मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

शहर में बरसाती पानी निकासी के हों उचित प्रबंध : एसडीएम डा. वेद प्रकाश -एसडीएम ने बरसाती पानी निकासी, पीपीपी व कास्ट वेरिफिकेशन को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश

ऐलनाबाद, 07 जुलाई।

For Detailed News


एसडीएम डा. वेद प्रकाश  ने शहर में बरसाती पानी निकासी, परिवार पहचान पत्र व कास्ट वेरिफिकेशन कार्यों को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान तहसीलदार, कानूनगो व पटवारियों को कास्ट वेरिफिकेशन कार्यों में तेजी लाने बारे निर्देश दिए। इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को शहर में बरसाती पानी निकासी के उचित प्रबंध करने को कहा।


एसडीएम ने कहा कि शहर में बरसात के मौसम में कहीं पर भी जलभराव की समस्या न हो, इसके लिए पानी निकासी के पुख्ता प्रबंध किए जाएं और विभाग आपसी तालमेल बनाकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि जलभराव की स्थिति में जल्द से जल्द पानी की निकासी की व्यवस्था हो। मोटर, पंप सेट आदि उपकरण को दुरुस्त रखा जाए ताकि बाद किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि शहरवासियों को बरसात में जलभराव की स्थिति का सामना न करना पड़े, इसके लिए अधिकारी गंभीरता व जिम्मेवारी से काम करें।

ttps://propertyliquid.com/


उन्होंने परिवार पहचान पत्र व कास्ट वेरिफिकेशन कार्यों की प्रगति की रिपोर्ट लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कास्ट वेरिफिकेश कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए, ताकि आम जनता को कोई परेशानी न हो। पोर्टल पर आए डाटा को तुरंत वेरीफाई करवाकर भिजवाया जाए।

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

हर घर तिरंगा अभियान के तहत हरियाणा में हर घर पर 11 से 17 अगस्त तक फहराया जाएगा तिरंगा

-उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर अभियान को सफल बनाने के दिए निर्देश

-यह एक राष्ट्रीय पर्व, देश के सम्मान में नागरिक अपने घरों पर तिरंगा अवश्य फहराएं-उपायुक्त

For Detailed News

पंचकूला, 7 जुलाई- आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में देशभर में मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत ’हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत हरियाणा में हर घर पर 11 से 17 अगस्त, 2022 तक तिरंगा फहराया जाएगा। इस संबंध में आज मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला उपायुक्तों के साथ बैठक कर, उन्हें इस अभियान के सफल आयोजन के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह एक राष्ट्रीय पर्व है और अपने घरों पर तिरंगा फहराना हर देशवासी के लिये गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि उपायुक्त अपने अपने जिलों में सुनिश्चित करें कि घरों के साथ-साथ सभी संस्थानों और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा अवश्य फहराएं और जिन सरकारी भवनों पर झंडा नहीं फहराया जा रहा वहां पर प्राथमिकता के आधार पर झंडा फहराना सुनिश्चित करें।


बैठक में मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव तथा सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित कुमार अग्रवाल ने इस अभियान की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि तिरंगा देशभक्ति की भावना का प्रतीक है और इस अभियान को एक राष्ट्र पर्व की तरह मनाया जाये।  उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिये सरकारी प्रयासों के साथ साथ एक जन आंदोलन बनायें। उन्होंने आशा व्यक्त की कि केंद्र सरकार की हर घर तिरंगा अभियान की इस अनूठी पहल को हरियाणा प्रदेश भव्य रूप से आयोजित करेगा और देश के समुख एक मिसाल पेश करेगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में सरकारी विश्वविद्यालयों के साथ साथ निजी विश्वविद्यालयों का भी अहम योगदान रहेगा। उन्होंने सभी विश्वविद्यालयों के उप कुलपतियों से आह्वान किया कि वे अपने अपने विश्वविद्यालयों के परिसरों में स्थित आवास पर तिरंगा फहराये।


