उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने नेहरू युवा केंद्र द्वारा नारी सशक्तिकरण पर आयोजित जिला पडोस युवा संसद कार्यक्रम में दीप प्रज्जवलित कर मुख्य अतिथि के रूप में करी शिरकत

महिलाओं का देश के विकास  में अहम योगदान-श्री गुप्ता

हमें अपने अधिकारों का उपयोग करने के साथ साथ अपने कर्तव्यों का भी करना चाहिए पालन

वो दिन दूर नही जब भारत दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगा-श्री गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 29 फरवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सैक्टर- 26  के राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में नेहरू युवा केंद्र द्वारा नारी सशक्तिकरण पर आयोजित जिला पडोस युवा संसद कार्यक्रम में दीप प्रज्जवलित कर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और  कहा कि महिलाओं का देश के विकास  में अहम योगदान है।

इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने मोटिवेशन स्पीकर भावना गर्ग द्वारा लिखित पुस्तक ‘‘हैपिनैस‘‘ का भी विमोचन किया।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज भारत देश दुनिया का सबसे बडा लोकतांत्रिक देश है। देश की संसद के बारें में बताते हुए उन्होने कहा कि संसद देश की जनता द्वारा चुने सांसदों का कार्यस्थल है। उन्होने कहा कि विधानपालिका, न्यायपालिका और कार्यपालिका मिलकर लोकतंत्र को मजबूत करते है। इसी संसद से नियम और कानून बनाकर लागू किए जाते है। हमें अपने अधिकारों का उपयोग करने के साथ साथ अपने कर्तव्यों का भी ईमानादारी से पालन करना चाहिए।  श्री गुप्ता ने कहा कि हर नागरिक कि लिए देश सर्वोपरी होना चाहिए। देश से उपर कुछ नही होता, परिवार और अन्य चीजें बाद में ही आती है। हर व्यक्ति को देशहित में ही और देश को आगे ले जाने की दिशा में कार्य करना चाहिए। उन्होने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश को स्वच्छ बनाने के लिए स्वच्छता अभियान की शुरूआत की। कोई भी अभियान बिना जनभागेदारी के पूरा नही हो सकता, उसी तरह प्रत्येक व्यक्ति को अपने गांव मोहल्ले व शहर को साफ करके इस अभियान में अपना यागदान देना चाहिए।


श्री गुप्ता ने कहा कि वे पंचकूला को साफ, सुंदर, हरा भरा बनाने के लिए सात सरोकार को लेकर कार्य कर रहे है। ड्रग मुक्त पंचकूला बनाने के लिए जिलावासियों व युवाओं को इसमें अपनी भागेदारी बढाने की जरूरत है। युवा एनर्जी पूर्ण होता है, उसकी इस एनर्जी को सही दिशा में लगाना परिवार के साथ साथ अध्यापको व समाज सेवी संस्थाओं को उनको जागरूक कर इस दिशा में लगाने की जरूरत है। उन्होने कहा कि विदेशी ताकतंे भारत को कमजोर बनाने के लिए देश के युवाओं को नशे में धकेलने का प्रयास कर रही है। कल ही गुजरात में तीस हजार करोड रूपये का नशा पकडा गया है। प्लास्टिक मुक्त पंचकूला बनाने के लिए कई सामाजिक संस्थाओं ने कपडे व जूट के थैलों व स्कूली बच्चों द्वारा प्लास्टिक मुक्त  रैली के माध्यम से जिलावासियों को पोलोथिन से दूर रहने का संदेश दे रही है।  उन्होने बताया कि वाकाथोन में तीस हजार बच्चों ने अपनी भागेदारी सुनिश्चित कर पंचकूला को प्रदूषण मुक्त करने का संदेश दिया। आज वायु प्रदूषण और मिलावटी खाद्य पदार्थ और जंक फूड युवाओं पर अपनी जकड बनाए हुए है। श्री गुप्ता ने युवाओं को देसां म्ह देस हरियाणा जीत दूध दही का खाणा हरियाणवी  कहावत के माध्यम से संदेश दिया। दूध, दही,घी, लस्सी  के सेवन से बढकर कोई खानपान नही है।
उन्होने बताया कि आज का भारत विदेशों में बडे बडे सामान भेज रहा है और भारत में हेलिकाप्टर, आधुनिक हथियार तथा अन्य बडे बडे सामानों का निमार्ण किया जा रहा है जिससे भारत की साख दुनिया में बढी है। आज भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में पांचवे नंबर की बडी अर्थव्यव्स्था बन  गई है। भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वो दिन दूर नही जब भारत दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगा। उन्होने कहा कि आज अमेरिका जैसा शक्तिशाली देश भारत का लोहा मानता है और भारत के प्रधानमंत्री का जोरदार स्वागत करता है, ये सम्मान श्री नरेंद्र मोदी का नही बल्कि 140 करेाड लोगों का सम्मान है। उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पानीपत की धरती से बेटी बचाओ बेटी पढाओं अभियान की शरूआत की थी। आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में लडकों से कम नही है। दुनिया में किसी भी बडे खेल में जितने भी मैडल भारत जीतकर आता है उसमें से एक तिहाई मैडल हरियाणा के होते है और आधे मैडल बेटियंा जीतकर लाती है। श्री गुप्ता ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने बेटी बचाओ, बेटी पढाओं और बेटी को खेल खिलाओं का नारा दिया। उन्होने कहा कि भारत युवाओं का देश है।  देश के विकास में युवाओं का अहम योगदान है। युवा अपना जौहर दुनिया भर में दिखाकर अपना लोहा मनवा रहे है। उन्होने कहा कि पिछले साढे नो साल में रेल कनैक्टिविकटी, सडक कनैक्टिविकटी, एयर स्ट्रीप और आधुनिक एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन बनाने का कार्य किया है। आज दुनिया भारत की इस प्रगति को देखकर आश्र्चयचकित है। उन्होने कहा कि आने वाला समय भारत का है। वो दिन दूर नही जब भारत दुनिया का नेतृत्व करेगा।
श्री गुप्ता ने शिक्षाविद डा. अलका शर्मा, हिंमांगी शर्मा, भावना गर्ग को मौमेंटो देकर सम्मानित किया ।

