*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

दो दिवसीय 36वें स्परिंग फेस्ट-2024 का टाउन पार्क, सेक्टर-5  में किया जाएगा आयोजन

हरियाणा के मुख्य सचिव 2 मार्च को स्परिंग फेस्ट का करेंगे उद्घाटन

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष 3 मार्च को स्परिंग फेस्ट के समापन समारोह पर पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्यातिथि के रूप में करेंगे शिरकत

स्परिंग फेस्ट में आगुंतकों को देखने को मिलेगी कई नई गतिविधियां मेले में हाॅट एयर बैलून रहेगा लोगों के आर्कषण का केंद्र – अशोक राणा

For Detailed

पंचकूला, 26 फरवरी- दो दिवसीय 36वें स्परिंग फेस्ट 2024 का आयोजन 2 और 3 मार्च को टाउन पार्क सेक्टर-5 पंचकूला में किया जाएगा।

यह जानकारी हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (होर्टिकल्चर सर्कल) के अधीक्षक अभियंता श्री अशोक राणा ने कैक्टस गार्डन सेक्टर-5 में आयोजित एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए दी।

     उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल 2 मार्च को प्रातः 10.30 बजे स्परिंग फेस्ट का उद्घाटन करेंगे जबकि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता 3 मार्च को सायं 4:00 बजे स्परिंग फेस्ट के समापन दिवस पर पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

  श्री अशोक राणा ने बताया कि 2 मार्च को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिसमें रंगोली और पेंटिंग प्रतियोगिता, पाॅट, फेस व टैटू पेंटिंग, पर्यावरण क्विज, मेंहदी प्रतियोगिता, हास्य कवि सम्मेलन, फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता और बेस्ट आॅउट आॅफ वेस्ट कम्पीटिशन शामिल है। इसी प्रकार 3 मार्च को ड्यूट डांस, हैल्दी बेबी शो, मोनो एक्टिंग, फेशंन शो, सेल्फी कम्पीटिशन, सोलो सिंगिंग और फोक डांस शामिल है। इसके अलावा दोनों दिन सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया जाएगा। 2 मार्च को सीएम के ओएसडी (विशेष प्रचार प्रकोष्ठ) श्री गजेंद्र फोगाट द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी। 3 मार्च को पंजाबी नाईट का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि स्परिंग फेस्ट में पहली बार आगुंतकों को कई नई गतिविधियां देखने को मिलेगी। मेले में हाॅट एयर बैलून लोगों के आर्कषण का केंद्र रहेगा।  

इस अवसर पर मैनेजर कैकटस गार्डन निधि भारद्वाज और एसडीओ दिनेश भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

आगामी 9 मार्च को जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत

जिला न्यायालय तथा कालका स्थित उपमंडल स्तरीय न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए बनाई जाएंगी बेंच

चेक सम्बंधित मामले, पारिवारिक मसले, आपराधिक मामले, वाहन मोटर अधिनियम के चालान, फौजदारी व दीवानी मुकदमों की होगी सुनवाई

For Detailed

पंचकूला, 26 फरवरी – हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष के निर्देशानुसार तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष वेद प्रकाश सिरोही के मार्गदर्शन में आगामी 9 मार्च 2024 को जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

    राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए बेंच गठित किये जाएंगे। ये बेंच जिला न्यायालय तथा कालका स्थित उपमंडल स्तरीय न्यायालय में लगाई जाएगी।

    जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम राजेश कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए  बेंचों द्वारा अलग-अलग मामलों की सुनवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में पारिवारिक मामलों, एमएसीटी केस के लिए, 138 एआई एक्ट मामले, ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना, चैक सम्बंधित केस, आपराधिक किस्म के केस, फौजदारी व दीवानी मुकदमों को सुना जाएगा। इसके लिए जिला न्यायालय परिसर में लिटिगेशन हॉल के सामने हेल्प डैस्क भी स्थापित किया जा रहा है।

   जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव ने आमजन से अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा अपने मामलों को लोक अदालत में रखें। उन्होंने कहा कि लोक अदालत में बड़ी संख्या में लम्बित मामलों का निपटारा किया जा सकता है, जिससे समय और पैसे दोनों की बचत होती है। आपसी समझौते से मुकदमे का निपटारा होने पर भाईचारे की भावना बढ़ती है और लोक अदालत में समझौता हुए मुकदमों की अपील भी नहीं होती।