बैठक के पश्चात उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने लघु सचिवालय के सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की और उन्हें जिला के गांवों व शहरों में घरों, सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों व ओद्यौगिक प्रतिष्ठानों पर 11 अगस्त से 17 अगस्त तक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।


उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के लिए विकास एवं पंचायत विभाग को तिरंगे की उपलब्धता और वितरण के लिए नोडल विभाग बनाया गया है। पोस्ट ऑफिस, पंचायत घर, सामान्य सेवा केंद्रों, आंगनवाड़ी केंद्रों इत्यादि पर तिरंगे उपलब्ध करवाए जाएंगे। तिरंगे बनाने में स्वयं सहायता समूहों के मदद ली जाएगी। इसी प्रकार, शहरी क्षेत्रों में शहरी स्थानीय निकाय विभाग तिरंगे की उपलब्धता और वितरण की जिम्मेवारी संभालेगा। इसके अलावा हरियाणा राज्य ओद्यौगिक आधारभूत संरचना विकास निगम एवं पंचकूला चेंबर्स आॅफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज के साथ बैठक कर काॅर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के तहत राष्ट्रीय ध्वज की उपलब्धता के लिये सहयोग लिया जायेगा। उपायुक्त ने कहा कि इस अभियान में जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सभी राजनीतिक दलों, जनप्रतिनिधियों, जिला परिषदों इत्यादि के साथ शीघ्र ही एक बैठक आयोजित की जायेगी।

ttps://propertyliquid.com/


इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक सुरेन्द्र यादव, जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक नीरज शर्मा, कालका नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी निशा शर्मा, रेडक्रास सोसायटी की सचिव सविता अग्रवाल, बाल देखभाल अधिकारी आरू वशिष्ट, डीपीसी संध्या मलिक, डिप्टी डीईओ कुलभूषण शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

आज के ज्ञान के युग में वही देश आगे बढ़ेगा जो बच्चों की गुणवत्तापरक शिक्षा की ओर ध्यान देगा-राज्यपाल

-सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम ग्रह में शिरडी साईं सेवा समाज पंचकूला द्वारा संचालित साईं की पाठशाला के पांचवें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

-बच्चों को संस्कारित करने की सभी की जिम्मेदारी-दत्तात्रेय

– समाज के गरीब बच्चों के शारीरिक, बौद्धिक और शैक्षणिक उत्थान में साईं की पाठशाला का  योगदान सराहनीय-राज्यपाल

For Detailed News

पंचकूला, 7 जुलाई-


हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि आज के ज्ञान के युग में वही देश आगे बढ़ेगा जो बच्चों की गुणवत्तापरक शिक्षा की ओर ध्यान देगा। बच्चे किसी एक परिवार के नही होते बल्कि उनको संस्कारित करने की जिम्मेदारी सभी की बनती है।


श्री दत्तात्रेय आज पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम ग्रह में शिरडी साईं सेवा समाज पंचकूला द्वारा संचालित साईं की पाठशाला के पांचवें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता तथा सांसद रतन लाल कटारिया भी उपस्थित थे।


श्री दत्तात्रेय ने कहा कि इस संस्था ने बच्चों के लिए पढाई शुरू किए आज सफलतापूर्वक 5 वर्ष पूरे कर लिए हैं। यह संस्था पिछले लम्बे समय से सामाजिक और धार्मिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य कर रही है और बच्चों को नैतिकता और अनुशासन की शिक्षा भी दे रही है। विद्यालय एक ऐसा स्थान होता है जहां पर व्यक्ति के जीवन का निर्माण होता है। बच्चें देश का भविष्य हैं और उसकी देखभाल प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य बनता हैं। परन्तु कुछ माता-पिता अपनी आर्थिक कमजोरियों के कारण यह सब करने मे असमर्थ होते हैं। समाज में ऐसे गरीब माता-पिता के बच्चों के शारीरिक, बौद्धिक और शैक्षणिक उत्थान में साईं की पाठशाला का  योगदान सराहनीय है।