नेहरू युवा के्रद के उपनिदेशक प्रदीप कुमार ने बताया कि आज के कार्यक्रम में प्रथम सत्र में मेरा भारत युवा पोर्टल को ब्रीफ किया गया। दूसरे सत्र में नारी शक्ति व गरीब कल्याण के विषय पर विस्तार से चर्चा की। तीसरे सत्र में माॅक पर्लियामंेट पर कार्यक्रम आयोजित  किया गया।

इस अवसर पर मोटिवेशन स्पीकर भावना गर्ग ने सोशल मीडिया, व्हाटसएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक और मेाबाईल का हद से ज्यादा प्रयोग के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार से बताया।
इस अवसर पर राजकीय बहुतकनीकी संस्थान के प्रिंिसपल दलजीत सिंह, शिक्षाविद डा.ॅ अलका शर्मा, हयूमन राईटस के प्रधान नरेदं्र, कुलदीप, मंडल अध्यक्ष सिद्वार्थ राणा, बीजेपी नेता सुदेश बिडला, यशपाल, जगदीश, चमन कौशिक, जगदीश भगत सिंह तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

कृषि विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव और सीएम के प्रधान सचिव ने वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से मेरी फसल मेरा ब्योरा योजना की करी समीक्षा

आगामी 15 मार्च तक फसल सत्यापन और गिरदावरी के कार्य को पूरा करने के दिए निर्देश

पंचकूला में 58 हजार एकड़ रकबा में फसल, 27350 एकड़ रकबा में फसल पंजीकरण का कार्य पूरा – उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 29 फरवरी – हरियाणा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुधीर राजपाल मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर ने चंडीगढ़ से वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से मेरी फसल मेरा ब्योरा योजना की समीक्षा की।
    बैठक में कृषि निदेशक राजनारायण कौशिक ने आंकड़ों के साथ प्रदेश की जिलावार रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने फसल सत्यापन और गिरदावरी को लेकर 15 मार्च तक सभी उपायुक्तों व कृषि विभाग के अधिकारियों को तय समय सीमा में प्राथमिकता के आधार पर कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए।
    उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने बताया कि जिला पंचकूला में 58 हजार एकड़ रकबा पर फसल उगाई जाती है। इस रकबा में से 27350 एकड़ रकबा में फसल पंजीकरण का कार्य किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि सत्यापन में 30 एकड़ से ज्यादा रकबा एक किसान के नाम होना, रिकाॅर्ड में मालिक का नाम मिसमैच होना, रजिस्ट्रेशन दूसरी जिले से होना, रकबा व फसल एरिया में मिसमैच होना की कमियां का सत्यापन किया जा रहा हैं।      
      उन्होंने कहा कि इसको तय समय पर निपटाने के लिए कृषि उपनिदेशक को अतिरिक्त स्टाफ रखने के लिए निर्देेश दे दिए गए हैं। इसके अलावा गिरदावरी के कार्य के लिए भी टीमों का गठन करके काम को समय पर पूरा किया जाएगा।


