*“MC Chandigarh conducts intensive citywide drive to eliminate water stagnation”*

बच्चों ने रैली निकाल दिया जल बचाओ का संदेश

अटल भूजल योजना एवं जल जीवन मिशन के तहत गांव रामपुर थेड़ी में निकली जन-जागरूकता रैली


सिरसा, 09 जुलाई।

For Detailed News


अटल भू-जल योजना एवं जल जीवन मिशन के तहत जन स्वास्थ्य विभाग की ओर रामपुर थेड़ी में जल बचाओ के लिये आमजन को जागरूक किया गया। स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर जल बचाओ का संदेश दिया। गांव के नन्हें सितारों ने वर्षा जल एवं पेय जल बचाने को लेकर एक जोरदार नारों की आवाज में गांव में योजनाओं का आगाज किया। व समाज के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बने।


इस अवसर पर जन स्वास्थ्य विभाग से जिला सलाहकार राकेश सोगलान, अटल भूजल योजना की टीम से भू-जल विशेषज्ञ संजीत सिंह, आई ई सी एक्सपर्ट पारुल, जल जीवन मिशन से बलदेव और डीआईपी टीम सिरसा से धर्मपाल, योगेश, रानी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय से गुरप्रीत तथा ग्रामवासी भी मौजूद रहे।

ttps://propertyliquid.com/


जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से गांव में जल पंचायत की गई जिसमें जिला सलाहकार राकेश सोगलान की ओर से ग्रामीणों को जल बचाओ के महत्व की जानकारी देने के साथ साथ ग्रामीणों की पानी के संबंध में समस्याओं को भी जाना। इसी प्रकार अटल भू जल योजना को ओर से गांव को वाटर टेस्टिंग किट दी गई तथा पानी की जांच भी की गई।

*“MC Chandigarh conducts intensive citywide drive to eliminate water stagnation”*

1857 के स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित नाटक का मंचन 13 जुलाई को

सिरसा, 09 जुलाई।

For Detailed News


आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में जिला सिरसा में आगामी 13 जुलाई को सांय छह बजे स्थानीय चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में ‘1857 का संग्राम-हरियाणा के वीरों के नामÓ नाटक का मंचन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि हरियाणा के बिजली, अक्षय ऊर्जा एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह होंगे।


जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र बजाड़ ने बताया कि 1857 का संग्राम-हरियाणा के वीरों के नाम नाटक के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम की गौरव गाथा तथा प्रदेश के वीर शहीदों का उसमें योगदान व बलिदान की प्रस्तुति की जाएगी। इस नाटक के मंचन में प्रवेश बिल्कुल नि:शुल्क रहेगा। उन्होंने जिलावासियों से आह्वïान किया कि 13 जुलाई को सांय 6 बजे वे इस नाटक का मंचन अवश्य देखें ताकि उन्हें स्वतंत्रता संग्राम में हरियाणा के वीरों का योगदान के बारे में जानकारी मिल सके तथा उनमें देशभक्ति की भावना भी जागृत हो।

ttps://propertyliquid.com/


उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में हरियाणा सरकार द्वारा स्वतंत्रता संग्राम के वीर बलिदानियों व असंख्य गुमनाम नायकों को श्रद्धांजलि देने व युवा पीढ़ी को अपने इतिहास से रूबरू कराने के लिए प्रदर्शनी, नाटक व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला के लोगों को इस नाटक को देखने के लिए विभिन्न प्रचार माध्यमों व सोशल मीडिया के माध्यम से आमंत्रित किया जा रहा है। नाटक का मंचन युवा शक्ति को अपने गौरवमयी इतिहास का ज्ञान कराने के उद्देश्य से किया जा रहा है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे इस ऐतिहासिक पृष्ठïभूमि पर आधारित कार्यक्रम में बढ़चढ़कर भागीदार बनें।

*“MC Chandigarh conducts intensive citywide drive to eliminate water stagnation”*

किसान 31 जुलाई तक कराए खरीफ फसल का बीमा : उपायुक्त अजय सिंह तोमर

सिरसा, 09 जुलाई।

For Detailed News


प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिला में खरीफ मौसम की फसलों के लिए बीमा कराने का अभियान चलाया जा रहा है। किसान 31 जुलाई तक अपनी फसल का बीमा करा सकते हैं।


उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को खरीफ फसल को बीमित कराने के लिए 31 जुलाई तक आवेदन करना होगा। योजना के तहत कोई भी किसान अपनी फसल का बीमा करा सकता है। जो किसान अपनी फसल का बीमा नहीं करवाना चाहते वो 24 जुलाई तक अपने बैंक को लिखित आवेदन भेज सकते है। उन्होंने बताया कि पहले  बीमा कराने की योजना ऋणी व गैर ऋणी किसानों के लिए अलग-अलग निर्धारित थी। जिसके तहत बैंक से ऋण लेकर खेती करने वाले किसान का बैंक, स्वयं पैसा काटकर उनकी फसल का बीमा कर देते थे। लेकिन अब सरकार ने उन किसानों के लिए भी इसमें छूट प्रदान की है।


उपायुक्त ने कहा कि अगर किसान ने अपने खेत में बाजरे की बिजाई कर रखी है लेकिन गलती से दूसरी फसल का बीमा हो गया या करा लिया है। तो किसान संबंधित बैंक को फसल बदलने की सूचना 29 जुलाई तक अवश्य भेज दें ताकि बाद में बीमा क्लेम के समय किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े।


उप निदेशक कृषि डा. बाबूलाल ने बताया कि जिला में खरीफ फसल का बीमा करने के लिए धान के लिए प्रीमियम राशि  1853 प्रति हेक्टेयर निर्धारित है। इसी तरह बाजरे के लिए 872 प्रति हेक्टेयर, कपास के लिए 4495 प्रति हेक्टेयर, मक्का के लिए 926 प्रति हेक्टेयर निर्धारित है। उन्होंने बताया कि फसल की बीमा राशि की जानकारी देते हुए बताया कि धान के लिए 92,626 प्रति हेक्टेयर निर्धारित है। इसी तरह बाजरे के लिए 45,588 प्रति हेक्टेयर व कपास के लिए 89,903 प्रति हेक्टेयर निर्धारित की गई है। वहीं मक्का के लिए 46,314 प्रति हेक्टेयर निर्धारित है।

ttps://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने जिला के किसानों से अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के कई फायदे है। योजना के तहत आकाशीय बिजली, ओलावृष्टि, जलभराव व अन्य प्राकृतिक कारणों से होने वाले नुकसान के लिए बीमित फसल का मुआवजा दिया जाता है। उन्होंने कहा कि फसल नुकसान होने पर 72 घंटों के भीतर किसान को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग को निर्धारित प्रारूप में फसल खराब होने की सूचना देना आवश्यक है।