    सीजेएम ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायधीश व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला के मार्गदर्शन में माह में दो बार जेल लोक अदालत का आयोजन पहले एवं तीसरे बुधवार को किया जाता है। इसके अलावा बिजली, पानी इत्यादि संबंधित प्री लिटिगेशन स्टेज पर मुकदमें स्थाई लोक अदालत में लगाकार निपटाए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि स्थाई लोक अदालत, जिला एडीआर सेंटर, पंचकूला में स्थापित है और किसी भी कार्य दिवस पर यहां मुकदमें लगा सकते है। अधिक जानकारी के लिए हेल्प लाइन नंबर 0172-2585566 पर संपर्क किया जा सकता है।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

मेहंदीपुर बालाजी महाराज की चौकी में झूमे श्रद्धालूगण

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने ट्रस्ट के सदस्यों को किया सम्मानित

हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

For Detailed

पंचकूला फरवरी 26: श्री मेहंदीपुर बालाजी महाराज ट्रस्ट द्वारा आयोजित प्रथम चौकी उत्सव में बालाजी महाराज के दर्शनों के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु उमड़े और जमकर बालाजी के भजनों पर झूमते गाते हुए नजर आए।

   इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता और पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल ने ट्रस्ट के सदस्यों को सम्मानित किया। स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता भी श्रद्धालुओं के संग झूमने से अपने आप को रोक नहीं पाए। इससे पहले श्री मेहंदीपुर बालाजी महाराज ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश बंसल ने ट्रस्ट के सदस्यों के साथ जोत प्रज्वलित की।

   मेहंदीपुर बालाजी महाराज ट्रस्ट पंचकूला के कार्यों की मुख्य अतिथि ज्ञानचंद गुप्ता और मेयर कुलभूषण गोयल ने जमकर सराहना करते हुए कहा कि ट्रस्ट जिस तरह से लगातार जरूरतमंदों को भंडारा वितरित कर रहा है वह अपने आप में बहुत ही सराहनीय कार्य है। जरूरतमंदों को खाना देना भगवान की सेवा करने के समान है । उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम आयोजित करने पर ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश बंसल और उनकी पूरी टीम बधाई की पात्र है, प्रभु श्री राम ट्रस्ट के सभी सदस्यों पर अपनी कृपा सदा बनाए रखें।

    उन्होंने कहा कि जब भी नेक और धार्मिक कार्यों के लिए उनकी आवश्यकता होगी वह हमेशा साथ खड़े रहेंगे।

    इस अवसर पर बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता , निगम पार्षद सोनिया सूद, मनोनीत पार्षद राजकुमार जैन,,  अंजू चंदेल, उमेश सूद समेत श्री मेहंदीपुर बालाजी महाराज ट्रस्ट के सदस्य दिनेश गुप्ता, रमन सिंगला, नवीन गर्ग, अशोक अग्रवाल, मोहित बंसल, अमित वधवा, युवराज गोयल, पवन बंसल, सौरभ गर्ग, नितिन अग्रवाल, रिंकू गर्ग, करण कुमार गर्ग, सतीश मंगला आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

    श्री मेहंदीपुर बालाजी महाराज ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश बंसल ने कहा कि आने वाले श्री हनुमान जन्मोत्सव पर्व को ट्रस्ट बड़े ही धूमधाम से मनाएगा। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं और सहयोगियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हमें उम्मीद है कि भविष्य में भी आपका साथ और सहयोग ट्रस्ट के साथ हमेशा बना रहेगा। बालाजी की चौकी के दौरान हनुमान जी की झांकी प्रस्तुत की गई । झांकी को देखकर उपस्थित श्रद्धालु गण मंत्रमुग्ध होते हुए नजर आए। चौकी में आरती के बाद उपस्थित सभी भक्तों को 56 भोग और फलों का प्रसाद वितरित किया गया।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

1 मार्च से 12 मार्च तक सरस क्राफट मेले पंचकूला में होगा आयोजित

उपायुक्त ने सरस मेले के सफल आयोजन के लिए आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

