकें, जिसको लेकर भक्तों में उत्साह देखने को मिल रहा है।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने गांव कंडाईवाला के करण सिंह की टूटी हुई सड़क की मरम्मत करने की मांग पर संज्ञान लेते हुए पीडब्ल्यूडी के एक्शन को जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत करने के दिए निर्देश

नशा करने में प्रयुक्त दवाओं की बिक्री करने वाली दुकानों को किया जाय सील*- आरती राव

प्रतिबंधित दवाएं बेचने वाले मेडिकल स्टोरों का किया जाय लाइसेंस रद्द

For Detailed

पंचकूला  , 8 फरवरी – हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने फ़ूड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शेड्यूल एच और एक्स दवाओं की बिक्री की मॉनिटरिंग और निगरानी के लिए नियमित रूप से मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया जाय और  प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री करने वालों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने वाले मेडिकल स्टोरों का लाइसेंस भी रद्द किया जाना चाहिए और  कानूनी कार्रवाई के साथ दुकानों को तुरंत सील किया जाय।

 स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने हरियाणा में “नशा मुक्ति कार्यक्रम” की समीक्षा करते हुए यह  निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकारी नशा मुक्ति केंद्रों में नशे की लत के लिए फ्री उपचार की उपलब्धता सरल की जाए और उपचार के दौरान यह सुनिश्चित किया जाए कि नशे के आदी/रोगी की पहचान गोपनीय रहे।

 उन्होंने युवाओं को नशीली दवाओं की लत के खतरे से बचाने के लिए स्कूल / कॉलेज जाने वाले बच्चों को नशे की बुराई के प्रति सचेत करने के लिए जागरूकता फ़ैलाने की आवश्यकता बल देते  हुए कहा कि अभिभावकों को भी अपने बच्चों की आदतों पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया।

 कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुधीर राजपाल ने कहा कि राज्य सरकार हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसके लिए समाज के लोगों तथा  पुलिस की समान भागीदारी की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि नशा मुक्ति केंद्रों द्वारा नियमों का पालन नहीं करने के कारण पिछले वर्ष 33 केंद्रों के लाइसेंस रद्द किए। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य में नशा मुक्ति सेवाओं को मजबूत करने के लिए भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा प्रायोजित योजना के तहत 17 नए नशा मुक्ति केंद्रों  की स्थापना की जा रही है।

उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा नशा करने वालों के खिलाफ 4505 एफआईआर दर्ज की गई और 7523 नशा करने वालों की पहचान की गई। नशा करने वालों से संपर्क करने और उनका उपचार करने के लिए युवाओं की सूची संबंधित जिलों के अधिकारियों के साथ साझा की गई है।

 स्वास्थ्य सेवाएं विभाग के निदेशक डॉ. ब्रह्मदीप ने इस अवसर पर बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 में ओपीडी में 34684 मामूली नशे के आदी मरीजों का इलाज किया गया, जबकि गंभीर रूप से नशे की लत से 2651 मरीजों को इलाज के लिए भर्ती किया गया।  इनमें सबसे अधिक नशा करने वाले मामले जिला सिरसा से संबंधित हैं। उन्होंने सभी जिलों को राज्य के सभी नशा मुक्ति केंद्रों पर योग्य और आवश्यक कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सभी जिला नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान मादक द्रव्यों के सेवन से पीड़ित व्यक्तियों को नशा मुक्ति उपचार सेवाएं प्रदान करने वाले नशा मुक्ति केंद्रों के लिए मानक संचालन प्रक्रिया के संबंध में मानक उपचार दिशानिर्देशों पर चर्चा की गई।

उन्होंने सभी नशा मुक्ति केंद्रों को एनसीओआरडी समिति के निर्देशानुसार मौजूदा नशा मुक्ति केंद्रों में बच्चों के लिए अलग नशा मुक्ति सुविधाएं या निर्दिष्ट क्षेत्र निर्धारित करने का भी निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि नशीली दवाओं के दुरुपयोग का शीघ्र पता लगाने के लिए, सभी जिला सिविल अस्पतालों में पहले से ही उपलब्ध कराए गए मूत्र औषधि जांच किट का उपयोग किया जाए। ये किट मूत्र के नमूनों में विभिन्न प्रकार की दवाओं जैसे ओपिओइड, कोकीन, कैनबिस. बेंजोडायजेपेन्स, एम्फैटेमिन, बर्बिट्यूरेट्स के सेवन का तेजी से पता लगाती हैं।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने गांव कंडाईवाला के करण सिंह की टूटी हुई सड़क की मरम्मत करने की मांग पर संज्ञान लेते हुए पीडब्ल्यूडी के एक्शन को जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत करने के दिए निर्देश

