उपायुक्त ने सभी को पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिलवाई शपथ

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने गांव खटौली में डाॅ भीमराव अंबेडकर भवन का किया उद्घाटन

-श्री गुप्ता ने अंबेडकर भवन की चारदीवार व सौंदर्यकरण के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 5 लाख रुपये की राशि देने की करी घोषणा

-विधानसभा अध्यक्ष ने खटौली में बेसमेंट व लंगर हाल का किया शिलान्यास

-श्री गुप्ता ने जिलावासियों को गुरु रविदास जी की जयंती की दी बधाई एवं शुभकामनाएं

-गुरु रविदास जी ने समरसता का दिया संदेश, सभी को उनके दिए आदर्शों का करना चाहिए अनुसरण- विधानसभा अध्यक्ष

For Detailed

पंचकूला, 24 फरवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने जिले के गांव खटौली में संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर भवन का उद्घाटन किया। श्री गुप्ता ने अंबेडकर भवन की चारदीवार व सौंदर्यकरण के लिए अपने स्वैच्छिक कोष 5 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की।
इस अवसर पर बीजेपी के जिला प्रधान दीपक शर्मा और उपाध्यक्ष हरेंद्र मलिक भी उपस्थित थे।
श्री गुप्ता ने सर्वप्रथम गुरु रविदास जी की प्रतिमा पर माथा टेक आशीर्वाद लिया और सभी को संत गुरु रविदास जी की जयंती की बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि गुरु रविदास जी के 647 वर्ष पहले दिए गए संदेश आज भी सार्थक है। उन्होंने समाज में समरसता का संदेश दिया। गुरु रविदास जी हम सब के लिए प्रेरणा के स्त्रोत हैं। उन्होनंे कहा कि कोई भी काम छोटा बड़ा नहीं होता, मनुष्य इमानदारी से अपना काम करें, इसी से इंसान का कद बड़ा होता है। उन्होंने कहा कि संत रविदास जी की जयंती आज देश में ही नहीं पूरे विश्व में धूमधाम से मनाई जा रही है। बाबा भीम राव अंबेडकर सभा के पदाधिकारियों ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष को गुरु रविदास का चित्र व शाॅल भेंट कर, उनका सम्मान किया।


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने विश्व के सबसे बडे लोकतंत्र भारत के संविधान की रचना की और उसी संविधान की पालना करते हुए आज भारत विश्व के सबसे शक्तिशाली देश के रूप में उभर रहा है।  विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें प्रसन्नता है कि संविधान निर्माता डाॅ भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा हरियाणा विधानसभा में स्थापित की गई है ताकि वहां आने वाले विधायक विधि के अनुसार कार्य करने की प्रेरणा लें सके। डाॅ भीम राव अंबेडकर के शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो के नारे को याद करते हुए श्री गुप्ता ने लोगों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा दें ताकि आईटी के इस युग में वे पढ लिखकर  किसी से पीछे ना रहे और देश  व प्रदेश के विकास में अपना योगदान दें सके।
इसके पूर्व हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने खटौली में ही भगवान परशुराम मंदिर के समीप बेसमेंट व लंगर हाल का शिलान्यास किया और कहा कि इस लंगर हाल में व बेसमेंट में सभी ग्रामीण अपने अपने सामाजिक व सामुहिक कार्यक्रम व समारोह का भलींभाति आयोजन कर सकेंगे। भगवान परशुराम सभा के पदाधिकारियों ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता को शाॅल व मोमेंटो भेंट कर उनका स्वागत व अभिनंदन किया। श्री गुप्ता ने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी की सोच थी जब तक पंक्ति में खंडे अंतिम व पिछडे व्यक्ति को समकक्ष न बनाया जाये तब तक देश की आजादी अधूरी है। उन्होंने कहा कि गुरु रविदास जी के जाति पाति से उपर उठकर देश को मजबूत बनाने के लिए कार्य करने का संदेश दिया। श्री गुप्ता ने कहा कि भारत आज विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है, वो दिन दूर नहीं जब भारत दुनिया का नेतृत्व करेगा।
इस अवसर पर बरवाला मंडलाध्यक्ष गौतम राणा, बीजेपी के वरिष्ठ नेता उमेश सूद, पार्षद एवं जिला एससी मोर्चा के प्रधान राकेश वाल्मीकि, पार्षद सतबीर चैधरी, पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा, वरिष्ठ नेता देशराज, पूर्व एससी मोर्चा के प्रधान एवं वरिष्ठ नेता अमरीक सिंह, अंबेडकर सभा के प्रधान नरेंद्र, उपप्रधान अनिल, सचिव कृष्ण, खजांची मंदीप, भगवान परशुराम सभा के प्रधान गौतम शर्मा, महामंत्री मोहित शर्मा, खजांची राजीव शर्मा, सदस्य दिनेश व राजकुमार गौरव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने सभी को पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिलवाई शपथ