उन्होंने कहा कि शिरडी साईं सेवा समाज पंचकूला द्वारा संचालित इस पाठशाला में समाज के गरीब परिवारों के ऐसे बच्चों को पढाया जा रहा है, जिनके परिजन कभी स्कूल नहीं गए होंगे। इन बच्चों के लिए यह पाठशाला वरदान सिद्ध हो रही है। इस पाठशाला में अब तीसरी कक्षा तक के करीब 150 बच्चों को पढाया जा रहा है। इसके बाद संस्था द्वारा इन बच्चों को पंचकूला के अच्छे सरकारी व नीजि स्कूलों में दाखिल करवाया जाता है ताकि वे अपनी पढाई को नियमित रख सकें।


उन्होंने कहा कि यह संस्था इन बच्चों को घरों से लाने, उनके खाने-पीने तथा स्वास्थ्य संबंधी भी पूरी तरह सजगता से कार्य कर रही है। इसके साथ ही बच्चों के मनोरंजन पर ध्यान रखने के लिए आधुनिक संचार साधनों का प्रयोग किया जा रहा  है। इससे बच्चों की बुद्धि का विकास होता है। उन्होंने कहा कि ये सभी बच्चें ऐसे गरीब परिवारों से संबंध रखते हैं, जिनके घरों में पढने-लिखने व रोजगार के साधनों की कमी रहती है। उन्होंने इनमें बच्चों का हस्तशिल्प की ओर भी रूझान पैदा करने का सुझाव भी दिया ताकि ये बड़े होकर स्वरोजगार की ओर भी प्रेरित हो सके।


उन्होंने कहा कि सबसे पहले इन बच्चों को पढाने का कार्य स्व. श्री विजय बत्रा जी ने सडकों पर तथा पेडों की छाया में आरम्भ किया था। परन्तु बाद में उन्होंने अपने भवन को ही बच्चों के लिए समर्पित करने की मिशाल पेश की है। आज उनकी धर्मपत्नी श्रीमत नीरज बत्रा को इसके लिए सम्मानित किया गया है।


इस अवसर पर राज्यपाल ने साईं की पाठशाला में पढने वाले बच्चों के लिए नई वर्दी भी वितरित की। अब से साईं की पाठशाला के बच्चे इसी वर्दी में दिखाई देंगे।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने साईं की पाठशाला को अपने स्वैच्छिक कोष से 5 लाख रूपए की राशि देने की करी घोषणा
इस अवसर पर अपने संबोधन में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि भले ही आज साईं की पाठशाला के पांच वर्ष पूरे हो गए हैं परंतु यह संस्था पिछले लगभग 15 वर्षों से बच्चों की शिक्षा के लिए कार्य कर रही है। शिरडी साईं सेवा समाज की प्रशंसा करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि ये सभी बच्चे गरीब घरों व झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले परिवारों से आते हैं और साईं की पाठशाला ने इन्हें सहारा देकर और इन्हें पढा कर इन्हें भीख मांगने जैसी सामाजिक बुराईयों से दूर रखा है ताकि इनके उज्जवल भविष्य का निर्माण किया जा सके। उन्होंने साईं की पाठशाला को अपने स्वैच्छिक कोष से 5 लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की।
श्री गुप्ता ने कहा कि आज सरकार के साथ-साथ सामाजिक संस्थाएं भी गरीब और बेसहारा बच्चों की शिक्षा के लिए कार्य कर रही हैं और साईं की पाठशाला भी ऐसी सामाजिक संस्थाओं में से एक है। उन्होंने कहा कि साईं की पाठशाला मानवता की सेवा का कार्य कर रही है और ये हम सबका कर्तव्य है कि समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति का जीवन स्तर उंचा उठाया जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जब से देश की बागडोर संभाली है तब से उनका यह प्रयास है कि देश का कोई भी व्यक्ति गरीब न रहे।

