*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

टयूमर को हटाकर कैंसर ग्रस्त अंगों को बचाना संभव: माहिर

कैंसर को जड़ से खत्म करने के लिए रोबोटिक सर्जरी वरदान

For Detailed

सहारनपुर, 28 फरवरी ( ): सुस्त जीवनशैली, मोटापा एवं निजी अंगों में किसी भी तरह के लक्ष्ण को नजरअंदाज करना महिलाओं में गर्भाश्य कैंसर एवं पुरूषों में ब्लैडर (मूत्राश्य) कैंसर के मामले बढऩे का सबसे अहम कारण बन रहा है। ऐसे में बढ़ती उम्र में महिलाओं एवं पुरुषों दोनों को अपने शरीर खासकर पेट का खास ख्याल रखना चाहिए। यह बात आज सहारनपुर में पहुंचे जाने माने गाइनी कैंसर रोग माहिर डा. श्वेता तहलन, डा. जितेन्द्र रोहिला एवं यूरोलॉजिस्ट डा. रोहित डडवाल ने कही, जो कि निजी अंगों में कैंसर का इलाज हाथों की बजाए ‘दा विंची’ रोबोटिक सर्जरी से मरीज को उपचार के दौरान मिलती राहत जैसे खून की कम बर्बादी, कम दर्द, कम निशान व तुरंत राहत संबंधी जागरूक करने के लिए शहर में पहुंचे थे।
इस मौके फोर्टिस अस्पताल के गाइनी कैंसर सर्जरी विभाग की कंस्लटेंट डा. श्वेता तहलन ने कहा कि बढ़ती उम्र की महिलाओं में गर्भाश्य कैंसर बढ़ रहा है, यदि समय रहते जांच न करवाई जाती तो मरीज की जान पर भी बन सकती है, इसलिए लक्ष्ण दिखाई देते ही जांच करवाना लाजमी है। उन्होंने बताया कि हाल ही में एकल कार्यात्मक किडनी वाली 67 वर्षीय महिला जो कि गर्भाश्य कैंसर से पीडि़त थी, जिसका कि रोबोट एडेड सर्जरी से उसके गर्भाश्य कैंसर एवं गैरकार्यात्मक किडनी को हटा दिया गया। उन्होंने कहा कि उम्रदराज महिलाओं में कैंसर तेजी से फैलता है, लेकिन इसके शुरूआती लक्ष्णों से इसकी पहचान की जा सकती है। महिलाओं में अनियमित पीरियड रक्तस्राव और गंदे पानी का आना इसके शुरूआती लक्ष्ण है, यह लक्ष्ण जैसे ही दिखाईं दे तो उसकी तुरंत जांच करवाएं।

अमेरिका में रहने वाले एक 70 वर्षीय व्यक्ति को बार-बार यूरिन करने में दर्द, यूरिन में खून (हेमट्यूरिया) के साथ-साथ तीव्र पेल्विक दर्द का अनुभव हो रहा था। जांच करने पर प्रोस्टेट कैंसर और बाएं रीनल ट्यूमर का पता चला। फोर्टिस अस्पताल में यूरोलॉजी, एंड्रोलॉजी और रोबोटिक सर्जरी विभाग के कंसल्टेंट डा. रोहित डढवाल ने बताया कि यह मामला इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि दोहरी घातकता की घटना अत्यंत दुर्लभ है। रोगी अमेरिका व भारत में कई अस्पतालों में इलाज करवा चुका था। उन्होंने बताया कि मरीज की गहनता से जांच कर रेडिकल प्रोस्टेटक्टोमी (प्रोस्टेट ग्रंथि को पूरी तरह से हटाने) के साथ-साथ रोबोट-अस्सिटिड रेडिकल नेफरेक्टोमी (किडनी को पूरी तरह से निकालना) सर्जरी से प्रोस्टेट कैंसर व किडनी टयूमर को हटा दिया गया। उन्होंने मामले पर चर्चा करते हुए प्रोस्टेट कैंसर एवं किडनी टयूमर का एक साथ मिलना दुर्लंभ था, खासकर इस केस में अन्य अंगों तक इसका प्रभाव नहीं पहुंचा था। मरीज के दोनों टयूमर मूल अंग तक सीमित होने के कारण पैथोलॉजी को पूरी तरह से हटाने एव उसे कैंसर मुक्त करने का अवसर था। इस केस में ओपन या लेप्रोस्कोपिक सर्जरी करना चुनौतीपूर्ण था, क्योंकि आप्रेटिव एरिया काफी छोटा होता है और इसमें ज्यादा एनेस्थीसिया समय लगता है, जिसमें अधिक रक्त हानि एवं अधिक जटिलताएं होती हैं। सर्जरी के अगले दिन ही मरीज चलने के काबिल था तथा जांच करने के बाद मरीज पूरी तरह से अब स्वस्थ जीवन जी रहा है।