नवंबर माह में आयोजित अग्निवीर जनरल ड्यूटी भर्ती परीक्षा का परिणाम वेबसाइट  पर प्रकाशित

सफल उम्मीदवार अपने रोल नंबर के अनुसार निर्धारित समय व तिथि को अपने दस्तावेजों के साथ भर्ती कार्यालय अंबाला कैंट में पंहुचना करें सुनिश्चित

For Detailed

पंचकूला, 24 फरवरी- भर्ती कार्यालय अंबाला कैंट द्वारा नवंबर माह में आयोजित अग्निवीर जनरल ड्यूटी भर्ती परीक्षा का परिणाम Join Indian Army Website www.joinindianarmy.nic.in  पर प्रकाशित कर दिया गया हैं।


इस संबंध में जानकारी देते हुए निदेशक, भर्ती अंबाला कर्नल वीएस पांडेय  ने बताया कि अग्निवीर जनरल ड्यूटी जिनका रोल नंबर 100008 से 100768 तक है वे 27 फरवरी को, जिनका रोल नंबर 100784 से 101829 तक है वे 28 फरवरी और जिनका रोल नंबर 101837 से 104148 तक है वे 29 फरवरी को भर्ती कार्यालय अंबाला कैंट में प्रातः 9 बजे रिपोर्ट करें।  
उन्होंने बताया कि सभी चयनित उम्मीदवार एडमिट कार्ड के साथ 10वीं और 12वीं की मूल प्रति और दो फोटोकाॅपी अवश्य साथ लाए। परिणाम देखने के लिए साईट पर जाकर फाइनल रिजल्ट पर क्लीक करें और एआरओ आरओ (हैडक्वाटर) अंबाला चैक करें।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने सभी को पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिलवाई शपथ

पांचवे  फिल्म फेस्टिवल में दूसरे दिन तक हुआ 94 फिल्मों का प्रदर्शन

*इन्होंने साबित कर दिया कि म्हारी छोरियां और छोरे बालीवुड की प्रतिभा तै कम है के…  
कम थे तो अवसर,जिसकी भरपाई कर रहा है भारतीय चित्र साधना का प्लेटफार्म*

इस प्लेटफार्म ने कलाकारों में पैदा किया भरोसा कि वे भी बेमिसाल हैं और आने वाला वक्त उनका

मूवी मसाला भले कम था, मगर नए भारत में नए आयाम स्थापित करने की जिद्द भरपूर नजर आई

For Detailed

पंचकूला फरवरी 24: पांचवें चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन तक जिन 94 फिल्मों का प्रदर्शन हो चुका है, उसे देखकर कहा जा सकता है कि म्हारी छोरियां छोरे बालीवुड की प्रतिभाओं तै कम है के…। कम हैं तो इनके पास अवसर,मगर इसकी भरपाई भी भारतीय चित्र साधना कर रही है।