अंबाला लोकसभा सांसद ने एमपीलैड फंड से पांच लाख रूपए देने की करी घोषणा
अंबाला लोकसभा सांसद श्री रतन लाल कटारिया ने कहा कि साईं की पाठशाला द्वारा गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए उठाया गया कदम सराहनीय है। उन्होंने कहा कि आज देश में वंचित और गरीब परिवारों के बच्चे भी उच्चतर शिक्षा ग्रहण कर वरिष्ठ पद प्राप्त कर रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने एमपीलैड फंड से साईं की पाठशाला को पांच लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की।

ttps://propertyliquid.com/


इससे पूर्व साईं की पाठशाला के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसे लोगों ने खूब सराहा।


इस अवसर पर पंचकूला नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् की मानद महासचिव श्रीमती रंजीता मेहता, शिरडी साई सेवा समाज पंचकूला के चेयरमैन श्री तारा चंद गर्ग, प्रधान श्री अमृत लाल मेहता, महासचिव श्री अनिल थापर, साईं की पाठशाला के संस्थापक स्वर्गीय विजय बत्रा की पत्नी श्रीमती नीरज बत्रा, डीसीपी सुरेन्द्र पाल सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त मनीता मलिक, पूर्व गेल निदेशक श्रीमती बंतो कटारिया व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

हर घर फहराया जाएगा तिरंगा, 11 से 17 अगस्त तक चलेगा अभियान : उपायुक्त अजय सिंह तोमर

-अभियान को सफल बनाने बारे मुख्य सचिव की अध्यक्षता में वर्चुअल बैठक का आयोजन


-उपायुक्त ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को आपसी तालमेल से हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के दिए दिशा-निर्देश


सिरसा, 07 जुलाई।

For Detailed News


आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में देशभर में मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए हर घर तिरंगा अभियान के तहत हरियाणा में हर घर पर 11 से 17 अगस्त, 2022 तक तिरंगा फहराया जाएगा। राज्य सरकार ने इस अभियान को जन अभियान बनाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। इस संबंध में आज मुख्य सचिव संजीव कौशल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित विभागों के प्रशासनिक सचिवों, जिला उपायुक्तों और विश्वविद्यालयों के कुलपति के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


मुख्य सचिव ने कहा कि यह एक राष्ट्रीय पर्व है और देश के सभी नागरिक सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें अपने घर पर तिरंगा फहराने का शुभ अवसर प्राप्त हो रहा है। तिरंगा हर भारतीय का गर्व है, इसी जज्बे के साथ देश के सम्मान में हरियाणावासी हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा फहराकर हरियाणा को देश में नंबर वन बनाएंगे।


उन्होंने जिला उपायुक्तों को निर्देश दिए कि वे इस अभियान में जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सभी राजनीतिक दलों, जनप्रतिनिधियों, जिला परिषदों इत्यादि के साथ बैठकें करें। साथ ही, हर जिले में तिरंगे की आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा, सभी सरकारी भवनों पर भी राष्टï्रीय ध्वज तिरंगा फहराया जाए। उन्होंने कहा कि सभी का यह परम कर्तव्य है कि तिरंगे का सम्मान करें।

ttps://propertyliquid.com/


बैठक में मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव तथा सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल ने इस अभियान की रूपरेखा रखी। उन्होंने कहा कि तिरंगा भारत की आन-बान-शान है। इसलिए संयुक्त प्रयासों से हमें इस अभियान को सफल बनाना है और नागरिकों में देशप्रेम की भावना का संचार करना है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के लिए विकास एवं पंचायत विभाग को तिरंगे की उपलब्धता और वितरण के लिए नोडल विभाग बनाया गया है। पोस्ट ऑफिस, पंचायत घर, सामान्य सेवा केंद्रों, आंगनवाड़ी केंद्रों इत्यादि पर तिरंगे उपलब्ध करवाए जाएंगे। तिरंगे बनाने में स्वयं सहायता समूहों के मदद ली जाएगी। इसी प्रकार, शहरी क्षेत्रों में शहरी स्थानीय निकाय विभाग तिरंगे की उपलब्धता और वितरण की जिम्मेवारी संभालेगा।