इस मौके फोर्टिस अस्पताल मोहाली में कैंसर विभाग के कंस्लटेंट व रोबोटिक सर्जन डा. जितेन्द्र रोहिला ने बताया कि पाचन तंत्र में गड़बड़, पेट में सूजन, गैस व कब्ज होना आम बात है। उन्होंने बताया कि यदि ऐसे लक्ष्णों को अनदेखा किया जाता है, तो यह पेट के कैंसर का कारण बनता है। ऐसे कई मामलों में पीडि़त व्यक्ति छोटे से टयूमर से कैंसर की चौथी स्टेज तक पहुंच जाते हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में लो-लाइंग रेक्टल कैंसर (गुदा कैंसर) से पीडि़त 71 वर्षीय मरीज का रोबोट-एडेड स्फिंक्टर सेविंग सर्जरी से इलाज कर उन्हें कैंसर से निजात दिलाई तथा साथ ही उन्हें ताउम्र लगने वाले स्टोमा बैग (शरीर में छेद के जरिए मलमूत्र एकत्रित करता प्लास्टिक बैग) से भी राहत मिली है। उन्होंने बताया कि उक्त मरीज मलाशय में रक्तस्राव, बावल हैबिट (आंत में बदलाव) व कम भूख के कारण चुनौतीपूर्ण समय से गुजर रहा था, जिसकी जांच करने में वह लो-लाइंग रेक्टल कैंसर की थर्ड स्टेज से पीडि़त था। उन्होंने बताया कि अस्पताल के टयूमर बोर्ड के साथ चर्चा उपरांत डा. रोहिला द्वारा रोगी की रोबोट-ऐडेड स्फिंक्टर-सेविंग सर्जरी की गई, जिसके उपरांत वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं तथा सामान्य जीवन व्यतीत कर रहा है।
उन्होंने बताया कि बताया कि पहले ओपन सर्जरी उपचार के दौरान शरीर के ऐसे अंगों तक पहुंचना मुश्किल और खतरनाक था, हालांकि रोबोट से की जाने वाली सर्जरी की मदद से इन अंगों तक भी आसानी से पहुंचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि मरीज के आप्रेशन के दौरान शरीर के जिन हिस्सों तक हाथ पहुंचाना मुश्किल था, अब विशेष कैमरे के माध्यम से ऑपरेटिव एरिया का 3डी व्यू देखकर 360 डिग्री तक घूमने वाले रोबोट की मदद से वहां पहुंच की जा सकती है।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

*राजकीय महाविद्यालय कालका के भूगोल विभाग के छात्र-छात्राओं के दल ने सर्वे ऑफ इंडिया सेक्टर -32 चंडीगढ़ का किया दौरा*

For Detailed

पंचकूला फरवरी 28: राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व और भूगोल विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर गुलशन के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया।