खादी के प्रति लोगों में बढ़ रहा रुझान इसलिए खादी प्रदर्शनी  12 फरवरी तक बढ़ाई – मोनिका गुप्ता

प्रदर्शनी में दूध और जलेबी की स्टाल पर लोगों का बढ़ रहा हुजूम

अब तक हजारों लोगों ने खादी के कपड़ों की खरीददारी

For Detailed

पंचकूला, 8 फरवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा लोगो में खादी के प्रति रुझान बढ़ रहा है और भारी संख्या में लोग खरीददारी कर रहे है। लोगो की मांग के मध्यनजर प्रदर्शनी की अवधि 12 फरवरी तक बढ़ाई गई है।

उपायुक्त ने बताया कि  खादी और पीएमईजीपी की संयुक्त राज्य स्तरीय प्रदर्शनी सेक्टर 5 स्थित शालीमार ग्राउंड में लगाई हुई। नये भारत की नयी खादी’ अब नयी ऊंचाइयों पर पहुंच रही है। मेले में हर रोज भारी संख्या में लोग खरीददारी कर रहे है और शुद्व व्यंजनों का स्वाद भी चख रहे है। मेले में देशी घी की जलेबी और मलाई वाले दूध के साथ लगाई गई स्टाल पर अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है। इसके अलावा आचार, आम पापड़ा, आयुर्वेद जड़ी बूटियों से बनी  दवाइयां भी लोगो के आकर्षण का केंद्र बन रही है। मेले में शानदार खादी के कपड़े लोगो की पसंद बने हुए है और लोग कई कई जोड़ी लेकर खुशी के इजहार कर रहे है। स्कूली बच्चे भी मेले में बेहतरीन और शानदार प्रस्तुति देकर आगंतुकों का मनमोह रहे है।

मोनिका गुप्ता ने बताया कि यह मेला हमारे कारीगरों और उद्यमियों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है, जहां वे अपने उत्कृष्ट उत्पाद को प्रस्तुत कर रहे हैं। इस प्रदर्शनी में खादी की 46 और पीएमईजीपी की 54 इकाइयां अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर रही हैं। प्रदर्शनी में हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, नई दिल्ली, नागपुर और पुणे सहित विभिन्न राज्यों से करीब 100 स्टॉल लगाए गये हैं। यहां मिलने वाले सभी उत्पाद स्वदेशी और पर्यावरण के अनुकूल हैं।

उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा में खादी की 139 संस्थाएं हैं, जिसके माध्यम से लगभग 60 हजार कारीगरों को रोजगार मिल रहा है।  
पिछले 10 वर्षों में खादी ग्रामोद्योग के उत्पादों की बिक्री 31 हजार करोड़ रुपये से बढ़कर 1 लाख 55000 करोड़ रुपए यानी पांच गुना हुई है। खादी कपड़ों की बिक्री 1081 करोड़ रुपये से 6496 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। यानी करीब 6 गुना तक इसमें बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही पिछले 10 वर्षों में रोजगार  1.3 करोड़ से बढ़कर  1.87 करोड़ पहुंच गया है और नए लोगों का  रोजगार भी 5.62 लाख से बढ़कर 10.17 लाख हो गया है।

उन्होंने बताया कि ग्रामोद्योग विकास योजना के अंतर्गत पिछले 10 वर्षों में 2 लाख से ज्यादा हनी बी-बॉक्स और बी-कॉलोनी स्थापित किए गए हैं। 30,000 हजार से अधिक विद्युत चालित चाक और 15,000 से अधिक टूल किट का वितरण खादी विभाग द्वारा किया गया है।

 प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम स्कीम जब से शुरू हुई है तब से साल 2023-24 तक 9 लाख 58 हजार से ज्यादा नयी परियोजनाओं की स्थापना हई है।  

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम ने हरियाणा में एक नई क्रांति ला दी है। इस योजना के अंतर्गत राज्य में अब तक 21,225 उद्यम स्थापित किए जा चुके हैं।

खादी बोर्ड के प्रवक्ता डॉ. अमित चोपड़ा ने बताया कि खादी शत प्रतिशत प्राकृतिक और पर्यावरण के अनुकूल है। इस प्रदर्शनी में प्रदर्शित उत्पाद इस बात का प्रमाण हैं और कारीगरों की प्रतिभा अद्वितीय है और उनके उत्पादों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल रही है। प्रधानमंत्री  के मार्गदर्शन में हम आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत के निर्माण की दिशा में निरंतर आगे बढ़ते रहेंगे।

https://propertyliquid.com