मेले में पूरे भारत से लगभग 200 अलग-अलग तरह के उत्पादों के लगाए जाएंगे स्टाल

मेले का उदेश्य स्वयं सहायता समूह को अपने उत्पादों को बेचने के लिए एक बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध करवाना-उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 26 फरवरी: पंचकूला में 1 मार्च से 12 मार्च तक सरस क्राफट मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पूरे भारत से लगभग 200 अलग-अलग तरह के उत्पादों के स्टाल लगाए जाएंगे।


    उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने लघु सचिवालय के सभागार में सरस क्राफट मेले के सफल आयोजन के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता की और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत सरस क्राफट मेले का आयोजन सैक्टर-5 स्थित परेड  ग्रांउड में किया जाएगा।


उपायुक्त ने बताया कि इस तरह के मेले का आयोजन ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा समय समय पर विभिन्न स्थानों पर किया जाता है। सरस क्राफट मेले में विभिन्न तरह के रेशमी कपडे, हथकरघा, खिलौने, फूड स्टाल तथा अनेक दस्तकारी उत्पादों की प्रर्दशनी व बिक्री की जाएगी।
उन्होने बताया कि इस मेले का उदेश्य स्वयं सहायता समूह को अपने उत्पादों को बेचने के लिए एक बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध करवाना है। इस तरह के मेले का आयोजन वर्ष 2018 में भी किया गया था, जिसका परिणाम काफी अच्छा था। इस मेले के माध्यम से  स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को अपने उत्पादों को  प्रर्दर्शित  और बेचने के लिए एक उपयुक्त प्लेटफार्म मिलता है।


इस अवसर पर एसडीएम गौरव चौहान, नगराधीश मन्नत राणा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, नगर निगम के उप-आयुक्त अपूर्व चौधरी, जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी, जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. सविता, हरियाणा रोडवेज के ट्रैफिक मैनेजर व्योम शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला बागवानी अधिकारी डा. कुलदीप सिंह, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता रोहताश सिंह, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला परियोजना अधिकारी राहुल यादव, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के एसडीओ कैलाश काला, नेहरू युवा केद्र के उपनिदेशक प्रदीप कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

सौर ऊर्जा की तरफ बढ़ते कदम

किसानों को तीन से 10 हॉर्स पावर के सौर ऊर्जा पंप 75 प्रतिशत अनुदान पर मिलेंगे- उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 26 फरवरी : किसानों को तीन से 10 हॉर्स पावर के सौर ऊर्जा पंप 75 प्रतिशत अनुदान पर मिलेंगे। इसके लिये सरल हरियाणा पर 1 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।

    इस संबंध में जानकारी देते हुये उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने बताया कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा हरियाणा के किसानों को 3 से 10 हॉर्स पावर के सौर ऊर्जा पंप 75 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इसके लिए  सरल हरियाणा पर 1 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते  हैं।

   उन्होंने बताया कि इस वर्ष के लक्षित लाभार्थियों का चयन परिवार की वार्षिक आय व भूमि धारण के आधार पर किया जाएगा। लक्षित लाभार्थी मूल्य निर्धारण के उपरांत सूचीबद्ध कंपनी का चयन करके अपना हिस्सा केवल ऑनलाइन माध्यम द्वारा ही जमा करवा सकेंगे, जिसकी सूचना उनके मोबाइल नंबर व विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

    उपायुक्त ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन हरियाणा सरकार के सरल saralharyana.gov.in  पर किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि सोलर पंप सिस्टम केवल उन्हीं किसानों को दिए जाएंगे, जो किसान सूक्ष्म सिंचाई जैसे टपका सिंचाई या फुव्वारा द्वारा सिंचाई करते है और अपने खेत में जमीनी पाईप लाईन दबाकर सिंचाई करते है।

  उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के समय परिवार पहचान पत्र, जिसमें मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए, कृषि भूमि की जमाबंदी या फर्द तथा घोषणा पत्र प्रार्थी के पास आवश्यक होना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस संबंध में किसी भी प्रकार की समस्या के लिए अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में परियोजना अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है।

https://propertyliquid.com