    उन्होंने बताया कि मेरी फसल मेरा ब्योरा योजना के तहत किसानों को अपनी संपूर्ण फसल का डाटा मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होता है। रजिस्ट्रेशन करने वाले किसानों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिलता है। फसल का ब्योरा पोर्टल पर हो तो किसी भी आपदा में उनके नुकसान की भरपाई भी पहले क्षतिपूर्ति पोर्टल के माध्यम से हुई है और आगे भी ऐसी ही होनी संभावित है।
   उपायुक्त ने बताया कि फसल को अनाज मंडी में खरीदने के लिए पहले पोर्टल पर फसल का रजिस्ट्रेशन देखा जाता है। इसीलिए सभी फसलों का रजिस्ट्रेशन मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर होना सुनिश्चित करें। उन्होंने कृषि उपनिदेशक को निर्देश दिए कि वो फसल सत्यापन व गिरदावरी के कार्य को निर्धारित समय सीमा पर पूरा किया जाए।
   इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त हरीश वशिष्ठ, उप कृषि निदेशक सुरेन्द्र सिंह, जिला राजस्व अधिकारी कुलदीप मलिक समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

बागवानी विभाग पंचकूला द्वारा गांव मल्लाह में आज जिला स्तरीय सेमिनार का किया आयोजन

बागवानी फसल अपनाकर अपनी आय को दोगुना कर सकते हैं किसान – जिला उद्यान अधिकारी

सेमिनार में प्रगतिशील किसानों ने बटन मशरूम तथा औषधियों मशरूम, मधुमक्खी पालन से संबंधित उत्पादों और संरक्षित खेती के उत्पादों के लगाए स्टाॅल

For Detailed

पंचकूला, 29 फरवरी – बागवानी विभाग पंचकूला द्वारा गांव मल्लाह में एमआईडीएच स्कीम के तहत जिला स्तरीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में मुख्यातिथि एसडीएम कालका लक्षित सरीन, तहसीलदार विवेक गोयल तथा विशिष्ट अतिथि मिशन निदेशक एचएसएचडीए हरियाणा, पंचकूला डाॅ. रणबीर सिंह द्वारा शिरकत की गई।


   जिला उद्यान अधिकारी पंचकूला डाॅ. कुलदीप सिंह द्वारा जिला स्तरीय सेमिनार में मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि तथा अन्य विभागों से आए अधिकारियों का स्वागत किया गया। साथ ही  बागवानी विभाग से जुड़ी सभी स्कीमों की विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बागवानी किसानों को बागवानी फसल अपनाकर अपनी आय को दोगुना करने के बारे में प्रेरित किया गया, ताकि किसान बागवानी फसल अपनाकर क्षेत्र में एक नई मिशाल पेश कर सकें।
  कृषि विज्ञान केन्द्र पंचकूला के कृषि व बागवानी विशेषज्ञ डाॅ. राजेश लाठर ने किसानों को फसलों में लगने वाली विभिन्न बीमारियों के निजात तथा आधुनिक खेती के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत करवाया गया।


   कृषि विभाग पंचकूला के अधिकारी डाॅ. जयप्रकाश द्वारा किसान हित की सभी स्कीमों के बारे में अवगत करवाया और ड्रोन की प्रशिक्षण योजना की विस्तृत जानकारी दी।    मत्स्य अधिकारी डाॅ. नीलम, द्वारा मत्स्य की सभी स्कीमांे के बारे में किसानों को पूर्ण जानकारी दी गई।
   सेमिनार में प्रगतिशील किसान वीरेन्द्र बाजवा निवासी बडियाल मोरनी द्वारा बटन मशरूम तथा औषधियों मशरूम की स्टाॅल लगाई गई। प्रगतिशील किसान तरूण धीमान द्वारा मधुमक्खी पालन से संबंधित उत्पादों की स्टाॅल लगाई गई। किसान सुनील जिंदल द्वारा संरक्षित खेती के उत्पादों की स्टाॅल लगाई गई।