      भारतीय चित्र साधना के प्रयासों से ही फिल्म फेस्टिवल जैसे बड़े कार्यक्रमों से इन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का प्लेटफार्म मिला है।यहां इनके द्वारा तैयार की गई फिल्मों का प्रदर्शन और सामने आई क्षमताओं और प्रोत्साहन ने उनमें खुद के प्रति एक बड़ा भरोसा पैदा किया है, वे भी बेमिसाल हैं और आने वाला वक्त उनका है। वे भी सिने जगत के सितारे बनने की क्षमता रखते हैं।  
    दूसरे दिन जब 47 फिल्मों का प्रदर्शन हुआ। इनमें कई फिल्में ऐसी थी जब आंसू छलके,तो कुछ समझाया कि जिम्मेदार नागरिक के रुप में वे क्या करें और राष्ट्र के प्रति उनकी क्या जिम्मेदारी है।व्यंग्य,हास्य और समाजिक कुरीतियों पर प्रहार करती इन फिल्मों में भले मूवी मसाला नहीं था,मगर नए भारत में नए आयाम स्थापित करने की जिद्द कई दृश्यों में हिलोरे भरती नजर आई। बीच बीच में करतल ध्वनि ने फिल्म कलाकारों का हौसला भी बढ़ाया। अब तक 133 में से 94 फिल्मों की स्क्रिनिंग हो चुकी है,जबकि शेष फिल्मों का प्रदर्शन समापन समारोह से पहले सुबह साढ़े 10 से साढ़े पांच बजे के बीच होगा।दूसरे सिने प्रेमियों के लिए फिल्मों के साथ आकर्षण का म्यूजिकल नाइट भी है,लेकिन इससे पहले रेड बिशप के ऑडी-1 में 9  शॉर्ट्स फिल्में, ऑडी-2 में 13 डाक्यूमेंट्री, ऑडी-3 में 2 चिल्ड्रन फिल्म्स और ऑडी-4 में 12 कैंपस प्रोफेसनल (शॉर्ट्स फिल्म्स) दिखाई गई। इसी के साथ फिल्म फेस्टिवल मास्टर क्लास में ‘ सिनेमा में भारतीयता’ विषय पर मनमोहन वैद्य और अद्वेता काला ने संबंधित विषय पर प्रकाश डाला।



बाक्स
दूसरे दिन 9 शार्ट फिल्मों की स्क्रिनिंग

1.       नक्का – नारायणन .आर उपनाम (अधि नारायणस्वामी) (निर्देशक)
2.       बंधा खेत – एनपीके (एनपीके पुरूषोत्तम) (निर्देशक)
3.       तहान (थ्रस्ट इन रिलेशनशिप  )  – राजेश रामकृष्ण देशमुख (निर्देशक)
4.       थुनाई  – विग्नेश परमासिवम (निर्देशक)
5.       कील (द नेल) – आर्यन हरनोट (निर्देशक)
6.       ग्रज्या.. टू एम्ब्रेस – त्रिदिप काकोटी (निर्देशक)
7.       व्यार्थ – विजय पांडुरंग चौगुले (निर्देशक)
8.       अंगुथो – कुणाल मेहता (निर्देशक)
9.       दागिना (ओर्नामेंट) – शोनील यल्लाट्टिकर (निर्देशक)

13 डाक्यूमेंट्री फिल्मों का भी हुआ प्रदर्शन

1. अनटोल्ड हिस्ट्री  – काल भैरव-  दीपक कोडापे (निर्देशक)
2. गेदरिंग एंड कल्चर – सुजान नामला (निर्देशक)
3. धरोहर – डॉ. पारोमिता दास) (निर्देशक)
4. चैलेंज – सिबानू बोरा, रामेन बोरा) (निर्देशक)
5. जगा अखेडा -आशुतोष पटनायक (निर्देशक)6.  हल्मा: इट्स टाइम टू कोल -अभय मिश्रा (निर्देशक)
7.  अन एअर्ति  ओढ टू टीई टीवीट  – डॉ. लोकेश मोसाले (निर्देशक)
8.  सरहुल – कुमार विशाल  (निर्देशक)
9.   नो प्लास्टिक नो प्लास्टिक – अर्जुन भगत (निर्देशक)
10. प्रारंभ – नितिन विनोद मर्सकोले (निर्देशक)11.  “लखी माई” द फेस्टिवल्स ऑफ़ मदर फ़ूड  – नितेश कुमार (निर्देशक)
12.  डगा गवर – सोमेन्द्र हर्ष (निर्देशक)
13.  घग्गर: तेरा पानी अमृत? – साबिर अली (निर्देशक)

आज दिखाई गई दो बाल फिल्में

1. वर्षा मंगल- मनीषा आर शर्मा (निर्देशक)
2. महत्व-धनजीत कश्यप (निर्देशक)

12 कैंपस नॉन  प्रोफेसनल (शॉर्ट्स फिल्म्स) का हुआ प्रदर्शन

1. टिक टिक- नितिन ठाकरे (निर्देशक)
2. सरनेम- एकलव्य सेन (निर्देशक)3.  ब्रोकन विंग्स-रविशंकर उपाध्याय (निर्देशक)
4.  तृष्णा “इन क्वेस्ट ऑफ़ वाटर । निदेशक- के. नीतीश कुमार (निर्देशक)
5. हैप्पी दशहरा-हरिओम (निर्देशक)6.  द  डिजिटल पैराडॉक्स – अंकित मेहता (निर्देशक)
7.   उन्त्रौथ – अर्पित  (निर्देशक)
8. नारी की बारी-श्रेया सिंह (निर्देशक)9.  डस्टबिन -विवेक सरवा (निर्देशक)
10.   बस दो मिनट – ईश्वर आर्य (निर्देशक)
11.   आपकी सुरक्षा आपकी ज़िम्मेदारी- के. नीतीश कुमार (निर्देशक)
12.   नैना. रिया तनेजा और रिया सहरावत (निर्देशक)