     इस अवसर पर भूगोल विभाग के छात्र-छात्राओं के दल ने सर्वे ऑफ़ इंडिया सेक्टर 32 चंडीगढ़ का दौरा किया। 

      डॉ विनय राजपूत ने विद्यार्थियों को सर्वेक्षण और मानचित्र के विभिन्न आधुनिक उपकरणों की प्रदर्शनी दिखाई। वहां विभिन्न क्षेत्रों में उपकरणों के कामकाज और उनके उपयोग के बारे में समझाने के लिए विशेषज्ञ भी मौजूद थे विद्यार्थियों ने जीपीएस ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम, जीपीआर ग्राउंड पेनिट्रेटिंग रडार जैसे उपकरण देखें जिनका उपयोग पाइपलाइन सीवरेज में किया जाता है।

      भूगोल विभाग के विद्यार्थियों ने सर्वेक्षण और मानचित्र के कई आधुनिक उपकरणों में रूचि दिखाई। विद्यार्थियों ने इटीएस इलेक्ट्रॉनिक टोटल स्टेशन देखा यह उच्च मानक सटीकता के साथ क्षैतिज और उघ्वाधर कोणों को मापने में मदद करता है। इस उपकरण का उपयोग सभी इंजीनियरिंग परियोजनाओं के समतलीकरण कार्य के लिए भी किया जाता है विद्यार्थियों को नवीनतम टोपोशीट के बारे में भी जानकारी मिली। सर्वे ऑफ़ इंडिया, विद्यार्थियों के साथ भूगोल विभाग के श्री मनमोहन भी गए। भूगोल विभाग कि विद्यार्थियों का सर्वे ऑफ इंडिया का दौरा बहुत सफल रहा।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

*3 मार्च को आयोजित होने वाली हरियाणा सिविल सेवा सर्विस (न्यायिक शाखा) की प्रारम्भिक परीक्षा के आयोजन की तैयारियों को लेकर लघु सचिवालय के सभागार में हुई बैठक*

*पंचकूला के 9 स्कूलों में बनाये 16 परीक्षा केन्द्रों*

*परीक्षा में 4,447 परीक्षार्थी लेंगे भाग*

For Detailed

पंचकूला, 28 फरवरी – हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, पंचकूला की प्रशासक वर्षा खांगवाल ने आगामी 3 मार्च को हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली हरियाणा सिविल सेवा सर्विस (न्यायिक शाखा) की प्रारम्भिक परीक्षा की तैयारियों को लेकर आज लघु सचिवालय के सभागार में बैठक ली और परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए।

     प्रशासक वर्षा खांगवाल ने बताया कि पंचकूला के 9 स्कूलों में 16 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा में 4,447 परीक्षार्थी भाग लेंगे। परीक्षा का आयोजन सुबह 11 बजे से 1 बजे तक किया जाएगा। परीक्षार्थियों को 10ः50 बजे तक परीक्षा केन्द्र में प्रवेश मिल सकेगा। परीक्षा के दिन जिला में धारा-144 लागू रहेगी और परीक्षा केन्द्रों की नजदीक फोटोस्टेट व स्टेशनरी की दुकानें बंद रहेंगी। 

   उन्होंने बताया कि एसडीएम गौरव चौहान को परीक्षा का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया। इसके अलावा प्रत्येक केन्द्र में एक-एक अधिकारी को बतौर डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। केन्द्रों में बिजली, पानी, बैठने की व्यवस्था, जैमर, सीसीटीवी कैमरे, बायोमेट्रिक की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। 