   विभाग में निर्धारित एजेंसी द्वारा पाॅवर वीडर तथा स्प्रे पम्प व फलों एवं सब्जियों की फसल में हानिकारक कीटों को नष्ट करने के लिए फिरामोन व स्टिकी की भी स्टाॅल लगाई गई। इफको द्वारा फिल्ड मैनेजर गुरप्रीत सिंह के नेतृत्व में अपने प्रोडक्टों की स्टाॅल लगाई गई।
    प्रगतिशील किसानों द्वारा बागवानी फसल अपनाकर अपनी आय को जिस तरह बढ़ाया गया इस बारे में अपने विचार सांझा करते हुए    अन्य किसानों को भी बागवानी फसलें अपनाने के बारे में प्रेरित किया गया।
     मंच का संचालन उद्यान विकास अधिकारी खण्ड रायपुर रानी व बरवाला किरण सागवाल द्वारा किया गया। उद्यान विकास अधिकारी खंड पिंजौर व तकनीकी सहायक/सहायक परियोजना डाॅ. प्रदीप कुमार बोला द्वारा जिला स्तरीय सेमिनार में मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथि, सभी विभागों के अधिकारी, प्रगतिशील किसानों तथा आयोजन में उपस्थित सभी किसानों का पहंुचने पर हार्दिक स्वागत किया गया।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

मोबाइल के अधिक इस्तेमाल से दिमाग पर पड़ रहा है असर, बढ़ रहा साईबर क्राइम का खतरा- निधि मलिक

For Detailed

पंचकूला 29 फरवरी- रायपुररानी आंगनवाड़ी की सर्कल मीटिंग में आंगनवाड़ी वर्कर महिलाओ को बच्चों में मोबाइल की बढ़ती लत व इससे बचाव विषय पर जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया।


कानून एवं परिविक्षा अधिकारी निधि मलिक ने कहा कि लगातार स्क्रीन टाइम, दिमाग के कुछ हिस्से में ग्रे मैटर को कम करता है। ये वह हिस्सा है जो सीखने, याद रखने और निर्णय लेने में अहम भूमिका निभाता है।  

 
    स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के अधिक इस्तेमाल से दिमाग का वह हिस्सा कमजोर हो जाता है, जो तार्किक क्षमता कंट्रोल करता है। इसके अलावा अलग-अलग लोगों पर डिजिटल उपकरणों का अलग-अलग असर पड़ता है। आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ दिमाग और बेहतर भविष्य देने के लिए इन सावधानियों का ध्यान देना जरूरी है। बच्चों के स्क्रीन टाइम यानि टीवी, कंप्यूटर और मोबाइल जैसे गैजेट का एक घंटे से कम समय उपयोग करने तक सीमित करें। बढ़ता स्क्रीन टाइम (खासकर दिमाग के विकास के दौरान) भविष्य के लिए अल्जाइमर या ’डिजिटल डिमेशिया’ के खतरे को बढ़ा सकता है।
 उन्होंने बताया कि आजकल बच्चें मोबाइल का गलत इस्तेमाल भी करते है जोकि कानून के विरुद्ध है, जिससे बच्चों पर आपराधिक मामले ज्यादा दर्ज हो रहे है । उन्होंने बच्चों को मोबाइल से दूर रहने व अभिवावको को सतर्क रहने की अपील की।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

लीडर भजन पार्टी जगबीर सिंह हुए सेवानिवृत

एसडीएम गौरव चौहान ने उनके सेवानिवृत स्वस्थ जीवन की करी कामना

For Detailed

पंचकूला, 29 फरवरी- हरियाणा सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय में कार्यरत लीडर भजन पार्टी जगबीर सिंह कारौलिया विभाग में लगभग 38 वर्षो की संतोषजनक सेवा उपरांत आज सेवानिवृत हो गए।