11 कैंपस  परोफेशनल डाक्यूमेंट्री

1.  टेल ऑफ़ जगदीश टेम्पल –अमिताब श्रीवास्तव (निर्देशक)
2. बेयरफीट -सचिन पिलानिया (निर्देशक)
3. थे क्रेडल ऑफ़ लाइट- अमिताभ श्रीवास्तव (निर्देशक)
4. नेक्स्ट स्टॉप फोक डांस, अश्विनी और अनुभव (निर्देशक)5.  बिटविन थे ब्रिक्स – कृष्णा (निर्देशक)
6. कम बैक टू माय यार्ड अगेन – चमन रमेश किशन  (निर्देशक)7.  बिटविन हॉप एंड देस्पैर- शांतनु शेखर (निर्देशक)
8. दशानन: ट्राइलॉजी ऑफ़ दशहरा.- अलोना यादव (निर्देशक)9.   हेलीकाप्टर – प्रदीप दूने (निर्देशक)
10. बेघर-ना आर के, ना पार के.- दीपांशु यादव (निर्देशक)
11.सीकिंग स्टेबिलिटी – खनक बत्रा (निर्देशक)

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने सभी को पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिलवाई शपथ

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने संत शिरोमणी गुरु रविदास जी महाराज के दिखाए मार्ग पर चलने का किया आह्वान

श्री गुप्ता ने संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी महाराज के 647वीं जयंती समारोह में  मुख्यातिथि के रूप करी शिरकत

 भाईचारे और समरसता के संदेश को जन-जन तक पंहुचाकर, एक सशक्त भारत के निर्माण में निभाए अपनी भूमिका- ज्ञान चंद गुप्ता

श्री गुरु रविदास जी का संदेश किसी एक जाति और समुदाय विशेष के लोगों के लिए नहीं बल्कि संपूर्ण मानवता के कल्याण के लिए

श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने श्री गुरु रविदास सभा पंचकूला को अपने स्वैच्छिक कोष से 31 लाख रुपये की राशि देने की करी घोषणा

For Detailed

पंचकूला, 24 फरवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने लोगों से आह्वान किया कि वे संत शिरोमणी गुरु रविदास जी महाराज के दिखाए मार्ग पर चलते हुए आपसी भाईचारे और समरसता के संदेश को जन-जन तक पंहुचाए और एक सशक्त भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाए। श्री गुरु रविदास जी का संदेश किसी एक जाति और समुदाय विशेष  के लोगों के लिए नहीं बल्कि संपूर्ण मानवता के कल्याण के लिए है।

श्री ज्ञानचंद गुप्ता आज संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी महाराज के 647वीं जयंती के उपलक्ष्य में श्री गुरु रविदास सभा पंचकूला द्वारा सेक्टर-15 स्थित गुरु रविदास भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर पटौदी के विधायक श्री सत्यप्रकाश जरावता भी उपस्थित थे।

श्री गुप्ता ने श्री गुरु रविदास मंदिर में माथा टेक आशीर्वाद लिया

इससे पूर्व श्री गुप्ता ने श्री गुरु रविदास मंदिर में माथा टेक आशीर्वाद लिया। उन्होंने श्री गुरु रविदास सभा पंचकूला को अपने स्वैच्छिक कोष से 31 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की।

संत रविदास जी द्वारा वर्षों पूर्व आपसी भाईचारे और समरसता का संदेश आज भी उतना ही प्रासंगिक

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी महाराज की जयंती आज प्रदेश और देश में नहीं बल्कि विश्व में बड़े धूमधाम से मनाई जा रही है। संत रविदास जी द्वारा लगभग 647 वर्ष पूर्व आपसी भाईचारे और समरसता का संदेश आज भी उतना ही प्रासंगिक है। हम सभी को उनके संदेश को अपने जीवन में अपनाने का प्रयास करना चाहिए। उन्होनंे कहा था कोई भी व्यक्ति जाति और वर्ण से बड़ा या छोटा नहीं होता बल्कि अपने कर्म से जाना जाता हैं। संत रविदास जी बहुत ही दयालु और दानवीर थे। उन्होंने अपने दोहो व पदो के माध्यम से समाज में जातिगत भेदभाव को दूर कर सामाजिक एकता पर बल दिया और मानवादी मूल्यों की नीवं रखी।