    इस मौके पर एएसपी मनप्रीत सिंह, नगराधीश मन्नत राणा, एसडीएम गौरव चैहान, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, महाप्रन्धक हरियाणा रोडवेज पंचकूला अशोक कौशिक, उपनिदेशक कृषि विभाग पंचकूला सुरेन्द्र सिंह यादव, जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक योगिन्द्र सिंह, जिला बागवानी अधिकारी कुलदीप सिंह, एचपीएससी सुपरीटेंडेंट भूपेन्द्र कुमार, नगर परिषद कालका के कार्यकारी अधिकारी रविन्द्र कुमार, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पंचकूला के क्षेत्रीय अधिकारी सुधीर मोहन, पुलिस हाउसिंग काॅर्पोरेशन पंचकूला के एसडीओ नरेन्द्र फोगाट, प्रोजेक्ट अधिकारी राजेन्द्र समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यकर्म के अंतर्गत कार्य करने वाले सर्वश्रेष्ठ सहकर्मी शिक्षकों को  किया गया सम्मानित

For Detailed

पंचकूला 28 फरवरी : राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यकर्म के अंतर्गत कार्य करने वाले सर्वश्रेष्ठ सहकर्मी शिक्षकों को आज सम्मानित किया गया। इसमें सिविल सर्जन, डिप्टी सिविल सर्जन, जिला किशोर स्वास्थ्य अधिकारी, आरकेएसके  के सभी नोडल अधिकारी,  आशाओं समेत 13 सर्वश्रेठ कार्य करने वाले सहकर्मी शिक्षक उपस्थित थे।


   इस अवसर पर सिविल सर्जन, डाॅ. मुक्ता कुमार ने बताया कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के सभी गांव में कुल 520 सहकर्मी शिक्षक कार्य कर रहे हैं। ये सभी सहकर्मी शिक्षक अपने आस पास के बच्चों और अपने गांव में अनेक विषयों पर जागरूकता फैलाने के लिए अहम भूमिका निभाते है।
       उन्होने बताया कि ये सभी सहकर्मी शिक्षक अलग अलग विषयों पर अपने सहपाठियों व दोस्तों से मिलकर बीमारियों से बचने के उपाए, सही खान पान, एनीमिया, नशामुक्ति, एचआईवी एडस, विफस प्रोग्राम, डिवोर्मिंग, टीकाकरण, इम्यूनाइजेशन आदि के बारे में जानकारी देते है।
    डा0 मुक्ता कुमार, सिविल सर्जन, पंचकूला ने सर्वश्रेठ कार्य करने वाले सहकर्मी शिक्षकों के कार्यो को सराहा और  पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। डॉ शिवानी सतीजा, उप सिविल सर्जन, आरकेएसके ने भी सभी बच्चों की सरहाना की और भविष्य में अच्छे कार्य करने की प्रेरणा दी।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

सिविल सर्जन की अध्यक्षता में इंडियन मेडिकल ऐसोसिएशन के सदस्यों की मीटिंग का किया गया आयोजन

मीटिंग में टीबी के मरीजों की प्राइवेट सेक्टर नोटिफिकेशन के बारे मे विस्तार से बताया गया

For Detailed

पचंकूला, 28 फरवरी : सिविल सर्जन, डॉ मुक्ता कुमार तथा डॉ मोनिका कोरा, उप सिविल सर्जन की सह अध्यक्षता मे आज रेड बिशप, सेक्टर- 1 में  इंडियन मेडिकल ऐसोसिएशन के सदस्यों की मीटिंग का आयोजन किया गया।

   इस अवसर पर  सिविल सर्जन, डॉ मुक्ता कुमार  द्वारा पंचकूला मे टीबी के मरीजों की प्राइवेट सेक्टर नोटिफिके्शन के बारे मे विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि जिला पंचकूला में प्राइवेट सेक्टर द्वारा दिए गए लक्ष्य का 74 प्रतिशत टीबी मरीजों को अधिसूचित किया गया है।
    इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, डॉ राजेश राजू ने सभी सदस्यों को टीबी के डाइग्नोसिस और ट्रीटमेन्ट के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला पंचकूला मे सिविल सर्जन डॉ मुक्ता कुमार के मार्गदर्शन मे वयस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान की शुरुआत की जिसमे टीबी से बचाव के लिए वयस्क बीसीजी का टीका सभी 5 वर्ष पुराने टीबी मरीजों, 3 वर्ष पुराने टीबी मरीजों के परिजनों, 60 वर्ष से अधिक आयु वाले ,सेल्फ रिपॉरटिड स्मोकर्स , सेल्फ रिपॉरटिड शुगर के मरीज को लगाना शामिल है। इसमे प्राइवेट सेक्टर के जो मरीज है उनको सैंस्ेटाईज करके वयस्क बीसीजी का टीका लगवाने के लिए प्रेरित कर सकते है।