उपायुक्त ने दिए हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के निर्देश


वीडियो कॉन्फ्रेंस उपरांत उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर हर घर अभियान को सफल बनाने बारे जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि देश भक्ति को बढ़ावा देने और देश के प्रति अपने जज्बे को सलाम करने के लिए यह अहम अभियान शुरू किया गया है। इसलिए सभी सरकारी अधिकारी व कर्मचारी भी अपने घरों, संस्थानों और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा अवश्य फहराएं।


उन्होंने बताया कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और उप केंद्रों पर जन जागरूकता के लिए पम्पलेट, बैनर आदि के माध्यम से इस अभियान की जानकारी दी जाए। इसके अलावा, उचित मूल्य की दुकानों पर भी तिरंगे की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा, पुलिस द्वारा विशेष तौर पर तिरंगा मार्च निकाला जाए, जिसमें बड़े स्तर पर आमजन की भागीदारी सुनिश्चित हो। हरियाणा परिवहन की बसों पर हर घर तिरंगा अभियान के संदेश के साथ पेंट किया जाए तथा सार्वजनिक स्थानों पर वॉल पेंटिंग करवाई जाए। इसके अलावा सोशल मीडिया वेबसाइटों पर भी हर घर तिरंगा अभियान का प्रचार-प्रसार किया जाए।

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

 IGNOU starts 16 new programmes from July 2022 Session

For Detailed News

Indira Gandhi National Open University (IGNOU) admission process for the online admission for the session July, 2022 for all the programmes.  The interested applicants can apply through the online link: https://ignouadmission.samarth.edu.in/ available on IGNOU website www.ignou.ac.in. The last date for admission in all the Masters, Bachelors, PG Diploma, Diploma and Certificate Programmes is 31st July, 2022 without late fee.  SC/ST students will be admitted without charging any fee in some of the Certificate/Diploma/PG Diploma & Graduate Programmes and they will have to apply online and to upload all necessary documents for fee exemption.

Dr. Savita Panwar, Regional Director (In-Charge) of IGNOU, Regional Centre (Chandigarh) informed that IGNOU has started 16 new programs from July, 2022 session. The new programmes are Certificate in Apparel Merchandising (CAPMER), Certificate in Gender Science (CGSCI), Certificate in Gender in Law (CGSL), Certificate in Smart City Development and Management (CSCDM), Certificate in Vedic Ganit (CVG), Master of Arts in Hindi Vyavsayik Lekhan (MAHV), Master of Arts in Vedic Studies (MAVS), Post Graduate Diploma in American Literature (PGDAML), Post Graduate Diploma in British Literature (PGDBLT), Post  Graduate Diploma in Electronic Media (PGDEME), Post Graduate Diploma in Industrial Safety (PGDINDS), Post Graduate Diploma in New Literature in English (PGDNLEG), Post Graduate Diploma in the Noval (PGDNOV), Post Graduate Diploma in Vastushastra (PGDVS), post Graduate Diploma in Writings from India (PGDWI) and Post Graduate Diploma in Writings from Margins (PGDWM).

ttps://propertyliquid.com/

For more details about the courses, applicants can visit IGNOU website www.ignou.ac.in  or IGNOU Regional Center Chandigarh’s website www.rcchandigarh.ac.in and IGNOU Regional Center Chandigarh’s Facebook page  https://www.facebook.com/RCCHD.  The last date for online admission for the July, 2022 session in all programs is July 31, 2022 without late fee.  Re-registration for July, 2022 session is also underway in all Masters and Bachelors programs of IGNOU.  The last date for re-registration in all Masters and Undergraduate programs for the July, 2022 session is July 15, 2022.  For re-registration the candidate has to first register himself (if not registered) on the official website (https://ignouadmission.samarth.edu.in) whereas those who are already registered can login only with their own Id-password and can do Re-registration for July, 2022.  For further details the students may contact the office of IGNOU, Regional Center (Chandigarh).