* कुरुक्षेत्र जिले के पीपली में पांच एकड भूमि पर गुरु रविदास जी का एक भव्य स्मारक स्थापित किया जाएगा*

श्री गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि गुरु रविदास हम सभी के है और हम सब गुरु रविदास जी के। वाराणसी में संत गुरु रविदास जी का भव्य मंदिर और मठ है जहां सभी जाति के लोग दर्शन करने के लिए आते है। हरियाणा में पहली बार मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली  सरकार ने प्रदेश में संतों और महापुरूषों की जयतियों को राज्य स्तर पर मनाने का निर्णय लिया ताकि वर्षों पूर्व उनके द्वारा दिए गए संदेशों को जन-जन तक पंहुचाया जा सके। इसके अलावा कल ही मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जो वित मंत्री भी है, ने विधानसभा में दिए अपने बजट भाषण में कुरुक्षेत्र जिले के पीपली में पांच एकड भूमि पर गुरु रविदास जी का एक भव्य स्मारक स्थापित करने की घोषणा की है।

संत गुरु रविदास जी अनेक नामों से जाने जाते हैं

संत गुरु रविदास जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि संत रविदास जी को पंजाब में रविदास और उत्तर प्रदेश और राजस्थान में रैदास के नाम से जाना जाता है। गुजरात और महाराष्ट्र के लोग रोहिदास और बंगाल के लोग उन्हें रूइदास कहते है।

संविधान निर्माता डाॅ भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा हरियाणा विधानसभा में स्थापित की गई है

श्री गुप्ता ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने विश्व के सबसे बडे लोकतंत्र भारत के संविधान की रचना की और उसी संविधान की पालना करते हुए आज भारत विश्व के सबसे शक्तिशाली देश के रूप में उभर रहा है।  विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें प्रसन्नता है कि संविधान निर्माता डाॅ भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा हरियाणा विधानसभा में स्थापित की गई है ताकि वहां आने वाले विधायक विधि के अनुसार कार्य करने की प्रेरणा लें सके। डाॅ भीम राव अंबेडकर के शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो के नारे को याद करते हुए श्री गुप्ता ने लोगों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा दें ताकि प्रतियोगिता के इस युग में वे किसी से पीछे ना रहे।

संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंति विश्व स्तर पर मनाई जा रही हैं

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश  जरावता ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंति विश्व स्तर पर मनाई जा रही है। हरियाणा सरकार द्वारा संत महापुरूष विचार एवं सम्मान योजना के तहत बाबा साहेब, संत कबीर, संत वाल्मिकी जैसे महापुरूषों की जयंतियों को सरकारी स्तर पर मनाया जा रहा है ताकि आज का युवा महापुरूषों की वाणी व विचारों को अपने जीवन में आत्मसात कर सके। उन्होंने श्री गुरु रविदास सभा पंचकूला को अपने स्वैच्छिक कोष से 5 लाख रुपये देने की घोषणा की।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर आबकारी एवं कराधान विभाग के संयुक्तायुक्त डाॅ इंद्रजीत रंगा, बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजिता मेहता, गुरु रविदास महासभा के प्रधान कृष्ण कुमार, महासचिव जयबीर सिंह रंगा, बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्षा बंतो कटारिया, बीजेपी जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, पार्षद हरेंद्र मलिक, जय कौशिक, सुदेश बिडला, सोनिया सूद, राकेश वाल्मिकी, जिला महामंत्री एससी मोर्चा सोनू बिडला, मंडल महामंत्री प्रमोद वत्स, जेजेपी नेता ओपी सिहाग, सेवानिवृत आईएएस एसके भोरिया, पूर्व विधायक लहरी सिंह, पूर्व अध्यक्ष जिला उपभोक्ता फोरम पंचकूला धर्मपाल पंवार, अंबेडकर महासभा के प्रधान सुरेश मोरका,  सुरेंद्र जाटव, उपप्रधान तेजपाल जौहर, बलवंत सिंह, बीडी खेवडा, मांगेराम कटारिया, बलवीर सिंह, राजकपूर अहलावत, सलीम अली, बीएस रंगा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com