एसडीएम गौरव चौहान ने उनको सेवानिवृत होने की बधाई दी व उनके स्वस्थ जीवन व दीर्घायु की कामना की। उन्होने कहा कि प्रिंट एवं इलैक्ट्रानिक्स मीडिया की तरह लोक कलाकार हमारे विभाग का एक अति महत्वपूर्ण कर्मचारी होता है। सरकार की कल्याणकारी नीतियों व कार्यकर्मो का प्रचार-प्रसार अपनी विधाओं के माध्यम से जन जन तक पहुंचाते है।


श्री जगबीर सिंह ने अक्टूबर 1986 में सदस्य भजन पार्टी के रूप में विभाग में अपनी सेवाएं आंरभ की थी। उनका नाम विभाग के उच्च कोटी के कलाकारों में रहा है। लगभग 38 वर्षो की सेवा उपरांत उन्होने तीन महीने पहले स्वैच्छा से सेवानिवृति ली है।


कार्यालय में श्री जंगबीर सिंह के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विभाग के अधिकारी, कर्मचारी व उनके परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

*Governor inaugurates State of Art Compost Plant & Amrit Sarovar at Dadu Majra*

*Municipal Corporation achieves another milestone towards effective waste management*

For Detailed

*Chandigarh, February 29:-* Taking a significant step towards effective waste management and environmental conservation with the inauguration of a state-of-the-art compost plant and the rejuvenated Amrit Sarovar at Dadu Majra, Sh. Banwarilal Purohit, Governor of Punjab and Administrator, UT Chandigarh inaugurated the plant and Amrit Sarovar in the presence of City Mayor Sh. Kuldeep Kumar, Adviser to Administrator Sh. Rajeev Verma, IAS, Secretary Local Government Sh. Nitin Kumar Yadav, IAS, and Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, along with other councillors, senior officers of the civic body, and prominent residents of Chandigarh.

Sh. Banwarilal Purohit, Governor of Punjab and Administrator, UT Chandigarh, commended the team of MC Chandigarh for the swift establishment of the compost plant within a span of five months. He further directed to expedite the clearing of legacy waste, demonstrating the commitment to maintaining a clean and sustainable environment.

He said that the inauguration of the compost plant and the Amrit Sarovar marks significant milestones in the city’s journey towards sustainable waste management and environmental conservation.

The Governor said that in addition to the compost plant, MC Chandigarh is dedicated to constructing a state-of-the-art Integrated Solid Waste Management Plant, designed by the prestigious research institute NEERI. He asked the Commissioner MCC to process the tender for the plant at the earliest so that the construction will commence soon, further enhancing waste management capabilities.

City Mayor Sh. Kuldeep Kumar emphasized the commitment to development in the Dadu Majra area. He said that it is a happy moment for not only the residents of Dadumajra but also for the citizens of city beautiful that no further dumping of waste will take place in this area as all the waste will be processed scientifically. He said that the compost plant has been constructed at a cost of approximately Rs 7 crore. He announced upcoming projects, including the recarpeting of 10 kilometers of roads and the upgradation of Dadu Majra Stadium.

Recognizing the pressing issue of waste management on a national level, the Mayor said that the MC Chandigarh has actively worked to address the problem. In collaboration with the Central Pollution Control Board, the corporation commenced the bioremediation of legacy waste in October 2022, successfully clearing 11 LMT (Lakh Metric Tonnes) of legacy waste. The remaining 2 LMT is set to be cleared by 31st March 2024. However, MC Chandigarh acknowledges the need to cease waste dumping to prevent the continuation of the vicious cycle of legacy waste clearance.

The Mayor, Sh Kuldeep Dhalor further said that addressing the issue of leachate and ensuring the well-being of the community, MC Chandigarh is constructing a 400-meter wall around the dumping ground, accompanied by a continuous drain to prevent leachate from flowing onto the streets. The tender for the drain has been received, and work is expected to commence shortly. Additionally, a sanitary landfill site and a 15-feet wall have been constructed around the dumping ground in the past two years.

Municipal Commissioner Ms. Anindita Mitra, IAS said that the compost plant spread over an area of 7,200 square meters, equipped with a 300 TPD windrow, is designed to handle the increasing waste generation in the city. With a commitment to providing effective waste management services and maintaining a clean and garbage-free city, MC Chandigarh has invested in this much-awaited project. The plant will cater to the processing needs of wet waste until the Integrated Solid Waste Management Plant, designed for wet waste through Bio-methanation, becomes operational, she added.

https://propertyliquid.com