    जिला टी बी अधिकारी, डॉ मोनिका कौरा ने इंडियन मेडिकल ऐसोसिएशन के सदस्यों को बताया कि भारत सरकार ने 9 सितंबर 2022 को प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान की शरुआत की, जिसके  तहत कोई भी  व्यक्ति संस्था एनजीओ निक्षय मित्र बन सकता है। जिसके अंतर्गत टी बी मरीजों को गोद लेकर  उनकी पोषण सहायता कर सकते है ताकि टी बी मरीज दवा के साथ-साथ खुराक लेकर अपना ईलाज पूरा कर सके।
      सरकार ने टीबी मरीजों की सहायता के लिए प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत निक्षय मित्र स्कीम की शुरुआत 9 सितंबर 2022 को राष्ट्रपति द्वारा की गई थी, जिसमे सभी गरीब टीबी मरीजों को सशक्त व्यक्ति,एनजीओ, कारपोरेट सैक्टर, प्राईवेट अस्पताल द्वारा गोद लिया जाता है जिसमे मरीज को हर महीने लगभग 500 रुपये की हाई प्रोटीन डाईट दी जाती है।
   उन्होने  बताया कि जिला पंचकूला मे वर्तमान समय मे लगभग 875 मरीज ट्रीटमेंट पर है जिनमे से लगभग 250 मरीज एडाप्टेड है, प्राइवेट डॉक्टर भी मरीजों को गोद ले सकते है।  पिछले वर्ष आल्कमिस्ट अस्पताल ने 150 मरीजों को गोद लेकर लगातार 6 महीने तक उनको पोषण सहायता दी। उन्होने मौजूद सदस्यों को बताया कि  ऐसे ही आप भी एक उदहारण सेट कर सकते है।
     इस मोके पर डॉ जगदीश गोयल,  डाॅ. एस के  गुप्ता के साथ-साथ आईएमए  के लगभग 70 सदस्य मोजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

सेक्टर-1 महाविद्यालय में विज्ञान  दिवस का आयोजन

For Detailed

पंचकूला फरवरी 28: राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 1 में आज विज्ञान दिवस का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय श्री यशपाल सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को  वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाना चाहिए जिसके कारण बहुत सारी समस्याएं  दूर हो सकतीं है ।
     मुख्य वक्ता सेवानिवृत प्रोफेसर गुरपाल सिंह ढिंगरा ने कहा कि विज्ञान की सहायता से मनुष्य ने नई ऊंचाइयों को छुआ है लेकिन मनुष्य को विज्ञान के दुष्प्रभावों के प्रति सावधान रहने की ज़रूरत है अन्यथा ये  भविष्य में बहुत ही भयानक साबित हो सकते है जैसे कि परमाणु बम।
   इस अवसर पर कई गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमे एक्सटेंशन लेक्चर ,क्विज,रंगोली और पोस्टर मेकिंग शामिल है।
     इस  प्रोग्राम की सयोजक  डॉ विधि मान, सह संयोजक, डॉ नीरज रही।आयोजन कमेटी में डॉ विनय, डॉ शैलजा, डॉ प्रियंका, डॉ रश्मि, मिसेज़ एंजेला, डॉ सरोज, डॉ अंकिता, डॉ परवेश और सीमा चोपड़ा शामिल रहें।

https://propertyliquid.com